Sanskrit Essay On Anushaasn(अनुशासन संस्कृत निबंध)

शासनमनु अनुशासनम् अर्थात शासनेन निर्मितानि नियमनि पालयन्तः लोकाः अनुशासिताः कथ्यते । अनुशासनभावे समाजे उच्छृंखलता आगच्छति । सर्वे स्वैराचरं कुर्वन्तः न कथमपि आत्मोन्नतिम् देशोन्नतिञ्च कर्तुम् समर्थाः । पारिवारिकी व्यवस्था नक्ष्यति । विद्यार्थिनः उद्दण्डाः भविष्यन्ति, वणिजः, अधिकं लाभमेष्यन्ति अतएवानुशासनम् देशस्य समाजस्य, मनुष्याणां छात्राणाञ्च कृते परमावश्यकमस्ति । अस्माकं व्यवहारेषु अपि अनुशासनम् दृश्यते । छात्राणाम् कृते विद्यालय एवानुशासनशिक्षा-केन्द्रमस्ति । अस्मिन्नेव काले छात्राणाम् मनःसु यः प्रभावः सम्पद्यते सः स्थायी भवति । बाल्ये अनुशासनहीनाः जनाः प्राप्ते वयसि अनुशासिता भविष्यन्तीति दुराशामात्रम् ।

हिन्दी अनुवाद : शासन संवंधी नियमों का पालन करना अनुशासन कहलाता है । अनुशासन के अभाव में समाज में उच्छृंखलता आ जाती है । सभी लोग अपने-अपने विचार करने लगते है, और इसमें लोग और देश उन्नति करने में सक्षम नहीं हो पाते है । परिवार की व्यवस्था नष्ट हो जाती है । विद्यार्थी उद्दंड हो जाएगें, व्यापारी अधिक लाभ लेंगे, अतः छात्र, व्यक्ति, समाज और देश के लिए अनुशासन परम आवश्यक है । हमलोगों के व्यवहार में ही अनुशासन देखा जाता है । छात्रों के लिए विद्यालय ही अनुशासन का केन्द्र है । इस समय छात्रों के मन में जिस प्रकार का प्रभाव रहता है वही स्थायी हो जाता है । बचपन के अनुशासन हीन व्यक्तियों में उम्र बढ़ने पर भी अनुशासन का अभाव रहेगा ।

Also Read: Essay on Anushaasan Essay on Bharatvarsh Essay on Diwali/Deepawali Essay on Importance of Sanskrit Language Essay on Satsangati Essay on Satyamev Jayate Essay on Shram(Labour)

Sanskrit Essay On Anushaasn(अनुशासन संस्कृत निबंध)

शासनमनु अनुशासनम् अर्थात शासनेन निर्मितानि नियमनि पालयन्तः लोकाः अनुशासिताः कथ्यते । अनुशासनभावे समाजे उच्छृंखलता आगच्छति । सर्वे स्वैराचरं कुर्वन्तः न कथमपि आत्मोन्नतिम् देशोन्नतिञ्च कर्तुम् समर्थाः । पारिवारिकी व्यवस्था नक्ष्यति । विद्यार्थिनः उद्दण्डाः भविष्यन्ति, वणिजः, अधिकं लाभमेष्यन्ति अतएवानुशासनम् देशस्य समाजस्य, मनुष्याणां छात्राणाञ्च कृते परमावश्यकमस्ति । अस्माकं व्यवहारेषु अपि अनुशासनम् दृश्यते । छात्राणाम् कृते विद्यालय एवानुशासनशिक्षा-केन्द्रमस्ति । अस्मिन्नेव काले छात्राणाम् मनःसु यः प्रभावः सम्पद्यते सः स्थायी भवति । बाल्ये अनुशासनहीनाः जनाः प्राप्ते वयसि अनुशासिता भविष्यन्तीति दुराशामात्रम् । व्यायामात् लभते स्वास्थ्यं दीर्घायुष्यं बलं सुखं। आरोग्यं परमं भाग्यं स्वास्थ्यं सर्वार्थसाधनम्॥ --> हिन्दी अनुवाद : शासन संवंधी नियमों का पालन करना अनुशासन कहलाता है । अनुशासन के अभाव में समाज में उच्छृंखलता आ जाती है । सभी लोग अपने-अपने विचार करने लगते है, और इसमें लोग और देश उन्नति करने में सक्षम नहीं हो पाते है । परिवार की व्यवस्था नष्ट हो जाती है । विद्यार्थी उद्दंड हो जाएगें, व्यापारी अधिक लाभ लेंगे, अतः छात्र, व्यक्ति, समाज और देश के लिए अनुशासन परम आवश्यक है । हमलोगों के व्यवहार में ही अनुशासन देखा जाता है । छात्रों के लिए विद्यालय ही अनुशासन का केन्द्र है । इस समय छात्रों के मन में जिस प्रकार का प्रभाव रहता है वही स्थायी हो जाता है । बचपन के अनुशासन हीन व्यक्तियों में उम्र बढ़ने पर भी अनुशासन का अभाव रहेगा । व्यायाम से स्वास्थ्य, लम्बी आयु, बल और सुख की प्राप्ति होती है। निरोगी होना परम भाग्य है और स्वास्थ्य से अन्य सभी कार्य सिद्ध होते हैं । -->

अन्य संस्कृत लेख पढ़िए »

anushasan essay in sanskrit

अनुशासन पर संस्कृत निबंध- Essay on Anushasan in Sanskrit

In this article, we are providing information about Discipline in Sanskrit- अनुशासनम् | अनुशासन पर संस्कृत निबंध, Essay on Anushasan in Sanskrit Language

अनुशासन पर संस्कृत निबंध- Essay on Anushasan in Sanskrit

अनुशासनम्, व्यवस्थाया नियमस्य च नामान्तरम् अस्ति । (सर्वस्मिन् जगति वयं नियमं प्रकृतेरनुशासनं वा पश्यामः । अतः एव वैदिकमन्त्रे उच्यते ‘सत्यं बृहदृतमुग्रं दीक्षा तपः पृथिवीं धारयन्ति’ इति । यानि तत्त्वानि पृथिवीं धारयन्ति तेषु ऋतस्य नियमस्यानुशासनस्य वा महत्त्वपूर्ण स्थानमस्ति । सूर्यः नियमतः उदेति, नियमतश्चास्तमेति, नियमतः एव ऋतवो भवन्ति, नियमत एव ग्रहनक्षत्राणि निश्चित मार्गे परिभ्रमन्ति, नो चेत् सर्वत्र महान् विप्लवः स्यात् । विचार्यतां यदि स्वेच्छया रविरपि कदाचित् प्रकाशेत न वा प्रकाशेत, यदि वा नद्यः स्वेच्छया जलं वहन्तु न वा वहन्तु तदा किं भवेत् । कदाचिद् यदि बहुषु वर्षेषु एकदापि अतिवृष्टिरनावृष्टिव भवति तदा जनानां कष्टानि असह्यानि जायन्ते, यदि पुनः कश्चिदपि क्रमः कदापि न स्यात् तह का दशा जायेत इति सुखम् अनुमातुं शक्यते ।

एवमेव व्यक्तेः समाजस्य च जीवने ऽपि अनुशासनस्य अद्वितीयं महत्त्वं वर्तते । साफल्याय उन्नतये च अनुशासनम् अनिवार्यं भवति । यदि अस्माकं जीवने को 5 पि नियमो न  स्यात् तदा वास्तविकी उन्नतिः शान्तिश्च न लभ्यते । कश्चित जनः केवलं धन कामयमानः रात्रौ वा दिवा वा न कदापि स्वपिति तदा किं धनेन सः सुखी भवति ? तथैव यदि, समाजे सर्वे जनाः केवलं धनसंग्रहतत्पराः स्युस्तदा कथं चलेत् जीवनयात्रा । सर्वत्र हि तदा धनार्थं संघर्षः परस्परं घातप्रतिघाताश्च स्युः । आरक्षका अपि यदि नियमं नानुतिष्ठेयुः तदा चौराः स्वतन्त्रा भूत्वा स्वकार्य विदध्युः । प्रत्येक सैनिकः प्रतिपदं यदि साकं चलति, अन्योन्यसम्बद्धः च भवति, तदैव जीयन्ते युद्धानि। अनुशासनविहीना सेना शस्त्रास्त्रसंयुता अपि असम्बद्धजनसम्म इव न कदापि विजयते, आत्मानमेव सा हन्ति । विद्यालयेऽपि यदि कश्चिद् नियमो न स्यात्, यदि कोऽप्यध्यापकः कामपि कक्षा कदापि कमपि विषयमध्यापयेत् स्वैरं तदा कश्चिदपि छात्रः किमप्यवगन्तुं न शक्नुयात् । अत एव समयविभागः क्रियते नियमपूर्वकं च अध्याप्यते येन सर्वेषां लाभः स्यात् । नियमत एव हि रेलयानानि चाल्यन्ते, अन्यथा प्रत्यहं संघट्टनदुर्घटनाः स्युः ।। अस्माकं शरीरेऽपि प्रकृत्या सर्वाण्यंगानि नियमपूर्वक कर्म कार्यन्ते । चिन्त्यतां यदि क्षणमपि हृदयं स्वप्यात् तदा शरीरस्य का ऽ वस्था भवेत् । समाजे ऽपि यस्य यत् कार्यं निर्धारितं तत् तेनैव कार्यं नो इतरेण । क्रीडायां प्रत्येक क्रीडकस्य स्थानं निश्चित भवति, यदि पुनरसौ स्वस्थानं परित्यज्य अन्यत् कुरुते, तदा प्रतिस्पर्धायां विजयो नावाप्यते ।

अत एव समाजस्य, राष्ट्रस्य, स्वस्य चोन्नत्य अनुशासनपूर्वकं वर्तितव्यम् । वयं पश्यामो यत् अनुशासनकारणादेव अंगुलिगण्यैरपि आंग्लैः संसारे साम्राज्यं स्थापितम् । अनुशासनेनैव जापानसदृशम् लघु अपि राष्ट्रं महायुद्धविध्वंसं सोढ्वापि पुनः परमोत्कर्षशिखरमारूढम् ।

# Essay on Essay on Discipline in Sanskrit Language

दीपावली संस्कृत निबंध- Essay on Diwali in Sanskrit

संस्कृत भाषाया महत्त्वम् निबंध- Essay on Importance of Sanskrit in Sanskrit Language

ध्यान दें – प्रिय दर्शकों Essay on Anushasan in Sanskrit आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे ।

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Anushasana Parva

Anushasana Parva (Sanskrit: अनुशासन पर्व , IAST: Anuśāsanaparva) or the “Book of Instructions”, is the thirteenth of eighteen books of the Mahabharata . Sometimes this parva is referred to as the “Book of Precepts”.  According to the Critical Edition, this Parva (Book) has a total of 6,534 Shlokas (Verses) organized into 154 Adhyayas (Chapters) rolled into 2 Upa Parva s (Sections). The Upa Parva s are:

  • Danadharma Parva (152 Adhyayas 1-152; 6,450 Shlokas )
  • Bhishmaswargarohana Parva (2 Adhyayas 153-154; 84 Shlokas )

Anushasana Parva  continues the theme of  Shanti Parva , a discussion of duties of a ruler, the rule of law, instructions on dharma for those close to the leader. The dialogue is between  Yudhishthira ,  Bhishma  and other sages. The book debates the duties, behaviors and habits of individuals, with chapters dedicated to men and to women. Various types of marriages are mentioned and their merits compared. The parva also recites many symbolic tales and legends such as the legend of Nachiketa, as well as the death and last rites of Bhishma, the eldest member of the Kuru family.

The Parva starts with a visit to Bhishma, who is dying. He is surrounded by sages and rishis including Vashishta, Maitreya, Sanat Kumara, Valmiki, Kapila, Vyasadeva and  Narada . As with Shanti Parva, Yudhishthira asks for counsel and Bhishma replies. It includes duties of the king, officials of a kingdom, men and women. The book dedicates several chapters to cows, their importance to household’s food security, agriculture and wealth.

Chapter 17 of this Parva includes the 1008 names of Mahadeva, in the words of Krishna .

Chapter 149 of Anushasana Parva recites Vishnu sahasranama – a list of 1,000 names (sahasranama) of Vishnu. Included in the list of 1000 names for Vishnu are Shiva, Sharva, Sthanu, Ishana and Rudra. This synonymous listing of Shiva and Vishnu as one, in Mahabharata, has led to the theory that all gods mentioned in Vedic literature are one.

Scholars  have questioned the chronology and content of many chapters in Anushasana Parva, whether they represent wisdom from ancient India, or were these chapters smuggled in to spread social and moral theories during India’s medieval or during second millennium AD. Iyer, in 1923, compared different versions of Anushasana Parva manuscripts found in east, west and south India, in Sanskrit and in different Indian languages. The comparison showed that while some chapters and verses on Dharma and ethical theories are found in all manuscripts, there are major inconsistencies between many parts of the manuscripts. Not only is the order of chapters different, large numbers of verses were missing, entirely different or somewhat inconsistent between the manuscripts. The most inconsistent sections were those relating to women’s rights and duties, discussion of social customs, castes, and those highlighting praise of specific gods. Iyer claims these chapters were smuggled into the Mahabharata, or the answers to question of Yudhishthira and other characters were entirely rewritten to suit local agenda or views. Alf Hiltebeitel similarly has questioned the authenticity of numerous verses of Anushasana and Shanti Parvas.

Spiritual discussions

Kannada translation.

  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಗೌತಮೀಲುಬ್ಧಕವ್ಯಾಲಮೃತ್ಯುಕಾಲಸಂವಾದ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಸುದರ್ಶನೋಪಾಖ್ಯಾನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ವಿಶ್ವಾಮಿತ್ರೋಪಾಖ್ಯಾನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಶುಕವಾಸವಸಂವಾದ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ದೈವಪುರುಷಕಾರನಿರ್ದೇಶ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಕರ್ಮಫಲಿಕೋಪಾಖ್ಯಾನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಪೂಜ್ಯವರ್ಣನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಸೃಗಾಲವಾನರಸಂವಾದ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಶೂದ್ರಮುನಿಸಂವಾದ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಶ್ರೀರುಕ್ಮಿಣೀಸಂವಾದ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಭಂಗಸ್ವನೋಪಾಖ್ಯಾನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಲೋಕಯಾತ್ರಾಕಥನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಮೇಘವಾಹನಪರ್ವಾಖ್ಯಾನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಮಹಾದೇವಸಹಸ್ರನಾಮಸ್ತೋತ್ರ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಮೇಘವಾಹನಪರ್ವಕಥನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಅಷ್ಟಾವಕ್ರಾದಿಕ್ಸಂವಾದ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಬಹುಪ್ರಾಶ್ನಿಕ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಸ್ವರ್ಗನರಕಗಾಮಿವರ್ಣನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಬ್ರಹ್ಮಘ್ನಕಥನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಆಂಗಿರಸತೀರ್ಥಯಾತ್ರಾ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಗಂಗಾಮಹಾತ್ಮ್ಯಕಥನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಇಂದ್ರಮತಂಗಸಂವಾದ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ವೀತಹವ್ಯೋಪಾಖ್ಯಾನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಕೃಷ್ಣನಾರದಸಂವಾದ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಬ್ರಾಹ್ಮಣಪ್ರಶಂಸಾ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಪೃಥ್ವೀವಾಸುದೇವಸಂವಾದ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಬ್ರಾಹ್ಮಣಪ್ರಶಂಸಾಯಾಂ ಇಂದ್ರಶಂಬರಸಂವಾದ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಪಾತ್ರಪರೀಕ್ಷಾ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಪಂಚಚೂಡಾನಾರದಸಂವಾದ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಸ್ತ್ರೀಸ್ವಭಾವಕಥನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ವಿಪುಲೋಪಾಖ್ಯಾನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ವಿವಾಹಧರ್ಮಕಥನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ವಿವಾಹಧರ್ಮೇ ಯಮಗಾಥಾ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ವಿವಾಹಧರ್ಮೇ ಸ್ತ್ರೀಪ್ರಶಂಸಾ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ವಿವಾಹಧರ್ಮೇ ರಿಕ್ಥವಿಭಾಗ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ವಿವಾಹಧರ್ಮೇ ವರ್ಣಸಂಕರಕಥನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ವಿವಾಹಧರ್ಮೇ ಪುತ್ರಪ್ರತಿನಿಧಿಕಥನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಚ್ಯವನೋಪಾಖ್ಯಾನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಚ್ಯವನಕುಶಿಕಸಂವಾದ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಯಮನಿಯಮಫಲಾನಿ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಅತಿಥಿಯಜ್ಞ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಕ್ಷತ್ರಿಯಧರ್ಮ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಇಂದ್ರಬೃಹಸ್ಪತಿಸಂವಾದ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಅನ್ನದಾನಪ್ರಶಂಸಾ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ನಕ್ಷತ್ರಯೋಗದಾನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಕಾಂಚನಾದಿದಾನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ತಿಲಾದಿದಾನಫಲ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಪಾನೀಯದಾನಮಹಾತ್ಮ್ಯೆ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಯಮಬ್ರಾಹ್ಮಣಸಂವಾದ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಗೋದಾನಮಹಾತ್ಮ್ಯೆ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ನೃಗೋಪಾಖ್ಯಾನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಯಮವಾಕ್ಯ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಗೋಪ್ರದಾನಿಕ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಪಿತಾಮಹೇಂದ್ರಸಂವಾದ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ವ್ರತನಿಯಮಫಲ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಗೋದಾನಕಥನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಗೋಪ್ರಭವಕಥನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಶ್ರೀಗೋಸಂವಾದ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಗೋಲೋಕವರ್ಣನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಸುವರ್ಣೋತ್ಪತ್ತಿ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಕಾರ್ತಿಕೇಯೋತ್ಪತ್ತಿ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ತಾರಕವಧೋಪಾಖ್ಯಾನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಶ್ರಾದ್ಧಕಲ್ಪ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ವಿಸಸ್ತೈನ್ಯೋಪಾಖ್ಯಾನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಶಪಥವಿಧಿ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಛತ್ರೋಪಾನಹೋತ್ಪತ್ತಿ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಛತ್ರೋಪಾನದ್ದಾನಪ್ರಶಂಸಾ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಬಲಿದಾನವಿಧಿ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಸುವರ್ಣಮನುಸಂವಾದ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಅಗಸ್ತ್ಯಭೃಗುಸಂವಾದ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ರಾಜನ್ಯಚಾಂಡಾಲಸಂವಾದ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಹಸ್ತಿಕೂಟ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಬ್ರಹ್ಮಭಗೀರಥಸಂವಾದ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಆಯುಷ್ಯಾಖ್ಯಾನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಜ್ಯೇಷ್ಠಕನಿಷ್ಠವೃತ್ತಿ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಉಪವಾಸವಿಧಿ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಶೌಚಾನುಪೃಚ್ಛ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಸಂಸಾರಚಕ್ರ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಸಂಸಾರಚಕ್ರಸಮಾಪ್ತಿ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಮಾಂಸವರ್ಜನಕಥನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಮಾಂಸಭಕ್ಷಣನಿಷೇಧ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಅಹಿಂಸಾಫಲಕಥನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಕೀಟೋಪಾಖ್ಯಾನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಮೈತ್ರೇಯಭಿಕ್ಷ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಶಾಂಡಿಲೀಸುಮನಾಸಂವಾದ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಹರಿಣಕೃಶಕಾಖ್ಯಾನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಉಮಾಮಹೇಶ್ವರಸಂವಾದ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಉಮಾಮಹೇಶ್ವರಸಂವಾದೇ ಸ್ತ್ರೀಧರ್ಮಕಥನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ವಿಷ್ಣುಸಹಸ್ರನಾಮಕಥನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಪವನಾರ್ಜುನಸಂವಾದೇ ಬ್ರಾಹ್ಮಣಮಹಾತ್ಮ್ಯೆ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಪವನಾರ್ಜುನಸಂವಾದ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಮಹಾಪುರುಷಮಾಹಾತ್ಮ್ಯೆ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ದುರ್ವಾಸೋಭಿಕ್ಷಾ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಈಶ್ವರಪ್ರಶಂಸಾ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಮಹೇಶ್ವರಮಾಹಾತ್ಮ್ಯ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಧರ್ಮಪ್ರಮಾಣಕಥನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಧರ್ಮಪ್ರಶಂಸಾ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ವಂಶಾನುಕೀರ್ತನ
  • ದಾನಧರ್ಮಪರ್ವ: ಭೀಷ್ಮಾನುಜ್ಞಾಯ
  • ಭೀಷ್ಮಸ್ವರ್ಗಾರೋಹಣಪರ್ವ: ದಾನಧರ್ಮ
  • ಭೀಷ್ಮಸ್ವರ್ಗಾರೋಹಣಪರ್ವ: ಭೀಷ್ಮಮುಕ್ತಿ

Free downloads

  • BORI Critical Edition
  • Bombay Nilakantha Recension
  • Kumbhakonam Recension
  • Southern Recension (PPS Sastry)

The other Maha Parvas 

  • Sabha Parva  
  • Aranyaka Parva
  • Virata Parva
  • Udyoga Parva
  • Bhishma Parva
  • Drona Parva
  • Karna Parva
  • Shalya Parva
  • Sauptika Parva
  • Stree Parva
  • Shanti Parva
  • Ashwamedhika Parva
  • Ashramavasika Parva
  • Mausala Parva
  • Mahaprasthana Parva
  • Swargarohana Parva
  • Khila Bhaga: Harivamsha

Comments are closed.

UP Board Live

अनुशासन पर संस्कृत निबंध // (Essay on Anushasan in Sanskrit)

अनुशासन पर संस्कृत निबंध // (Essay on Anushasan in Sanskrit)

अनुशासनम्

समाजे नियमानां पालनम् अनुशासनं भवति । जीवने अनुशासनस्य विशेषं महत्त्वं भवति । प्रत्येक पदे अनुशासनम् आवश्यकं भवति । अनुशासनं विना किमपि कार्य सफलं न भवति। छात्रेभ्यः अनुशासनं परमावश्यकम् अस्ति । अनुशासितः सर्वेभ्यः प्रियः भवति । सामाजिकव्यवस्थाहेतु अनुशासनं अत्यन्तावश्यकम् अस्ति । यस्मिन् समाजे अनुशासनं न भवति तत्र सदैव कलहः भवति। शिक्षकस्य अनुशासने छात्राः निरन्तरं उन्नतिपथे गच्छन्ति । प्रकृतिः अपि ईश्वरस्य अनुशासने तिष्ठति । यः नरः पूर्णतया अनुशासन पालयति सः स्वजीवने सदा सफलः भवति । अतः अनुशासनस्य पालनं जीवने बहु आवश्यकं भवति ।

हिंदी अनुवाद

समाज में नियमों का पालन करना अनुशासन है।  जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व है।  हर कदम पर अनुशासन की जरूरत होती है।  अनुशासन के बिना कुछ भी सफल नहीं होता।  छात्रों के लिए अनुशासन जरूरी है।  अनुशासित व्यक्ति सभी को प्रिय होता है।  सामाजिक व्यवस्था के लिए अनुशासन जरूरी है।  जिस समाज में अनुशासन नहीं होता वहां हमेशा संघर्ष होता है।  शिक्षक के अनुशासन के तहत, छात्रों में सुधार जारी है।  प्रकृति भी ईश्वर के अनुशासन में रहती है।  पूर्ण अनुशासन में रहने वाला व्यक्ति अपने जीवन में हमेशा सफल होता है।  इसलिए जीवन में अनुशासन बनाए रखना बहुत जरूरी है।

👉 शाहबाद शरीफ का जीवन परिचय

Post a Comment

एक टिप्पणी भेजें, संपर्क फ़ॉर्म.

Bandana Classes

अनुशासन पर निबंध संस्कृत में / Essay on Anushasan in Sanskrit

अनुशासन पर निबंध संस्कृत में / Essay on Anushasan in Sanskrit

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट   www.Bandana classes.com   पर । आज की पोस्ट में हम आपको " अनुशासन पर निबंध संस्कृत में / Essay on Anushasan in Sanskrit " के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।

1. अनुशासनम्

समाजे नियमानां पालनम् अनुशासनं भवति । जीवने अनुशासनस्य विशेषं महत्त्वं भवति । प्रत्येक पदे अनुशासनम् आवश्यकं भवति । अनुशासनं विना किमपि कार्य सफलं न भवति। छात्रेभ्यः अनुशासनं परमावश्यकम् अस्ति । अनुशासितः सर्वेभ्यः प्रियः भवति । सामाजिकव्यवस्थाहेतु अनुशासनं अत्यन्तावश्यकम् अस्ति । यस्मिन् समाजे अनुशासनं न भवति तत्र सदैव कलहः भवति। शिक्षकस्य अनुशासने छात्राः निरन्तरं उन्नतिपथे गच्छन्ति । प्रकृतिः अपि ईश्वरस्य अनुशासने तिष्ठति । यः नरः पूर्णतया अनुशासन पालयति सः स्वजीवने सदा सफलः भवति । अतः अनुशासनस्य पालनं जीवने बहु आवश्यकं भवति ।

👉 अवकाश के लिए संस्कृत में प्रार्थना पत्र

👉 होली पर निबंध संस्कृत में

हिंदी अनुवाद

समाज में नियमों का पालन करना अनुशासन है।  जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व है।  हर कदम पर अनुशासन की जरूरत होती है।  अनुशासन के बिना कुछ भी सफल नहीं होता।  छात्रों के लिए अनुशासन जरूरी है।  अनुशासित व्यक्ति सभी को प्रिय होता है।  सामाजिक व्यवस्था के लिए अनुशासन जरूरी है।  जिस समाज में अनुशासन नहीं होता वहां हमेशा संघर्ष होता है।  शिक्षक के अनुशासन के तहत, छात्रों में सुधार जारी है।  प्रकृति भी ईश्वर के अनुशासन में रहती है।  पूर्ण अनुशासन में रहने वाला व्यक्ति अपने जीवन में हमेशा सफल होता है।  इसलिए जीवन में अनुशासन बनाए रखना बहुत जरूरी है।

2. अनुशासनम्

निर्धारितानां नियमानां पालनम् गुरूणां च आदेशानुपालनम् कथ्यते । व्यक्तेः समाजस्य च विकासाय अनुशासनस्य महती आवश्यकता भवति । अनुशासनेनैव राजमार्गे यानानि सुरक्षितानि चलन्ति, जनाश्च समाजे निर्भयाः निवसन्ति । कश्चित् जनः कस्यचित् स्वत्वं न हरति स्वयं च सुरक्षितः तिष्ठति इति अनुशासनस्यैव प्रभावः ।

सूर्यः समये उदेति अस्तं च गच्छति । आकाशे असंख्यानि नक्षत्राणि अनुशासने एव वृद्धाः स्वस्वमार्गे चलन्ति । जलधिश्च अनुशासने एव तिष्ठति किं बहुना सर्वं विश्वं निश्चितेन अनुशासनेनैव संचालितं भवति । यत्रकुत्रापि अनुशासनविघातः भवति तत्र महत् संकटम् आपतति ।

एतेन स्पष्टं भवति यत् अनुशासनं सहजं प्रकृतिप्रदत्तं कर्म अस्ति । मानवः आत्मनः अहंकारकारणात् यदा अनुशासनं त्यक्त्वा उच्छृंखलम् आचरति तदा विविधानि संकटानि आमन्त्रयति । चौराः लुण्ठकाः अन्यानि च असामाजिक तत्त्वानि अनुशासनं परित्यज्य समाजाय अभिशाप - रूपाणि भूत्वा जीवन्ति ।

अनुशासनमनुसरन्तः जनाः सर्वेषां प्रियाः भवन्ति निरन्तरम् उन्नतिं समृद्धिं च अनुभवन्ति । एतद् विपरीतम् अनुशासनहीनाः जनाः सर्वेषां घृणास्पदं भूत्वा नारकीय जीवन यापयन्ति । अतः अस्माभि सदा स्वजीवन साफल्याय अनुशासनं पालनीयम् ।

हिंदी अनुवाद-

 इसे निर्धारित नियमों का पालन करना और शिक्षकों के आदेशों का पालन करना कहा जाता है।  अनुशासन व्यक्ति और समाज के विकास के लिए आवश्यक है।  अनुशासन के माध्यम से ही राजमार्ग पर वाहन सुरक्षित रूप से चलते हैं और लोग बिना किसी भय के समाज में रहते हैं।  अनुशासन का ही प्रभाव है कि व्यक्ति किसी की संपत्ति नहीं छीनता और वह स्वयं सुरक्षित रहता है।

 सूरज सही समय पर उगता और अस्त होता है।  आकाश में असंख्य तारे अनुशासित हैं और अपने पथ पर चलते हैं।  और सागर अनुशासन में रहता है, इतना ही नहीं, पूरा ब्रह्मांड एक निश्चित अनुशासन के साथ संचालित होता है।  जहां अनुशासन की कमी है, वहां बड़ा खतरा है।

 इससे यह स्पष्ट होता है कि अनुशासन एक सहज प्रकृति प्रदत्त क्रिया है।  जब मनुष्य अनुशासन खो देता है और अपने अहंकार के कारण अराजक तरीके से कार्य करता है, तो वह विभिन्न खतरों को आमंत्रित करता है।  चोर, लुटेरे और अन्य असामाजिक तत्व अनुशासन का त्याग कर समाज के लिए अभिशाप बनकर जीवन व्यतीत करते हैं।

 अनुशासन का पालन करने वाले सभी को प्रिय होते हैं और निरंतर उन्नति और समृद्धि का अनुभव करते हैं।  इसके विपरीत, अनुशासनहीन लोग हर किसी से घृणा करते हैं और नारकीय जीवन जीते हैं।  इसलिए हमें अपने जीवन की सफलता के लिए हमेशा अनुशासन का पालन करना चाहिए।

दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।

Post a Comment

Top post ad, below post ad, contact form.

anushasan essay in sanskrit

Anusasana, Anusāsana, Anushasana: 22 definitions

  • Introduction
  • Image gallery
  • India history
  • Buy products

Introduction:

Anusasana means something in Buddhism , Pali, Hinduism , Sanskrit, the history of ancient India, Marathi, Jainism , Prakrit, Hindi. If you want to know the exact meaning, history, etymology or English translation of this term then check out the descriptions on this page. Add your comment or reference to a book if you want to contribute to this summary article.

Alternative spellings of this word include Anushasan .

Images (photo gallery)

gallery thumb

(+2 more images available)

In Hinduism

Vyakarana (sanskrit grammar).

Anuśāsana (अनुशासन).—Traditional instruction; treat--ment of a topic; e.g. अथ शब्दानुशासनम् ( atha śabdānuśāsanam ) M. Bh. I. 1.1 where the word is explained as अनुशिष्यन्ते संस्क्रियन्ते व्युत्पा-द्यन्ते अनेन इति अनुशासनम् ( anuśiṣyante saṃskriyante vyutpā-dyante anena iti anuśāsanam ) .

Vyakarana book cover

Vyakarana (व्याकरण, vyākaraṇa) refers to Sanskrit grammar and represents one of the six additional sciences (vedanga) to be studied along with the Vedas. Vyakarana concerns itself with the rules of Sanskrit grammar and linguistic analysis in order to establish the correct context of words and sentences.

In Buddhism

Mahayana (major branch of buddhism).

Anuśāsana (अनुशासन) refers to “instruction”, according to the Gaganagañjaparipṛcchā: the eighth chapter of the Mahāsaṃnipāta (a collection of Mahāyāna Buddhist Sūtras).—Accordingly as The Lord said: “O Śāriputra, in the buddha-field of the Tathāgata Ekaratnavyūha, there is a Bodhisattva, the great being Gaganagañja who is resplendent by the splendor of merit ( puṇya-tejas ), [...] who has been freed from faulty grammar as adorned with complete teaching, perfected his practice as adorned with admonition and instruction ( avavāda-anuśāsana ), has shown all liberations by pure magic as adorned with miracles ( ṛddhi-prātihārya ), [...]”.

Mahayana book cover

Mahayana (महायान, mahāyāna) is a major branch of Buddhism focusing on the path of a Bodhisattva (spiritual aspirants/ enlightened beings). Extant literature is vast and primarely composed in the Sanskrit language. There are many sūtras of which some of the earliest are the various Prajñāpāramitā sūtras.

India history and geography

Anuśāsana or Anuśāsanā.—(CII 1), same as anuśasti, inculcation. Note: anuśāsana is defined in the “Indian epigraphical glossary” as it can be found on ancient inscriptions commonly written in Sanskrit, Prakrit or Dravidian languages.

India history book cover

The history of India traces the identification of countries, villages, towns and other regions of India, as well as mythology, zoology, royal dynasties, rulers, tribes, local festivities and traditions and regional languages. Ancient India enjoyed religious freedom and encourages the path of Dharma, a concept common to Buddhism, Hinduism, and Jainism.

Languages of India and abroad

Pali-english dictionary.

anusāsana : (nt.) advice; instruction; admonition.

Anusāsana, (nt.) (Vedic anuśāsana, fr. anu + śās ) advice, instruction, admonition D. III, 107; A. I, 292 (°pāṭihāriya, cp. anusāsanī); Miln. 359. (Page 44)

Pali book cover

Pali is the language of the Tipiṭaka, which is the sacred canon of Theravāda Buddhism and contains much of the Buddha’s speech. Closeley related to Sanskrit, both languages are used interchangeably between religions.

Marathi-English dictionary

anuśāsana (अनुशासन).—n (S) Regulating or determining; binding under rules or laws. 2 The laws or rules prescribed.

anuśāsana (अनुशासन).—, n Advice, instruction. Precept, rule, law.

Marathi is an Indo-European language having over 70 million native speakers people in (predominantly) Maharashtra India. Marathi, like many other Indo-Aryan languages, evolved from early forms of Prakrit, which itself is a subset of Sanskrit, one of the most ancient languages of the world.

Sanskrit dictionary

Anuśāsana (अनुशासन).—Advice, persuasion, direction, order. command; instruction, laying down rules or precepts; a law, rule, precept; treatment (of a subject), (with the object in comp. or with gen., the agent, if expressed, being put in the instr. or gen.); एतद्वै भद्रमनुशासनस्य ( etadvai bhadramanuśāsanasya ) Ṛgveda 1.32.7. एतदनुशासनम् ( etadanuśāsanam ) Tait. Up.7.9.7. भवत्यधिक्षेप इवानुशासनम् ( bhavatyadhikṣepa ivānuśāsanam ) Kirātārjunīya 1.28 words of advice; तन्मनोरनुशासनम् ( tanmanoranuśāsanam ) Manusmṛti 8.139;6.5;2.159; यौवन° ( yauvana° ) K.146; नामलिङ्ग° ( nāmaliṅga° ) laying down rules on the gender of nouns, explanation of gender &c.; शब्दानुशासनम् ( śabdānuśāsanam ) Sk.; शब्दानामनुशासनमाचार्यस्य आचार्येण वा ( śabdānāmanuśāsanamācāryasya ācāryeṇa vā ) P.II.3.66 Sk.

Derivable forms: anuśāsanam (अनुशासनम्).

Anuśāsanā (अनुशासना).—(= °nī, q.v.), instruction : Mahāvyutpatti 1439; [ Jātakamālā 29.5 °nāṃ, ed. by em. , all mss. °nīṃ].

Anuśāsana (अनुशासन).—n.

( -naṃ ) Command, order, precept, law. E. anu, and śāsana ruling.

Anuśāsana (अनुशासन).—[ anu-śās + ana ], n. 1. Instruction, [ Mānavadharmaśāstra ] 2, 159. 2. Precept, [ Mānavadharmaśāstra ] 8, 139. 3. Explanation, [ Mānavadharmaśāstra ] 6, 50.

Anuśāsana (अनुशासन).—[neuter] instruction, precept, command.

Anuśāsana (अनुशासन):—[= anu-śāsana ] [from anu-śās ] n. instruction, direction, command, precept, [Ṛg-veda x, 32, 7, etc.]

Anuśāsana (अनुशासन):—[tatpurusha compound] n.

( -nam ) 1) Instruction, order, precept; e. g. tanmanoranuśāsanam or bhavādṛśeṣu pramadājanoditaṃ bhavatyadhikṣepa ivānuśāsanam; the 13th book of the Mahābh. is called the book of precepts ‘anuśāsanaparvan’ .

2) Explanation, comment, explanatory treatise; e. g. yogānuśāsana which is thus explained: yuktiryogaḥ samādhānam . anuśiṣyate vyākhyāyate lakṣaṇabhedopāyaphalairyena tadanuśāsanam . . E. śās with anu, kṛt aff. lyuṭ .

Anuśāsana (अनुशासन):—[ anu-śāsana ] (naṃ) 1. n. Order, law. Also anuśāstiḥ f.

Anuśāsana (अनुशासन) in the Sanskrit language is related to the Prakrit words: Aṇusāsaṇa , Aṇusāsaṇā .

[Sanskrit to German]

Anusasana in German

Sanskrit, also spelled संस्कृतम् ( saṃskṛtam ), is an ancient language of India commonly seen as the grandmother of the Indo-European language family (even English!). Closely allied with Prakrit and Pali, Sanskrit is more exhaustive in both grammar and terms and has the most extensive collection of literature in the world, greatly surpassing its sister-languages Greek and Latin.

Hindi dictionary

Anuśāsana (अनुशासन) [Also spelled anushasan]:—( nm ) discipline; ~[ śāsaka ] a disciplinarian; ~[ śāsanabaddha ] disciplined; ~[ śāsanika, ~śāsanīya ] disciplinary; ~[ śāsī ] disciplinarian, pertaining to discipline, disciplinary.

Prakrit-English dictionary

1) Aṇusāsaṇa (अणुसासण) in the Prakrit language is related to the Sanskrit word: Anuśāsana .

2) Aṇusāsaṇā (अणुसासणा) also relates to the Sanskrit word: Anuśāsanā .

Prakrit is an ancient language closely associated with both Pali and Sanskrit. Jain literature is often composed in this language or sub-dialects, such as the Agamas and their commentaries which are written in Ardhamagadhi and Maharashtri Prakrit. The earliest extant texts can be dated to as early as the 4th century BCE although core portions might be older.

Kannada-English dictionary

Anuśāsana (ಅನುಶಾಸನ):—

1) [noun] a restricting or being restricted; a preventing or suppressing and controlling, some action, either by authority of law or by force; restriction; restrain.

2) [noun] a regulation, rule, that so restricts.

3) [noun] act or process of giving instruction or educating.

4) [noun] punishment a) a punishing or being punished; b) a penalty imposed on an offender for a crime or wrongdoing.

Kannada is a Dravidian language (as opposed to the Indo-European language family) mainly spoken in the southwestern region of India.

Nepali dictionary

Anuśāsana (अनुशासन):—n. 1. discipline; control; 2. management; 3. directive; precept; adj. disciplinary;

Nepali is the primary language of the Nepalese people counting almost 20 million native speakers. The country of Nepal is situated in the Himalaya mountain range to the north of India.

See also (Relevant definitions)

Partial matches: Shasana , Anu .

Starts with: Anucacanam , Anushasanahina , Anushasanahinata , Anushasanapara , Anushasanaparva , Anushasanaparvan .

Ends with ( +10 ): Asadanushasana , Ashtadashavivadanushasana , Atmanushasana , Bhashanushasana , Bhojadevashabdanushasana , Chandonushasana , Chhandonushasana , Darshananushasana , Dhanurasana , Kavyanushasana , Laghushabdanushasana , Linganushasana , Namalinganushasana , Namanushasana , Nanarthashabdanushasana , Padanushasana , Paniniyalinganushasana , Parshvadhanurasana , Prakritanamalinganushasana , Purusharthanushasana .

Full-text ( +482 ): Anushasanapara , Anucacanam , Pithana , Anushasan , Anusatthi , Namalinga , Bhishmasvargarohanaparva , Anushasani , Pradata , Pundariyaka , Karta , Pratita , Punyakrit , Tantu , Dipti , Divyasanu , Anugopta , Camohara , Divyakarmakrit , Trikakubdhama .

Relevant text

Search found 38 books and stories containing Anusasana, Anusāsana, Anushasana, Anuśāsana, Anuśāsanā, Anu-shasana, Anu-śāsana, Anu-sasana, Aṇusāsaṇa, Aṇusāsaṇā, Anushasasana, Anuśasasana, Anusasasana; (plurals include: Anusasanas, Anusāsanas, Anushasanas, Anuśāsanas, Anuśāsanās, shasanas, śāsanas, sasanas, Aṇusāsaṇas, Aṇusāsaṇās, Anushasasanas, Anuśasasanas, Anusasasanas). You can also click to the full overview containing English textual excerpts. Below are direct links for the most relevant articles:

Puranic encyclopaedia (by Vettam Mani)

Story of Sindhu

Story of Raghu

Story of Rantideva

+ 135 more chapters / show preview

Formal Education System in Ancient India (by Sushmita Nath)

Subjects studied in the Brahmanic Period < [Chapter 5 - Subjects studied in the Vedic and Buddhist period]

Education in the Brahmanic Period < [Chapter 1 - Introduction]

show preview

Animal Kingdom (Tiryak) in Epics (by Saranya P.S)

Chapter 6.3 - The hawk-dove debate (Shyena Kapota Samvada)

Chapter 6.4 - The Jackal-monkey debate (Shrigala Vanara Samvada)

Chapter 6.2 - Kitopakhyana—The argument between Vyasa and a worm

+ 1 more chapters / show preview

Yoga-sutras (with Vyasa and Vachaspati Mishra) (by Rama Prasada)

Sūtra 1.1 < [Book 1 - Trance (Samādhi)]

Mahabharata (English) (by Kisari Mohan Ganguli)

Book 13 - Anushasana Parva

Section XXXV < [Anusasanika Parva]

Section CLXVIII < [Anusasanika Parva]

+ 4 more chapters / show preview

Mahabharata (English Summary) (by Kisari Mohan Ganguli)

Section CLXVIII - Bhishma's Passing and River Ganga's Lament: Anusasana Parva Summary < [Anusasanika Parva]

Click here for all 38 books

Related products

gallery thumb

The Yogavasistha of Valmiki with commentary

Info Buy now

gallery thumb

A Concise Encyclopaedia of Hinduism

I humbly request your help to keep doing what I do best: provide the world with unbiased sources, definitions and images. Your donation direclty influences the quality and quantity of knowledge, wisdom and spiritual insight the world is exposed to.

Let's make the world a better place together!

  • Privacy Policy

subhansh classes

  • _Featured Posts
  • _10th English
  • __Left Sidebar
  • __Right Sidebar
  • __Full Width
  • _Error Page
  • _Contact us

अनुशासन पर संस्कृत में निबंध/ Essay on discipline in Sanskrit

  अनुशासन पर संस्कृत में निबंध / essay on discipline in sanskrit, essay on anushasan in sanskrit.

sanskrit essay,anushasan essay in hindi,essay on vidyarthi aur anushasan in hind,essay on anushasan in sanskrit,anushasan par nibandh sanskrit mein,essay on anushasan in hindi,sanskrit song anushasan,essay on india in sanskrit,anushasan nibandh sanskrit,anushasan sanskrit nibandh,sanskrit anushasan nibandh,essay on holi in sanskrit,sanskrit mein anushasan per nibandh,essay on discipline in sanskrit,anushasanam sanskrit nibandh,essay on environment in sanskrit

अनुशासनम्

समाजे नियमानां पालनम् अनुशासनं भवति । जीवने अनुशासनस्य विशेषं महत्त्वं भवति । प्रत्येक पदे अनुशासनम् आवश्यकं भवति । अनुशासनं विना किमपि कार्य सफलं न भवति। छात्रेभ्यः अनुशासनं परमावश्यकम् अस्ति । अनुशासितः सर्वेभ्यः प्रियः भवति । सामाजिकव्यवस्थाहेतु अनुशासनं अत्यन्तावश्यकम् अस्ति । यस्मिन् समाजे अनुशासनं न भवति तत्र सदैव कलहः भवति। शिक्षकस्य अनुशासने छात्राः निरन्तरं उन्नतिपथे गच्छन्ति । प्रकृतिः अपि ईश्वरस्य अनुशासने तिष्ठति । यः नरः पूर्णतया अनुशासन पालयति सः स्वजीवने सदा सफलः भवति । अतः अनुशासनस्य पालनं जीवने बहु आवश्यकं भवति ।

हिंदी अनुवाद

समाज में नियमों का पालन करना अनुशासन है।  जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व है।  हर कदम पर अनुशासन की जरूरत होती है।  अनुशासन के बिना कुछ भी सफल नहीं होता।  छात्रों के लिए अनुशासन जरूरी है।  अनुशासित व्यक्ति सभी को प्रिय होता है।  सामाजिक व्यवस्था के लिए अनुशासन जरूरी है।  जिस समाज में अनुशासन नहीं होता वहां हमेशा संघर्ष होता है।  शिक्षक के अनुशासन के तहत, छात्रों में सुधार जारी है।  प्रकृति भी ईश्वर के अनुशासन में रहती है।  पूर्ण अनुशासन में रहने वाला व्यक्ति अपने जीवन में हमेशा सफल होता है।  इसलिए जीवन में अनुशासन बनाए रखना बहुत जरूरी है।

अनुशासनम् पर संस्कृत पर निबंध/essay on discipline in Sanskrit

शासनमनु अनुशासनम् अर्थात शासनेन निर्मितानि नियमनि पालयन्तः लोकाः अनुशासिताः कथ्यते । अनुशासनभावे समाजे उच्छृंखलता आगच्छति सर्वे स्वैराचरं कुर्वन्तः न कथमपि आत्मोन्नतिम् देशोन्नतिञ्च कर्तुम् समर्थाः । पारिवारिकी व्यवस्था नक्ष्यति । विद्यार्थिनः उद्दण्डाः भविष्यन्ति, वणिजः, अधिकं लाभमेष्यन्ति अतएवानुशासनम् देशस्य समाजस्य, मनुष्याणां छात्राणाञ्च कृते परमावश्यकमस्ति । अस्माकं व्यवहारेषु अपि अनुशासनम् दृश्यते छात्राणाम् कृते विद्यालय एवानुशासनशिक्षा-केन्द्रमस्ति अस्मिन्नेव काले छात्राणाम् मनःसु यः प्रभावः सम्पद्यते सः स्थायी भवति । बाल्ये अनुशासनहीनाः जनाः प्राप्ते वयसि अनुशासिता भविष्यन्तीति दुराशामात्रम् ।

अनुशासनम्, व्यवस्थाया नियमस्य च नामान्तरम् अस्ति। सर्वस्मिन् जगति वयं नियमं प्रकृतेरनुशासनं वा पश्यामः । अतः एव वैदिकमन्त्रे उच्यते 'सत्यं बृहदृतमुग्रं दीक्षा तपः पृथिवीं धारयन्ति' इति। यानि तत्त्वानि पृथिवीं धारयन्ति तेषु ऋतस्य नियमस्यानुशासनस्य वा महत्त्वपूर्ण स्थानमस्ति । सूर्यः नियमतः उदेति, नियमतश्चास्तमेति, नियमतः एव ऋतवो भवन्ति, नियमत एव ग्रहनक्षत्राणि निश्चित मार्गे परिभ्रमन्ति, नो चेत् सर्वत्र महान् विप्लवः स्यात्। विचार्यतां यदि स्वेच्छया रविरपि कदाचित् प्रकाशेत न वा प्रकाशेत, यदि वा नद्यः स्वेच्छया जलं वहन्तु न वा वहन्तु तदा किं भवेत्। कदाचिद् यदि बहुषु वर्षेषु एकदापि अतिवृष्टिरनावृष्टिव भवति तदा जनानां कष्टानि असह्यानि जायन्ते, यदि पुनः कश्चिदपि क्रमः कदापि न स्यात् तह का दशा जायेत इति सुखम् अनुमातुं शक्यते ।

एवमेव व्यक्तेः समाजस्य च जीवने sपि अनुशासनस्य अद्वितीयं महत्त्वं वर्तते। साफल्याय उन्नतये च अनुशासनम् अनिवार्यं यदि अस्माकं जीवने को 5 पि नियमो न स्यात् तदा वास्तविकी उन्नतिः शान्तिश्च न लभ्यते । कश्चित जनः केवलं धन भवति । कामयमानः रात्रौ वा दिवा वा न कदापि स्वपिति तदा किं धनेन सः सुखी भवति ? तथैव यदि, समाजे सर्वे जनाः केवलं धनसंग्रहतत्पराः स्युस्तदा कथं चलेत् जीवनयात्रा । सर्वत्र हि तदा धनार्थं संघर्षः परस्परं घातप्रतिघाताश्च स्युः आरक्षका अपि यदि नियमं नानुतिष्ठेयुः तदा चौराः स्वतन्त्रा भूत्वा स्वकार्य विदध्युः । प्रत्येक सैनिकः प्रतिपदं यदि साकं चलति, अन्योन्यसम्बद्धः च भवति, तदैव जीयन्ते युद्धानि ।

अनुशासनविहीना सेना शस्त्रास्त्रसंयुता अपि असम्बद्धजनसम्म इव न कदापि विजयते, आत्मानमेव सा हन्ति । विद्यालयेऽपि यदि कश्चिद् नियमो न स्यात्, यदि कोऽप्यध्यापकः कामपि कक्षा कदापि कमपि विषयमध्यापयेत् स्वैरं तदा कश्चिदपि छात्रः किमप्यवगन्तुं न शक्नुयात्। अत एव समयविभागः क्रियते नियमपूर्वकं च अध्याप्यते येन सर्वेषां लाभः स्यात् । नियमत एव हि रेलयानानि चाल्यन्ते, अन्यथा प्रत्यहं संघट्टनदुर्घटनाः स्युः। अस्माकं शरीरेऽपि प्रकृत्या सर्वाण्यंगानि नियमपूर्वक कर्म कार्यन्ते। चिन्त्यतां यदि क्षणमपि हृदयं स्वप्यात् तदा शरीरस्य का ऽ वस्था भवेत्। समाजे ऽपि यस्य यत् कार्यं निर्धारितं तत् तेनैव कार्यं नो इतरेण । क्रीडायां प्रत्येक क्रीडकस्य स्थानं निश्चित भवति, यदि पुनरसौ स्वस्थानं परित्यज्य अन्यत् कुरुते, तदा प्रतिस्पर्धायां विजयो नावाप्यते ।

अत एव समाजस्य, राष्ट्रस्य, स्वस्य चोन्नत्य अनुशासनपूर्वकं वर्तितव्यम्। वयं पश्यामो यत् अनुशासनकारणादेव अंगुलिगण्यैरपि आंग्लैः संसारे साम्राज्यं स्थापितम् । अनुशासनेनैव जापानसदृशम् लघु अपि राष्ट्रं महायुद्धविध्वंसं सोढ्वापि पुनः परमोत्कर्षशिखरमारूढम्।

ये भी पढ़ें 👉

👉 गणतंत्र दिवस पर संस्कृत में निबंध

👉 दीवाली पर संस्कृत में निबंध

👉 जन्मभूमि पर संस्कृत में निबंध

👉 भारतीय किसान पर संस्कृत पर निबंध

👉 महाकवि कालिदास जी पर निबंध

अनुशासन पर निबंध हिन्दी में /essay on discipline in hindi

नियमानुसार अनुशासन का अर्थ है कि नियम द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करने वाले लोग अनुशासित कहलाते हैं। अनुशासन के अभाव में समाज अराजक हो जाता है। ये सभी स्वार्थी हैं और किसी भी तरह से अपना या देश का उत्थान करने में सक्षम नहीं हैं। परिवार व्यवस्था नष्ट हो जाएगी। छात्र विद्रोही होंगे, व्यापारी अधिक लाभ कमाएंगे, इसलिए देश के समाज, मनुष्य और छात्रों के लिए अनुशासन आवश्यक है। अनुशासन हमारे व्यवहार में भी झलकता है। विद्यार्थियों के लिए विद्यालय ही अनुशासन शिक्षा का केंद्र है। यह इस समय के दौरान छात्रों के मन पर प्रभाव स्थायी हो जाता है। यह केवल एक बुरी आशा है कि जो लोग बचपन में अनुशासित नहीं थे, वे वयस्क होने पर अनुशासित होंगे।

अनुशासन, व्यवस्था और कानून का दूसरा नाम है। पूरे ब्रह्मांड में हम प्रकृति के नियम या अनुशासन को देखते हैं। इसीलिए वैदिक मंत्र में कहा गया है, 'सत्य, महानता, उग्रता, दीक्षा और तपस्या पृथ्वी को धारण करती है। पृथ्वी को बनाए रखने वाले तत्वों में सत्य, कानून या अनुशासन का महत्वपूर्ण स्थान है। सूर्य नियमित रूप से उगता है, और नियमित रूप से अस्त होता है, ऋतुएँ नियमित होती हैं, ग्रह और तारे नियमित रूप से घूमते हैं, अन्यथा हर जगह एक बड़ी उथल-पुथल होगी। विचार करें कि क्या होगा यदि सूर्य कभी-कभी चमकता है या अपने आप नहीं चमकता है, या यदि नदियाँ अपने हिसाब से पानी ढोती हैं या नहीं। कभी-कभी बरसों में एक बार भारी वर्षा हो जाती है मानो वर्षा न हो, लोगों की पीड़ा असहनीय हो जाती है, और कोई खुशी से सोच सकता है कि अगर फिर कभी कोई आदेश नहीं होता तो क्या होता।

इसी प्रकार व्यक्ति और समाज के जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व है। सफलता और उन्नति के लिए अनुशासन आवश्यक है यदि हमारे जीवन में नियम नहीं हैं, तो वास्तविक उन्नति और शांति प्राप्त नहीं की जा सकती है। कुछ लोग सिर्फ पैसे होते हैं। अगर वासना वाला आदमी कभी रात या दिन नहीं सोता है, तो क्या धन उसे खुश करता है? इसी प्रकार यदि समाज के सभी लोग केवल धन संग्रह करने में रुचि रखते हैं, तो जीवन की यात्रा कैसे चल सकती है? हर जगह तब धन और आपसी हमलों के लिए संघर्ष होगा यदि पहरेदार भी नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो चोर अपना काम करने के लिए स्वतंत्र होंगे। लड़ाई तभी जीती जाती है जब हर सैनिक एक साथ चलता है और हर कदम पर एक दूसरे से जुड़ता है।

बिना अनुशासन वाली सेना, भले ही सशस्त्र हो, असंबंधित लोगों की तरह कभी नहीं जीतती, वह खुद को मार देती है। स्कूल में भी अगर नियम नहीं होते, अगर कोई शिक्षक कभी किसी कक्षा में स्वेच्छा से कोई विषय पढ़ाता, तो कोई भी छात्र कुछ भी नहीं समझ पाता। इसलिए समय का बंटवारा किया जाता है और नियमों के अनुसार पढ़ाया जाता है ताकि सभी को फायदा हो सके। ट्रेनें नियमित चलती हैं, नहीं तो आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हमारे शरीर में भी, स्वभाव से, सभी अंग नियमों के अनुसार कार्य करते हैं। सोचिए अगर दिल एक पल के लिए भी सो जाए तो शरीर का क्या होगा। समाज में भी, जो कुछ भी करने के लिए सौंपा गया है, वही उसे करना चाहिए, और किसी को नहीं। खेल में प्रत्येक खिलाड़ी की स्थिति निश्चित होती है, और यदि वह फिर से अपना स्थान छोड़ देता है और कुछ और करता है, तो वह प्रतियोगिता नहीं जीत सकता।

इसलिए समाज, राष्ट्र और स्वयं की उन्नति के लिए अनुशासित व्यवहार करना चाहिए। हम देखते हैं कि अनुशासन के कारण ही मुट्ठी भर अंग्रेजों ने भी विश्व में अपना साम्राज्य स्थापित किया। यह अनुशासन के माध्यम से था कि जापान जैसा एक छोटा राष्ट्र भी, महान युद्ध की तबाही को सहन करने के बावजूद, सर्वोच्च उत्कृष्टता के शिखर पर वापस चढ़ गया।

Essay on anushasan in English/अनुशासन पर अंग्रेज़ी में निबंध 

Discipline according to government means that people who follow the rules made by the government are called disciplined. In the absence of discipline, society becomes chaotic. All of them are selfish and in no way capable of uplifting themselves or the country. The family system will be destroyed. Students will be rebellious, merchants will make more profits, therefore discipline is essential for the society of the country, human beings and students. Discipline is also reflected in our behavior. For students, the school itself is the center of discipline education. It is during this time that the impact on the minds of the students becomes permanent. It is only a bad hope that people who were not disciplined in childhood will be disciplined when they reach adulthood.

Discipline, is another name for system and law. Throughout the universe we see law or discipline of nature. That is why it is said in the Vedic mantra, 'Truth, greatness, fierceness, initiation, and austerity hold the earth. Among the elements that sustain the earth, truth, law or discipline occupies an important place. The sun rises regularly, and sets regularly, the seasons are regular, the planets and stars revolve regularly, otherwise there would be a great upheaval everywhere. Consider what would happen if the sun sometimes shone or did not shine of its own accord, or if the rivers carried water of their own accord or not. Sometimes if once in many years there is heavy rainfall as if there were no rainfall, the sufferings of the people become unbearable, and one can happily imagine what would happen if there were never any order again.

Similarly, discipline is of unique importance in the life of the individual and society. Discipline is essential for success and advancement If there are no rules in our lives, then real advancement and peace cannot be achieved. Some people are just money. If a lustful man never sleeps night or day, then does wealth make him happy? Similarly, if all people in society are only interested in collecting money, then how can the journey of life go on? Everywhere there will then be struggles for wealth and mutual attacks If even the guards do not follow the rules, the thieves will be free to do their job. Battles are lived only if every soldier walks together and connects with each other every step of the way.

An army without discipline, even if armed, never wins like the unrelated people, it kills itself. Even in school, if there were no rules, if any teacher ever taught any subject in any class voluntarily, then no student would be able to understand anything. That is why time is divided and taught according to rules so that everyone can benefit. Trains are run regularly, otherwise there will be collision accidents every day. Even in our body, by nature, all the organs function according to the rules. Think about what would happen to the body if the heart fell asleep for a moment. Even in society, whatever one has been assigned to do is what he or she is supposed to do, and no one else. Each player’s position in the game is fixed, and if he again leaves his position and does something else, there is no victory in the competition.

That is why one should behave disciplinedly for the advancement of society, the nation and oneself. We see that it was because of discipline that even a handful of the British established their empire in the world. It is through discipline that even a small nation like Japan, despite enduring the devastation of the Great War, has climbed back to the peak of supreme excellence.

10 liens on anushasan in Sanskrit

10 lines essay on discipline in Sanskrit

10 lines on discipline,essay on anushasan in hindi,anushasan par nibandh,10 lines on discipline in hindi,essay on discipline,10 lines on anushasan in hindi,anushasan essay in hindi,anushasan par 10 line,10 lines essay on anushashan,hindi essay on discipline,10 lines essay on discipline,10 lines essay on anushasan ka mahatva,10 lines essay on discipline in hindi,anushasan par 10 lines,10 line on anushasan for class 8,anushasan par 10 lines nibandh

1.अस्माकं जीवने अनुशासनस्य महत्त्वपूर्ण स्थानम् अस्ति 

2.अनुशासनम् शब्द 'अनु' उपसर्गपूर्वक 'शासनम्' शब्देन निर्मितं अस्ति ।

3.शासनस्य कृते अनुशासनं परमावश्यकमस्ति।

4.अनुशासनस्य अर्थमस्ति - शासनस्य अनुसरणम्। 

5.जीवनस्य प्रत्येकस्मिन् क्षेत्र कतिपयानां नियमानां पालनं आवश्यक वर्तते।

6.यः देशः अधिकम् अनुशासन परिपालयति सः एव देशःउन्नतिपथं गच्छति।

7. अनुशासनं हि कस्यापि देशस्य महत्वपूर्ण बलं वर्तते ।

8.अनुशासनाभावे छात्रा: सफलतां न प्राप्नुवन्ति।

9.अनुशासनहीनाः छात्राः बहुमूल्य समय विनाशयन्ति।

10.अनुशासने पालिते सर्वत्र सुव्यवस्था भवति ।

essay on anushasan in hindi,anushasan essay in hindi,discipline 10 lines for students in hindi,anushasan par nibandh in hindi,essay on desh bhakti in sanskrit,essay on anushasan in sanskrit,10 lines essay on anushasan ka mahatva,anushasan nibandh sanskrit,anushasan sanskrit nibandh,sanskrit mein anushasan per nibandh,anushasan par nibandh sanskrit mein,anushasanam sanskrit nibandh,anushasan par sanskrit me 10 line,anushasan par nibandh

10 lines Essay on anushasan in hindi   अनुशासन पर 10 पंक्तियों का निबंध हिन्दी में 

1. अनुशासन का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है

2. अनुशासन शब्द 'नियम' शब्द से बना है जिसका उपसर्ग 'अनु' है

3. शासन के लिए अनुशासन आवश्यक है।

4. अनुशासन का अर्थ है नियम का पालन करना।

5. जीवन के हर क्षेत्र में कुछ नियम

पालन ​​आवश्यक है।

6. जो देश अधिक अनुशासन रखता है वही देश आगे बढ़ता है।

7. अनुशासन किसी भी देश की एक महत्वपूर्ण ताकत है।

8. अनुशासन के बिना विद्यार्थी सफल नहीं होते।

9. अनुशासनहीन छात्र बहुमूल्य समय बर्बाद करते हैं।

10. जब अनुशासन बना रहता है, तो हर जगह अच्छी व्यवस्था होती है।

10 lines on discipline,10 lines on discipline in english,10 lines on discipline in hindi,essay on discipline,discipline essay in english 10 lines,essay on discipline in english,10 lines essay on discipline in hindi,essay on discipline in hindi,short essay on discipline,10 lines essay on discipline,hindi essay on discipline,discipline,few lines on discipline in hindi,discipline essay in english,discipline 10 lines for students in hindi,discipline 10 lines

10 lines essay on discipline in English   अनुशासन पर 10 पंक्तियों का निबंध अंग्रेजी में

1.Discipline has an important place in our lives

2.The word discipline is formed from the word 'rule' with the prefix 'anu'

3. Discipline is essential for governance.

4.Discipline means following the rule.

5. Certain rules in every area of ​​life

Observance is required.

6.The country that maintains more discipline is the country that moves forward.

7. Discipline is an important strength of any country.

8. Without discipline, students do not succeed.

9. Undisciplined students waste valuable time.

10.When discipline is maintained, there is good order everywhere.

10 lines on discipline in english,10 lines on discipline,discipline essay in english 10 lines,discipline essay in english,essay on discipline in english,essay on discipline,discipline 10 lines in english,10 lines on discipline for class 1,few lines on discipline,write an essay on discipline in english,essay on importance of discipline in english,discipline 10 lines,short essay on discipline,discipline,10 lines on discipline for class 2

👉 व्यायाम और स्वास्थ पर निबंध

👉 वन महोत्सव पर निबंध

👉 जनसंख्या वृद्धि पर निबंध

👉 essay on lockdown samasya aur samadhan

Essay on anushasan in urdu/अनुशासन पर उर्दू पर निबंध

قاعدے کے مطابق نظم و ضبط کا مطلب یہ ہے کہ جو لوگ قاعدے کے بنائے ہوئے اصولوں پر عمل کرتے ہیں وہ نظم و ضبط کہلاتے ہیں۔ نظم و ضبط کی عدم موجودگی میں معاشرہ انتشار کا شکار ہو جاتا ہے۔ یہ سب خود غرض ہیں اور کسی بھی طرح سے اپنی یا ملک کی بہتری کے قابل نہیں ہیں۔ خاندانی نظام تباہ ہو جائے گا۔ طلبہ باغی ہوں گے، تاجر زیادہ منافع کمائیں گے، اس لیے ملک کے معاشرے، انسانوں اور طلبہ کے لیے نظم و ضبط ضروری ہے۔ نظم و ضبط ہمارے رویے میں بھی جھلکتا ہے۔ طلباء کے لیے اسکول ہی نظم و ضبط کی تعلیم کا مرکز ہے۔ اس دوران طلباء کے ذہنوں پر اثر مستقل ہو جاتا ہے۔ یہ صرف ایک بری امید ہے کہ وہ لوگ جو بچپن میں نظم و ضبط نہیں رکھتے تھے جب وہ بالغ ہو جائیں گے۔

نظم و ضبط، نظام اور قانون کا دوسرا نام ہے۔ پوری کائنات میں ہم قدرت کا قانون یا نظم و ضبط دیکھتے ہیں۔ اسی لیے ویدک منتر میں کہا گیا ہے، 'سچائی، عظمت، سختی، ابتدا، اور کفایت شعاری زمین کو تھامے ہوئے ہیں۔ زمین کو برقرار رکھنے والے عناصر میں سچائی، قانون یا نظم و ضبط کو اہم مقام حاصل ہے۔ سورج باقاعدگی سے طلوع ہوتا ہے، اور باقاعدگی سے غروب ہوتا ہے، موسم باقاعدگی سے ہوتے ہیں، سیارے اور ستارے باقاعدگی سے گھومتے ہیں، ورنہ ہر طرف بہت بڑی ہلچل مچ جاتی۔ غور کریں کہ اگر سورج کبھی چمکے یا اپنی مرضی سے نہ چمکے یا دریا اپنی مرضی سے پانی لے جائیں یا نہ آئیں تو کیا ہوگا؟ بعض اوقات اگر برسوں میں ایک بار موسلا دھار بارش ہو جائے جیسے بارش نہ ہوئی ہو تو لوگوں کی تکالیف ناقابل برداشت ہو جاتی ہیں اور کوئی خوشی سے سوچ سکتا ہے کہ اگر دوبارہ کوئی حکم نہ آیا تو کیا ہو گا۔

اسی طرح فرد اور معاشرے کی زندگی میں نظم و ضبط کی منفرد اہمیت ہے۔ کامیابی اور ترقی کے لیے نظم و ضبط ضروری ہے اگر ہماری زندگی میں اصول نہ ہوں تو حقیقی ترقی اور امن حاصل نہیں ہو سکتا۔ کچھ لوگ صرف پیسہ ہوتے ہیں۔ اگر ہوس پرست آدمی رات یا دن میں کبھی نہیں سوتا ہے تو کیا دولت اسے خوش کرتی ہے؟ اسی طرح اگر معاشرے کے تمام افراد صرف پیسہ اکٹھا کرنے میں دلچسپی رکھتے ہوں تو زندگی کا سفر کیسے آگے بڑھ سکتا ہے۔ ہر جگہ پھر مال و دولت کی کشمکش اور باہمی حملے ہوں گے۔ اگر محافظ بھی قواعد پر عمل نہ کریں تو چور اپنا کام کرنے میں آزاد ہو جائیں گے۔ لڑائیاں صرف اسی صورت میں زندہ رہتی ہیں جب ہر سپاہی ایک دوسرے کے ساتھ چلتے ہیں اور راستے کے ہر قدم پر ایک دوسرے سے جڑتے ہیں۔

نظم و ضبط کے بغیر فوج، چاہے مسلح ہو، غیر متعلقہ لوگوں کی طرح کبھی نہیں جیتتی، وہ خود کو مار دیتی ہے۔ سکول میں بھی اگر کوئی اصول نہ ہوتا تو کبھی کوئی استاد کسی بھی کلاس میں اپنی مرضی سے کوئی مضمون پڑھاتا تو کوئی طالب علم کچھ بھی نہ سمجھ پاتا۔ اسی لیے وقت کو اصولوں کے مطابق تقسیم کیا جاتا ہے تاکہ ہر کوئی فائدہ اٹھا سکے۔ ٹرینیں باقاعدگی سے چلائی جاتی ہیں ورنہ آئے روز تصادم ہوتے رہیں گے۔ ہمارے جسم میں بھی فطرتاً تمام اعضاء قواعد کے مطابق کام کرتے ہیں۔ سوچو کہ دل ایک لمحے کے لیے سو گیا تو جسم کا کیا حال ہو گا۔ یہاں تک کہ معاشرے میں، کسی کو جو بھی کام سونپا گیا ہے وہ وہی ہے جو اسے کرنا ہے، اور کسی کو نہیں۔ کھیل میں ہر کھلاڑی کی پوزیشن طے ہوتی ہے اور اگر وہ دوبارہ اپنی پوزیشن چھوڑ کر کچھ اور کرتا ہے تو وہ مقابلہ نہیں جیت سکتا۔

اس لیے معاشرے، قوم اور اپنی ذات کی ترقی کے لیے نظم و ضبط سے کام لینا چاہیے۔ ہم دیکھتے ہیں کہ نظم و ضبط کی وجہ سے مٹھی بھر انگریزوں نے بھی دنیا میں اپنی سلطنت قائم کی۔ نظم و ضبط کی بدولت ہی جاپان جیسی چھوٹی قوم بھی جنگ عظیم کی تباہ کاریوں کو برداشت کرنے کے باوجود دوبارہ اعلیٰ ظرفی کی چوٹی پر چڑھ گئی۔

Essay on anushasan in kannada  

ನಿಯಮದ ಪ್ರಕಾರ ಶಿಸ್ತು ಎಂದರೆ ನಿಯಮದಿಂದ ಮಾಡಿದ ನಿಯಮಗಳನ್ನು ಅನುಸರಿಸುವ ಜನರನ್ನು ಶಿಸ್ತು ಎಂದು ಕರೆಯಲಾಗುತ್ತದೆ. ಶಿಸ್ತು ಇಲ್ಲದಿದ್ದಲ್ಲಿ ಸಮಾಜ ಅಸ್ತವ್ಯಸ್ತವಾಗುತ್ತದೆ. ಅವರೆಲ್ಲರೂ ಸ್ವಾರ್ಥಿಗಳಾಗಿದ್ದು, ತಮ್ಮನ್ನು ಅಥವಾ ದೇಶವನ್ನು ಉನ್ನತೀಕರಿಸಲು ಯಾವುದೇ ರೀತಿಯಲ್ಲಿ ಸಮರ್ಥವಾಗಿಲ್ಲ. ಕುಟುಂಬ ವ್ಯವಸ್ಥೆ ನಾಶವಾಗುತ್ತದೆ. ವಿದ್ಯಾರ್ಥಿಗಳು ಬಂಡಾಯಗಾರರಾಗುತ್ತಾರೆ, ವ್ಯಾಪಾರಿಗಳು ಹೆಚ್ಚು ಲಾಭವನ್ನು ಗಳಿಸುತ್ತಾರೆ, ಆದ್ದರಿಂದ ದೇಶದ ಸಮಾಜಕ್ಕೆ, ಮಾನವರಿಗೆ ಮತ್ತು ವಿದ್ಯಾರ್ಥಿಗಳಿಗೆ ಶಿಸ್ತು ಅತ್ಯಗತ್ಯ. ಶಿಸ್ತು ನಮ್ಮ ನಡವಳಿಕೆಯಲ್ಲೂ ಪ್ರತಿಫಲಿಸುತ್ತದೆ. ವಿದ್ಯಾರ್ಥಿಗಳಿಗೆ ಶಾಲೆಯೇ ಶಿಸ್ತು ಶಿಕ್ಷಣದ ಕೇಂದ್ರವಾಗಿದೆ. ಈ ಸಮಯದಲ್ಲಿ ವಿದ್ಯಾರ್ಥಿಗಳ ಮನಸ್ಸಿನ ಮೇಲೆ ಪರಿಣಾಮವು ಶಾಶ್ವತವಾಗಿರುತ್ತದೆ. ಬಾಲ್ಯದಲ್ಲಿ ಶಿಸ್ತಿಲ್ಲದ ಜನರು ಪ್ರೌಢಾವಸ್ಥೆಗೆ ಬಂದಾಗ ಶಿಸ್ತುಬದ್ಧರಾಗುತ್ತಾರೆ ಎಂಬುದು ಕೇವಲ ಕೆಟ್ಟ ಭರವಸೆಯಾಗಿದೆ.

ಶಿಸ್ತು, ವ್ಯವಸ್ಥೆ ಮತ್ತು ಕಾನೂನಿಗೆ ಇನ್ನೊಂದು ಹೆಸರು. ಬ್ರಹ್ಮಾಂಡದಾದ್ಯಂತ ನಾವು ಪ್ರಕೃತಿಯ ಕಾನೂನು ಅಥವಾ ಶಿಸ್ತನ್ನು ನೋಡುತ್ತೇವೆ. ಅದಕ್ಕಾಗಿಯೇ ವೇದ ಮಂತ್ರದಲ್ಲಿ ಹೇಳಲಾಗಿದೆ, 'ಸತ್ಯ, ಶ್ರೇಷ್ಠತೆ, ಉಗ್ರತೆ, ದೀಕ್ಷೆ ಮತ್ತು ತಪಸ್ಸು ಭೂಮಿಯನ್ನು ಹಿಡಿದಿಟ್ಟುಕೊಳ್ಳುತ್ತದೆ. ಭೂಮಿಯನ್ನು ಪೋಷಿಸುವ ಅಂಶಗಳಲ್ಲಿ, ಸತ್ಯ, ಕಾನೂನು ಅಥವಾ ಶಿಸ್ತು ಪ್ರಮುಖ ಸ್ಥಾನವನ್ನು ಆಕ್ರಮಿಸುತ್ತದೆ. ಸೂರ್ಯ ನಿಯಮಿತವಾಗಿ ಉದಯಿಸುತ್ತಾನೆ ಮತ್ತು ನಿಯಮಿತವಾಗಿ ಅಸ್ತಮಿಸುತ್ತಾನೆ, ಋತುಗಳು ನಿಯಮಿತವಾಗಿರುತ್ತವೆ, ಗ್ರಹಗಳು ಮತ್ತು ನಕ್ಷತ್ರಗಳು ನಿಯಮಿತವಾಗಿ ಸುತ್ತುತ್ತವೆ, ಇಲ್ಲದಿದ್ದರೆ ಎಲ್ಲೆಡೆ ದೊಡ್ಡ ದಂಗೆ ಉಂಟಾಗುತ್ತದೆ. ಸೂರ್ಯನು ಕೆಲವೊಮ್ಮೆ ಹೊಳೆಯುತ್ತಿದ್ದರೆ ಅಥವಾ ತನ್ನ ಸ್ವಂತ ಇಚ್ಛೆಯಿಂದ ಹೊಳೆಯದಿದ್ದರೆ ಅಥವಾ ನದಿಗಳು ತಮ್ಮ ಸ್ವಂತ ಇಚ್ಛೆಯಿಂದ ನೀರನ್ನು ಸಾಗಿಸಿದರೆ ಅಥವಾ ಇಲ್ಲದಿದ್ದರೆ ಏನಾಗುತ್ತದೆ ಎಂಬುದನ್ನು ಪರಿಗಣಿಸಿ. ಕೆಲವೊಮ್ಮೆ ಹಲವು ವರ್ಷಗಳಿಗೊಮ್ಮೆ ಮಳೆಯೇ ಇಲ್ಲದಂತಾಗಿ ಭಾರಿ ಮಳೆಯಾದರೆ, ಜನರ ಸಂಕಷ್ಟಗಳು ಅಸಹನೀಯವಾಗುತ್ತವೆ, ಮತ್ತೆ ಯಾವುದೇ ಆದೇಶವಿಲ್ಲದಿದ್ದರೆ ಏನಾಗಬಹುದು ಎಂದು ಸಂತೋಷದಿಂದ ಊಹಿಸಬಹುದು.

ಅಂತೆಯೇ, ವ್ಯಕ್ತಿ ಮತ್ತು ಸಮಾಜದ ಜೀವನದಲ್ಲಿ ಶಿಸ್ತು ವಿಶಿಷ್ಟ ಪ್ರಾಮುಖ್ಯತೆಯನ್ನು ಹೊಂದಿದೆ. ಯಶಸ್ಸು ಮತ್ತು ಪ್ರಗತಿಗೆ ಶಿಸ್ತು ಅತ್ಯಗತ್ಯ ನಮ್ಮ ಜೀವನದಲ್ಲಿ ಯಾವುದೇ ನಿಯಮಗಳಿಲ್ಲದಿದ್ದರೆ, ನಿಜವಾದ ಪ್ರಗತಿ ಮತ್ತು ಶಾಂತಿಯನ್ನು ಸಾಧಿಸಲಾಗುವುದಿಲ್ಲ. ಕೆಲವರು ಕೇವಲ ಹಣ. ಕಾಮವುಳ್ಳ ಮನುಷ್ಯನು ರಾತ್ರಿ ಅಥವಾ ಹಗಲು ನಿದ್ರೆ ಮಾಡದಿದ್ದರೆ, ಸಂಪತ್ತು ಅವನನ್ನು ಸಂತೋಷಪಡಿಸುತ್ತದೆಯೇ? ಹಾಗೆಯೇ ಸಮಾಜದ ಎಲ್ಲ ಜನರೂ ಕೇವಲ ಹಣ ಸಂಗ್ರಹಿಸುವುದರಲ್ಲಿಯೇ ಆಸಕ್ತಿ ತೋರಿದರೆ ಬದುಕಿನ ಪಯಣ ಸಾಗುವುದು ಹೇಗೆ? ಎಲ್ಲೆಡೆ ಆಗ ಸಂಪತ್ತಿಗಾಗಿ ಹೋರಾಟಗಳು ಮತ್ತು ಪರಸ್ಪರ ದಾಳಿಗಳು ನಡೆಯುತ್ತವೆ ಕಾವಲುಗಾರರೂ ನಿಯಮಗಳನ್ನು ಪಾಲಿಸದಿದ್ದರೆ ಕಳ್ಳರು ತಮ್ಮ ಕೆಲಸ ಮಾಡಲು ಮುಕ್ತರಾಗುತ್ತಾರೆ. ಪ್ರತಿಯೊಬ್ಬ ಸೈನಿಕನು ಒಟ್ಟಿಗೆ ನಡೆದರೆ ಮತ್ತು ಪ್ರತಿ ಹೆಜ್ಜೆಯಲ್ಲೂ ಪರಸ್ಪರ ಸಂಪರ್ಕಿಸಿದರೆ ಮಾತ್ರ ಯುದ್ಧಗಳು ಬದುಕುತ್ತವೆ.

ಶಿಸ್ತು ಇಲ್ಲದ ಸೈನ್ಯ, ಶಸ್ತ್ರಸಜ್ಜಿತವಾಗಿದ್ದರೂ, ಸಂಬಂಧವಿಲ್ಲದ ಜನರಂತೆ ಎಂದಿಗೂ ಗೆಲ್ಲುವುದಿಲ್ಲ, ಅದು ತನ್ನನ್ನು ತಾನೇ ಕೊಲ್ಲುತ್ತದೆ. ಶಾಲೆಯಲ್ಲಿಯೂ ಸಹ, ಯಾವುದೇ ನಿಯಮಗಳಿಲ್ಲದಿದ್ದರೆ, ಯಾವುದೇ ಶಿಕ್ಷಕರು ಯಾವುದೇ ತರಗತಿಯಲ್ಲಿ ಯಾವುದೇ ವಿಷಯವನ್ನು ಸ್ವಯಂಪ್ರೇರಿತವಾಗಿ ಬೋಧಿಸಿದರೆ, ಯಾವುದೇ ವಿದ್ಯಾರ್ಥಿಯು ಏನನ್ನೂ ಅರ್ಥಮಾಡಿಕೊಳ್ಳಲು ಸಾಧ್ಯವಾಗುವುದಿಲ್ಲ. ಅದಕ್ಕಾಗಿಯೇ ಎಲ್ಲರಿಗೂ ಪ್ರಯೋಜನವಾಗುವಂತೆ ನಿಯಮಗಳ ಪ್ರಕಾರ ಸಮಯವನ್ನು ವಿಂಗಡಿಸಲಾಗಿದೆ ಮತ್ತು ಕಲಿಸಲಾಗುತ್ತದೆ. ರೈಲುಗಳನ್ನು ನಿಯಮಿತವಾಗಿ ಓಡಿಸಲಾಗುತ್ತದೆ, ಇಲ್ಲದಿದ್ದರೆ ಪ್ರತಿದಿನ ಘರ್ಷಣೆ ಅಪಘಾತಗಳು ಸಂಭವಿಸುತ್ತವೆ. ನಮ್ಮ ದೇಹದಲ್ಲಿಯೂ ಸಹ, ಸ್ವಭಾವತಃ, ಎಲ್ಲಾ ಅಂಗಗಳು ನಿಯಮಗಳ ಪ್ರಕಾರ ಕಾರ್ಯನಿರ್ವಹಿಸುತ್ತವೆ. ಹೃದಯವು ಒಂದು ಕ್ಷಣ ನಿದ್ರಿಸಿದರೆ ದೇಹಕ್ಕೆ ಏನಾಗುತ್ತದೆ ಎಂದು ಯೋಚಿಸಿ. ಸಮಾಜದಲ್ಲಿಯೂ ಸಹ, ಒಬ್ಬನಿಗೆ ಏನು ಮಾಡಲು ನಿಯೋಜಿಸಲಾಗಿದೆಯೋ ಅದು ಅವನು ಅಥವಾ ಅವಳು ಏನು ಮಾಡಬೇಕೋ ಅದು ಬೇರೆಯವರಲ್ಲ. ಆಟದಲ್ಲಿ ಪ್ರತಿಯೊಬ್ಬ ಆಟಗಾರನ ಸ್ಥಾನವನ್ನು ನಿಗದಿಪಡಿಸಲಾಗಿದೆ, ಮತ್ತು ಅವನು ಮತ್ತೆ ತನ್ನ ಸ್ಥಾನವನ್ನು ತೊರೆದು ಬೇರೇನಾದರೂ ಮಾಡಿದರೆ, ಅವನು ಸ್ಪರ್ಧೆಯನ್ನು ಗೆಲ್ಲಲು ಸಾಧ್ಯವಿಲ್ಲ.

ಆದ್ದರಿಂದಲೇ ಸಮಾಜ, ರಾಷ್ಟ್ರ ಮತ್ತು ತನ್ನ ಪ್ರಗತಿಗಾಗಿ ಶಿಸ್ತಿನಿಂದ ನಡೆದುಕೊಳ್ಳಬೇಕು. ಬೆರಳೆಣಿಕೆಯಷ್ಟು ಬ್ರಿಟಿಷರು ಸಹ ಜಗತ್ತಿನಲ್ಲಿ ತಮ್ಮ ಸಾಮ್ರಾಜ್ಯವನ್ನು ಸ್ಥಾಪಿಸಲು ಶಿಸ್ತಿನ ಕಾರಣ ಎಂದು ನಾವು ನೋಡುತ್ತೇವೆ. ಶಿಸ್ತಿನ ಮೂಲಕವೇ ಜಪಾನ್‌ನಂತಹ ಸಣ್ಣ ರಾಷ್ಟ್ರವೂ ಸಹ, ಮಹಾಯುದ್ಧದ ವಿನಾಶವನ್ನು ಸಹಿಸಿಕೊಂಡರೂ, ಮತ್ತೆ ಸರ್ವೋಚ್ಚ ಶ್ರೇಷ್ಠತೆಯ ಶಿಖರವನ್ನು ಏರಿತು.

Essay on anushasan in Tamil

விதியின்படி ஒழுக்கம் என்பது விதியால் உருவாக்கப்பட்ட விதிகளைப் பின்பற்றுபவர்கள் ஒழுக்கமானவர்கள் என்று அழைக்கப்படுகிறார்கள். ஒழுக்கம் இல்லாத பட்சத்தில் சமூகம் குழப்பமாகி விடுகிறது. அவர்கள் அனைவரும் சுயநலவாதிகள் மற்றும் தங்களை அல்லது நாட்டை உயர்த்த எந்த வகையிலும் திறன் இல்லாதவர்கள். குடும்ப அமைப்பு அழியும். மாணவர்கள் கலகக்காரர்களாக இருப்பார்கள், வியாபாரிகள் அதிக லாபம் சம்பாதிப்பார்கள், எனவே நாட்டின் சமுதாயத்திற்கும், மனிதர்களுக்கும், மாணவர்களுக்கும் ஒழுக்கம் அவசியம். நமது நடத்தையிலும் ஒழுக்கம் பிரதிபலிக்கிறது. மாணவர்களுக்கு, பள்ளியே ஒழுக்கக் கல்வியின் மையம். இந்த நேரத்தில்தான் மாணவர்களின் மனதில் தாக்கம் நிரந்தரமாகிறது. சிறுவயதில் ஒழுக்கம் இல்லாதவர்கள் வயது வந்தவுடன் ஒழுக்கமாக இருப்பார்கள் என்பது ஒரு கெட்ட நம்பிக்கை மட்டுமே.

ஒழுக்கம், அமைப்பு மற்றும் சட்டத்தின் மற்றொரு பெயர். பிரபஞ்சம் முழுவதும் நாம் இயற்கையின் சட்டம் அல்லது ஒழுங்குமுறையைப் பார்க்கிறோம். அதனால்தான் வேத மந்திரத்தில், 'உண்மை, மகத்துவம், உக்கிரம், தீட்சை மற்றும் துறவு ஆகியவை பூமியைப் பிடிக்கின்றன. பூமியை நிலைநிறுத்தும் கூறுகளில், உண்மை, சட்டம் அல்லது ஒழுக்கம் ஒரு முக்கிய இடத்தைப் பிடித்துள்ளது. சூரியன் ஒழுங்காக எழுகிறது, மற்றும் ஒழுங்காக மறைகிறது, பருவங்கள் ஒழுங்காக இருக்கும், கிரகங்களும் நட்சத்திரங்களும் ஒழுங்காக சுழல்கின்றன, இல்லையெனில் எல்லா இடங்களிலும் ஒரு பெரிய எழுச்சி ஏற்படும். சூரியன் சில சமயங்களில் பிரகாசித்தாலோ அல்லது பிரகாசிக்காமலோ இருந்தால் அல்லது நதிகள் தாமாகவே தண்ணீரை எடுத்துச் சென்றால் என்ன நடக்கும் என்பதைக் கவனியுங்கள். சில சமயங்களில் பல ஆண்டுகளுக்கு ஒருமுறை மழை பெய்யாதது போல் கனமழை பெய்தால், மக்கள் படும் துன்பங்கள் தாங்க முடியாததாகி விடும், இனி எந்த ஒழுங்குமுறையும் இல்லை என்றால் என்ன நடக்கும் என்பதை மகிழ்ச்சியுடன் கற்பனை செய்து கொள்ளலாம்.

அதேபோல, தனிமனித வாழ்விலும் சமூகத்திலும் ஒழுக்கம் தனித்துவம் வாய்ந்தது. வெற்றிக்கும் முன்னேற்றத்திற்கும் ஒழுக்கம் இன்றியமையாதது, நம் வாழ்வில் விதிகள் இல்லை என்றால், உண்மையான முன்னேற்றத்தையும் அமைதியையும் அடைய முடியாது. சிலர் வெறும் பணம். இச்சை கொண்ட மனிதன் இரவும் பகலும் உறங்கவில்லை என்றால், செல்வம் அவனுக்கு மகிழ்ச்சியைத் தருமா? அதேபோல, சமுதாயத்தில் உள்ள அனைத்து மக்களும் பணம் சேகரிப்பதில் மட்டுமே ஆர்வம் காட்டினால், வாழ்க்கைப் பயணம் எப்படி தொடரும்? எல்லா இடங்களிலும் செல்வத்திற்கான போராட்டங்களும் பரஸ்பர தாக்குதல்களும் இருக்கும் காவலர்கள் கூட விதிகளைப் பின்பற்றவில்லை என்றால், திருடர்கள் தங்கள் வேலையைச் செய்ய சுதந்திரமாக இருப்பார்கள். ஒவ்வொரு சிப்பாயும் ஒன்றாக நடந்து ஒவ்வொரு அடியிலும் ஒருவரையொருவர் இணைத்தால் மட்டுமே போர்கள் வாழ்கின்றன.

ஒழுக்கம் இல்லாத இராணுவம், ஆயுதம் ஏந்தியிருந்தாலும், தொடர்பில்லாத மக்களைப் போல ஒருபோதும் வெற்றி பெறாது, அது தன்னைத்தானே கொன்றுவிடும். பள்ளியில் கூட, விதிகள் இல்லை என்றால், எந்த வகுப்பிலும் எந்த ஒரு பாடத்தையும் எந்த ஆசிரியரும் தானாக முன்வந்து கற்பித்தால், எந்த மாணவரும் எதையும் புரிந்து கொள்ள முடியாது. அதனால்தான் அனைவரும் பயன்பெறும் வகையில் காலம் பிரித்து விதிகளின்படி கற்பிக்கப்படுகிறது. தொடர்வண்டிகள் இயக்கப்படுகின்றன, இல்லையெனில் தினமும் விபத்துக்கள் ஏற்படும். நம் உடலிலும், இயற்கையில், அனைத்து உறுப்புகளும் விதிகளின்படி செயல்படுகின்றன. இதயம் ஒரு கணம் தூங்கினால் உடலுக்கு என்ன நடக்கும் என்று சிந்தியுங்கள். சமுதாயத்தில் கூட, ஒருவன் எதைச் செய்ய நியமித்திருக்கிறானோ அது அவன் அல்லது அவள் செய்ய வேண்டியதுதான், வேறு யாரும் அல்ல. விளையாட்டில் ஒவ்வொரு வீரரின் நிலையும் சரி செய்யப்படுகிறது, மேலும் அவர் மீண்டும் தனது நிலையை விட்டுவிட்டு வேறு ஏதாவது செய்தால், அவர் போட்டியில் வெல்ல முடியாது.

அதனால் தான் சமுதாயம், தேசம் மற்றும் தன் முன்னேற்றத்திற்காக ஒழுக்கத்துடன் நடந்து கொள்ள வேண்டும். ஒரு சில ஆங்கிலேயர்கள் கூட உலகில் தங்கள் சாம்ராஜ்யத்தை நிறுவியதற்கு ஒழுக்கம் தான் காரணம் என்பதை நாம் காண்கிறோம். ஜப்பான் போன்ற ஒரு சிறிய தேசம் கூட, பெரும் போரின் பேரழிவைத் தாங்கிய போதிலும், ஒழுக்கத்தின் மூலம், மீண்டும் உச்ச மேன்மையின் உச்சத்திற்கு ஏறியது.

essay on anushasan in Marathi

नियमानुसार शिस्त म्हणजे नियमाने केलेले नियम पाळणारे लोक शिस्तप्रिय म्हणतात. शिस्तीच्या अभावी समाज अराजक होतो. ते सर्व स्वार्थी आहेत आणि ते कोणत्याही प्रकारे स्वतःचे किंवा देशाचे उन्नती करण्यास सक्षम नाहीत. कुटुंबव्यवस्था नष्ट होईल. विद्यार्थी बंडखोर होतील, व्यापारी अधिक नफा कमावतील, म्हणून शिस्त देशाच्या समाजासाठी, मानवासाठी आणि विद्यार्थ्यांसाठी आवश्यक आहे. आपल्या वागण्यातूनही शिस्त दिसून येते. विद्यार्थ्यांसाठी शाळा हेच शिस्तबद्ध शिक्षणाचे केंद्र आहे. याच काळात विद्यार्थ्यांच्या मनावर कायमचा प्रभाव पडतो. लहानपणी शिस्त नसलेली माणसे प्रौढ झाल्यावर शिस्त लावतील हीच वाईट आशा आहे.

शिस्त हे व्यवस्था आणि कायद्याचे दुसरे नाव आहे. संपूर्ण विश्वात आपण निसर्गाचा नियम किंवा शिस्त पाहतो. म्हणूनच वैदिक मंत्रात म्हटले आहे की, 'सत्य, महानता, उग्रता, दीक्षा आणि तपस्या पृथ्वीला धारण करतात. पृथ्वी टिकवून ठेवणाऱ्या घटकांमध्ये सत्य, कायदा किंवा शिस्त यांना महत्त्वाचे स्थान आहे. सूर्य नियमितपणे उगवतो, आणि मावळतो, ऋतू नियमित असतात, ग्रह-तारे नियमितपणे फिरतात, अन्यथा सर्वत्र मोठी उलथापालथ झाली असती. सूर्य कधी कधी चमकला किंवा स्वतःच्या मर्जीने चमकला नाही किंवा नद्यांनी स्वतःच्या मर्जीने पाणी वाहून नेले किंवा नाही तर काय होईल याचा विचार करा. कधी-कधी अनेक वर्षातून एकदा पाऊसच पडला नसल्यासारखा मुसळधार पाऊस पडला तर लोकांचे हाल असह्य होतात आणि पुन्हा कधीच व्यवस्था आली नाही तर काय होईल याची कल्पना करता येते.

त्याचप्रमाणे व्यक्ती आणि समाजाच्या जीवनात शिस्तीचे अनन्यसाधारण महत्त्व आहे. यश आणि प्रगतीसाठी शिस्त आवश्यक आहे जर आपल्या जीवनात नियम नसतील तर खरी प्रगती आणि शांतता प्राप्त होऊ शकत नाही. काही लोक फक्त पैसे असतात. वासनांध मनुष्य रात्र-दिवस कधीच झोपत नाही, तर संपत्ती त्याला सुखी करते का? तसेच समाजातील सर्व लोकांना केवळ पैसा गोळा करण्यातच रस असेल, तर जीवनाचा प्रवास कसा चालणार? सर्वत्र मग संपत्तीसाठी संघर्ष आणि परस्पर हल्ले होतील पहारेकऱ्यांनीही नियम पाळले नाहीत तर चोरट्यांना त्यांचे काम करायला मोकळे होते. प्रत्येक सैनिक सोबत चालला आणि प्रत्येक पायरीवर एकमेकांशी जोडला गेला तरच लढाया जगतात.

शिस्त नसलेले सैन्य, जरी सशस्त्र असले तरी, असंबंधित लोकांसारखे कधीही जिंकत नाही, ते स्वतःला मारते. शाळेतही, नियम नसताना, कोणत्याही शिक्षकाने कधी कोणत्याही वर्गात कोणताही विषय स्वेच्छेने शिकवला, तर एकाही विद्यार्थ्याला काही कळत नव्हते. म्हणूनच वेळ विभागली जाते आणि नियमांनुसार शिकवली जाते जेणेकरून सर्वांना फायदा होईल. गाड्या नियमित धावतात, नाहीतर रोज अपघात होतात. आपल्या शरीरातही निसर्गाने सर्व इंद्रिये नियमानुसार कार्य करतात. जर हृदयाला क्षणभर झोप लागली तर शरीराचे काय होईल याचा विचार करा. समाजातही, एखाद्याला जे काही सोपवण्यात आले आहे ते त्याने किंवा तिने करायचे आहे, आणि इतर कोणालाही नाही. खेळातील प्रत्येक खेळाडूचे स्थान निश्चित असते आणि जर त्याने पुन्हा आपले स्थान सोडले आणि दुसरे काही केले तर तो स्पर्धा जिंकू शकत नाही.

म्हणूनच समाजाच्या, राष्ट्राच्या आणि स्वतःच्या उन्नतीसाठी शिस्तबद्धपणे वागले पाहिजे. आपण पाहतो की शिस्तीमुळेच मूठभर इंग्रजांनी जगात आपले साम्राज्य प्रस्थापित केले. शिस्तीमुळेच जपानसारख्या छोट्या राष्ट्राने महायुद्धाचा विध्वंस सहन करूनही पुन्हा सर्वोच्च शिखरावर चढाई केली.

एक टिप्पणी भेजें

Top post ad, below post ad, यह ब्लॉग खोजें.

  • जून 2024 3
  • अप्रैल 2024 1
  • मार्च 2024 15
  • फ़रवरी 2024 28
  • जनवरी 2024 7
  • दिसंबर 2023 12
  • नवंबर 2023 13
  • अक्तूबर 2023 9
  • सितंबर 2023 1
  • अगस्त 2023 9
  • जुलाई 2023 20
  • जून 2023 13
  • अप्रैल 2023 6
  • मार्च 2023 45
  • फ़रवरी 2023 28
  • जनवरी 2023 47
  • दिसंबर 2022 82
  • नवंबर 2022 116
  • अक्तूबर 2022 47
  • सितंबर 2022 35
  • अगस्त 2022 14
  • जुलाई 2022 15
  • जून 2022 16
  • अप्रैल 2022 14
  • मार्च 2022 53
  • फ़रवरी 2022 81
  • जनवरी 2022 85
  • दिसंबर 2021 24
  • ऐट ग्रेड वर्कबुक
  • कैरियर
  • जीव विज्ञान
  • बायोलॉजी लेने के फायदे
  • भाषा किसे कहते हैं
  • भौतिक विज्ञान
  • हिन्दी
  • हिन्दी कक्षा 10
  • Application
  • CG board assignment 05
  • CG board assignment 06
  • class 10 science
  • Class 10th Home Science NCERT Notes In Hindi
  • class 12 chemistry
  • Class 12 English
  • Class 12 physics
  • Class 12th biology notes Up board
  • Class 9 science
  • ctet or uptet
  • dijital marketing kya hai
  • DM अधिकारी kaise bane
  • jeevan parichay or sahityik parichay
  • live cricket
  • masik aaklan
  • Mp board class 12 prashna bank solutions
  • Mp board exam paper class 10
  • Mp board exam paper class 12
  • mp board half yearly paper 2022-23
  • Mp board model paper 2023
  • mp board pre exam paper full solutions 2022
  • MP board Traimasik paper solution 2022
  • mp pre board paper 2023
  • online paise kaise kamaye
  • Pratibha parv mulyankan worksheet 2022
  • savidhan sansodhan
  • Top Gk Questions
  • up board annual exam paper 2023
  • up board Annual exam paper 2024
  • up board class 10 social science
  • Up board Exam Paper 2023
  • up board exam Time Table 2023
  • up board final year exam paper
  • up board half yearly paper
  • Up board half yearly paper 2023-24
  • up board model paper 2022-23
  • Up board model paper 2023-24
  • Up board Paper 2024
  • up ncert class 10 English
  • up pre board paper
  • Up pre board paper 2022
  • Up Pre Board paper 2023
  • up pre board paper 2024

बुरे बर्ताव की शिकायत करें

मेरे बारे में, social plugin, popular posts.

महाकविः कालिदासः पर संस्कृत में  निबंध

महाकविः कालिदासः पर संस्कृत में निबंध

कक्षा 12वी अंग्रेजी यूपी बोर्ड अर्द्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2023 का सम्पूर्ण हल//up board class 12th english half yearly exam paper full solutions 2023

कक्षा 12वी अंग्रेजी यूपी बोर्ड अर्द्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2023 का सम्पूर्ण हल//up board class 12th english half yearly exam paper full solutions 2023

अवकाश के लिए संस्कृत में प्रार्थना पत्र/leave application in Sanskrit

अवकाश के लिए संस्कृत में प्रार्थना पत्र/leave application in Sanskrit

संस्कृतभाषायाः महत्त्वम् निबंध/importance of Sanskrit language in Sanskrit

संस्कृतभाषायाः महत्त्वम् निबंध/importance of Sanskrit language in Sanskrit

हिमालय पर संस्कृत निबंध /essay on himalya in Sanskrit

हिमालय पर संस्कृत निबंध /essay on himalya in Sanskrit

  • ऐट ग्रेड वर्कबुक 1
  • कैरियर 8
  • जीव विज्ञान 5
  • बायोलॉजी लेने के फायदे 1
  • भाषा किसे कहते हैं 3
  • भौतिक विज्ञान 1
  • हिन्दी 10
  • हिन्दी कक्षा 10 33
  • Application 69
  • BU jhansi 19
  • CG board 20
  • CG board assignment 05 6
  • CG board assignment 06 6
  • class 10 science 15
  • Class 10th Home Science NCERT Notes In Hindi 13
  • class 12 chemistry 17
  • Class 12 English 11
  • Class 12 physics 3
  • Class 12th biology notes Up board 11
  • Class 9 science 1
  • ctet or uptet 4
  • dijital marketing kya hai 1
  • DM अधिकारी kaise bane 1
  • jeevan parichay or sahityik parichay 40
  • live cricket 1
  • masik aaklan 1
  • mp board 24
  • Mp board class 12 prashna bank solutions 1
  • Mp board exam paper class 10 5
  • Mp board exam paper class 12 5
  • mp board half yearly paper 2022-23 46
  • Mp board model paper 2023 21
  • mp board pre exam paper full solutions 2022 19
  • MP board Traimasik paper solution 2022 1
  • mp pre board paper 2023 16
  • new news 10
  • online paise kaise kamaye 1
  • Pratibha parv mulyankan worksheet 2022 4
  • savidhan sansodhan 1
  • Top Gk Questions 40
  • up board annual exam paper 2023 9
  • up board Annual exam paper 2024 11
  • up board class 10 social science 21
  • Up board Exam Paper 2023 18
  • up board exam Time Table 2023 1
  • up board final year exam paper 8
  • up board half yearly paper 40
  • Up board half yearly paper 2023-24 8
  • up board model paper 2022-23 11
  • Up board model paper 2023-24 3
  • Up board Paper 2024 15
  • up ncert class 10 English 25
  • up pre board paper 1
  • Up pre board paper 2022 9
  • Up Pre Board paper 2023 7
  • up pre board paper 2024 2

subhansh classes

Footer Copyright

Contact form.

NCERT SCHOOL

Anushasan ka Mahatva Essay : अनुशासन का महत्व निबंध

Table of Contents

Anushasan ka Mahatva Essay| अनुशासन का महत्व कितना जरूरी है?

Anushasan ka Mahatva Essay, anushasan ka mahatva,anushasan essay in hindi,anushasan mahatva nepali essay,essay anushasan mahatva nepali,essay on anushasan in hindi,essay on anushasan ka mahatva,vidyarthi jivan mein anushasan mahatva nepali essay,essay on vidyarthi aur anushasan in hind,anushasan ka mahatva nibandh,anushasan ka mahatva hindi mein,anushasan ka mahatva par nibandh,anushasan par nibandh,vidyarthi jeevan mein anushasan ka mahatva essay in hindi

अनुशासन का महत्त्व & विद्यार्थी और अनुशासन

” अनुशासन है प्राण प्रगति का, इसका पालन करना।

संकट हों कितने ही पथ में, तून हिचकना, डरना।”

[ रूपरेखा-   (1) प्रस्तावना, (2) अनुशासन का महत्त्व, (3) विद्यार्थी और अनुशासन, (4) अनुशासन की शिक्षा, (5) अनुशासन के लाभ, (6) अनुशासनहीनता की हानियाँ, (7) विकास का आधार, (8) उपसंहार।]

प्रस्तावना-     Anushasan ka Mahatva सृष्टि में सूर्य, चन्द्रमा, तारे, ऋतु, प्राप्तः, संध्या आदि को नियमित रूप से आते-जाते देखकर स्पष्ट हो जाता है कि सृष्टि के मूल में एक सुनियोजित व्यवस्था कार्य कर रही है। ये सभी तत्व अनुशासन में बँधकर चलते हैं। यही कारण है कि उनके कार्य-कलापों में किंचित मात्र अन्तर नहीं हो पाता है। यह प्रकृति ही हमें अनुशासन में रहने की प्रेरणा देती है। ‘अनुशासन’ शब्द का अर्थ है-नियम के पीछे चलना। अनुशासन का अर्थ परतन्त्रता कदापि नहीं है। समय, स्थान तथा परिस्थितियों के अनुरूप सामान्य नियमों का पालन करना ही अनुशासन कहलाता है।

Anushasan ka Mahatva अनुशासन का महत्त्व –    अनुशासन का जीवन में विशेष महत्त्व है। समस्त प्रकृति एकअनुशासन में बँधकर चलती है, इसलिए उसके किसी भी क्रियाकलाप में बाधा नहीं आती है। दिन-रात नियमित रूप से आते रहते हैं। इससे स्पष्ट है कि अनुशासन के द्वारा ही जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है। अनुशासन के मार्ग से भटक जाने पर व्यक्ति चरित्रहीन, दुराचारी, पतित तथा निन्दनीय हो जाता है। समाज में उसका कोई सम्मान नहीं रहता है। अनुशासन के अभाव में उसका तन तथा मन दोनों दूषित हो जाते हैं।

विद्यार्थी और अनुशासन-   Anushasan ka Mahatvaविद्यार्थी-जीवन मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है। शिक्षा काल में निर्मित विद्यार्थी ही भावी नागरिक बनेगा। विद्यार्थी अनुशासन में रहकर ही स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यवहार तथा आचार प्राप्त कर सकता है। नियमित रूप से अध्ययन करना, विद्यालय जाना, व्यायाम करना, गुरुजनों से सद्व्यवहार करना ही विद्यार्थी जीवन का अनुशासन है। इसके बिना विद्यार्थी का निर्माण नहीं हो सकता है। इसका निर्माता गुरु है, क्योंकि –

“गुरु कुम्हार सिष कुम्भ है, गढ़ि-गढ़ि काढ़े खोट ।

अन्तर हाथ सहारि दें, बाहर बाहै चोट ॥”

अनुशासन की शिक्षा –  Anushasan ka Mahatva बच्चे का प्रथम सम्पर्क अपने माता-पिता तथा परिवार से होता है। अन्य प्रकार की शिक्षा के समान अनुशासन की शिक्षा भी बच्चे को यहीं से प्राप्त होती है। इसके बाद विद्यालय तथा बाह्य समाज से अनुशासन की शिक्षा मिलती है। अनुशासन का पालन आत्म-नियन्त्रण तथा भय से होता है। आत्म-नियन्त्रण से होने वाला अनुशासन स्थिर माना गया है। इसकी शिक्षा संस्कारों से मिलती है। दूसरे प्रकार का अनुशासन बाहर के आतंक के कारण होता है। यह शासन चलाने का प्रकार है, अनुशासन का नहीं। सरकार, समाज आदि के कानून से डरकर आदमी गलत कार्य नहीं करता है, किन्तु कानून का पालन भी वास्तव में आत्मानुशासन से प्रेरित व्यक्ति ही करते हैं। भयभीत होने वाले का अनुशासन में रहना अस्थायी ही होता है।

अनुशासन से लाभ –   अनुशासन के द्वारा ही सफल जीवनयापन किया जा सकता है। अध्ययन, व्यवहार, खेलकूद, व्यायाम, शासन आदि आत्मानुशासन के उपकरण हैं। इन्हीं के द्वारा तन तथा मन स्वस्थ रहते हैं, अनुशासन के कारण ही मनुष्य उच्च आदर्शों की ओर बढ़ता है, अनुशासन के द्वारा ही ज्ञान प्राप्ति सम्भव है। पवित्र मन तथा बुद्धि से ही ज्ञान का संचार होता है। चरित्र के निर्माण में अनुशासन का विशेष योग रहता है।Anushasan ka Mahatva  व्यक्ति अनुशासन में रहकर ही संस्कार एवं सभ्यता प्राप्त करता है। ये सभी बातें सत्संगति से आती हैं। अनुशासन के द्वारा व्यक्ति स्वार्थ, मोह, क्षमता आदि पर नियन्त्रित कर सकता है। चोरी, डकैती, बेईमानी, झूठ, छल-कपट आदि से भी अनुशासन ही बचाता है। इसके पालन से मनुष्य में परोपकार, सहिष्णुता, कर्त्तव्यनिष्ठा,सद्व्यवहार आदि का विकास होता है।

अनुशासन की आवश्यकता-   जीवन की सफलता का मूलाधर अनुशासन है। समस्त प्रकृति अनुशासन में बँधकर गतिवान रहती है। सूर्य, चन्द्रमा, नक्षत्र, सागर, नदी, झरने, गर्मी, सर्दी, वर्षा एवं वनस्पतियाँ आदि सभी अनुशासित हैं।

अनुशासन सरकार, समाज तथा व्यक्ति तीन स्तरों पर होता है। सरकार के नियमों का पालन करने के लिए पुलिस, न्याय, दण्ड, पुरस्कार आदि की व्यवस्था रहती है। ये सभी शासकीय नियमों में बँधकर कार्य करते हैं। सभी बुद्धिमान व्यक्ति उन नियमों पर चलते हैं तथा जो उन नियमों का पालन नहीं करते हैं, वे दण्ड के भागी होते हैं।

Anushasan ka Mahatva सामाजिक व्यवस्था हेतु धर्म, समाज आदि द्वारा बनाये गये नियमों का पालन करने वाले व्यक्ति सभ्य, सुशील तथा विनम्र होते हैं। जो लोग अनुशासनहीन होते हैं, वे असभ्य एवं उद्दण्ड की संज्ञा से अभिहित किये जाते हैं तथा दण्ड के भागी होते हैं। अनुशासन न मानने वाले व्यक्ति को समाज में हीन तथा बुरा माना जाता है। व्यक्ति स्वयं अनुशासित रहे तो उसका जीवन स्वस्थ, स्वच्छ तथा सामर्थ्यवान बनता है। वह स्वयं तो प्रसन्न रहता है, दूसरों को भी अपने अनुशासित होने के कारण प्रसन्न रखता है।

ऋषि-महर्षि अध्ययन के बाद अपने शिष्यों को विदा करते समय अनुशासित रहने पर बल देते थे। वे जानते थे कि अनुशासित व्यक्ति ही किसी उत्तरदायित्व को वहन कर सकता है। अनुशासित जीवन व्यतीत करना वस्तुतः दूसरे के अनुभवों से लाभ उठाना है। समाज ने जो नियम बनाये हैं, वे वर्षों के अनुभव के बाद सुनिश्चित किये गये हैं। भारतीय मुनियों ने अनुशासन को अपरिहार्य माना, ताकि व्यक्ति का समुचित विकास हो सके।

अनुशासन के लाभ-  अनुशासन के असीमित लाभ हैं। प्रत्येक स्तर की व्यवस्था के लिए अनुशासन आवश्यक है। राणा प्रताप, शिवाजी, सुभाषचन्द्र बोस, महात्मा गाँधी आदि ने इसी के बल पर सफलता प्राप्त की। इसके बिना बहुत हानि होती है। सन् 1857 में अँग्रेजों के विरुद्ध लड़े गये स्वतन्त्रता संग्राम की असफलता का कारण अनुशासनहीनता थी। 31 मई को सम्पूर्ण उत्तर भारत में विद्रोह करने का निश्चय था, लेकिन मेरठ की सेनाओं ने 10 मई को हो विद्रोह कर दिया, जिससे अनुशासन भंग हो गया। इसका परिणाम सारे देश को भोगना पड़ा। सब जगह एक साथ विद्रोह न होने के कारण फिरंगियों ने विद्रोह को कुचल दिया।

Anushasan ka Mahatva राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने शान्तिपूर्वक विशाल अँग्रेजी साम्राज्यवाद की नींव हिला दी थी। उसका एकमात्र कारण अनुशासन की भावना थी। महात्मा गाँधी की आवाज पर सम्पूर्ण देश सत्याग्रह के लिए चल देता था। अनेकानेक कष्टों को भोगते हुए भी देशवासियों ने सत्य और अहिंसा का मार्ग नहीं छोड़ा। पहली बार जब कुछ सत्याग्रहियों ने पुलिस के साथ मारपीट तथा दंगा कर डाला, तो महात्माजी ने तुरन्त सत्याग्रह बन्द करने की आज्ञा देते हुए कहा कि “अभी देश सत्याग्रह के योग्य नहीं है। लोगों में अनुशासन की कमी है।” उन्होंने तब तक पुनः सत्याग्रह प्रारम्भ नहीं किया, जब तक उन्हें लोगों के अनुशासन के बारे में विश्वास नहीं हो गया। अतएव अनुशासन द्वारा लोगों में विश्वास की भावना पैदा की जाती है। अनुशासन विश्वास का एक महामन्त्र है।

सेना की सफलता का आधार अनुशासन होता है। सेना और भीड़ में अन्तर ही यह है कि भीड़ में कोई अनुशासन नहीं होता, जबकि सेना अनुशासित होती है। नेपोलियन, समुद्रगुप्त तथा सिकन्दर आदि महान् कहे जाने वाले सेनानायकों ने जो विजय पर विजय प्राप्त कीं, उनके मूल में उनकी सेनाओं का अनुशासित होना ही था।

Anushasan ka Mahatvaयातायात, अध्ययन, वार्तालाप आदि में भी अनुशासन आवश्यक है। रेल ड्राइवर सिग्नल होने पर ही गाड़ी आगे बढ़ाता है। अनुशासन के द्वारा ही एक अध्यापक पचास-साठ छात्रों की कक्षा को अकेले पढ़ाता है। राष्ट्रपति से लेकर निम्नतम कर्मचारी तक सारी शासन-व्यवस्था अनुशासन से ही संचालित रहती है। शरीर में किंचित अव्यवस्था होते ही रोग लग जाता है।

छात्रानुशासन- अनुशासन विद्यार्थी जीवन का तो अपरिहार्य अंग है। चूँकि विद्यार्थी देश के भावी कर्णधार होते हैं, देश का भविष्य उन्हीं पर अवलम्बित होता है। उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि वे स्वयं अनुशासित, नियन्त्रित तथा कर्त्तव्यपरायण होकर देश की जनता का मार्गदर्शन करें, उसे अन्धकार के गर्त से निकालकर प्रकाश की ओर ले जाएँ। अतः उनके लिए अनुशासित होना आवश्यक है। अतः अनुशासन ही सफलता की कुंजी है।

अनुशासनहीनता की हानियाँ –   अनुशासनहीनता एक कोढ़ है। यह समाज को नष्ट कर देती है। दुर्भाग्यवश आज अनुशासनहीनता बढ़ रही है। विद्यालय, छात्रावास, बाजार, घर, समाज आदि सभी में अनुशासन का अभाव दिखायी पड़ता है। धर्म तथा समाज के नियन्त्रण समाप्त हो रहे हैं। साथ ही शासन का प्रभुत्व भी घट रहा है। प्रशासन में अधिकारी, कर्मचारी आदि स्वयं अनुशासनहीन हो गये हैं। समय तथा आवश्यकता के अनुरूप उत्तरदायित्व के निर्वाह की भावना नहीं रह गयी है। फलस्वरूप अपराध, अन्याय, लड़ाई-झगड़े तथा शत्रुता के कारण सर्वत्र बिखराव आ रहा है।

अनुशासन विकास का आधार –   अनुशासन में रहकर ही शक्ति का संचार होता है। जो राष्ट्र जितना अधिक अनुशासित होता है, वह उतना ही अधिक विकास कर जाता है। अनुशासित कल-कारखाने, विद्यालय, कृषि, मजदूरी, नौकरी आदि सभी के द्वारा ही देश तथा समाज को सुखी एवं सम्पन्न बनाया जा सकता है। दूसरे राष्ट्रों से सुरक्षित रहने के लिए भी अनुशासन आवश्यक है। सेना अनुशासन में रहकर ही युद्ध कर पाती है, विद्यार्थी अनुशासन में रहकर ही ज्ञान प्राप्त कर पाता है तथा व्यापारी एवं उद्योगपति भी अनुशासन का पालन करके ही अपना उत्तरदायित्व निभा पाता है।

उपसंहार-    बिना अनुशासन के मानव जीवन का कोई भी क्रिया-कलाप नहीं चल सकता है। विद्यार्थी जीवन ही तो इसकी धुरी है। इसलिए जीवन में अनुशासन का विशेष महत्त्व स्वीकार किया गया है।

अनुशासन के प्रकार क्या हैं?

अनुशासन के विभिन्न लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार बताए गए हैं। नीचे इसके प्रकार दिए गए हैं-

  • सकारात्मक अनुशासन:  सकारात्मक अनुशासन व्यवहार के सकारात्मक बिन्दुओं पर ध्यान केंद्रित करता है। यह व्यक्ति में एक तरह का सकारात्मक विचार उत्पन्न करता है, कि कोई व्यक्ति अच्छा या बुरा नहीं होता, बल्कि उसके व्यवहार अच्छे या बुरे होते हैं। किसी बच्चे के माता–पिता उन्हें समस्या सुलझाने के कौशल सिखाते हैं और साथ ही उन्हें विकसित करने के लिए उनके साथ काम करते हैं। माता–पिता अपने बच्चे को अनुशासन सिखाने के लिए शिक्षण संस्थाओं में भेजते हैं। यह सभी पहलू सकारात्मक अनुशासन को बढ़ावा देते हैं। और इसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
  • नकारात्मक अनुशासन:  नकारात्मक अनुशासन वह अनुशासन है जिसमें यह देखा जाता है, कि कोई व्यक्ति क्या गलत कर रहा है, जिससे उस पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। किसी व्यक्ति को आदेश देना एवं उन्हें नियमों और कानूनों को पालन करने के लिए मजबूर करना नकारात्मक अनुशासन होता है।
  • सीमा आधारित अनुशासन:  सीमा आधारित अनुशासन सीमाएं निर्धारित करने और नियमों को स्पष्ट करने के लिए होता है। इस अनुशासन के पीछे एक सरल सिद्धांत है, कि जब एक बच्चे को यह पता होता है, कि यदि वे सीमा से बाहर जाते हैं, तो इसका परिणाम क्या होता है, तो ऐसे बच्चे आज्ञाकारी होते हैं। उनका व्यवहार सकारात्मक होता हैं और वे खुद को हमेशा सुरक्षित महसूस करते हैं।
  • व्यवहार आधारित अनुशासन:  व्यवहार में संशोधन करने से सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही परिणाम होते हैं। अच्छा व्यवहार प्रशंसा या पुरस्कार के साथ आता है, जबकि दुर्व्यवहारों के कारण नकारात्मक परिणामों को हवा मिलती है, इसलिए इससे काफी नुकसान भी होता है।
  • आत्म अनुशासन:  आत्म अनुशासन का अर्थ है, अपने मन और आत्मा को अनुशासित करना जो बदले में हमारे शरीर को प्रभावित करते हैं। इसके लिए हमें अपने आप को अनुशासित होने के लिए प्रेरित करना होगा. यदि हमारा दिमाग अनुशासित रहेगा, तो हमारा शरीर अपने आप ही अच्छे से कार्य करेगा।

Anushasan Ka Mahatva Par Nibandh (100 शब्द)

अनुशासन का महत्व पर 100 शब्दों पर निबंध इस प्रकार लिख सकते हैंः

हर एक मनुष्य के जीवन में अनुशासन होना बहुत ही जरूरी है, जिस व्यक्ति में अनुशासन नहीं होता वह अनुशासनहीन कहलाता है। जीवन में सफल व्यक्ति बनने के लिए अनुशासन का महत्व होना बहुत ही आवश्यक है। जो भी कार्य हम सही समय पर करते हैं और जिस ढंग से करते हैं उस पर से हमारा अनुशासन का पता चलता है। बचपन से ही बच्चों में अनुशासन होना बहुत ही जरूरी है, विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का बड़ा महत्व होता है। जीवन का मूल मंत्र अनुशासन का महत्व है। गांधीजी के जीवन में अनुशासन का महत्व बहुत ही था, वह जीवन में अपना  हर कार्य समय के साथ और दिनचर्या का कठोरता के साथ पालन करते थे।

अनुशासन पर निबंध- 250 शब्द

250 शब्दों में Anushasan Ka Mahatva Essay in Hindi इस प्रकार हैः

अनुशासन होना हर मनुष्य के जीवन में बहुत ही आवश्यक है, अनुशासित व्यक्ति  के अंदर आज्ञाकारी का गुण होता है। अनुशासन पूरे जीवन में बहुत ही महत्व का होता है और साथ ही सभी  कार्य में इसकी जरूरत होना बहुत ही आवश्यक है। किसी भी प्रोजेक्ट पर गंभीरता से कार्य करने के लिए अनुशासन होना बहुत ही आवश्यक है अगर हम अपने वरिष्ठ की आज्ञा का पालन नहीं करते तो, हमें आगे चलकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है और हमें असफलता प्राप्त होती है। यही वजह है कि Anushasan ka Mahatva हर मनुष्य की जिंदगी में होना जरूरी है।

जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें हमेशा अनुशासन में रहना चाहिए , अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के आदेशों का पालन करना चाहिए। अनुशासन हमारे रोज की दिनचर्या में होना जरूरी है, सुबह जल्दी उठ कर, पानी पीकर, शौचालय जाना चाहिए फिर दांतों को साफ करके, नहाना चाहिए और नाश्ता करने के बाद स्कूल जाना चाहिए। साथ ही हमारे आसपास स्वच्छता और सफाई रखना बहुत ही आवश्यक है।

अपने माता पिता को हमेशा खुश रखना चाहिए, उन्हें कभी भी  दुखी नहीं करना चाहिए। हमें स्कूल में समय पर पहुंच जाना चाहिए और अच्छे से यूनिफॉर्म और तैयार होकर जाना चाहिए।नियम के अनुसार प्रार्थना करना चाहिए और शिक्षकों की आज्ञा का पालन करना बहुत ही आवश्यक है। अपना कार्य खुद ही करना चाहिए और पाठ को अच्छे से याद रखना और लिखावट साफ सुथरी होना बहुत ही अनिवार्य है।

हमें हमेशा चौकीदार ,शिक्षक या हमसे बड़े लोगों के साथ अच्छे से बर्ताव करना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए। हमेशा सफल इंसान बनने के लिए अनुशासन होना बहुत ही जरूरी है। जिस व्यक्ति में अनुशासन है वह जीवन में कहीं सारी उपलब्धियां प्राप्त कर सकता है।

Anushasan Ka Mahatva Par Anuchchhed (500 शब्द)

अनुशासन का महत्व पर अनुच्छेद इस प्रकार लिख सकते हैंः

अनुशासन दो शब्दों का मिश्रण करके बना है: अनुशासन। अनुशासन का यह अर्थ है कि अपने विकास के लिए कुछ नियम निर्धारित करना और उस नियम का रोजाना पालन करना चाहे वह नियम हमें पसंद हो या ना हो इसी को हम अनुशासन का महत्व कहते हैं। अगर हम अपने जीवन में नियम के साथ नहीं जीते या चलते तो हमारा जीवन व्यर्थ है।

अनुशासन का महत्व

अनुशासन का महत्व सीखने के लिए सबसे बड़ा उदाहरण प्रकृति का है। सूरज हमेशा अपने नियमित समय पर उगता है और नियमित समय पर ही ढल जाता है, नदियां हमेशा बहती ही रहती है, गर्मी, ठंड या बारिश का मौसम अपने नियमित समय पर आते हैं और चले जाते हैं। अगर किसी भी रूप से प्रकृति अपने काम नियमित ना करें तो मानव जाति का विनाश हो जाएगा,  ठीक उसी तरह हमें भी अपने काम नियमित रूप से ना करे तो हमारा जीवन भी पतन हो जाएगा। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, जो समाज में रहता है और समाज में रहने के लिए अनुशासन का होना बहुत ही आवश्यक है।

हमारे जीवन में अनुशासन का महत्व

अनुशासन हमारे जीवन में सफलता की सीढ़ी है जिस पर चढ़कर या उसके सहारे हम कोई भी मंजिल को अपने जीवन में हासिल कर सकते हैं। विद्यार्थी के जीवन में अनुशासन का बहुत ही महत्व है क्योंकि यह वह पड़ाव है जहां वह जीवन में सब कुछ सीखते हैं, छोटू से प्यार, बड़ों का आदर, समय का पक्का ,नियम का पालन करना आदि। अनुशासन सबसे ज्यादा खेलों में अपनी भूमिका अदा करता है। अनुशासन कई लोगों के जीवन में जन्म से ही मौजूद होता है और कुछ लोगों को अपने जीवन में उत्पन्न करना पड़ता है। अनुशासन दो प्रकार का होता है : पहला जो किसी के जीवन में जबरदस्ती से  लाया जाए और लोगों पर धक्के से थोपा जाए यह बाहरी अनुशासन कहलाता है।

सफल होने के लिए अनुशासन का महत्व

दूसरा अनुशासन वह है जो लोगों में पहले से ही विद्यमान होता है वह आंतरिक अनुशासन कहलाता है। जब भी कोई भी मनुष्य अपना हर काम समय से करेगा और व्यवस्थित तरीके से करेगा तो सफलता अवश्य उसके कदम चूमेगी और वह अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। अनुशासन में रहने के तरीके: अपना किसी भी प्रकार के कार्य को आज ही पूरा करने का प्रयास करें कल करने के लिए ना छोड़े, रोज सही और अच्छी दिनचर्या का पालन करने का प्रयास करें, जीवन का हर एक कार्य पूरी लगन और मेहनत के साथ करें, बुरे कामों और बुरी आदतों से दूर रहे।

अनुशासन के बिना मनुष्य का जीवन आधा अधूरा है, जीवन में सफलता की कुंजी अनुशासन है। अनुशासन के आधार पर हमारे जीवन का भविष्य तय होता है। अनुशासन की राह पर चलना थोड़ा मुश्किल होता है ,परंतु इस राह पर चलने के बाद मिलने वाला फल बहुत ही स्वादिष्ट और मीठा होता है। अनुशासन बहुत डोर है, जो हमें आकाश की बुलंदियों को छूने के लिए मदद करती है।

अनुशासन का महत्व (Anushasan Ka Mahatva) रूपरेखा सहित

संकेत बिंदु

  • विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व
  • अनुशासन का खत्म होना
  • अनुशासनहीनता के कारण एवं निवारण के उपाय

प्रस्तावना-  अनुशासन शब्द दो शब्दों के मेल से बना है, जो है ‘अनु’ तथा ‘शासन’ । अनु का अर्थ-“अनुगमन करना” तथा शासन का अर्थ- “अर्थव्यवस्था या नियम” होता है। इस प्रकार से कहा जा सकता है कि अनुशासन का अर्थ है नियम व्यवस्था का अनुसरण करना। अर्थात प्रशासनिक एवं राज सामाजिक व्यवस्था के विपरीत काम ना करना जिससे समाज में रहने वाले लोगों को कष्ट की प्राप्ति हो। पूरे ब्रह्मांड और प्रकृति का कण-कण अनुशासन से बाधित है तो मनुष्य अनुशासन बद्य क्यों नहीं रह सकता है।

विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व-  विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का बहुत अधिक महत्व है। विद्यार्थियों से समाज बहुत अधिक अपेक्षा रखता है क्योंकि वे देश का भविष्य है। यह न केवल स्वयं का बल्कि अपने परिवार समाज तथा राष्ट्रीय का गौरव होते हैं। Anushasan ka Mahatva विद्यार्थी जीवन में मनमाना काम करने की इच्छा सफलता प्राप्ति में रुकावट होती है। इस समय में विद्यार्जन के साथ-साथ अच्छे संस्कार अपने तथा विकसित होने पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बिना अनुशासन के विद्यार्थी जीवन सफल नहीं हो सकता है।

अनुशासन का खत्म होना-  प्राचीन काल में गुरुकुल में विद्या प्राप्ति की परंपरा थी ‌‌। वहां विद्यार्थी गुरुकुल के नियम का दृढ़ता से पालन करते थे। उनकी शिक्षा और दीक्षा का प्रमुख आधार अनुशासन ही था, परंतु आज के समय में विद्यार्थी उन शिष्यों की तरह नहीं है। Anushasan ka Mahatva आज के विद्यार्थी में सहनशीलता, आज्ञाकारिता, श्रद्धा और अनुशासन की बहुत अधिक कमी है। छात्रों में अहंकार तथा निरंकुशता का भाव उत्पन्न होता जा रहा है। उनकी बातों में शिष्टता और विनम्रता दोनों भाव विलुप्त होते जा रहे हैं ‌। इसलिए आज के विद्यार्थी को अनुशासन का पालन करने की अधिक आवश्यकता है।

अनुशासनहीनता के कारण एवं निवारण के उपाय-  अनुशासनहीनता का मुख्य कारण यह है कि अरुचिकर पाठ्यक्रम, पुरानी घिसी पिटी शिक्षा प्रणाली, भविष्य के प्रति अनिश्चितता, अध्यापक तथा अभिभावक का विद्यार्थी के प्रति व्यवहार। यदि हमें इस समस्या से निपटना है Anushasan ka Mahatvaतो हमें इन कारणों को गहनता से समझने की आवश्यकता है। ताकि विद्यार्थियों या बच्चों में अध्यापक और अभिभावक के प्रति आदर भाव उत्पन्न हो सके। इसके अतिरिक्त शिक्षा प्रणाली को रुचिकर बनाने की आवश्यकता है। विद्यार्थी के साथ-साथ अध्यापक तथा उनके माता-पिता को भी अनुशासन को अपनाने की आवश्यकता है।

उपसंहार-  आज का विद्यार्थी या बच्चे अपने भविष्य के प्रति जागरूक हैं। बस यह आवश्यक है कि वहां अपने मनमानी इच्छा को नियंत्रण में रखें यदि वह ऐसा करता है तो वह समाज में, परिवार में तथा और लोगों के बीच एक अच्छी छवि छोड़ता है।

अनुशासन के लाभ क्या हैं?

अनुशासन हमें सही और सुखी जीवन जीने की कला को सिखाता है। अनुशासन के जरिए हमें अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में अहम किरदार निभाता है। इसके जरिए हम टाइम मैनेजमेंट, हेल्दी लाइफ स्टाइल और नौतिका आदि सीख सकते हैं। इसके साथ ही कुछ मुख्य अनुशासन के लाभ इस प्रकार हैंः Anushasan ka Mahatva

  • अनुशासन हमारे व्यक्तित्व विकास में सहायक होता है।
  • इससे हम तनाव मुक्त रहते हैं।
  • इससे हमें  समय के महत्व  का पता चलता है जिससे हम अपने समय को सही तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अनुशासन में रहने पर हम अपने साथ-साथ अपने समाज का भी विकास करते हैं।
  • अनुशासन में रहने पर हमें खुशहाली की प्राप्ति होती है।
  • यदि हम अनुशासन में रहते हैं तो हमें देखने वाले लोगों में भी अनुशासन अपनाने की इच्छा होती है।
  • अनुशासन में रहने पर हमें शिक्षा की सही प्राप्ति होती है।
  • अनुशासन से हमें उज्जवल भविष्य की प्राप्ति होती है।

अनुशासन का महत्व क्या है?

अनुशासन दो शब्दों से मिलकर बना है- अनु और शासन। अनु उपसर्ग है जो शासन से जुड़ा है और जिससे अनुशासन शब्द निर्मित हुआ है। जिसका अर्थ है- किसी नियम के अधीन रहना या नियमों के शासन में रहना। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुशासन आवश्यक है।vAnushasan ka Mahatva

विद्यार्थी के जीवन में अनुशासन का क्या महत्व है?

अनुशासन विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ-साथ जीवन के अन्य क्षेत्रों के प्रति एकाग्र और प्रेरित होना सिखाता है। एक अनुशासित विद्यार्थी अपनी शैक्षणिक संस्थान का गौरव होता है। समाज द्वारा हमेशा उनका सम्मान किया जाता है। अनुशासन के बिना हम एक सफल छात्र की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।Anushasan ka Mahatva

अनुशासन हमें क्या सिखाता है?

अनुशासित व्यक्ति ही समाज और जीवन में सम्मान पाते हैं। अनुशासन हमें वक्त की कदर करना सिखाता है, जो कि लक्ष्य प्राप्ति और राष्ट्र निर्माण व विकास में सहायक है। जीवन में प्रारम्भ से ही अनुशासन का विशेष महत्व रहा है। आज के संदर्भ में यदि बात करें तो अनुशासन सभी के जीवन का आवश्यक अंग होना चाहिए। Anushasan ka Mahatva

अनुशासन के कितने प्रकार हैं?

अनुशासन के प्रकार यह होते हैं – शिक्षक द्वारा आरोपित अनुशासन, समूह-आरोपित अनुशासन, आत्मारोपित अनुशासन, कार्य आरोपित अनुशासन, प्राकृतिक अनुशासन आदि। Anushasan ka Mahatva

अनुशासन का प्रभाव क्या है?

अनुशासन चीजों को आसान बनाता है और हमारे जीवन में सफलता लाता है।

यदि आपको हमारा यह ब्लॅाग अनुशासन का महत्व (Anushasan ka Mahatva) पसंद आया है, तो ऐसे ही अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए NCERT School के साथ बने रहें।

Share this:

Related posts.

Pradushan ki Samasya Par Nibandh, , pradushan ki samasya par nibandh,pradushan ki samasya per nibandh,pradushan ek samasya nibandh,pradushan par nibandh,pradushan ki samasya,pradushan par nibandh hindi mein,pradushan ki samasya nibandh,paryavaran pradushan par nibandh,pradushan ki samasya par nibandh hindi,pradushan par nibandh class 12,pardushan ki samasya essay,pardushan ki samasya nibandh,paryavaran pradushan per nibandh,pradushan ki samasya ka nibandh,pradooshan ki samasya par nibandh

Pradushan ki Samasya Par Nibandh : प्रदूषण की समस्या पर निबंध in Hindi

class 12th hindi varshik paper 2024,class 12th hindi paper 2024 mp board,hindi paper 12th class 2024,class 12th hindi annual exam paper 2024,hindi annual exam paper 2024 class 12th,annual exam paper 2024 hindi 12th class,class 12th varshik paper 2024,hindi varshik paper board exam 2024,hindi varshik paper board exam 2024 class 12th,class 12th hindi varshik paper 2024 mp board,varshik paper 2024,वार्षिक पेपर 2024 कक्षा 12 हिन्दी

MP Board Class 12th Hindi Varshik Paper 2024: PDF Download

MP Board Class 12th English Varshik Paper 2024, class 12th english varshik paper 2024,class 12th english varshik paper 2024 mp board,class 12th english varshik paper 2023 mp board,mp board english varshik paper 2023 class 12th,english ka varshik paper 2023 class 12th mp board,class 12th english varshik paper 2023,english annual exam paper 2024 class 12th,class 12th english annual exam paper 2024,mp board class 12th english annual exam paper 2023,class 10th english varshik paper 2024 mp board

MP Board Class 12th English Varshik Paper 2024: एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं अंग्रेज़ी वार्षिक पेपर 2024 का रियल पेपर यहाँ से करे डाउनलोड @mpbse.nic.in

MP Board Class 10th Sanskrit Varshik Paper 2024, class 10th sanskrit varshik paper 2024,sanskrit varshik paper 2024 class 10 mp board,sanskrit annual exam paper 2024 class 10th,class 10th sanskrit sample paper 2024,varshik paper 2024 class 10 mp board,class 10th sanskrit ka varshik paper,class 10th sanskrit ka paper varshik,class 10th sanskrit varshik paper 2024 mp board,class 10th sanskrit varshik paper 2024 mp,board class 10th sanskrit annual exam paper 2024,class 10th sanskrit annual exam paper 2024

MP Board Class 10th Sanskrit Varshik Paper 2024: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं संस्कृत वार्षिक पेपर 2024 का रियल पेपर यहाँ से करे डाउनलोड @mpbse.nic.in

Leave a comment cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

anushasan essay in sanskrit

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

anushasan essay in sanskrit

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

anushasan essay in sanskrit

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

anushasan essay in sanskrit

  • Essays in Hindi /

Essay On Anushasan: जानिए अनुशासन के बारे में निबंध

anushasan essay in sanskrit

  • Updated on  
  • मई 30, 2024

Essay On Anushasan In Hindi

किसी भी व्यक्ति के जीवन में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण विषय है। अनुशासन की सहायता से आप अपने लक्ष्यों की ओर लगातार काम कर सकते हैं। यह आपके मन को विचलित करने वाली बाधाओं का सामना करने में मदद करता है। अनुशासन आपको अपने व्यवहार को नियंत्रित करने में सक्षम बनाता है। यह आपकी दिनचर्या और आदतें सुधार कर अनुशासन आपको उत्पादकता को बढ़ाता है। इसलिए कई बार इसके महत्व को समझाने के लिए छात्रों को अनुशासन पर निबंध तैयार करने को दिया जाता है। Essay On Anushasan In Hindi के बारे में जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

This Blog Includes:

अनुशासन पर 100 शब्दों में निबंध, अनुशासन पर 200 शब्दों में निबंध, अनुशासन क्या है, हमारे जीवन में अनुशासन की आवश्यकता, अनुशासन से होने वाले लाभ, अनुशासन पर 10 लाइन्स.

Essay On Anushasan In Hindi 100 शब्दों में नीचे दिया गया है:

अनुशासन का मतलब है किसी व्यक्ति द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना। यह जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें अपने जीवन के लक्ष्यों तक पहुँचने और अपने सपनों को साकार करने में यह हमारी मदद करता है। जब हम अपने आत्म-अनुशासन में अच्छे होते हैं, तो हम खुद के बारे में किसी भी कार्य को लेकर अधिक आश्वस्त महसूस करते हैं।

छात्रों को हमेशा उनके माता-पिता और विद्यालय में शिक्षक अनुशासन सिखाते हैं। अनुशासित होने का मतलब है कि आप अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं और उन पर टिके रह सकते हैं। यह आपको एक जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में भी आकार देता है। स्कूल वह जगह है जहाँ हम आमतौर पर अनुशासित होना सीखते हैं। यदि आप स्कूल में नियमों का पालन करने में अच्छे हैं, तो आप अपने जीवन में अनुशासन के महत्व को सीखेंगे। अनुशासित होने से हमें एक अच्छा और खुशहाल जीवन जीने में मदद मिलती है।

Essay On Anushasan In Hindi 200 शब्दों में नीचे दिया गया है:

अनुशासन का मतलब है कि आप जो कहते हैं, वही करें और नियमों का पालन करें। यह हमें समय का महत्व और दूसरों का सम्मान करना सिखाता है। जब हम अनुशासित होते हैं, तो हम चुनौतियों पर काबू पा सकते हैं और अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। यह हमारे व्यवहार और जीवन जीने के तरीके को प्रभावित करता है।

जीवन में अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है, हमारे बचपन से लेकर हमारे बड़े हो जाने तक। यह स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों जैसी जगहों पर महत्वपूर्ण है। यह हमें आत्मविश्वास महसूस करने और जो हम हासिल करना चाहते हैं उस पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है।

अनुशासित होने से हमें अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने, अच्छे ग्रेड प्राप्त करने और अपने भविष्य की तैयारी करने में मदद मिलती है। यह सब सफलता के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण है। साथ ही यह हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है।

एक अनुशासित व्यक्ति वह होता है जो अपने कार्यों और विचारों को नियंत्रित कर सकता है। वे दूसरों से सम्मान अर्जित करते हैं क्योंकि अनुशासन सफलता और खुशी की कुंजी है। यह हमें कड़ी मेहनत करने, ध्यान केंद्रित करने और अपने जीवन पर नियंत्रण महसूस करने में मदद करता है।

अनुशासन उस हवा की तरह है जिसे हम सांस लेते हैं – यह एक सफल जीवन के लिए आवश्यक है। यह अच्छा महसूस करने और नियंत्रण में रहने के बारे में भी महत्वपूर्ण है।  इसलिए जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है।

अनुशासन पर 500 शब्दों में निबंध

Essay On Anushasan In Hindi 500 शब्दों में नीचे दिया गया है:

अनुशासन हमें नियंत्रण में रहने में मदद करता है और हमें आगे बढ़ने और सफल होने के लिए प्रेरित करता है। अनुशासन के बारे में हर किसी का अपना नज़रिया होता है, कुछ लोग इसे जरूरी मानते हैं और कुछ नहीं। कुछ लोग इसे महत्वपूर्ण मानते हैं, जबकि अन्य इसे महत्वपूर्ण नहीं मानते। यह एक मार्गदर्शक की तरह है जो हमें सही रास्ता दिखाता है। यह हमें नियंत्रण में रहने और सफलता के लिए प्रयास करने में मदद करता है। यह हमें सही दिशा में ले जाता है, हमें जीवन में जिस रास्ते पर चलना चाहिए, उस पर मार्गदर्शन करता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक अनुशासन सभी के जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण है। 

किसी भी व्यक्ति के जीवन में अनुशासन का अर्थ है की नियमों, आदेशों या आचरण का एक ही रूप में पालन करना। इसमें आत्म-नियंत्रण, नियमों का पालन और जिम्मेदारियों और दायित्वों को पूरा करने की प्रतिबद्धता शामिल होती है। अनुशासन व्यक्तियों को केंद्रित रहने, लक्ष्य हासिल करने और चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना करने में मदद करता है। 

अनुशासन बनाकर रखने से व्यक्ति अपने जीवन में सभी परिस्थितियों पर आसानी से काबू पा सकते हैं। व्यक्ति के जीवन में उसे माता-पिता, शिक्षकों या समाज से अनुशासन सीखने को मिलता है।  

आप जिस किसी कार्य को करते हों आपके अनुशासन जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। सभी व्यक्तियों को कम उम्र में ही अनुशासन को अपना लेना चाहिए। अलग-अलग लोगों के लिए आत्म-अनुशासन का मतलब अलग-अलग होता है। जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं और हमारी प्राथमिकताएँ बदलती हैं और उसके साथ अनुशासन का अर्थ भी बदलता है। हर किसी को यह आसान नहीं लगता क्योंकि इसमें बहुत प्रयास और प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती है। आपको सकारात्मक दृष्टिकोण रखने और अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की आवश्यकता है। खुद के साथ सख्त रहना आपको अनुशासित रहने और सफलता की राह पर चलने में मदद करता है।

अनुशासन को सफलता की सीढ़ी कहा जाता है। यह आपको अपने लक्ष्यों पर केंद्रित रखता है और आपका ध्यान भटकने से भी रोकता है। यह आपके मन और शरीर को नियमों का पालन करने के लिए प्रशिक्षित करता है। अनुशासन का पालन करके आप समाज में बेहतर व्यक्ति बनते हैं। पेशेवर जीवन में अनुशासित व्यक्ति अक्सर अधिक अवसर पाते हैं और अपने असाधारण गुणों के साथ भी सबसे अलग दिखते हैं। वे जहाँ भी जाते हैं, वहाँ सकारात्मक प्रभाव छोड़ते हैं, जो किसी के व्यक्तित्व और उपलब्धियों को आकार देने में अनुशासन के मूल्य को दर्शाता है। चाहे व्यक्तिगत या पेशेवर क्षेत्र में, अनुशासन एक मार्गदर्शक सिद्धांत के रूप में कार्य करता है, जो अधिक अवसरों, व्यक्तिगत विकास और सामाजिक योगदान की ओर ले जाता है।

हम कह सकते हैं कि अनुशासन हर किसी के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। सफलता अक्सर उन लोगों को मिलती है जो स्वस्थ और अनुशासित जीवन जीते हैं। अनुशासित होने से हमारे आस-पास के अन्य लोग भी ऐसा करने के लिए प्रेरित होते हैं। अनुशासन ही वह कुंजी है जिससे हम अपने सपनों को प्राप्त कर सकते हैं। जब हम अनुशासित तरीके से जीते हैं – खुद का ख्याल रखते हैं, नियमों का पालन करते हैं और ध्यान केंद्रित रखते हैं। इसकी सहायता से हम उपलब्धि का मार्ग प्रशस्त करते हैं। अनुशासन न केवल हमें लाभ पहुँचाता है, बल्कि यह हमारे आस-पास के लोगों को भी प्रभावित करता है, उन्हें भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसलिए, अगर हम अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं, तो अनुशासित रहना ही सबसे अच्छा तरीका है।

अनुशासन पर 10 लाइन्स नीचे दी गई है:

  • अनुशासन किसी भी व्यक्ति के जीवन में सफलता की आधारशिला है। 
  • अनुशासन में नियमों, दिनचर्या और जिम्मेदारियों का पालन करना शामिल है। 
  • अनुशासन के माध्यम से, व्यक्ति आत्म-नियंत्रण और ध्यान केंद्रित करना सीखते हैं। 
  • यह हमारे ट्रैक पर बने रहने और लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है। 
  • अनुशासन दैनिक जीवन में सकारात्मक भावना को बढ़ावा देता है। 
  • यह व्यक्तिगत विकास और वृद्धि के लिए आवश्यक है। 
  • अनुशासन अच्छी आदतें और दिनचर्या स्थापित करता है जो सफलता की ओर ले जाती हैं। 
  • एक अनुशासित व्यक्ति खुद के लिए और दूसरों के लिए सम्मान पैदा करता है।
  • अनुशासन के बिना, किसी की पूरी क्षमता तक पहुँचना चुनौतीपूर्ण है, कुल मिलाकर, अनुशासन एक उद्देश्यपूर्ण और पूर्ण जीवन जीने की कुंजी है।

सबसे महत्वपूर्ण और लाभकारी कौशलों में से एक जो हर किसी के पास होना चाहिए वह है आत्म-अनुशासन। सरल शब्दों में कहें तो आत्म-अनुशासन आपके दायित्वों को पूरा करने के लिए आवश्यक इच्छाशक्ति का प्रयोग करने की क्षमता है।

यह हमारे दिमाग और शरीर को प्रशिक्षित करने में मदद करता है और हमें अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने और अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने में सक्षम बनाता है। हर एक मनुष्य के जीवन में अनुशासन होना सबसे ज्यादा महत्व होता है। खुशहाल जीवन जीने के लिए अनुशासन होना बहुत ही आवश्यक है।

आत्म-अनुशासन व्यक्तिगत सफलता और पूर्ति की आधारशिला है। यह व्यक्तियों को चुनौतियों पर विजय पाने, ध्यान केंद्रित रखने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। आत्म-अनुशासन का अभ्यास करके, व्यक्ति व्यक्तिगत विकास का अनुभव कर सकते हैं, उत्पादकता बढ़ा सकते हैं और भावनात्मक स्थिरता विकसित कर सकते हैं।

उम्मीद है आपको Essay On Anushasan In Hindi के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। कोर्स से जुड़ें ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

' src=

Team Leverage Edu

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

anushasan essay in sanskrit

Resend OTP in

anushasan essay in sanskrit

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

anushasan essay in sanskrit

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

हिन्दीकुंज,Hindi Website/Literary Web Patrika

  • मुख्यपृष्ठ
  • हिन्दी व्याकरण
  • रचनाकारों की सूची
  • साहित्यिक लेख
  • अपनी रचना प्रकाशित करें
  • संपर्क करें

Header$type=social_icons

जीवन में अनुशासन का महत्व.

Twitter

जीवन में अनुशासन का महत्व essay on discipline in student life in hindi anushasan poem in hindi vidyarthi jeevan me anushasan ka mahatva essay in hindi essay on discipline in hindi for class 5 quotes on anushasan in hindi anushasan meaning in hindi anushasan ka matlab anushasan ka mahatva essay in sanskrit अनुशासन के लाभ अनुशासन का अर्थ क्या है अनुशासन wikipedia अनुशासन के प्रकार अनुशासन ka matlab अनुशासन की परिभाषा विद्यालय में अनुशासन अनुशासन पर कहानी

जीवन में अनुशासन का महत्व essay on discipline in student life in hindi

अनुशासन

प्राचीन काल में अनुशासन - 

हमारे जीवन में अनुशासन - , विद्यार्थी जीवन में अनुशासन - .

anushasan essay in sanskrit

सही कहा आपने, अनुशासन से ही जीवन के हर क्षेत्र में शासन कायम हो सकता है।

Bahut Hi badiya Sir , Aanusasan Ka Mahatav Bahut jaada Hai hamari Jindgi me

Absolutely Write..... Discipline Jaroori Hai

Please subscribe our Youtube Hindikunj Channel and press the notification icon !

Guest Post & Advertisement With Us

[email protected]

Contact WhatsApp +91 8467827574

हिंदीकुंज में अपनी रचना प्रकाशित करें

कॉपीराइट copyright, हिंदी निबंध_$type=list-tab$c=5$meta=0$source=random$author=hide$comment=hide$rm=hide$va=0$meta=0.

  • hindi essay

उपयोगी लेख_$type=list-tab$meta=0$source=random$c=5$author=hide$comment=hide$rm=hide$va=0

  • शैक्षणिक लेख

उर्दू साहित्य_$type=list-tab$c=5$meta=0$author=hide$comment=hide$rm=hide$va=0

  • उर्दू साहित्‍य

Most Helpful for Students

  • हिंदी व्याकरण Hindi Grammer
  • हिंदी पत्र लेखन
  • हिंदी निबंध Hindi Essay
  • ICSE Class 10 साहित्य सागर
  • ICSE Class 10 एकांकी संचय Ekanki Sanchay
  • नया रास्ता उपन्यास ICSE Naya Raasta
  • गद्य संकलन ISC Hindi Gadya Sankalan
  • काव्य मंजरी ISC Kavya Manjari
  • सारा आकाश उपन्यास Sara Akash
  • आषाढ़ का एक दिन नाटक Ashadh ka ek din
  • CBSE Vitan Bhag 2
  • बच्चों के लिए उपयोगी कविता

Subscribe to Hindikunj

anushasan essay in sanskrit

Footer Social$type=social_icons

HindiKiDuniyacom

अनुशासन पर निबंध (Discipline Essay in Hindi)

अनुशासन

हर एक के जीवन में अनुशासन सबसे महत्पूर्ण चीज है। बिना अनुशासन के कोई भी एक खुशहाल जीवन नहीं जी सकता है। कुछ नियमों और कायदों के साथ ये जीवन जीने का एक तरीका है। अनुशासन सब कुछ है जो हम सही समय पर सही तरीके से करते हैं। ये हमें सही राह पर ले जाता है। हम अपने रोजमर्रा के जीवन में कई प्रकार के नियमों और कायदों के द्वारा अनुशासन पर चलते हैं।

अनुशासन पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on Discipline in Hindi, Anushasan par Nibandh Hindi mein)

निबंध 1 (250 शब्द) – अनुशासन.

अनुशासित व्यक्ति आज्ञाकारी होता है और उसके पास उचित सत्ता के आज्ञा पालन के लिये स्व-शासित व्यवहार होता है। अनुशासन पूरे जीवन में बहुत महत्व रखता है और जीवन के हर कार्यों में इसकी जरुरत होती है। यह सभी के लिये आवश्यक है जो किसी भी प्रोजेक्ट पर गंभीरता से कार्य करने के लिये जरुरी है। अगर हम अपने वरिष्ठों की आज्ञा और नियमों को नहीं मानेंगे तो अवश्य हमें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और असफल भी हो सकते हैं।

अनुशासन का पालन

हमें हमेशा अनुशासन में होना चाहिये और अपने जीवन में सफल होने के लिये अपने शिक्षक और माता-पिता के आदेशों का पालन करना चाहिये। हमें सुबह जल्दी उठना चाहिये, निययमित दिनचर्या के तहत साफ पानी पीकर शौचालय जाना चाहिये, दाँतों को साफ करने के बाद नहाना चाहिये और इसके बाद नाश्ता करना चाहिये। बिना खाना लिये हमें स्कूल नहीं जाना चाहिये। हमें सही समय पर स्वच्छता और सफाई से अपना गृह-कार्य करना चाहिये।

हमें कभी भी अपने माता-पिता की बातों का निरादर, नकारना या उन्हें दुखी नहीं करना चाहिये। हमें अपने स्कूल में पूरे यूनिफार्म में और सही समय पर जाना चाहिये। कक्षा में स्कूल के नियमों के अनुसार हमें प्रार्थना करना चाहिये। हमें अपने शिक्षकों की आज्ञा का पालन करना चाहिये, साफ लिखावट से अपना कार्य करना चाहिये तथा सही समय पर दिये गये पाठ को अच्छे से याद करना चाहिये। हमें शिक्षक, प्रधानाध्यापक, चौकीदार, खाना बनाने वाले या विद्यार्थियों से बुरा बर्ताव नहीं करना चाहिये।

हमें सभी के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिये, चाहे वो घर, स्कूल, कार्यालय या कोई दूसरी जगह हो। बिना अनुशासन के कोई भी अपने जीवन में कोई भी बड़ी उपलब्धि प्राप्त नहीं कर सकता। इसलिये अपने जीवन में सफल इंसान बनने के लिये हमें अपने शिक्षक और माता-पिता की बात माननी चाहिये।

निबंध 2 (300 शब्द) – अनुशासन: सफलता की चाबी

अनुशासन एक क्रिया है जो अपने शरीर, दिमाग और आत्मा को नियंत्रित करता है और परिवार के बड़ों, शिक्षकों और माता-पिता की आज्ञा को मानने के द्वारा सभी कार्य को सही तरीके से करने में मदद करता है। ये एक ऐसी क्रिया है जो अनुशासन में रह कर हर नियम-कानून को मानने के लिये हमारे दिमाग को तैयार करती है। हम अपने दैनिक जीवन में सभी प्राकृतिक संसाधनों में वास्तविक अनुशासन के उदाहरण को देख सकते हैं।

अनुशासन- सफलता की चाबी

सूरज और चाँद का सही समय पर उगना और अस्त होना, सुबह और शाम का अपने सही समय पर आना और जाना, नदियाँ हमेशा बहती है, अभिभावक हमेशा प्यार करते हैं, शिक्षक हमेशा शिक्षा देते है और भी बहुत कुछ। तो फिर क्यों हम अपने जीवन में पीछे हैं, बिना परेशानियों का सामना किये आगे बढ़ने के लिये हमें भी अपने जीवन में सभी जरुरी अनुशासन का पालन करना चाहिये।

हमें अपने शिक्षक, अभिभावक और बड़ों की बातों को मानना चाहिये। हमें उनके अनुभवों के बारे में उनसे सुनना चाहिये और उनकी सफलता और असफलता से सीखना चाहिये। जब भी हम किसी चीज को गहराई से देखना और समझना शुरु करते हैं, तो ये हमें जीवन में महत्वपूर्ण सीख देता है। मौसम अपने सही समय पर आता और जाता है, आकाश बारिश करता है और रुकता है आदि सभी सही समय होती हैं जो हमारे जीवन को संतुलित बनाती है।

इसलिये, इस धरती पर जीवन चक्र को कायम रखने के लिये हमें भी अनुशासन में रहने की जरुरत है। हमारे पास अपने शिक्षक, अभिभावक, पर्यावरण, परिवार, वातावरण और जीवन आदि के प्रति बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं। मानव होने के नाते हमारे पास सोचने-समझने का, सही-गलत के बारे में फैसला करने के लिये और अपनी योजना को कार्य में बदलने के लिये अच्छा दिमाग है। इसलिये, अपने जीवन में अनुशासन के महत्व और जरुरत को जानने के लिये हम अत्यधिक जिम्मेदार हैं।

अनुशासनहीनता की वजह से जीवन में ढेर सारी दुविधा हो जाती है और व्यक्ति को गैर-जिम्मेदार और आलसी बना देता है। ये हमारे विश्वास के स्तर को कम करती है और आसान कार्यों में भी व्यक्ति को दुविधाग्रस्त रखती है। जबकि अनुशासन में होने से ये हमें जीवन के सबसे अधिक ऊंचाईयों की सीढ़ी पर ले जाती है।

निबंध 3 (400 शब्द) – स्व-अनुशासन की जरुरत

अनुशासन कुछ ऐसा है जो सभी को अच्छे से नियंत्रित किये रखता है। ये व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करता है और सफल बनाता है। हम में से हर एक ने अपने जीवन में समझदारी और जरुरत के अनुसार अनुशासन का अलग-अलग अनुभव किया है। जीवन में सही रास्ते पर चलने के लिये हर एक व्यक्ति में अनुशासन की बहुत जरुरत पड़ती है।

स्व-अनुशासन की जरुरत

अनुशासन के बिना जीवन बिल्कुल निष्क्रिय और निर्थक हो जाता है क्योंकि कुछ भी योजना अनुसार नहीं होता है। अगर हमें किसी भी प्रोजेक्ट को पूरा करने के बारे में अपनी योजना को लागू करना है तो सबसे पहले हमें अनुशासन में होना पड़ेगा। अनुशासन दो प्रकार का होता है एक वो जो हमें बाहरी समाज से मिलता है और दूसरा वो जो हमारे अंदर खुद से उत्पन्न होता है। हालाँकि कई बार, हमें किसी प्रभावशाली व्यक्ति से अपने स्व-अनुशासन आदतों में सुधार करने के लिये प्रेरणा की जरुरत होती है।

हमारे जीवन के कई पड़ावों पर बहुत से रास्तों पर हमें अनुशासन की जरुरत पड़ती है इसलिये बचपन से ही अनुशासन का अभ्यास करना अच्छा होता है। स्व-अनुशासन का सभी व्यक्तियों के लिये अलग-अलग अर्थ होता है जैसे विद्यार्थियों के लिये इसका मतलब है सही समय पर एकाग्रता के साथ पढ़ना और दिये गये कार्य को पूरा करना। हालाँकि काम करने वाले इंसान के लिये सुबह जल्दी उठना, व्यायाम करना, समय पर कार्यालय जाना और ऑफिस के कार्य को ठीक ढंग से करना। हर एक में स्व-अनुशासन की बहुत जरुरत है क्योंकि आज के आधुनिक समय में किसी को भी दूसरों को अनुशासन के लिये प्रेरित करने का समय नहीं है। बिना अनुशासन के कोई भी अपने जीवन में असफल हो सकता है, अनुशासन के बिना कोई भी इंसान कभी भी अपने अकादमिक जीवन या दूसरे कार्यों की खुशी नहीं मना सकता।

स्व-अनुशासन की जरुरत हर क्षेत्र में होती है जैसे संतुलित भोजन करना (मोटापे और बेकार खाने को नियंत्रित करना), नियमित व्यायाम (इसके लिये एकाग्रता की जरुरत है) आदि। गड़बड़ और अनियंत्रित खाने-पीने से किसी को भी स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएँ हो सकती हैं इसलिये स्वस्थ रहने के लिये अनुशासन की जरुरत है। अभिवावक को स्व-अनुशासन को विकसित करने की जरुरत है क्योंकि उसी से वो अपने बच्चों को एक अच्छा अनुशासन सिखा सकते हैं। उन्हें हर समय अपने बच्चों को प्रेरित करते रहने की जुरुरत पड़ती है जिससे वो दूसरों से अच्छा व्यवहार करें और हर कार्य को सही समय पर करें। कुछ शैतान बच्चे अपने माता-पिता के अनुशासन को नहीं मानते हैं, ऐसे वक्त में अभिभावकों को हिम्मत और धैर्य के साथ अपने बदमाश बच्चों को सिखाना चाहिये।

प्रकृति के अनुसार अनुशासन को ग्रहण करने की सभी व्यक्ति का अलग समय और क्षमता होती है । इसलिये, कभी हार मत मानो और लगातार प्रयास करते रहो अनुशासन में होने को, छोटे-छोटे कदमों से ही बड़ी मंजिलें हासिल की जा सकती हैं।

निबंध 4 (600 शब्द) – जीवन में अनुशासन का महत्व

अनुशासन हमारे जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके बिना हमारा जीवन सुचारु रुप से नहीं चल सकता, खासतौर से आज के आधुनिक समय में अनुशासन बहुत ही आवश्यक है क्योंकि इस व्यस्तता भरे समय में यदि हम अनुशासन भरे दिनचर्या का पालन ना करें तो हमारा जीवन अस्त-व्यस्त हो जायेगा।

जीवन में अनुशासन का महत्व

अनुशासन कार्यों को क्रमबद्ध तथा संयमित तरीको से करने की एक विधि होती है, यदि हम नियमित रुप से अनुशासित दिनचर्या का पालन करें तो हम अपने जीवन स्तर को काफी अच्छा बना सकते हैं। यह हमें हमारे कार्यों को और भी अच्छी तरह से करने में हमारी सहायता करता है। शोधों में देखा गया है कि जो लोग अपने जीवन को अनुशासित तरीके से जीते हैं। वह अस्त-व्यस्त दिनचर्या का पालन करने वालों की अपेक्षा अपने समय तथा उर्जा का अधिक अच्छीतरह उपयोग कर पाते हैं। इसके साथ ही अनुशासन हमारे स्वास्थ्य और सामाजिक स्तर को सुधारने में भी हमारी सहायता करता है।

यही कारण है कि जीवन में अनुशासन का पालन करने वालों को अनुशासनहीनव्यक्तियोंकी अपेक्षा अधिक मान-सम्मान और सफलता प्राप्त होती है। वास्तव में अनुशासन का अर्थ, यह नहीं है कि हम दूसरों के बताये कार्यों का पालन करके अपने जीवन में अनुशासन लाने का प्रयास करें, इसके बजाय हमें अपने जीवन में स्वअनुशासन का पालन करना चाहिए क्योंकि स्वंय द्वारा पालित अनुशासन ही सर्वोत्तम होताहै, हर एक व्यक्ति का लक्ष्य तथा कार्यप्रणाली दूसरे से भिन्न होती है, इसलिए दूसरों द्वारा बताये गये अनुशासन के तरीकों को हमें अपने प्राथमिकता के आधार पर अपनाना चाहिए।

अनुशासित रहने के तरीके

हम अपने जीवन में अनुशासन को अपनाने के लिए निम्नलिखित तरीकों का पालन कर सकते हैं।

1.एक संतुलित और नियमित दिनचर्या का पालन करना।

2.कार्यों को समय पर पूरा करने का हरसंभव प्रयास करना।

3.व्यर्थ के कार्यों से दूर रहना।

4.बुरी आदतों और कार्यों से दूरी बनाना।

5.अपने कार्यों के प्रति पूरी लगन रखना।

अनुशासन का लाभ और आवश्यकता

जीवन में अनुशासन को अपनाने से कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। अनुशासित रहने वाले व्यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में मान-सम्मान और सफलता प्राप्त करते हैं। सेना और रक्षा तथा अनुसंधान संगठनों में तो जीवन तथा कार्यों में अनुशासन को सर्वोपरिमाना गया है, क्योंकि इन क्षेत्रों में एक सेकेंड या मिनट भर की देरी या फिर एक छोटी सी चूक के कारण काफी बड़े नकरात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। यही कारण है कि इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अनुशासन को इतना महत्व दिया जाता है और अधिकतम कार्यों में इसका पूर्ण रुप से पालन किया जाता है।

इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिये तो अनुशासन सफलता का सबसे महत्वपूर्ण अंग है,यदि कोई छात्र अनुशासित दिनचर्या का पालन करते हुए अपना अध्ययन करता है, तो उसे सफलता अवश्य प्राप्त होती है। यही कारण है कि छात्र जीवन में अनुशासन को सफलता का आधार माना गया है।

ना सिर्फ विद्यार्थी जीवन में बल्कि कैरियर और घरेलू जीवन में भी अनुशासन का काफी महत्व है, जो लोग अपने जीवन में अनुशासन को अपना लेते हैं, वह कई तरह के परेशानियों से बच जाते हैं। इसके साथ ही जो व्यक्ति अनुशासन के साथ जीवन जीते हैं, उन्हें अनुशासनहीन व्यक्तियों कि अपेक्षा जीवन में कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं। एक ओर जहाँ छात्रों के लिये यह उनके भविष्य को सुनहरा बनाने का कार्य करता है, वही दूसरी ओर नौकरीपेशा लोगों के लिये यह तरक्की के मार्ग भी खोलता है।

हम कह सकते हैं कि अनुशासन जीवन में सफलता की कुंजी है और जो व्यक्ति इसे अपने जीवन में अपनाता है, वह अपने जीवन में सफलता अवश्य प्राप्त करता है। यही कारण है कि आज के इस आधुनिक युग में भी अनुशासन को इतना महत्व दिया जाता है।

Essay on Discipline in Hindi

FAQs: Frequently Asked Questions on Discipline (अनुशासन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

उत्तर- जापान

उत्तर- जापान के स्कूलों का

उत्तर- अनुशासन का मुख्य अर्थ नियमो एवं सीमाओं के अंदर रहकर अपने कार्य को अंजाम देना।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

अनुशासन का महत्त्व पर निबंध

Anushasan ka Mahatva: हर व्यक्ति के जीवन में अनुशासन की एक अहम भूमिका होती है। यह शिक्षा और विकास के क्षेत्र में विशेष महत्व रखता है। साथ ही हर नए आयाम तक पहुँचाने में अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार होता है।

एक सफल व्यक्ति के पीछे अनुशासन ही होता है। यह व्यक्ति को नियमित और संगठित बनाता है। साथ ही अनुशासन समय का सही प्रयोग, स्वयं से नियंत्रित करने में और लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग करता है।

अनुशासन हर किसी के जीवन में कई प्रकार से योगदान देता है। अनुशासन का महत्त्व हर किसी के जीवन में विशेष होता है। यहां पर अनुशासन का महत्त्व पर निबंध शेयर कर रहे हैं, जो बहुत ही सरल शब्दों में लिखा गया है।

anushasan ka mahatva

Read Also:  हिंदी के महत्वपूर्ण निबंध

अनुशासन का महत्त्व पर निबंध | Anushasan ka Mahatva Esaay in Hindi

अनुशासन का महत्व पर निबंध 100 शब्दों में.

हर व्यक्ति के जीवन में अनुशासन का बहुत ही महत्व होता है। यदि किसी के जीवन में अनुशासन नहीं और वह व्यक्ति अनुशासनहीन है तो वह कभी अपने जीवन में सफ़लता हासिल नहीं कर सकता है।

हर सफ़ल व्यक्ति के पीछे उसके अनुशासन का बहुत महत्व होता है। किसी भी काम को समय पर पूरा करना और सही ढंग से करना हमारे अनुशासन को दर्शाता है। एक छात्र के जीवन में अनुशासन का होना बहुत ही जरूरी है।

अनुशासन के बिना हमारा पूरा जीवन अस्त-व्यस्त बना रहता है। हमें अपने जीवन में अनुशासन का महत्व को समझना चाहिए और पूरे जीवन में अनुशासन बनाएं रखना चाहिए।

anushasan ka mahatva nibandh

अनुशासन का महत्व पर निबंध 150 शब्दों में (Essay on Discipline 150 Words)

हर साधारण व्यक्ति और विद्यार्थी के जीवन में अनुशासन बहुत ही महत्व रखता है। अनुशासन व्यक्ति को आज्ञाकारी बनाता है। अनुशासन से ही व्यक्ति सफलता तक पहुंचता है। अनुशासन जो विद्यार्थी बनने से लेकर बड़े होने तक व्यक्ति के साथ रहता है।

अनुशासन में हम ऐसे कह सकते हैं कि मैं रहते हुए आपको अपने माता-पिता अपने शिक्षकों और अपने से बड़ों का आदर और सम्मान करना चाहिए और उनके कही हुई बात को पूरा करना चाहिए। यही अनुशासन का प्रतीक है।

अनुशासन के तौर पर और भी कई कार्य होते हैं। जैसे सुबह उठ कर फ्रेश होना, अपने दांत को साफ करना, नहाना, उसके बाद नाश्ता करना और फिर स्कूल के लिए जाना होता है।

अपनी दिनचर्या के आधार पर जीवन को व्यतीत करना भी एक अनुशासन है और यही अनुशासन का महत्व है। जो व्यक्ति को उसकी जीवन में हर ऊंचाई हासिल करने की क्षमता पैदा करता है। अनुशासन ही व्यक्ति को अपने आसपास और खुद की स्वच्छता और सफाई रखने के लिए प्रेरित करता है।

अनुशासन ही व्यक्ति को हमेशा बड़ों के साथ आदर के साथ पेश होने की आदत डालता है और अनुशासन विद्यार्थी को यूनिफॉर्म में और समय पर स्कूल जाने के लिए प्रेरणा देता है। अनुशासन हर किसी के जीवन मुख्य इकाई मानी जाती है।

अनुशासन पर निबंध हिंदी में 200 शब्द

यदि आपको अपने जीवन में सफ़ल होना है तो आपके जीवन में अनुशासन का होना बहुत ही जरूरी है। आप बिना अनुशासन के अपने जीवन में कुछ भी हासिल नहीं कर सकते और इसके बिना आप अपने सुखी जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते।

अनुशासन हमारे जीवन का मूल मन्त्र है। यदि हमारे जीवन में अनुशासन होगा तो हम कभी किसी काम को सही तरीके से और कभी समय पर नहीं कर पाएंगे। आज जो भी सफ़ल व्यक्ति है, आप उनकी जीवनियां उठाकर देख लें सभी के अपने जीवन में अनुशासन का महत्व समझा है।

महात्मा गाँधी अपने जीवन में समय का और दिनचर्या का बहुत ही कठोरता से पालन करते थे। अंग्रजों की सेना बहुत कम थी लेकिन उन्होंने भारत पर अधिक समय तक शासन किया। इसके पीछे उनका अनुशासन ही है।

उन्होंने अनुशासन का अच्छे से पालन किया। भारत के द्वारा किया गया पहला स्वतंत्रता संग्राम भी आपसी तालमेल और अनुशासन नहीं होने के कारण ही सफ़ल नहीं हो पाया था। इसलिए हमारे जीवन में अनुशासन बहुत महत्व रखता है और हर व्यक्ति के जीवन में अनुशासन होना जरूर होना चाहिए। अनुशासन से ही एक सफ़ल जीवन की कल्पना की जा सकती है।

anushasan ka mahatva nibandh

Read Also: अनुशासन पर संस्कृत निबंध

अनुशासन पर निबंध हिंदी में 250 शब्द

हमारे शरीर दिमाग और आत्मा को नियंत्रित रखने का काम अनुशासन का होता है। अनुशासन ही हमें परिवार में बड़ों की आज्ञा को मानना माता पिता और शिक्षकों की आज्ञा को मानना तथा उनके द्वारा बताए गए कार्य को करना इन सभी में मदद करता है।

अनुशासन जो व्यक्ति के खुद के जीवन में कुछ नियम और कानून बनाता है और उन्हें नियम और कानून के बलबूते पर विद्यार्थी जीवन से लेकर व्यक्ति अंत तक अपना जीवन यापन करता है।

जो विद्यार्थी अनुशासन से रहता है, वह विद्यार्थी आगे जाकर सफल इंसान बन जाता है। जिस प्रकार के सूरज रोजाना अपने समय पर ऊग जाता है और समय पर अस्त हो जाता है, उसी प्रकार के मनुष्य को अपने हर कार्य को करने के लिए एक अनुशासन होना जरूरी है। अनुशासन मनुष्य के विकास के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक है।

यदि मनुष्य अनुशासन के साथ अपना जीवन यापन करता है तो वह अपने भविष्य को सुखद और उज्जवल बना सकता है। मनुष्य के द्वारा अनुशासन में रहते हुए किया गया। हर कार्य उसे सफलता की ओर ले जाता है। अनुशासन के द्वारा मनुष्य अपने आप को सफल बना सकता है।

विद्यार्थी के जीवन में भी अनुशासन बहुत ही ज्यादा महत्व रखता है। विद्यार्थी जब स्कूल जाता है तो उसे अनुशासन की कई बातें सिखाई जाती है और विद्यार्थी अपने सामान्य जीवन में उन बातों का ध्यान भी रखता है।

anushasan ka mahatva

अनुशासन का महत्व निबंध 350 शब्दों में (Anushasan ka Mahatva Nibandh)

हमारे जीवन में अनुशासन का बहुत बड़ा महत्व होता है। एक खुशहाल जीवन के लिए हमारे जीवन में अनुशासन होना जरूरी है। अनुशासन से हम अपने जीवन में कई नई-नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं। ये हमेशा हमें एक सही राह की ओर ही ले जाता है।

हमारे जीवन ऐसे कई काम है, जो हम उसे उसके नियमों से करते हैं। ये एक अनुशासन का ही उदाहरण है। स्कूल या फिर अपने कार्यलय समय पर जाना हमारे में कितना अनुशासन दर्शाता है। यदि हमारे जीवन में अनुशासन नहीं होगा तो हमारे जीवन में कई सारी परेशानीयों का आना जाना बना रहता है।

यदि हमें एक सफ़ल जीवन जीना है तो उसके लिए हमारे जीवन में अनुशासन बहुत ही जरूरी है। इसके बिना हम एक सफ़ल जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।

अनुशासन का सिर्फ ये ही मतलब नहीं होता कि सभी काम समय पर ही पूरा करना इसका मतलब ये भी होता है कि आप उस काम को कितना सही तरीके से करते हैं और उसे कितने मन से करते हैं। हर काम पीछे आपका अनुशासन दिखाई पड़ता हैं। इसलिये आप जो भी काम करे पूरे मन और अनुशासन के साथ करें। हमें Anushasan ka Mahatva समझान चाहिए।

हमारी प्रकृति भी अनुशासन के साथ चलती है तभी इसके किसी भी काम में कोई गड़बडी नहीं आती है। दिन-रात सही समय पर होना, सूर्य और चाँद का सही समय पर उदय होकर अस्त होना। ये सभी हमारे जीवन में अनुशासन के महत्व को दर्शाते है।

हमारे पूर्वज समय के पालन को लेकर बहुत ही सजग रहा करते थे, उनका हर काम समय से हुआ करता था। आज के समय में आप सफ़ल लोगों के जीवन के बारे में पढेंगे तो उन्होंने सभी को अनुशासन का सन्देश ही दिया है और खुद ने भी अनुशासन का ही पालन किया है।

हमारे जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व होता है। हम बिना अनुशासन के किसी काम में सफ़ल नहीं हो सकते है। इसलिए हमें अपने जीवन में अनुशासन रखना चाहिए और सभी को इसके महत्व के बारे में बताना चाहिए।

Read Also: हिंदी भाषा का महत्व पर निबंध

अनुशासन पर निबंध (500 शब्द)

व्यक्ति चाहे छोटा हो या बड़ा सभी के जीवन में अनुशासन एक मुख्य भूमिका निभाता है, अनुशासन के बिना जीवन बेकार हो जाता है। अनुशासन ही विद्यार्थी और व्यक्ति को कार्य को सही तरीके से करने और कार्य को करने की रणनीति बनाने में मदद करते हैं।

अनुशासन की जरूरत हर जगह पड़ती है। अनुशासन ही व्यक्ति को हर कार्य को आसान करने में मदद करता है और अनुशासन व्यक्ति के जीवन में बहुत सारे अवसर उत्पन्न कर देता है।

व्यक्ति को सफलता तक पहुंचने में अनुशासन की मुख्य भूमिका होती है और सफल व्यक्ति को भी अनुशासन का पालन करना चाहिए।

मनुष्य के जीवन में अनुशासन का महत्व

अनुशासन का महत्व हर व्यक्ति के जीवन में है। व्यक्ति को सही तरीके से जीना अनुशासन ही सिखाता है। अनुशासन ही हर कदर और कायदे से व्यक्ति को परिचित कराता है और मान सम्मान से अवगत करवाता है।

मनुष्य को अपने से बड़ों से किस प्रकार से बात करनी है। अपने माता-पिता से किस प्रकार से बात करनी है और अपने शिक्षकों के साथ किस प्रकार से बात करनी है यह सब अनुशासन ही सिखाता है।

माता-पिता और अपने शिक्षकों आज्ञा का पालन करना उनका सम्मान करना यह सारी बातें अनुशासन से ही मनुष्य को सीखने को मिलती है। अनुशासन मनुष्य के हर कार्य को आसान कर देता है।

मुश्किलों को कम कर देता है और मनुष्य को सफलता की राह तक पहुंचाने के लिए अनुशासन कई रास्ते उपलब्ध करवा देता है, जिससे मनुष्य आसानी से सफलता तक पहुंच सके।

इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन को अनुशासन के साथ जीना चाहिए। अपने जीवन पर आपको खुद को नियम बनाने अनिवार्य है और उन्हीं नियमों के आधार पर आपको जीना चाहिए।

विद्यार्थी के जीवन में अनुशासन का महत्व

विद्यार्थी के जीवन में भी हर पल अनुशासन की जरूरत होती है। बचपन से ही माता-पिता के द्वारा बच्चों को अनुशासन सिखाया जाता है और उसके अगले चरण में बच्चों को विद्यार्थी जीवन के रूप में अध्यापकों और माता पिता के द्वारा अनुशासन सिखाया जाता है।

अनुशासन विद्यार्थियों की जड़ों को मजबूत करने और विद्यार्थियों के लिए हर कार्य को आसान करने के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है। विद्यार्थी को दिनचर्या के साथ जीवन यापन करने के लिए भी अनुदेशन की प्रेरणा देता है। अनुशासन विद्यार्थी को सुबह उठना, व्यायाम करना, समय पर स्कूल पहुंचना, यूनिफॉर्म में स्कूल पहुंचना इत्यादि बातों को ध्यान रखने के लिए मदद करता है।

अनुशासन के फायदे

अनुशासन के बिना मनुष्य का जीवन बेकार है। अनुशासन के फायदे मनुष्य के जीवन में अनगिनत है। अनुशासन की जरूरत हर व्यक्ति को हर पल रहती है। अनुशासन के मुख्य फायदे कुछ इस प्रकार से है।

  • अनुशासन व्यक्ति को कदर और कायदे के साथ-साथ मान और सम्मान सिखाता है।
  • हर व्यक्ति और विद्यार्थी को दिनचर्या के साथ जीवन यापन करने में अनुशासन की भूमिका होती है।
  • बड़ों की आज्ञा का पालन करना और उनके द्वारा कहे गए कार्य को करना यह भी अनुशासन की वजह से ही होता है।
  • अनुशासन के साथ जीवन यापन करने वाले व्यक्ति को सफलता जल्दी मिलती है।
  • सफलता हासिल करने के पीछे अनुशासन का हाथ होता है, जो व्यक्ति अनुशासन की पालना नहीं करते हैं। उनको सफलता बहुत मुश्किल से या बिल्कुल ना के बराबर मिलती है।

बच्चा जब पैदा होता है, उसके पश्चात माता-पिता के द्वारा उसे अनुशासन सिखाया जाता है। आगे जाकर विद्यालय में अनुशासन सीखता है और उसके बाद भी अनुशासन के साथ जीवन जीना मनुष्य के लिए जरूरी है।

जीवन में अनुशासन का महत्व 800 शब्दों में (Jivan Mein Anushasan ka Mahatva)

हमारे जीवन को खुशहाल बनाये रखना हमारे जीवन की अहम जिम्मेदारी है। इसके लिए हमारे जीवन में अनुशासन होना बहुत ही जरूरी है। अनुशासन हमारे जीवन का एक महत्पूर्ण हिस्सा है।

ये हमारे जीवन का आधार है, जो जीवन को एक सही पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता है। इस कारण इसका पालन करना और इसका महत्व समझना मनुष्य जीवन में बहुत ही जरूरी है।

अनुशासन का अर्थ (Meaning of Discipline)

अनुशासन का अर्थ होता है कि नियमों से पालन करना इसको अंग्रेजी में Discipline कहा जाता। है अनुशासन संस्कृत की शास धातु से बना हुआ है। शास का अर्थ होता है, नियमों का सही से पालन।

अनुशासन का अर्थ होता है कि हमें दी गई सभी आज्ञायों का सही से और नियम से पालन करना और उसका उलंघन करने पर उसके लिए दिए गये दण्ड को आज्ञापूर्वक स्वीकार करना। ये ही अनुशासन का सही अर्थ और मतलब होता है।

अनुशासन का महत्व (Importance of Discipline in Hindi)

हमारे जीवन में अनुशासन का महत्व बहुत ही जरूरी है। अनुशासन हमारे जीवन में सभी कार्यों को क्रमबद्ध और संयमित तरीके से करने के एक महत्वपूर्ण विधि है। यदि हम अपने जीवन में नियमित दिनचर्या का पालन करते हैं तो हमारा जीवन में काफी सुधार आ सकता है।

जिन लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त होती है, उनके जीवन में कभी अनुशासन नहीं होता और उनका हर दिन व्यर्थ के कार्यों में ही चला जाता है।

यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में अनुशासन से हट जाता है तो वह चरित्रहीन, दुराचारी और निंदनीय हो जाता है और उसका फिर कहीं पर ही सम्मान नहीं होता। अनुशासन से ही हम अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं।

अनुशासन विद्यार्थी के जीवन में बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि विद्यार्थी जीवन में हम जो कुछ भी सीखते है, वह हमारे पूरे जीवन साथ रहता है।

अनुशासन में छोटो से प्यार, बड़ो का आदर, अपने शिक्षकों का सम्मान, समय का आदर और सम्मान आदि आते हैं जो हर किसी के जीवन में जरूरी है। खेल में अनुशासन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। एक अनुशासित खिलाडी ही खेल को अच्छी तरह से जीत सकता है।

दैनिक जीवन में अनुशासन

हम अनुशासन का सही मतलब तभी समझ सकते हैं, जब हम अपने जीवन में अनुशासन से रहना शुरू करेंगे। इसके लिए अपने परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों को सम्मान के साथ पुकारे और इनका सम्मान करना करें। खुद को ताजा रखने के लिए हमेशा योग का सहारा लें और व्यायाम करें।

सुबह के समय नाश्ता करने से पहले अपने मुंह को अच्छी तरह से साफ़ करें और ब्रश करके ही नाश्ता करें। जब भी कहीं बाहर काम पर या विद्यालय जाये तो बिना भोजन के नहीं जाएं। हर काम को करने से पहले उसके बारे में अच्छी जानकारी लें और उसे अच्छे तरीके से संपन करें।

बड़ो द्वारा दिए गये काम को समय पर पूरा करें और उनका अपमान नहीं करें। आप ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे कि वह आपसे नाखुश हो जाये, सभी का आदर सत्कार करना चाहिए।

अनुशासनहीनता एक अभिशाप (About Discipline in Hindi)

एक अनुशासनहीन व्यक्ति का जीवन पूरी तरह से असफलता, आलस्य और हार आदि से हमेशा के लिए घिरा हुआ रहता है। इसका समाज और परिवार में कोई मान-सम्मान नहीं होता।

व्यक्ति में अनुशासन नहीं होने के कारण झगड़े आदि होते है। दुर्भाग्यवस आज हमारे समाज, अधिकारी, कर्मचारी और प्रशासन आदि में अनुशासनहीनता बढ़ती ही जा रही है।

अनुशासित रहने के तरीके (Lines on Discipline in Hindi)

हम अपने जीवन को अनुशासित बनाने के लिए नीचे दिए गए बिन्दुओं का सहारा ले सकते हैं:

  • अपने किसी भी कार्य को आज ही पूरा करना, कल के लिए नहीं छोड़ना।
  • एक सही और अच्छी दिनचर्या का पालन करना।
  • अपने हर कार्य को पूरी लग्न और मेहनत से करना।
  • हमेशा बुरी आदतों और बूरे कामों से दूर रहना।
  • हमारे जीवन में बहुत से कार्य व्यर्थ होते हैं, उनसे दूरी बनाना।

अनुशासन के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा होता है। हर व्यक्ति के जीवन में अनुशासन होना बहुत ही जरूरी होता है। अनुशासन ही हमारे सफ़लता की कुंजी है। हमारे जीवन में इसका बहुत महत्व होता है।

इसके अनुसार ही हमारे जीवन का भविष्य तय होता है। इसलिए हमें अपने जीवन में अनुशासन को महत्व देना चाहिए और एक अनुशासित जीवन जीना चाहिए।

अनुशासन का महत्त्व पर निबंध (1000 शब्द)

अनुशासन जिसका मतलब होता है, नियमों के अनुसार अपने जीवन को यापन करना। अनुशासन के बारे में बात करें तो अनुशासन मानव मानव के लिए लक्ष्य और प्रगति की ओर ले जाने वाला एक मूल मंत्र होता है। अनुशासन के अंदर मनुष्य की सारी शक्तियां अंकित होती है।

यदि कोई भी मनुष्य अपने जीवन का हर कार्य अनुशासन में रहकर करता है तो ऐसे में मनुष्य के समय की बहुत अधिक बचत होती है। साथ के साथ हर मनुष्य के जीवन में इधर-उधर की बातें बहुत ज्यादा होती है। अनुशासन की वजह से बहुत सारी इधर-उधर की बातें खत्म हो जाती है।

अनुशासन का हर व्यक्ति के जीवन में बहुत ही ज्यादा महत्व होता है। अनुशासन के आधार पर व्यक्ति यदि अपना जीवन यापन करें तो व्यक्ति को जल्द से जल्द सफलता मिल सकती है। साथ ही साथ व्यक्ति अपने जीवन के हर कार्य को पूरी तरह से सिस्टमैटिक कर सकता है।

प्रकृति और अनुशासन

हमारे वायुमंडल में अनुशासन का सबसे बेहतरीन उदाहरण देखा जाए तो चंद्रमा और सूर्य जो अपने अनुशासन में बंधे हुए हैं और अनुशासन के हिसाब से चलते हैं। यदि इन दोनों को अनुशासन में नहीं बांधा होता तो आज के समय में दिन और रात का यह समय निर्धारित नहीं होता।

प्रकृति के द्वारा मनुष्य को उसके जीवन के लिए पूरी छूट दी गई है। ऐसे में मनुष्य अनुशासन का ध्यान ना रखते हुए सारे काम करता है और मनुष्य अपने जीवन के सभी रास्तों को भटक जाता है या फिर उसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए मनुष्य को अधिक समय लगता है।

मनुष्य यदि अनुशासन में रहकर कोई भी कार्य को संपन्न करें तो उसे सफलता जल्दी हाथ लगती है। पुराने जमाने का एक और उदाहरण देखा जाए तो अंग्रेजों ने भारत पर राज किया था। अंग्रेजों की सेना बहुत कम थी।

लेकिन फिर भी उन्होंने भारत पर इसलिए राज किया क्योंकि उनका पूरा अनुशासन था और पूरी फौज अनुशासन पर चलती थी। इसीलिए भारत की पूरी जनसंख्या के सामने अंग्रेजों की छोटी सी फौज भारी पड़ी और भारत पर उन्होंने कब्जा कर लिया।

अनुशासन का अर्थ

अनुशासन शब्द जो दो शब्दों से मिलकर बनता है। अनु + शासन के मिलने से अनुशासन शब्द का निर्माण होता है। अनुशासन शब्द का अर्थ होता है कि नियमों का पालन करना। चाहे वह अपनी जिंदगी हो, चाहे बाहरी वातावरण हो। हर जगह पर मनुष्य को अनुशासन का पालन करना चाहिए और अनुशासन में रहना सीखना चाहिए।

मनुष्य की शारीरिक और मानसिक क्रिया विधि में विकास करने के लिए नियम का निर्माण करना बहुत ही जरूरी है। मनुष्य के द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से किए जाने वाले सभी कार्य को यदि नियमित रूप से किया जाए तो मनुष्य के द्वारा कार्य क्षेत्र में प्रगति की जा सकती है।

अनुशासन किसे कहते हैं?

मनुष्य के अपने खुद के विकास के लिए जो नियम निर्धारित की जाती है, उसी नियम को रोजाना पालन करना चाहे वह नियम आपको अच्छे लगे या अच्छे नहीं लगे। फिर भी उन नियमों का रोजाना पालन करना ही अनुशासन कहलाता है। अनुशासन के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है।

उदाहरण के रूप में देखा जाए तो बिना तेल की सब्जी खाना पूरी तरह से व्यर्थ है। उसी प्रकार से अनुशासन के बिना मनुष्य का जीवन भी व्यर्थ है। मनुष्य को अपने जीवन में खुद के द्वारा कुछ नियम बनाने जरूरी होते हैं और उन्हीं नियमों की पालना करते हुए अपने जीवन को गुजारना भी जरूरी होता है।

अनुशासन की प्रेरणा कहां से लें?

उन्हीं नियमों के आधार पर रोजाना की दिनचर्या को डालना होगा। अनुशासन को सीखने के लिए सबसे पहले आपको अपने जीवन पर कुछ जरूरी नियमों का निर्माण करना होगा। उदाहरण के रूप में आप रोजाना प्रकृति को देख सकते हैं।

जिस प्रकार से सूर्य रोजाना नियमित समय पर ऊगता हैं और नियमित समय पर ही अस्त हो जाते हैं। उसी प्रकार से आपको भी अपने जीवन में एक समय सीमा और नियमों का निर्धारण करना जरूरी होता है।

अनुशासन का महत्व

जीवन में अनुशासन बहुत जरुरी है। अनुशासन के माध्यम से व्यक्ति अपने सभी कार्य को क्रमबद्ध तरीके से कर सकता है या फिर कह सकते है कि अनुशासन जो की जीवन में जितने भी कार्य है, उनको व्यवस्थित तरिके से करने की विधि है।

अनुशासन के महत्व की बात करें तो हर किसी इंसान के लिए यह जरुरी है। बड़े-बड़े उद्योगपति भी अपने काम को अनुशासन से करते है ताकि काम सही तरिके से सम्पन्न हो सकता है और समय भी कम लगता है।

जो लोग अनुशासन को नहीं मानते है, उन लोगों का हर दिन ऐसे ही व्यर्थ चला जाता है। वे लोग अपने जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते है। उनकी जिंदगी पूरी तरिके से अस्त-व्यस्त रहती है। उनके जीवन में कोई भी नियम और कानून नहीं होते है।

जब कोई भी व्यक्ति अनुशासन की रह से दूर हट जाता है तो वह व्यक्ति चरित्रहीन भी बन सकता है। अनुशासन के बाहर रहने वाला व्यक्ति बड़ो की इज्ज़त नहीं करता है। साथ ही अनुशासनहीन व्यक्ति का व्यवहार अलग ही होता है। अनुशासन में रहकर व्यक्ति अपने जीवन को सार्थक बना सकता है।

अनुशासन में रहकर व्यक्ति जो बाते सीखता है, वह व्यक्ति के जिंदगी भर साथ चलती है। विधार्थी जीवन के लिए भी अनुशासन बहुत जरुरी होता है और स्कूल में विधार्थियो को अनुशासन में रहना सिखाया जाता है।

दैनिक जीवन में अनुशासन का महत्व

जीवन के हर मोड़ पर अनुशासन जरुरी है। अनुशासन के तहत व्यक्ति छोटों से प्यार और बड़ों के साथ सम्मान बाट सकता है। दैनिक जीवन में भी अनुशासन बहुत जरुरी है। जैसे व्यक्ति सुबह उठकर सबसे पहले माता पिता और बड़ों को प्रणाम करके उनका आशीर्वाद लेता है।

उसके बाद ब्रश करता है, उसके बाद स्नान करता है। बाद में चाय नास्ता करके अपने काम के लिए निकल जाता है। यही नियम रोजाना पालन करने जरुरी होते है।

अनुशासन जो मनुष्य के जीवन की महत्वपूर्ण इकाई होती है। अनुशासन के तहत रहकर व्यक्ति अपने जीवन को सवार सकता है। हर व्यक्ति के लिए अनुशासन जरुरी होता है। अनुशासित व्यक्ति की अल ही पहचान दिखाई देती है।

हमने यहां पर विभिन्न शब्द सीमा में अनुशासन का महत्व हिंदी में निबंध लिखे हैं। उम्मीद करते हैं कि आपको यह अनुशासन का महत्त्व पर निबंध (Anushasan ka Mahatva in Hindi) पसंद आयेंगे। इन्हें आगे शेयर जरूर करें।

  • विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध
  • विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्त्व पर निबंध
  • समय का सदुपयोग पर निबंध

Rahul Singh Tanwar

Related Posts

Comments (7).

Thanks for all the information

nice essay very helpful for students

Bahut achi batein likhi aapne.

I love this link ????? Sooooo nice and lond essay I mean निबंध

Really helpful and motivation full ♥

Very nice essay for student

Leave a Comment जवाब रद्द करें

Hindi Yatra

अनुशासन पर निबंध – Anushasan Essay in Hindi

Anushasan Essay in Hindi आज हम अनुशासन पर निबंध हिंदी में लिखने वाले हैं. Discipline पर निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए है. इस निबंध को हमने अलग-अलग शब्द सीमा में लिखा है जिससे अनुच्छेद और निबंध लिखने वाले विद्यार्थियों को कोई भी परेशानी नहीं हो और वह Essay on Discipline in hindi  के बारे में अपनी परीक्षा में लिख सकेंगे.

Anushasan Essay in Hindi 150 words

जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व होता है इसके बिना सफल जीवन जीने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. जो भी अपने जीवन में अनुशासन नहीं रखता है वह कभी भी सफल नहीं हो सकता चाहे वह मनुष्य हो या फिर कोई वन्य प्राणी.

अगर हमें जीवन में सफल होना है तो समय पर उठना होगा समय पर सोना होगा और बिना समय को खराब करें अनुशासन की पालना करनी होगी. Anushasan किसी के सिखाने से नहीं आता यह स्वंय को सीखना होता है.

Anushasan Essay in Hindi

जैसे गुरु आपको शिक्षा दे सकते हैं सही मार्ग पर चलना सिखा सकते है लेकिन उस शिक्षा का आप किस प्रकार अनुसरण करते है यह आप पर निर्भर करता है. अगर आप एक सफल व्यक्ति बनना चाहते है और अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहते हैं तो अपने जीवन में अनुशासन की आज और अभी से पालना करनी शुरू कर दे और हमेशा अपने से बड़ों को सम्मान दें.

Anushasan Essay in Hindi 250 words

हमारे जीवन का हर एक क्षण मूल्यवान है अगर हम जीवन को बिना अनुशासन के जीते हैं तो हमेशा ही दुख और असफलता का मुंह देखना पड़ता है. Discipline का मतलब होता है कि अपने जीवन में कुछ नियम बनाकर चलें और साथ ही समय का सदुपयोग करते हुए अपना जीवन जिए.

अनुशासन की गई कारण आप सोचते हैं कि हम नियमों में अगर बंध जाएंगे तो अपना जीवन खुशहाली पूर्वक कैसे जी पाएंगे ?

अनुशासन का मतलब यह नहीं होता है कि आप अपनी इच्छा अनुसार अपना जीवन नहीं जी पाएंगे इसका मतलब यह होता है कि आपको हर कार्य समय पर और व्यवस्थित ढंग से करना होता है

जैसे सुबह उठने से लेकर स्कूल जाने तक, ऑफिस जाने तक, किसी जरूरी कार्य पर जाने तक अगर आप इन कार्यों को समय पर नहीं करते है तो आप जीवन में कभी भी सफल नहीं हो पाते है. और साथ ही कई लोग आपका साथ भी छोड़ देते है जिससे आप जीवन में अकेले पड़ जाते है.

अगर आप जीवन को अनुशासन से जिएंगे तो आप जीवन में सफल नहीं होंगे बल्कि लोग आपका आदर और सम्मान भी करेंगे. अनुशासन का मतलब यह भी होता है कि वह बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें और सभी लोगों से आदर और प्रेम पूर्वक बात करें. कभी भी ऐसा काम ना करें जिससे किसी भी व्यक्ति को चोट या ठेस पहुंचे.

अपने जीवन में एक बात गांठ बांधकर चलें कि हमें हमेशा समय का सदुपयोग करना है और जीवन को Anushasan से जीना है तभी हमारे जीवन जीना सफल हो पाएगा.

Essay on Discipline in Hindi 350 Words

अनुशासन किसी व्यक्ति या संस्था के सफल भविष्य निर्माण कर सकता है अगर अनुशासन नहीं होगा तो भविष्य का निर्माण कभी भी नहीं हो सकता है. अनुशासन सफलता की कुंजी है जिससे कठिन से कठिन परीक्षा में भी सफल हो या जा सकता है.

Discipline हमें हमेशा अपनी सीमा में रहना सिखाता है लेकिन अनुशासन ही हमें सीमाओं को तोड़ना भी सिखाता है. जिस प्रकार जीवन जीने के लिए जल की जरूरत होती है उसी प्रकार जीवन में सफलता पाने के लिए अनुशासन का भी उतना ही महत्व होता है.

हम अपने आसपास के माहौल से बहुत सी चीजें सीखते है जिनमें कुछ चीजें अच्छी होती है तो कुछ बुरी भी होती हैं अनुशासन हमें सही और गलत में फर्क करना सिखाता है. अनुशासन हमें समय के साथ चलना और परिवर्तन करना भी भली-भांति सिखाता है.

हम अनुशासन की प्रेरणा प्रकृति से रह सकते है जैसे सूरज हर रोज सुबह अपने समय पर निकलता है और शाम को ढल जाता है उसी के साथ पृथ्वी की अपनी धुरी पर घूमती है और हमें दिन से रात और रात से दिन देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें –   विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध – Vidyarthi aur Anushasan Essay in Hindi

इस बात से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमेशा समय के साथ चलें और संसार में होने वाले परिवर्तनों को भी अपनाते रहे, तभी हम सफलता की सीढ़ी चढ़ सकेंगे. जीवन में प्रतिदिन समस्याएं आती रहेंगी लेकिन अगर हम अनुशासन में रहते है तो उनका हल हम निकाल ही लेते है.

अनुशासन में सिर्फ समय की पालना करना और समय के साथ चलना है ही नहीं आता है Discipline किसे कहते हैं जिसमें व्यक्ति सभी लोगों से प्रेम भाव से बात करता हो, अपने से बड़े लोगों को आदर और सम्मान देता हो, कभी किसी को नीचा दिखाने की कोशिश ना करता हो यह सब अनुशासन ही हमें सिखाता है.

कुछ अनुशासन का भाग हमें शिक्षको और अपने माता-पिता द्वारा सीखने को मिलता है. वे हमेशा हमें अच्छी बातें सीखने को कहते है और अगर हम कभी कुछ गलत करते हैं तो हमें हमारी गलती का भी एहसास कराते है वे हमें सही मायनों में अनुशासन में रहना सिखाते है.

इसलिए अगर आपको अपना जीवन खुशहाली और सफलता पूर्वक बिताना है तो हमेशा अनुशासन की पालना करें.

Anushasan Essay in Hindi 1000 words

अनुशासन शब्द से ही हमें सीखने को मिलता है कि अपने आप अपनी गलतियों का अनुसरण करना और सही मार्ग अपनाना ही अनुशासन कहलाता है. अनुशासन का एक और मतलब है कि आप अपने ऊपर स्वयं कंट्रोल रख सकें.

क्योंकि इस दुनिया में ज्यादातर लोग आपको गलत राह पर ले जाने की कोशिश करते है और अगर आपका अपने आप पर ही कंट्रोल नहीं होगा तो आप गलत राह पर जा सकते है इसलिए जीवन में अनुशासन का अहम स्थान है इसके बिना सफल जीवन की कामना करना वैसा ही है जैसे बिना बीज बोए फसल की कामना करना.

Anushasan हम में पहले से ही होता है लेकिन उस को अमल में लाने की जरूरत होती है जिसके लिए हमें बचपन से ही विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजा जाता है जिससे वहां के शिक्षक हमें पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन भी सिखाते है.

जब हम छोटे बच्चे होते हैं तब हम एक खाली किताब की तरह होते है जिसमें उस समय जो भी लिख दिया जाता है वह जिंदगी भर हमारे साथ रहता है. इसलिए हमें बचपन से ही बड़ों का आदर करना और समय को बर्बाद नहीं करना सिखाया जाता है.

Discipline हम किसी को सिखा नहीं सकते हैं यह तो हम सिर्फ उनको बता सकते है लेकिन इस को अमल में लाना उन पर निर्भर करता है. हमारे माता पिता हमें सही और गलत में फर्क करना सिखा सकते हैं लेकिन अब यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम गलत का साथ देते हैं या फिर सही का यहां पर हमारा अनुशासन ही काम आता है जो कि हमें सही राह पर चलना सिखाता है.

अनुशासन सफलता की पहली सीढी है जिसके बिना सफलता की कामना नहीं की जा सकती है. अनुशासन सभी जगह पर काम आता है चाहे वह किसी कार्यालय में जाना हो या स्कूल में जाना हो खेलने जाना है पढ़ने जाना हो या फिर किसी से मिलने जाना हो.

अगर हम Anushasan में रहेंगे तो यह कार्य हम बहुत ही सरल ढंग से कर लेंगे लेकिन अगर हमारा जीवन में अनुशासन नहीं होगा तो हम कभी भी समय पर कार्यालय नहीं पहुंच सकते और समय पर किसी से मिलने नहीं जा सकते.

जिसके कारण लोग हम पर विश्वास करना कम कर देंगे और जीवन में अगर एक बार किसी से विश्वास उठ जाता है तो दोबारा विश्वास कायम करने में बहुत समय लग जाता है इसलिए हमेशा हमें अनुशासन में रहना चाहिए.

हमारे देश में बहुत से महापुरुष हुए हैं जो कि हमेशा अनुशासन का पालन करते थे जिसके कारण उन्हें महापुरुष का जाता है उनमें से एक हमारे पूज्य महात्मा गांधी जी है. जिनके अनुशासन के कारण आज हमारा देश आजाद हो पाए है.

वह जब देश को आजाद कराने चले थे तब अकेले ही चले थे लेकिन उनके अनुशासन के कारण लोगों का उन पर विश्वास बढ़ता गया और लोग उनके साथ जुड़ते गए और परिणाम स्वरुप हमारा देश आजाद हो गया. इस से आप समझ सकते हैं कि अनुशासन का जीवन में कितना बड़ा महत्व होता है.

अनुशासन में रहना हम एक छोटी सी चींटी से भी सीख सकते हैं अगर आपने कभी चीटियों को देखा होगा तो वह हमेशा एक कतार में चलती है और लगातार अपने कार्य में लगी रहती हैं हम अगर उनके रास्ते में कोई बाधा भी उत्पन्न करते हैं तब भी वह कोई ना कोई रास्ता निकाल कर अपनी मंजिल तक पहुंच ही जाती है.

और हम मनुष्य हैं कि जब भी हमें कतार में लगने को कहा जाए तो हमें ऐसा लगता है कि हमें नियमों में बांधा जा रहा है लेकिन हम यह नहीं समझते कि हमारे कतारबद्ध रहने से सभी का काम जल्दी होगा.

यह छोटी-छोटी अनुशासन में रहने की बातें हम हमारे पर्यावरण से सीख सकते हैं लेकिन हम हमेशा इन बातों को नजरअंदाज कर देते हैं जिसके कारण हमें जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

हम अनुशासन में रहना एक बहती हुई नदी से सीख सकते हैं जो कि हमेशा अपने पथ पर बहती है और अगर उसके पथ के बीच में कोई चट्टान भी आ जाए तो वह उसे काट कर आगे चली जाती है. वह उस पहाड़ को इसलिए ही काट पाती है क्योंकि वह चट्टान को देखकर अपना रास्ता नहीं बदलती है.

अगर हम भी जीवन में Discipline में रहें और अपने लक्ष्य ऊपर ही ध्यान रखे तो जीवन में कितनी भी बड़ी कठिनाई क्यों ना आए हम उसे आसानी से पार कर सकते है. आपने देखा होगा कि अनुशासन के पालन करने से ही आज हमारे देश में कई सफल व्यक्ति है.

जैसे धीरूभाई अंबानी,रतन टाटा, अजीज प्रेम जी और हमारे देश के प्रधानमंत्री ऐसे कई सफल व्यक्ति हैं जिन्होंने अनुशासन की सहायता से अपने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं जिनके आज देश में ही नहीं विदेशों में भी उनकी सफलता के लिए जाना जाता है.

आप इन सभी व्यक्तियों को या तो देखा होगा तो यह सभी हमेशा अनुशासन का पालन करते हैं हमेशा अपना कार्य समय पर करते है इन सभी व्यक्तियों की निर्णय लेने की क्षमता अच्छी होती है इसका कारण यही होता है कि यह हमेशा अपने जीवन में अनुशासन बनाए रखते है.

अनुशासन हमारे जीवन का अनिवार्य और अभिन्न अंग है जिसके बिना सफलता प्राप्त नहीं की जा सकती है. अनुशासन की प्रेरणा हम किसान से ले सकते हैं क्योंकि किसान जब खेत में बीज बोता है तो उसे वो कर भूल नहीं जाता है वह प्रतिदिन उसे खाद और पानी देता है तभी जाकर फसल की पैदावार होती है.

किसान के लिए यही अनुशासन है अगर वह नियमित रूप से फसल को पानी और खाद नहीं देगा तो फसल की पैदावार नहीं होगी इसी प्रकार अगर हम नियमित रूप से सफलता के लिए मेहनत नहीं करेंगे तो हमारा असफल होना तय है.

Anushasan के मायने सभी व्यक्तियों के लिए अलग अलग हो सकते हैं जैसे कार्यालय में जाने वाले व्यक्ति हमेशा समय से कार्यालय पर पहुंचे और अपना कार्य सही ढंग से करें.

विद्यार्थियों के लिए अनुशासन का रूप है कि वह सदा अपने गुरुजनों का आदर करें और प्रतिदिन विद्यालय में जाए और एकाग्रता पूर्वक पढ़ाई करें.

खिलाड़ी के लिए आवश्यक है कि वह प्रतिदिन अपने खेल के प्रति समर्पित रहे उसको और अच्छा करने के लिए प्रतिदिन प्रयास करता रहे.

सेना में सैनिक के लिए अनुशासन का रूप है कि वह हमेशा देश की सेवा करता रहे और देश की सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करें.

यह भी पढ़ें –

विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध – Vidyarthi aur Anushasan Essay in Hindi

विद्यार्थी का परिचय – Self Introduction in Hindi for Student

मेरा बचपन पर निबंध – Mera Bachpan Essay in Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Anushasan Essay in Hindi  पर लिखा गया निबंध आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

28 thoughts on “अनुशासन पर निबंध – Anushasan Essay in Hindi”

Thanku this essay helpful for me

This is great essay😀😀 THANKS!!!! Please write essay on APJ Abdul kalam

Thank you Addhyan mishra for appreciation and we are written essay on APJ Abdul kalam very soon.

It is very good essay

Thank you Arpit singh

It is very useful

thank you Bhavjot Singh for appreciation.

Thanks it’s most important line very very important line 💐💐👍👍😊 thanks so much

Welcome Shudhanshu keep visiting hindi yatra.

Thanks sir for upload essay this is very helpful to complete my hindi homework

Welcome Rohan and keep visiting hindiyatra.

Thank you very much for these essays…….

Thank you Vivek for appreciation, we glad you like our content.

Thanks sir… Bt isme kuchh points missing h… Jese. Bhumika, etc.. Jo ki class. Class 11 ke level ka nhi h…. Bt at all.. Is sassy s grade achhe gain kiye..

Ananya, Yah nibandh choti class ke liye likha gya, hum jald hi isse vistrit trike se likhe ge.

Thanks but isme bhumika nahi hai and essay ki starting is too light not for a level of class 9

Akshita ji apna sujhav dene ke liye Dhanyawad, hum jald hi bhumika wala nibandh bhi update kare ge.

Thankyou sir ye nibandh bohut accha hein mere exam mein ye topic aya to mein yahi likhungi

Welcome Tina and thank you for appreciation.

The way it is writen is fantastic

Thank you Ishika for appreciation and keep visiting hindi yatra.

Thank you so much for this nibandh….it was really very helpful for my project …..Once again thank you so so much 😄😄

Thank you Shori, keep visiting our website.

THANK YOU VERY MUCH SIR FOR UPLOADING THIS ESSAY DUE TO THIS ESSAY I GOT A GRADE IN MY HINDI PROJECT AND NOW I ALWAYS CAME TO HINDIYATRA.COM MY FAVORITE HINDI WEBSITE THANKS VERY MUCH KEEP IT UP THANKS AGAIN! ☺😊😊😊😃😃

Congratulations on getting you A grade and we were very pleased to know that you liked our website. Stay tuned to our website and encourage us. Thank you

thnx for this useful essay….it will help me on my exams…thnk u very much..😊😊

Thank you Sakshi Bhardwaj

Leave a Comment Cancel reply

HindiVyakran

  • नर्सरी निबंध
  • सूक्तिपरक निबंध
  • सामान्य निबंध
  • दीर्घ निबंध
  • संस्कृत निबंध
  • संस्कृत पत्र
  • संस्कृत व्याकरण
  • संस्कृत कविता
  • संस्कृत कहानियाँ
  • संस्कृत शब्दावली
  • पत्र लेखन
  • संवाद लेखन
  • जीवन परिचय
  • डायरी लेखन
  • वृत्तांत लेखन
  • सूचना लेखन
  • रिपोर्ट लेखन
  • विज्ञापन

Header$type=social_icons

  • commentsSystem

अनुशासनम् संस्कृत निबंध। Essay on Anushasan in Sanskrit

अनुशासनम् संस्कृत निबंध। Essay on Anushasan in Sanskrit : नियमं समुदायस्य पालनम् 'अनुशासनम्' कथ्यते। परिवारस्य, विद्यालयस्य नगरस्य समाजस्य देशस्य वा ये ये नियमाः भवन्ति, तेषां पालनमेव अनुशासनमस्ति। नियमानुसारम् आचरणमपि आवश्यकं। सर्वेषु स्थानेषु अनुशासनस्य नियमाः सन्ति। गृहे पितरौ मुख्यौ भवतः। तयोः आदेशानां पालनं बालकानां परमं कर्तव्यमस्ति। एतदेव अनुशासनं कथ्यते। यस्मिन् गृहे अनुशासनं नास्ति तत्र कदापि शान्तिर्नास्ति। विद्यालये तु अनुशासनमनिर्वायम् एव। यथासमयम् आगमनम् गुरुणाम् आज्ञापालनम्।

Essay on Anushasan in Sanskrit

100+ Social Counters$type=social_counter

  • fixedSidebar
  • showMoreText

/gi-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list

  • गम् धातु के रूप संस्कृत में – Gam Dhatu Roop In Sanskrit गम् धातु के रूप संस्कृत में – Gam Dhatu Roop In Sanskrit यहां पढ़ें गम् धातु रूप के पांचो लकार संस्कृत भाषा में। गम् धातु का अर्थ होता है जा...
  • दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद - Do Mitro ke Beech Pariksha Ko Lekar Samvad Lekhan दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद लेखन : In This article, We are providing दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद , परीक्षा की तैयार...

' border=

RECENT WITH THUMBS$type=blogging$m=0$cate=0$sn=0$rm=0$c=4$va=0

  • 10 line essay
  • 10 Lines in Gujarati
  • Aapka Bunty
  • Aarti Sangrah
  • Akbar Birbal
  • anuched lekhan
  • asprishyata
  • Bahu ki Vida
  • Bengali Essays
  • Bengali Letters
  • bengali stories
  • best hindi poem
  • Bhagat ki Gat
  • Bhagwati Charan Varma
  • Bhishma Shahni
  • Bhor ka Tara
  • Boodhi Kaki
  • Chandradhar Sharma Guleri
  • charitra chitran
  • Chief ki Daawat
  • Chini Feriwala
  • chitralekha
  • Chota jadugar
  • Claim Kahani
  • Dairy Lekhan
  • Daroga Amichand
  • deshbhkati poem
  • Dharmaveer Bharti
  • Dharmveer Bharti
  • Diary Lekhan
  • Do Bailon ki Katha
  • Dushyant Kumar
  • Eidgah Kahani
  • Essay on Animals
  • festival poems
  • French Essays
  • funny hindi poem
  • funny hindi story
  • German essays
  • Gujarati Nibandh
  • gujarati patra
  • Guliki Banno
  • Gulli Danda Kahani
  • Haar ki Jeet
  • Harishankar Parsai
  • hindi grammar
  • hindi motivational story
  • hindi poem for kids
  • hindi poems
  • hindi rhyms
  • hindi short poems
  • hindi stories with moral
  • Information
  • Jagdish Chandra Mathur
  • Jahirat Lekhan
  • jainendra Kumar
  • jatak story
  • Jayshankar Prasad
  • Jeep par Sawar Illian
  • jivan parichay
  • Kashinath Singh
  • kavita in hindi
  • Kedarnath Agrawal
  • Khoyi Hui Dishayen
  • Kya Pooja Kya Archan Re Kavita
  • Madhur madhur mere deepak jal
  • Mahadevi Varma
  • Mahanagar Ki Maithili
  • Main Haar Gayi
  • Maithilisharan Gupt
  • Majboori Kahani
  • malayalam essay
  • malayalam letter
  • malayalam speech
  • malayalam words
  • Mannu Bhandari
  • Marathi Kathapurti Lekhan
  • Marathi Nibandh
  • Marathi Patra
  • Marathi Samvad
  • marathi vritant lekhan
  • Mohan Rakesh
  • Mohandas Naimishrai
  • MOTHERS DAY POEM
  • Narendra Sharma
  • Nasha Kahani
  • Neeli Jheel
  • nursery rhymes
  • odia letters
  • Panch Parmeshwar
  • panchtantra
  • Parinde Kahani
  • Paryayvachi Shabd
  • Poos ki Raat
  • Portuguese Essays
  • Punjabi Essays
  • Punjabi Letters
  • Punjabi Poems
  • Raja Nirbansiya
  • Rajendra yadav
  • Rakh Kahani
  • Ramesh Bakshi
  • Ramvriksh Benipuri
  • Rani Ma ka Chabutra
  • Russian Essays
  • Sadgati Kahani
  • samvad lekhan
  • Samvad yojna
  • Samvidhanvad
  • Sandesh Lekhan
  • sanskrit biography
  • Sanskrit Dialogue Writing
  • sanskrit essay
  • sanskrit grammar
  • sanskrit patra
  • Sanskrit Poem
  • sanskrit story
  • Sanskrit words
  • Sara Akash Upanyas
  • Savitri Number 2
  • Shankar Puntambekar
  • Sharad Joshi
  • Shatranj Ke Khiladi
  • short essay
  • spanish essays
  • Striling-Pulling
  • Subhadra Kumari Chauhan
  • Subhan Khan
  • Suchana Lekhan
  • Sudha Arora
  • Sukh Kahani
  • suktiparak nibandh
  • Suryakant Tripathi Nirala
  • Swarg aur Prithvi
  • Tasveer Kahani
  • Telugu Stories
  • UPSC Essays
  • Usne Kaha Tha
  • Vinod Rastogi
  • Vrutant lekhan
  • Wahi ki Wahi Baat
  • Yahi Sach Hai kahani
  • Yoddha Kahani
  • Zaheer Qureshi
  • कहानी लेखन
  • कहानी सारांश
  • तेनालीराम
  • मेरी माँ
  • लोककथा
  • शिकायती पत्र
  • हजारी प्रसाद द्विवेदी जी
  • हिंदी कहानी

RECENT$type=list-tab$date=0$au=0$c=5

Replies$type=list-tab$com=0$c=4$src=recent-comments, random$type=list-tab$date=0$au=0$c=5$src=random-posts, /gi-fire/ year popular$type=one.

  • अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन - Adhyapak aur Chatra ke Bich Samvad Lekhan अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing अध्यापक और विद्यार्थी के बीच संवाद लेखन and Adhyapak aur Chatra ke ...

' border=

Join with us

Footer Logo

Footer Social$type=social_icons

  • loadMorePosts

IMAGES

  1. अनुशासनम् संस्कृत निबंध//अनुशासन पर संस्कृत में निबंध//anushasan par Sanskrit nibandh lekhan

    anushasan essay in sanskrit

  2. अनुशासनम संस्कृत Class- 12th || ANUSHASAN ESSAY IN SANSKRIT || #

    anushasan essay in sanskrit

  3. अनुशासन का निबंध संस्कृत में

    anushasan essay in sanskrit

  4. अनुशासन पर निबंध संस्कृत में || Anushasan per Nibandh Sanskrit mein

    anushasan essay in sanskrit

  5. अनुशासन पर निबंध संस्कृत में || Anushasan per Nibandh Sanskrit mein

    anushasan essay in sanskrit

  6. Sanskrit ka nibandh anushasanam/ anushasan nibandh Sanskrit/ संस्कृत का निबंध अनुशासन निबंध संस्कृत

    anushasan essay in sanskrit

COMMENTS

  1. Sanskrit Essay On Anushaasn (अनुशासन संस्कृत निबंध)

    अनुशासन पर संस्कृत निबंध | Essay on Anushasan in Sanskrit.Called as "Discipline" in english. Read more essays related to discipline here.

  2. अनुशासन पर संस्कृत निबंध

    अनुशासन का निबंध संस्कृत में (Anushasan Nibandh in Sanskrit) - 2. Anushasan par Nibandh Sanskrit Mein. अनुशासनम्, व्यवस्थाया नियमस्य च नामान्तरम् अस्ति। सर्वस्मिन् जगति वयं ...

  3. Sanskrit Essay

    Sanskrit Essay On Anushaasn (अनुशासन संस्कृत निबंध)

  4. अनुशासन पर संस्कृत निबंध। Essay on Anushasan in Sanskrit

    40Wednesday 6 December 2017Edit this post. अनुशासन पर संस्कृत निबंध। Essay on Anushasan in Sanskrit : अनुशासनस्य अस्माकं जीवने अतिमहत्वं अस्ति। अनुशासनम् शब्द 'अनु ...

  5. अनुशासन पर संस्कृत निबंध- Essay on Anushasan in Sanskrit

    अनुशासन पर संस्कृत निबंध- Essay on Anushasan in Sanskrit. अनुशासनम्, व्यवस्थाया नियमस्य च नामान्तरम् अस्ति । (सर्वस्मिन् जगति वयं नियमं ...

  6. अनुशासनम् संस्कृत निबंध//अनुशासन पर संस्कृत में निबंध//anushasan par

    अनुशासनम् संस्कृत निबंध//अनुशासन पर संस्कृत में निबंध//anushasan par Sanskrit nibandh lekhan Mangal Academy

  7. Anushasana Parva

    Anushasana Parva (Sanskrit: अनुशासन पर्व, IAST: Anuśāsanaparva) or the "Book of Instructions", is the thirteenth of eighteen books of the Mahabharata.

  8. अनुशासनम निबंध संस्कृत || Anushasan Essay in Sanskrit || Pushpendra

    अनुशासनम निबंध संस्कृत || ANUSHASAN ESSAY IN SANSKRIT || PUSHPENDRA DHAKAD FLY HIGH ACADEMY BHOPAL 54.4K subscribers

  9. अनुशासन पर संस्कृत निबंध // (Essay on Anushasan in Sanskrit)

    अनुशासन पर संस्कृत निबंध // (Essay on Anushasan in Sanskrit) study with bandana अगस्त 06, 2022 inside

  10. अनुशासन पर निबंध संस्कृत में

    अनुशासन पर निबंध संस्कृत में | Essay on Anushasan in Sanskrit | Anushasan per Nibandh Sanskrit mein👉Your Queries:-अनुशासन पर ...

  11. अनुशासन पर निबंध संस्कृत में / Essay on Anushasan in Sanskrit

    नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको " अनुशासन पर निबंध संस्कृत में / Essay on Anushasan in Sanskrit" के बारे में बताएंगे तो इस ...

  12. Anushasana Parva

    Anushasana Parva ( Sanskrit: अनुशासन पर्व, IAST: Anuśāsanaparva) or the "Book of Instructions", is the thirteenth of eighteen books of the Indian epic Mahabharata. It traditionally has 2 parts and 168 chapters. [ 1][ 2] The critical edition has 2 parts and 154 chapters. [ 3][ 4] Sometimes this parva is referred to as the ...

  13. Anusasana, Anusāsana, Anushasana: 22 definitions

    Introduction: Anusasana means something in Buddhism, Pali, Hinduism, Sanskrit, the history of ancient India, Marathi, Jainism, Prakrit, Hindi. If you want to know the exact meaning, history, etymology or English translation of this term then check out the descriptions on this page. Add your comment or reference to a book if you want to contribute to this summary article.

  14. अनुशासन पर संस्कृत में निबंध/ Essay on discipline in Sanskrit

    Essay on anushasan in English/अनुशासन पर अंग्रेज़ी में निबंध Discipline according to government means that people who follow the rules made by the government are called disciplined. In the absence of discipline, society becomes chaotic.

  15. Anushasan ka Mahatva Essay : अनुशासन का महत्व निबंध

    अनुशासन पर निबंध- 250 शब्द. 250 शब्दों में Anushasan Ka Mahatva Essay in Hindi इस प्रकार हैः. अनुशासन होना हर मनुष्य के जीवन में बहुत ही आवश्यक है, अनुशासित ...

  16. Essay On Anushasan: जानिए अनुशासन के बारे में निबंध

    Essay On Anushasan In Hindi 100 शब्दों में नीचे दिया गया है: अनुशासन का मतलब है किसी व्यक्ति द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना। यह जीवन में बहुत ...

  17. जीवन में अनुशासन का महत्व

    जीवन में अनुशासन का महत्व essay on discipline in student life in hindi anushasan poem in hindi vidyarthi jeevan me anushasan ...

  18. अनुशासन पर संस्कृत निबंध Essay on Discipline in Sanskrit

    Essay on Anushasan in Sanskrit: यहां पर अनुशासन पर संस्कृत में निबंध, "10 Lines on Anushasan in Sanskrit" and "Long Essay on Discipline in Sanskrit " language for Class 5, 6, 7, 8, 9 and 10

  19. अनुशासन पर निबंध

    अनुशासन पर निबंध (Discipline Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / July 24, 2023. हर एक के जीवन में अनुशासन सबसे महत्पूर्ण चीज है। बिना अनुशासन के कोई भी एक खुशहाल ...

  20. अनुशासन का महत्व हिंदी निबंध

    अनुशासन का महत्व निबंध 350 शब्दों में (Anushasan ka Mahatva Nibandh) हमारे जीवन में अनुशासन का बहुत बड़ा महत्व होता है। एक खुशहाल जीवन के लिए हमारे जीवन ...

  21. अनुशासन ही सफलता की कुंजी है निबंध। Anushasan hi Safalta ki Kunji

    Admin. अनुशासन ही सफलता की कुंजी है निबंध। Anushasan hi Safalta ki Kunji : अनुशासन के द्वारा व्‍यक्‍ति अपने लक्ष्‍यों में सफलता प्राप्‍त कर सकता है और ...

  22. अनुशासन पर निबंध

    Essay on Discipline in Hindi 350 Words. अनुशासन किसी व्यक्ति या संस्था के सफल भविष्य निर्माण कर सकता है अगर अनुशासन नहीं होगा तो भविष्य का निर्माण कभी भी ...

  23. अनुशासनम् संस्कृत निबंध। Essay on Anushasan in Sanskrit

    अनुशासनम् संस्कृत निबंध। Essay on Anushasan in Sanskrit : नियमं समुदायस्य पालनम् 'अनुशासनम्' कथ्यते। परिवारस्य, विद्यालयस्य नगरस्य समाजस्य देशस्य वा ...