गर्मी की छुट्टी पर निबंध – Summer Vacation Essay in Hindi
Summer Vacation Essay in Hindi : दोस्तों आज हमने गर्मी की छुट्टी पर निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 के विद्यार्थियों के लिए लिखा है. इस निबंध की सहायता से सभी विद्यार्थी परीक्षाओं में निबंध लिख सकते है.
अध्यापकों द्वारा बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों में होम वर्क के रूप में निबंध लिखना दिया जाता है, इसलिए विद्यार्थियों की सहायता के लिए हमने यह निबंध लिखा है.
Get some Good Essay on Summer Vacation in Hindi for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 Students
Summer Vacation Essay in Hindi 150 Words
गर्मियों की छुट्टियां सबसे आनंदमय दिन होते है इन दिनों में गर्मी के कारण स्कूलों की छुट्टियां कर दी जाती है जिसे हम बच्चे बहुत खुश होते है क्योंकि इस समय पढ़ाई लिखाई का कोई बोझ नहीं होता सिर्फ खेलना और हंसी मजाक करना होता है इसलिए मुझे गर्मियों की छुट्टियां बहुत अच्छी लगती है.
इस बार की गर्मियों की छुट्टियों में मैं अपने नाना नानी के घर गया वहां पर मैंने खूब मस्ती की मेरे नाना मुझे सुबह बगीचे में खेलने के लिए लेकर जाते और मैं जब शाम को आते तो मेरे लिए बहुत सारी चॉकलेट और आइसक्रीम लेकर आते. वहां पर मैंने कुछ नए दोस्त भी बना लिए जिनके साथ में रोज खेलता था.
वहां पर मेरे छोटे पिकनिक पर भी गया जो कि मेरे लिए बहुत रोमांचक था छुट्टियों के आखिरी दिनों में मैं घर आ गया और स्कूल का कार्य किया. इस गर्मियों की छुट्टियां मेरे लिए सबसे यादगार पल थे.
Summer Vacation Essay in Hindi 250 Words
गर्मियों की छुट्टियों के बारे में सोच कर ही मन रोमांचित हो उठता है, मुझे गर्मियों की छुट्टियां बहुत पसंद है. हम बच्चे इन गर्मियों की छुट्टियों के लिए पूरी साल भर इंतजार करते है.
अभी बस कुछ दिनों बाद गर्मियों की छुट्टियां पड़ने वाली है मेरे साथी सहपाठी इन गर्मियों में पहाड़ी और ठंडे स्थानों पर जाने की योजना बना रहे है.
लेकिन मैं किसी अन्य स्थान पर नहीं जा सकता हूं क्योंकि मेरे पिताजी को कार्यालय में बहुत काम है. इसलिए मैं अपनी छुट्टियों को अच्छे कार्य करने में पूरी करूंगा. आखिरकार अब वह दिन आ गया जब से स्कूल की छुट्टियां हो गई है.
मैं सुबह शाम अपने दोस्तों के साथ खूब जी भर कर खेलता हूं लेकिन गर्मी होने के कारण दोपहर का समय यूं ही बीत जाता है और हम बाहर खेल भी नहीं पाते है.
हमे स्कूल में पढ़ाया गया था कि गर्मी बढ़ने का कारण है कि पेड़ों की संख्या लगातार कम हो रही है इसलिए मैं सोच रहा हूं कि इस बार की छुट्टियों का सदुपयोग करके में मेरे दोस्तों के साथ मिलकर जो उन्हें हमारे घर के आसपास के क्षेत्र में पेड़ लगाएं.
इसके लिए मेरे दोस्त भी मेरे साथ हो गए और हमने पूरी कॉलोनी में पौधे लगा दिए है जिससे पूरा वातावरण हरा भरा हो गया है.
यह देखकर पूरी कॉलोनी के लोगों ने एक छोटे पिकनिक का आयोजन किया है जिसमें मैं और मेरे दोस्तों ने खूब मौज मस्ती की, इस तरह मैंने गर्मियों की छुट्टियों में आनंद के साथ साथ समय का सदुपयोग भी किया और वातावरण को स्वच्छ और सुंदर भी बनाया.
Garmi ki Chutti Essay in Hindi 350 Words
इस बार की गर्मी की छुट्टियां बहुत यादगार रही क्योंकि इस बार हमारा पूरा परिवार गर्मी की छुट्टियां मनाने तमिलनाडु के ऊटी शहर गए थे. पिताजी ने इसकी तैयारियां लगभग 1 महीने पहले ही कर ली थी उन्होंने ट्रेन की टिकट बुक करवा दी थी.
ट्रेन से सफर करने का एक अलग ही मजा है क्योंकि ट्रेन खेत जंगल पहाड़ इत्यादि रास्तों से होकर गुजरती है जिससे देखने का बहुत मजा आता है और इसमें सफर आरामदायक भी होता है. ट्रेन के सफर में हमने समय बिताने के लिए अंताक्षरी खेली जिसमें बहुत आनंद आया.
पिताजी हमें बीच बीच में आने वाले शहरों और गांव के नाम बता रहे थे साथ ही वे वहां की परंपरा और संस्कृति के बारे में भी बता रहे थे जो मुझे जानकर बहुत ही रोचक लगा. यह बहुत ही रोमांचक सफर था क्योंकि इसमें घूमने के साथ-साथ शिक्षा भी मिल रही थी.
लगभग 2 दिन के पश्चात हम ऊटी शहर पहुंच गए, यह अन्य शहरों की तुलना में बहुत ही अलग था. यहां की हरी-भरी सुंदर वादियां मन को मोह लेती है. ऊटी शहर तमिलनाडु का प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां पर हम लगभग 1 सप्ताह रहे.
यह भी पढ़ें – डिजिटल इंडिया पर निबंध – Digital India Essay In Hindi
वहां पर पहले दिन हमने नीलगिरी की पहाड़ियों में चलने वाली भाप के इंजन वाली ट्रेन में बैठकर वहां के जंगलों की सुंदरता देखी ट्रेन बहुत ही धीरे चल रही थी और ठंडी-ठंडी हवा चल रही थी इस नजारे को देखकर सब उत्सुक थे और सभी के मुख पर एक अलग सी खुशी थी.
इसके बाद हम ऊटी बोट हाउस गए वहां पर हमें एक दिन बिताया जिसमें हमें बहुत आनंद आया क्योंकि यहां का वातावरण बहुत ही शांत और सुंदरता पानी में रंग बिरंगी मछलियां तैर रही थी.
इसके बाद हमने वहां का रोज गार्डन, बोटैनिकल गार्डन, थ्रेड गार्डन का भ्रमण किया यहां पर रंग बिरंगी फूलों के बगीचे लगे हुए थे जिनसे पूरा वातावरण महक रहा था. इसके बाद हमने कलहट्टी का झरना देखा जो बहुत ऊंचा और सुंदर था.
अंतिम दिन घूमने पन्ना झील के किनारे पिकनिक के लिए गए. यह झील अत्यधिक सुंदर है यहां का नीला जल आंखों को ठंडक देता है.
इस तरह मैंने गर्मियों की छुट्टियों का आनंद उठाया.
Summer Vacation Essay in Hindi 600 words
हमारा परिवार दिल्ली शहर में रहता है हर बार की तरह इस बार भी गर्मी की छुट्टियां आने वाली है. हमारे स्कूल के सभी विद्यार्थी अलग अलग स्थान पर जाने की बात कर रहे है. देखते ही देखते हैं कब छुट्टियों के दिन आ गए पता ही नहीं चला हमने इस बार की छुट्टियों का कोई प्लान नहीं बनाया है.
इसलिए मैं और मेरी छोटी बहन अपने दादा-दादी के पास जा रहे है जो कि हमारी पैतृक गांव.में रहते है. गांव का रहन सहन बहुत ही साधारण है यहां का वातावरण शांत ठंडा और भीड़ रही है जिसके कारण हमें यहां पर आना अच्छा लगता है.
मेरे दादाजी रोज सुबह उठ कर हमें खेत की शहर कराने जाते हैं वहां पर सुबह ठंडी-ठंडी हवा चलती है चिड़ियों की चह चाहट मन मोह लेती है. किसान फसल को पानी दे रहे होते है गाय भैंस बकरी इधर-उधर चहल कदमी करते रहते है इतना मनमोहक नजारा हमें दिल्ली शहर में तो देखने को ही नहीं मिलता है.
यह भी पढ़ें – कंप्यूटर पर निबंध – Essay on Computer in Hindi
खेतों में दादा जी हमें अन्य किसानों से परिचय करवाते है वहां के किसान बहुत अच्छे है उन्होंने हमें पानी पिलाया और खेत में से गन्ना ला कर दिया जो कि खाने में बहुत स्वादिष्ट था.
दोपहर होने से पहले हम घर आ जाते हैं और स्वादिष्ट भोजन करते है साथ ही पीने के लिए दही छाछ और रबड़ी मिलती है जो कि गर्मी को कम कर देती है.
शाम को हम दोस्तों के साथ खेलने चले जाते है वहां पर हमने प्रकार के खेल खेलते है जैसे गिल्ली डंडा, चोर पुलिस, गेंद मार, क्रिकेट इत्यादि खेलते है. खेल खेल में बहुत मजा आता है और शाम तक हम बहुत थक जाते हैं इसलिए वापस घर चले जाते है.
शाम को भोजन करने के पश्चात दादा-दादी हमें नई-नई रोचक कहानियां सुनाते है साथ ही हमें पुराने जमाने की रोचक बातें भी बताते है जैसे हमारे ज्ञान में वृद्धि होती है और मजा भी आता है.
कभी-कभी दादी हमें मंदिर लेकर जाती है जहां का माहौल एकदम शांत होता है मंदिर की घंटियां मीठी-मीठी धुन सुनाती है. मंदिर के पुजारी जी बहुत अच्छे हैं वह हमें बहुत प्यार करते है और नई नई कहानियां सुनाते है. पुजारी जी ने हमें बताया कि कल मंदिर में बहुत बड़े मेले का आयोजन होने वाला है यह सुनकर तो हम फूले नहीं समा रहे थे.
बस फिर क्या था दूसरे दिन का इंतजार था. दूसरे दिन दादा जी ने मुझे कंधे पर बिठाया और मेले की सैर कराने निकल पड़े. मेला बहुत ही सुंदर सजा था कहीं कोई नाच गा रहा है तो कहीं कोई झूल झूल रहा है.
मैंने भी दादाजी को बोलकर झूला झूला जिसमें मुझे बहुत आनंद आया फिर वहां पर हमने समोसे खाए जोकि अत्यंत स्वादिष्ट थे.
इसके बाद हमने मंदिर में दर्शन किए और वापस आकर दादा जी ने मेरे और मेरी छोटी बहन के लिए कुछ खिलौने खरीदे साथ ही घर के लिए भी कुछ सामान खरीदा इसके बाद हम घर वापस आ गए. यह मेला देखकर मुझे बहुत खुशी हुई और आनंद भी आया.
कुछ ही दिनों में मेरे पिताजी और माताजी भी गांव आ गए और हम सब मिलकर एक छोटे पिकनिक पर गए जहां पर मैंने और मेरी छोटी बहन ने खूब मस्ती की हमने वहां पर तरह-तरह के झूले झूले और समुंदर किनारे बैठ कर भोजन किया.
समंदर की गीली रेत से छोटे-छोटे घर बनाए इस तरह समय कैसे बीत गया पता ही नहीं चला और फिर हम सब पुन: दिल्ली लौट आये.
दिल्ली आने के पश्चात मैंने स्कूल मैं दिया गया कार्य पूर्ण किया. इस तरह मैंने गर्मी की छुट्टियों का भरपूर इस्तेमाल किया. यह छुट्टियां मेरे को हमेशा के लिए यादगार रहेगी.
यह भी पढ़ें –
शीत ऋतु पर निबंध – Essay on Winter Season in Hindi
आदर्श विद्यार्थी पर निबंध – Adarsh Vidyarthi Essay in Hindi
मेरा बचपन पर निबंध – Mera Bachpan Essay in Hindi
रेल यात्रा पर निबंध – Rail Yatra Essay in Hindi
Mera Priya Mitra Essay in Hindi – मेरा प्रिय मित्र पर निबंध
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Summer Vacation Essay in Hindi पर लिखा गया निबंध आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
22 thoughts on “गर्मी की छुट्टी पर निबंध – Summer Vacation Essay in Hindi”
Your Hindi essay is really nice .I thank you for this it helped me so much.😀🙃🙃
Welcome Sanvi
जो अब कारोना वायरस जल रहl है| उसकी गर्मी की छुट्टियां पर निबंध लिखिए| कैसे आप गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए उसके निबंध |
Nandita ji es topic par hum jald hi nibandh likhnge
It is good but app kya is par bhi nibhand likh do ke kya ki hame garmiyo ki chutiyo me kha Jana pasand hai please jaldi ☺️ and app ka nibhand bohot acha hai well done 👍😊😊✅
Thank you Vanshika Mittal
You are cool but I am so intelligent from you okay not be sad bro but I am so intelligent okay bro
Very good you are so intelligent and thank you for visiting hindi yatra
हमारे लिए भी यह निबंध बहुत काम आया
डींकू जी हमें ख़ुशी है की आप को हमारे द्वारा लिखा गया निबन्घ पसंद आया, ऐसे ही निबन्ध पढने के लिए हिंदी यात्रा पर आते रहे और अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए आप का धन्यवाद.
Very nice it helped me in my exams
Thank you Karttavy Mehdiratta for Appreciation, keep visiting hindiyatra.
HY Friends thank-you for suggestions of nibhand
Welcome Pintu keep visiting hindiyatra
Good but i am literally master than you
Welcome Jashan and thank your for appreciation.
Mera sujhav hai ki meri garmi chhutiya hindi me niband 350 words
Allis, hum jald hi 350 words ka nibandh liknge
Very helpful and impressive
thank you Arnav for appreciation
very nice eassy
Thank you aman for appreciation.
Leave a Comment Cancel reply
गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi)
ग्रीष्म ऋतु साल का सबसे गर्म मौसम है, हालांकि लंबी छुट्टी के कारण बच्चे इसका बहुत आनंद लेते हैं। यह उनके लिए बहुत ही रोचक और मनोरंजक मौसम है क्योंकि उन्हें तैराकी, पहाड़ी क्षेत्रों का आनंद लेने, आइसक्रीम और उनके पसंदीदा फल खाने का मौका मिलता है। वे ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान लंबे समय तक स्कूल बंद होने का भी आनंद लेते हैं।
गर्मी की छुट्टी पर बड़े तथा छोटे निबंध (Long and Short Essay on Summer Vacation in Hindi, Garmi Ki Chhutti par Nibandh Hindi mein)
निबंध 1 (300 शब्द).
ग्रीष्मकालीन समय बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण समय होता है। यह उनके लिए काफी खुशी और मनोरंजन का समय होता है। इन छुट्टियों में बच्चे वो सब कर सकते है जिसमें वे रुचि रखते हैं। वे छुट्टियों के माध्यम से अपने माता-पिता, सबसे अच्छे दोस्त, पड़ोसियों आदि के साथ आनंद ले सकते हैं।
गर्मी की छुट्टी की आवश्यकता
गर्मी की छुट्टियों आमतौर पर छात्रों के जीवन की सबसे खुशी भरी अवधि होती है। यह उनके लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि उन्हें कुछ समय अपने दैनिक स्कूल कार्यक्रमों से आराम करने का समय मिलता है। गर्मी की छुट्टियों की अवधि हर वर्ष गर्मियों के मौसम में 45 दिनों की कर दी गयी है। यह हर साल मई के महीने के तीसरे सप्ताह से शुरू होती है और जून महीने के आखिरी सप्ताह के आखिरी दिन समाप्त होती है।
इसका उद्देश्य ग्रीष्मकाल में गर्मी की छूटियों में गर्मी से आराम पाने के साथ-साथ और भी कई महत्वपूर्ण उद्देश्य हैं, इससे छात्रों को अंतिम परीक्षा के बाद एक लंबा ब्रेक मिल जाता हैं। वार्षिक परीक्षाओं के खत्म होने के बाद छात्र थका हुए महसूस करते हैं और अध्ययन में रुचि नहीं लेते इसलिए, उन्हें अध्ययन के लंबे एक वर्ष बाद अपने स्वास्थ्य एवं व्यवहार्यता को फिर से सुधारने के लिए आराम की आवश्यकता होती है।
गर्मी की छुट्टियां
गर्मी की छुट्टियां हर साल मेरे लिए काफी खुशी का समय होता है और यह मुझे मनोरंजक छुट्टियां बिताने तथा प्रियजनों से मिलने के लिए पर्याप्त समय देता है। गर्मियों की छुट्टियों का आनंद लेने के पश्चात मैं 1 जून को अपने शहर वापस लौटूंगा। मेरे माता-पिता ने गर्मियों की छुट्टी के दौरान हमारे विदेश दौरे की भी योजना बनाई है। हम एक सप्ताह तक आराम करेंगे और फिर 8 जून को दो सप्ताह के लिए सिंगापुर चले जाएंगे। हम 22 जून को वापस आ जाएंगे और छुट्टियों के होमवर्क को गंभीरता से शुरू करेंगे।
गर्मी की छुट्टियों का एक अन्य उद्देश्य छात्रों को गर्मी के मौसम की असहनीय गर्मी से थोड़ा आराम दिलाना है। अत्यधिक गर्मी हमारे स्वास्थ को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए गर्मी की छुट्टियां उन्हें अध्ययन और गर्मी से ब्रेक देने का सबसे अच्छा विकल्प है। इसका उद्देश्य छात्रों को कमजोर विषयों में रिकवर होने में मदद करना है। गर्मी की छुट्टियों के दौरान, छात्रों को नए स्थानों पर जाने, उनके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने, स्कूल के प्रोजेक्ट वर्क के लिए समय प्राप्त करने का भी अवसर मिलता है।
निबंध 2 (400 शब्द)
गर्मी की छुट्टियां तो गर्मी की वो अवकाश होती हैं जिसके दौरान स्कूल बंद हो जाते है। गर्मी की छुट्टियां, गर्मी से भरे हुए होते हैं, हालांकि छात्रों के लिए फिर भी ये सबसे सुखद क्षण होते हैं। वे लंबे समय के व्यस्त कार्यक्रम के बाद, आराम करने के लिए उत्सुकता से इस अवधि की प्रतीक्षा करते हैं। छात्र बहुत खुश हो जाते हैं क्योंकि उन्हें अगले ढाई महीने तक अपने कक्षा में प्रवेश करने की आवश्यकता नहीं होती है।
ग्रीष्मकालीन छुट्टियां
ग्रीष्मकालीन छुट्टियां छात्र के जीवन के लिए कई नए चीजों को सीखने और अपने कौशल को बढ़ाने का अवसर प्रदान करती हैं। वे अपने घर से निकलकर घुमने जाते हैं, अपने दादा-दादी या पुराने बचपन के दोस्तों से मिलते हैं, पहाड़ी स्टेशनों पर जाते हैं, विदेश जाते हैं, या कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के लिए अपने इच्छुक क्षेत्रों में प्रशिक्षण पाने के लिए प्रवेश लेते हैं।
आम तौर पर लड़के अपने दोस्तों के साथ निकटतम खेल के मैदान में क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं जबकि गर्मी की छुट्टियों के दौरान लड़कियां फुटबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल आदि खेलना पसंद करती हैं। माता-पिता पहले से ही गर्मी की छुट्टियों की योजना बनाते हैं ताकि वे अपने बच्चों के साथ पंद्रह दिन या एक महीने तक का अच्छा समय व्यतीत कर सकें।
वे अपने यात्रा के योजना के अनुसार एअर टिकट, ट्रेन टिकट या बस टिकट बुक कर चुके होते हैं। कुछ माता-पिता अच्छी होटलों में कुछ दिनों तक रहने के लिए उसे बुक कर लेते हैं, हालांकि कुछ दिलचस्प चीजें घर पर भी करने के लिए हैं जैसे- मॉर्निंग वॉक, बच्चों के साथ बालकनी में सुबह के चाय का आनंद लेना, आनंददायक नाश्ता, दोपहर में तरबूज खाना, शाम की आइसक्रीम, देर रात तक भोजन करना, आदि उत्साहपूर्ण चीजें करते है।
गर्मी की छुट्टियों में सीखने के लिए स्केटिंग भी एक दिलचस्प एवं लोकप्रिय खेल है। अपने माता-पिता और अन्य परिवार के सदस्यों के साथ जब बच्चे अपने घर वापसी करते हैं तो वे और अधिक (आराम), ताजा और ऊर्जावान महसूस करते हैं।
निबंध 3 (500 शब्द)
गर्मी की छुट्टियों छात्रों के लिए वर्ष की सबसे खुशी भरी अवधि होती है। यह लगभग डेढ़ महीने तक रहता है (आधा मई और पूर्ण जून)। सभी स्कूलों की व्यस्त गतिविधियां एवं कार्यक्रम एक वर्ष लंबी अवधि के बाद बंद रहती हैं। यह आम तौर पर मई के तीसरे सप्ताह के पहले दिन से शुरू होता है और हर साल जून के आखिरी सप्ताह के आखिरी दिन समाप्त हो जाता है। गर्मी की छुट्टियों मेरे लिए साल की सबसे खुशी वाली अवधि होती है।
मुझे यह सबसे ज्यादा पसंद है क्योंकि ग्रीष्मकाल के गर्म दिनों में, ये मुझे सूर्य की उच्च हानिकारक किरणों से नुकसान पहुंचने से बचाता है। वास्तव में, मैं अपने प्यारे माता-पिता और भाई के साथ पूरे गर्मी की छुट्टियों का आनंद लेता हूं। हम आम तौर पर गर्मी के महीनों की असहनीय गर्मी से सुरक्षित होने के लिए पहाड़ी स्टेशनों पर जाते हैं। यह मुझे आनंद तथा मनोरंजन के साथ ही मुझे अध्ययन के अन्य क्षेत्रों में भी अपने कौशल तथा ज्ञान को बढ़ाने का अवसर देता है।
गर्मी की छुट्टी का सदुपयोग
मैं अपने कमजोर विषयों को बेहतर बनाने के लिए ट्यूशन कक्षाओं में भी शामिल होता हूं। मैं अपने देश के नए स्थानों पर जाकर अपनी गर्मी की छुट्टियों का आनंद लेता हूं। इस साल, हमने उत्तर प्रदेश में लगभग 10 दिनों तक अपने चाचा-चाची के पास जाने की योजना बनाई है। फिर इसके बाद हमारी कोलकाता में साइंस सिटी, विक्टोरिया मेमोरियल हॉल और निको पार्क देखने की भी योजना है। फिर हम मेरे गांव पर अपने प्यारे दादा दादी से मिलने जायेंगे। मुझे उनके साथ समय बिताना काफी अच्छा लगता है, वे अपने खेतों में काम करते है तथा हमारे लिए ताजा फल और सब्जियां खाने के लिए लाते हैं। मैं उनके साथ कुछ यादगार तस्वीरें खींचूंगा और हमेशा के लिए अपने साथ रखूँगा।
गर्मी की छुट्टी का मजा
गर्मी की छुट्टियों उन बच्चों के लिए गर्मियों का मजा बन जाता है जो स्कूल में आखिरी घंटी बजने पर खुश हो जाते हैं। गर्मी की छुट्टियों बच्चों के लिए सबसे सुखद क्षण बन जाती है क्योंकि उन्हें स्कूल और स्कूल के काम के दैनिक व्यस्त जीवन से लंबा ब्रेक मिलता है। कुछ लोग छुट्टियों में देशाटन अथवा किसी ऐतिहासिक व मनोरंजक स्थल पर घूमने हेतु जाते हैं । गर्मी को खुशी से हराने के लिए गृहकार्य से दूर जाने और घर से शहर, पहाड़ी स्टेशनों और अन्य शांत स्थानों की अच्छी यात्रा से मनोरंजन करने का समय आ गया है।
गर्मी की छुट्टियां हर साल मेरे लिए बहुत सारी खुशियां लाता है और मुझे अपने आस-पास और प्रियजनों से मिलने के लिए पर्याप्त समय देता है। मैं 1 जून को अपने शहर वापस लौटूंगा। मेरे माता-पिता ने विदेश दौरे की भी योजना बनाई है। इसके बाद हम 8 जून को दो सप्ताह के लिए सिंगापुर चले जाएंगे। हम 22 जून को वापस आ जाएंगे और छुट्टियों के होमवर्क को गंभीरता से शुरू करेंगे।
निबंध 4 (600 शब्द)
गर्मी की छुट्टियों का एक अन्य उद्देश्य छात्रों को गर्मी के मौसम की असहनीय गर्मी से थोड़ा आराम दिलाना है। अत्यधिक गर्मी काफी हद तक नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए गर्मी की छुट्टियां उन्हें अध्ययन और गर्मी से ब्रेक देने का सबसे अच्छा विकल्प है। इसका उद्देश्य छात्रों को कमजोर विषयों में रिकवर होने में मदद करना है। गर्मी की छुट्टियों के दौरान, छात्रों को नए स्थानों पर जाने, उनके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने, स्कूल के प्रोजेक्ट वर्क के लिए समय प्राप्त करने का अवसर मिलता है।
मेरी गर्मी की छुट्टी का सफर
मैंने इस साल मेरी गर्मी की छुट्टियों का पूरा आनन्द लिया। इस समय के दौरान मैं स्कूल के दिनों के सभी कार्यों से मुक्त होकर मैं काफी खुश था। मैंने स्कूल के सभी व्यस्त कार्यक्रम और घर की दैनिक उलझनों को पहले ही भूला दिया था। मैं इस साल गर्मी की छुट्टियों की योजना के बारे में पूरी तरह से अनिश्चित था। मेरे माता-पिता ने मुझे आश्चर्यचकित करने के लिए इस योजना को मुझसे छिपाया और जब मुझे गर्मी की छुट्टियों की योजना बताई गई तो मैं वास्तव में आश्चर्यचकित था। दरअसल यह भारत के सभी सांस्कृतिक विरासतों और सुंदर पर्यटन स्थलों के लिए एक लंबा दौरा था।
यादगार लम्हे
मैंने अपने स्मार्टफोन में उन सारे यादगार लम्हों को कैद कर लिया हैं, जिसे मैं अपने पास हमेशा रख सकता हूँ। मैंने मेरे परिवार के प्रिय सदस्यों की भी फोटो क्लिक कर ली है। दौरे के बीच जब भी हमें समय मिला तो हमने अनेक अच्छी गतिविधियों की फोटो क्लिक कर ली जैसे- तैराकी, ठंडी प्राकृतिक हवा में सुबह हरी पर टहलते हुए आदि।
इसके साथ ही मैंने सड़कों पर घूमना, मैदान में फुटबॉल खेलना आदि जैसे कार्य किये। मैंने वहां भारत की सभी संस्कृतियों और परंपराओं के लोगों से कुछ अच्छा सीखने की कोशिश की। मैंने इस साल की गर्मी की छुट्टियों में विभिन्न धर्मों के लोगों से मुलाकात भी की। मैं क्रिकेट अकादमी में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित था हालांकि, जब मैंने अपने माता-पिता की छुट्टियों की योजना सुनी तो मैं जोर से चिल्लाकर खुशी के मारे कूदने लगा और क्रिकेट के बारे में भूल ही गया।
सैर से वापसी
अपनी छुट्टीयों के बाद मैं बहुत खुश हूं क्योंकि इससे मुझे काफी आत्म संतुष्टि प्राप्त हुई है। मैंने दौरे के दौरान भारत के विभिन्न स्थानों पर अपने माता-पिता के साथ बहुत सारी खरीदारी की। मुझे लगता है कि यह मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी गर्मी की छुट्टियां थी। अब हम घर वापस आ गए हैं और मैंने अपने प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। मुझे अपनी बहन और भाई की छुट्टियों के होमवर्क को पूरा करने में भी उनकी मदद करनी है। हमारे स्कूल खुलने में दो सप्ताह बाकी हैं।
हमारे स्कूल अवकाश गृहकार्य को पूरा करने के बाद, हम अपने दादा दादी से मिलने के लिए अपने गांव जाएंगे। हम बस से वहां जा सकते हैं क्योंकि यह 200 किमी का एक छोटा सफर है। बाद में, हम गांव के आस-पास के ऐतिहासिक पर भी घूमनें जायेंगे। हम अपने दादाजी के घर पर अन्य ग्रीष्मकालीन फलों सहित आम, बायल, पपीता, लिची, केला, ककड़ी और घर पर बने आइस क्रीम खाएंगे।
यहां एक झील भी है जहां हर वर्ष प्रवासी साइबेरियन पक्षी आते हैं। जहां उन्हें देखकर हमें काफी आनंद प्राप्त होगा। ये गर्मी की छुट्टियां वास्तव में मेरे लिए बहुत मजेदार है लेकिन इस दौरान मुझे अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना है ताकि मैं बीमार न हो जांउ और अपने स्कूल में ठीक समय से शामिल हो सकूँ।
गर्मी की छुट्टियों का एक अन्य उद्देश्य छात्रों को गर्मी के मौसम की असहनीय गर्मी से थोड़ा आराम दिलाना है। अत्यधिक गर्मी काफी हद तक नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए गर्मी की छुट्टियां उन्हें अध्ययन और गर्मी से ब्रेक देने का सबसे अच्छा विकल्प है। इसका उद्देश्य छात्रों को कमजोर विषयों में रिकवर होने में मदद करना भी है। गर्मी की छुट्टियों के दौरान, छात्रों को नए स्थानों पर जाने, उनके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने, स्कूल के प्रोजेक्ट वर्क के लिए समय प्राप्त करने का अवसर मिलता है। कुल मिलाकर हम यह कह सकते है कि गर्मी की छुट्टियां हमारे पूर्ण विकास के लिए काफी आवश्यक है।
सम्बंधित जानकारी:
छुट्टी का दिन पर निबंध
छुट्टी पर निबंध
ग्रीष्म शिविर पर निबंध
मैनें अपनी गर्मी की छुट्टी कैसे बितायी पर निबंध
गर्मी की छुट्टी के लिए मेरी योजनाएँ पर निबंध
संबंधित पोस्ट
मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)
धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)
समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)
मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)
शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)
बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)
Leave a comment.
Your email address will not be published. Required fields are marked *
45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today
Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.
Verification Code
An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify
Thanks for your comment !
Our team will review it before it's shown to our readers.
- Essays in Hindi /
Essay on Summer Vacation in Hindi : विद्यार्थियों के लिए गर्मी की छुट्टी पर निबंध 300, 500, 750 शब्दों में
- Updated on
- अप्रैल 10, 2024
गर्मी की छुट्टी! यह शब्द छात्रों और बच्चों के मन में बहुत उत्साह पैदा करता है। यह साल का सबसे गर्म मौसम है, लेकिन बच्चे इसे पसंद करते हैं क्योंकि ग्रीष्म ऋतु अपने साथ स्कूल की एक लंबी छुट्टी लेकर आती है। कक्षाओं से दूर होने का अहसास ही बच्चों को प्रसन्न कर देता है। बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टी दिलचस्प और मजेदार है क्योंकि उन्हें सर्फिंग, आइसक्रीम खाने, गायन, कला और अपने अलग-अलग शौकों को आजमाने जैसी बहुत सी चीजों का आनंद लेने का मौका मिलता है। गर्मी की छुट्टियों के होमवर्क में अक्सर गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Essay on Summer Vacation in Hindi) लिखने को दिया जाता है, इसलिए आपकी मदद के लिए ताकि आप होमवर्क को पूरा कर पाएं यहां 100, 200, 300, 500, 750 शब्दों में निबंध दिए गए हैं।
This Blog Includes:
10 लाइन में essay on summer vacation in hindi, 20 लाइन में essay on summer vacation in hindi, आनंददायक गर्मी की छुट्टियां, कैसे बनाएं गर्मी की छुट्टियां दिलचस्प, गर्मी छुट्टियों का महत्व, गर्मी छुट्टियां, देती हैं आनंद, मेरी गर्मी छुट्टियां .
10 लाइन में Essay on Summer Vacation in Hindi नीचे दिया गया है :
- गर्मी की छुट्टियाँ मई में शुरू होकर जून तक चलती है।
- गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चे तरह-तरह के खेल खेलकर अपना समय व्यतीत करते हैं।
- अक्सर लोग गर्मी की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ घूमने जाते हैं।
- गर्मी की छुट्टियों में बच्चे अपनी नानी के घर जाने के लिए बहुत उत्साहित होते हैं।
- यह गर्मी के मौसम की चिलचिलाती धूप से बच्चों को बचाने का भी एक तरीका है।
- गर्मी की छुट्टियों में ज्यादातर बच्चे छुट्टियां मनाने अपने पैतृक गांव जाते हैं।
- वे भारत के कुछ प्रसिद्ध शहरों और ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा भी करते हैं।
- गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चे बहुत खुश और आनंदित महसूस करते हैं।
- बच्चे अपने परिवार के साथ हिल स्टेशन, रिसॉर्ट और धार्मिक स्थलों पर घूमने जाते हैं।
- गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को स्वादिष्ट भोजन और ठंडे शरबत व आइसक्रीम खाने को मिलती है।
गर्मी की छुट्टियों पर 20 लाइनें नीचे दी गई है:
- गर्मी की छुट्टियाँ आते ही स्कूल की थकान दूर हो जाती है।
- तेज धूप और गर्मी जरूर होती है, पर हमें घूमने और मनपसंद चीजें करने का भी मौका मिलता है।
- गर्मी की छुट्टियों में बच्चे अपने भाई-बहनों के साथ मिलकर बहुत मस्ती करते हैं और अपने गांव जाकर आम खाने का लुफ्त भी उठाते हैं।
- इन छुट्टियों में पार्क में दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलना, ठंडाई पीना, और कभी-कभी सिनेमा देखने जाने का अलग ही आनंद होता है।
- गर्मी की छुट्टियां में स्कूल में बच्चों को गर्मी की छुट्टियों का होमवर्क दिया जाता है और इसी के साथ गर्मी के अवकाश के ये दिन नयी चीज़े सिखने का अच्छा अवसर होता है।
- अपने माता-पिता के साथ घर के पास वाली नदी में स्नान करने और चिलचिलाती गर्मी को मात देने का भी मौका मिलता है।
- अवकाश के ये दिन ठंडे आम पन्ने के बिना अधूरे हैं जिसका आनंद बच्चे खेलकर आकर शाम को लेते हैं।
- गर्मी की छुट्टियों में आम पेड़ों की ठंडी छाँव में दोपहर बिताने का मौका मिलता है और वहाँ सभी पके हुए आमों का आनंद लेते हैं।
- गर्मी की छुट्टियां इतना ही नहीं बल्कि साथ में नई चीज़ें सीखने का समय भी लाती है।
- गर्मी की छुट्टियों में बच्चे अपने शौक पूरे करते हैं और छुट्टियों को बेहतर तरीके से बिताते हैं। वे डांस, सिंगिंग, पेंटिंग कुकिंग आदि भी सीखतें हैं।
- गर्मी की छुट्टियों में बच्चे नई-नई जगह घूमने जाते हैं।
- छुट्टियों के दौरान गृह नगरों में जाने से बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में पता चलता है।
- कुछ बच्चे गर्मी की छुट्टी का उपयोग कोचिंग जॉइन करके करते हैं ताकि वे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
- ग्रीष्मकालीन अवकाश बच्चों के लिए एक अवसर है जो उन्हें नई चीजें सीखने, नए अनुभव प्राप्त करने और अपनी जड़ों को जानने में मदद करता है।
- गर्मी की छुट्टियों का बच्चों द्वारा बड़े जोश, उमंग और उत्साह के साथ स्वागत किया जाता है।
- रात में ठंडी हवा और टिमटिमाते तारों के साथ खुले आसमान के नीचे छत पर सोने का भी मौका मिलता है जो शहर के अपार्टमेंट में बहुत कम होता है।
- गर्मी की छुट्टियाँ तरोताजा और ऊर्जावान बनाती हैं।
- गर्मी की छुट्टियाँ परिवार के साथ समय बिताने का अवसर है।
- यह समय हमें याद दिलाता है कि जीवन सिर्फ पढ़ाई और काम तक ही सीमित नहीं है।
- गर्मी की छुट्टियाँ ख़त्म होते ही बच्चे नई कक्षा में कदम बढ़ाने के लिए उत्सुक होते हैं।
गर्मी की छुट्टी पर निबंध (300 शब्द)
यहां 300 शब्दों में गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Essay on Summer Vacation in Hindi) दिया गया है-
गर्मी की छुट्टी एक ऐसा समय है जब छात्र आराम कर सकते हैं और अपने खाली समय का आनंद ले सकते हैं। यह आराम करने, परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने और नए शौक या रुचियों का पता लगाने का समय है। कई छात्रों के लिए, गर्मी की छुट्टियां सीखने और उनके अंग्रेजी कौशल में सुधार जारी रखने का भी समय है। माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को ग्रीष्म अवकाश के दौरान पढ़ने, लिखने और अंग्रेजी बोलने का अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित करें या उन्हें मौज-मस्ती करने और धूप का आनंद लेने के लिए बाहर ले जाएं।
गर्मी की छुट्टियों का हर व्यक्ति के जीवन में एक महत्वपूर्ण समय होता है, खासकर बच्चों के जीवन में। गर्मी का मौसम, साल का सबसे गर्म मौसम होता है, बच्चे इसका खूब लुत्फ उठाते हैं। यह उनके लिए बहुत ही रोचक और मनोरंजक मौसम है क्योंकि उन्हें अपने पसंदीदा फल और आइसक्रीम खाने का मौका मिलता है। वे गर्मी की छुट्टियों के दौरान लंबे समय तक स्कूल बंद रहने का भी आनंद लेते हैं। गर्मी की छुट्टी बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण समय होता है।
इन छुट्टियों के दौरान बच्चे वह सब कर सकते हैं जिसमें उनकी रुचि हो। वे छुट्टियों में अपने माता-पिता, भाइयों और बहनों के साथ रहने का आनंद लेते हैं। गर्मी की छुट्टियाँ छात्रों के जीवन में सबसे सुखद होती हैं क्योंकि स्कूल जाने से कुछ देर के लिए उन्हें थोड़ा आराम मिलता है। गर्मी की छुट्टियों में गर्मी से राहत पाने के साथ-साथ और भी कई जरूरी चीजें हैं। परीक्षा समाप्त होने के बाद, छात्र थकावट महसूस करते हैं और अध्ययन में रुचि नहीं रखते हैं, इसलिए उन्हें अध्ययन के एक लंबे वर्ष के बाद अपने स्वास्थ्य और व्यवहार्यता में सुधार के लिए आराम की आवश्यकता होती है। गर्मी की छुट्टियों में हर किसी को कुछ न कुछ सीखने को मिलता है फिर चाहे वो बड़े हो या बच्चे। गर्मी की छुट्टियां सभी के लिए एक बड़ी राहत होती है, इसलिए हर कोई इसे यादगार बनाने की कोशिश करता है।
गर्मी की छुट्टियां हमारे जीवन में एक अलग ही महत्व रखती हैं। अतः इसे यादगार बनाएं और वे सभी चीजें करें जिससे आपको खुशी मिलती है, जिसमें आपकी रुचि है। गर्मी की छुट्टियां उस संता क्लॉस के समान है, जो गर्मी में आते हैं और बच्चों को ढेर सारी खुशियां देकर चले जाते हैं।
गर्मी की छुट्टी पर निबंध (500 शब्द)
यहां 500 शब्दों में गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Essay on Summer Vacation in Hindi) दिया गया है-
गर्मी की छुट्टियां आराम करने और सबके साथ मस्ती करने का सही समय है। हर साल, बच्चे और छात्र अपनी गर्मी की छुट्टियां शुरू होने का इंतजार करते हैं ताकि वे अपने स्कूल से निकलकर थोड़े समय के लिए पढ़ाई कर सकें। इस मौसम में अधिक तापमान के कारण स्कूल और कॉलेज एक दूसरे के करीब रहते हैं। छात्र की वार्षिक परीक्षा समाप्त होने के ठीक बाद गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाती हैं। भारत में, परीक्षाएं आमतौर पर अप्रैल के महीने में शुरू होती हैं और जून के महीने में समाप्त होती हैं।
गर्मी की छुट्टी मनाने का हर किसी का अपना तरीका होता है, कोई अपने परिवार के साथ पिकनिक पर जाना पसंद करता है, कोई विदेश जाता है तो कोई घर जाकर इसका लुत्फ उठाता है। गर्मी की छुट्टियों में ज्यादातर लड़कियां बैडमिंटन, फुटबॉल आदि खेलना पसंद करती हैं जबकि लड़के खुले मैदान में क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। मौसम के दौरान कई फल ऐसे होते हैं जिनका आनंद केवल गर्मियों में ही लिया जा सकता है। ये फल गर्मी की छुट्टियों को और भी रोचक बनाने में मदद करते हैं, ताजे फलों का जूस पीने और शरीर में ताजे फल पीने से शरीर में ताजगी पैदा होती है।गर्मी की छुट्टियों के लिए हर कोई पहले से ही कुछ न कुछ प्लान करता है। खासकर बच्चे अपनी गर्मी की छुट्टियों को रोमांचक बनाने के लिए कुछ महीने पहले से ही नए-नए प्लान बनाना शुरू कर देते हैं।
गर्मी की छुट्टियों का मकसद छात्रों को गर्मी के मौसम से थोड़ा आराम देना है। अत्यधिक गर्मी बहुत नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए गर्मी की छुट्टी अध्ययन करने और उन्हें गर्मी से छुट्टी देने और कमजोर विषयों में बच्चों को ठीक होने में मदद करने का सबसे अच्छा विकल्प है। गर्मी की छुट्टियां बिताने का आमतौर पर हर किसी का अपना तरीका होता है, लेकिन ज्यादातर लोग ठंडी जगहों पर जाना पसंद करते हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश छात्रों को नए स्थानों पर जाने, अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने और स्कूल परियोजना कार्य के लिए समय निकालने का अवसर देता है। बच्चों को अपने परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने के साथ-साथ उन्हें समझने और उनके साथ मस्ती करने का मौका मिलता है। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि सभी के सर्वांगीण विकास के लिए गर्मी की छुट्टियां अत्यंत महत्वपूर्ण है।
हर बच्चा गर्मी की छुट्टियों को आराम और विश्राम के समय के रूप में देखता है। गर्मी की छुट्टियाँ बच्चों को स्कूल का काम पकड़ने, नई जगहों पर जाने और परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने का अवसर प्रदान करती हैं। ग्रीष्म अवकाश के दौरान ट्यूशन कक्षाएं लेकर बच्चे भी अपने कौशल में सुधार कर सकते हैं। गर्मी की छुट्टियों के दौरान घूमने और आनंद लेने के लिए कई जगह हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात तो यही है कि इस समय का आनंद लें और इसका अधिकतम लाभ उठाएं।
गर्मी की छुट्टी पर निबंध (750 शब्द)
यहां 750 शब्दों में गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Essay on Summer Vacation in Hindi) दिया गया है-
एक छात्र के जीवन में गर्मी की छुट्टी साल का सबसे खुशी का समय होता है। हम सभी ने आनंद का अनुभव किया है और आज भी उस खुशी को महसूस करते हैं जो इसमें शामिल थी। गर्मी की छुट्टी की शुरुआत का एहसास सिर्फ ईश्वरीय है और इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है।
छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टी साल का सबसे सुखद समय होता है। यह लगभग डेढ़ महीने का समय होता है। एक साल के व्यस्त कार्यक्रम के बाद स्कूल की सभी गतिविधियां बंद रहती हैं। यह आम तौर पर मई के तीसरे सप्ताह के पहले दिन से शुरू होता है और हर साल जून के अंतिम सप्ताह के अंतिम दिन समाप्त होता है। गर्मी की छुट्टी मेरे लिए साल की सबसे खुशी की अवधि है। गर्मी की छुट्टियां पढ़ाई के अलावा अन्य क्षेत्रों में अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ाने का मौका देती हैं।
मैंने इस साल अपनी गर्मी की छुट्टियां खुशी-खुशी पूरी की हैं। स्कूल के दिनों के सारे प्रेशर को भूलकर मैं बहुत खुश हुआ और खूब एन्जॉय किया। मैं स्कूल का सारा व्यस्त कार्यक्रम और स्कूल और घर की दैनिक पहेली भूल गया। मैं इस साल की गर्मी की छुट्टियों की योजना के बारे में पूरी तरह से अनिश्चित था। मेरे माता-पिता ने मुझे सरप्राइज देने के लिए इस प्लान को मुझसे छुपा कर रखा था। और जब मैंने अपनी गर्मी की छुट्टियों की योजना के बारे में सुना तो मुझे बहुत आश्चर्य हुआ। वास्तव में यह भारत की सभी सांस्कृतिक विरासतों और खूबसूरत पर्यटन स्थलों की एक लंबी यात्रा थी।
मैंने अपने स्मार्ट फोन में सभी यादगार पलों को हमेशा के लिए अपने पास रखने के लिए कैद कर लिया है। मेरे प्यारे परिवार के सदस्य भी क्लिकों में कैद हैं। हमने तैराकी की, ठंडी प्राकृतिक हवा में सुबह की सैर की, हरियाली से भरी सड़कों पर घूमते रहे, मैदान में फुटबॉल खेला और दौरे के बीच में जब भी हमें समय मिला कई आनंददायक गतिविधियाँ कीं। मैंने देखा है और भारत की सभी संस्कृतियों और परंपराओं के लोगों से कुछ अच्छा सीखने की कोशिश की है। मैं इस साल की गर्मी की छुट्टी में विभिन्न धर्मों के लोगों से मिला हूं। मैं अपने अंत से क्रिकेट अकादमी में शामिल होने के लिए उत्साहित था, लेकिन जब मैंने अपने माता-पिता की योजना सुनी तो मैं जोर से चिल्लाया और कई बार कूद गया और क्रिकेट के बारे में भूल गया।
मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मेरी अंतरात्मा संतुष्ट है। मैंने दौरे के दौरान भारत के विभिन्न स्थानों पर अपने माता-पिता के साथ बहुत सारी खरीदारी भी की है। मुझे लगता है कि यह मेरे जीवन की सबसे अच्छी गर्मी की छुट्टियां थीं। अब, हम घर वापस आ गए हैं और अपने प्रोजेक्ट का काम करना शुरू कर दिया है। मुझे अपनी बहन और भाई की भी छुट्टी का होमवर्क पूरा करने में मदद करनी है। हमारे स्कूल को खोलने में दो हफ्ते और बचे हैं। अपने स्कूल की छुट्टी का होमवर्क पूरा करने के बाद, हम अपने दादा-दादी से मिलने के लिए होम टाउन जाएंगे। हम वहां बस से जा सकते हैं क्योंकि यह 200 किमी का काफी छोटा रास्ता है। बाद में, हम प्रदर्शनी और गांव के आसपास के ऐतिहासिक स्थानों के संक्षिप्त दौरे पर जाएंगे। हम वहाँ ढेर सारे आम, बेल, पपीता, लीची, केला, खीरा, काकड़ी, गर्मियों के अन्य फल और घर में बनी आइसक्रीम अपने दादा-दादी के घर पर खाएँगे। यहां एक झील भी है जहां हर साल प्रवासी पक्षी आते हैं। हम उन्हें सुबह और शाम को देखने का आनंद लेंगे। यह गर्मी की छुट्टी वास्तव में मेरे लिए बहुत मज़ेदार है, लेकिन मुझे अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है ताकि मैं बीमार न पड़ जाऊँ और अपने स्कूल में ठीक से प्रवेश न कर सकूँ।
गर्मी की छुट्टी दुनिया की सबसे मूल्यवान संपत्तियों में से एक का उपहार है – समय। जो इसे बर्बाद करते हैं, वे हमेशा पछताते हैं, इसलिए समय बर्बाद न करें और सोच-समझकर खर्च करें। यदि आप बुद्धिमानी से आप अपनी छुट्टी बिताते हैं, तो आप अंत में उतने ही खुश होंगे। जो समय बर्बाद होता है उसे समझदारी से निर्णय लेने के लिए वापस नहीं लाया जा सकता है। अतः सोच समझकर अपनी छुट्टियां व्यतीत करें।
संबंधित ब्लॉग्स
मैंने अपनी पिछली गर्मी की छुट्टी अपने घर पर अपने माता-पिता के साथ बिताई है। हम इस साल किसी भी टूर और ट्रिप पर नहीं गए। मैंने अपने दोस्तों के साथ बहुत खेला और अपने माता-पिता की मदद से गर्मियों की छुट्टियों का होमवर्क पूरा किया। यहां तक कि मैंने अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए अपना होमवर्क भी पूरा किया।
विभिन्न छात्रों के पास अपनी गर्मियों की छुट्टियां बिताने के अपने अलग तरीके हैं। जबकि कुछ लोग अपने दादा-दादी से मिलने जाते हैं, वहीं अन्य लोग समर कैंप में शामिल होते हैं, फिर भी कुछ लोग घर पर रहना पसंद करते हैं और अपनी पढ़ाई में जुट जाते हैं।
अपनी रुचि अनुसार कोई भी क्लास ज्वॉइन करें जैसे कि सिंगिंग, डांसिंग, पेंटिंग, म्यूजिक, कुकिंग, स्वीमिंग, स्केटिंग आदि। आपका जो भी शौक हो उसके लिए समय जरूर निकालें और उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश करें। कंप्यूटर पर गेम खेलने की जगह किसी गेम एकेडमी का हिस्सा बनें।
आशा करते हैं कि आपको इस ब्लॉग के माध्यम से गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Essay on Summer Vacation in Hindi) के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण मिला होगा। अन्य निबंध से संबंधित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।
रश्मि पटेल विविध एजुकेशनल बैकग्राउंड रखने वाली एक पैशनेट राइटर और एडिटर हैं। उनके पास Diploma in Computer Science और BA in Public Administration and Sociology की डिग्री है, जिसका ज्ञान उन्हें UPSC व अन्य ब्लॉग लिखने और एडिट करने में मदद करता है। वर्तमान में, वह हिंदी साहित्य में अपनी दूसरी बैचलर की डिग्री हासिल कर रही हैं, जो भाषा और इसकी समृद्ध साहित्यिक परंपरा के प्रति उनके प्रेम से प्रेरित है। लीवरेज एडु में एडिटर के रूप में 2 साल से ज़्यादा अनुभव के साथ, रश्मि ने छात्रों को मूल्यवान मार्गदर्शन प्रदान करने में अपनी स्किल्स को निखारा है। उन्होंने छात्रों के प्रश्नों को संबोधित करते हुए 1000 से अधिक ब्लॉग लिखे हैं और 2000 से अधिक ब्लॉग को एडिट किया है। रश्मि ने कक्षा 1 से ले कर PhD विद्यार्थियों तक के लिए ब्लॉग लिखे हैं जिन में उन्होंने कोर्स चयन से ले कर एग्जाम प्रिपरेशन, कॉलेज सिलेक्शन, छात्र जीवन से जुड़े मुद्दे, एजुकेशन लोन्स और अन्य कई मुद्दों पर बात की है। Leverage Edu पर उनके ब्लॉग 50 लाख से भी ज़्यादा बार पढ़े जा चुके हैं। रश्मि को नए SEO टूल की खोज व उनका उपयोग करने और लेटेस्ट ट्रेंड्स के साथ अपडेट रहने में गहरी रुचि है। लेखन और संगठन के अलावा, रश्मि पटेल की प्राथमिक रुचि किताबें पढ़ना, कविता लिखना, शब्दों की सुंदरता की सराहना करना है।
प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें
अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।
Contact no. *
Its good but jo me dhundne aayi thi vo ho nhi mila 😅🖤💜💙
मेहर जी, आप क्या देखना चाहते हैं, वह बताएं, हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपकी क्वेरी का समाधान निकले।
Leaving already?
8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs
Grab this one-time opportunity to download this ebook
Connect With Us
45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..
Resend OTP in
Need help with?
Study abroad.
UK, Canada, US & More
IELTS, GRE, GMAT & More
Scholarship, Loans & Forex
Country Preference
New Zealand
Which English test are you planning to take?
Which academic test are you planning to take.
Not Sure yet
When are you planning to take the exam?
Already booked my exam slot
Within 2 Months
Want to learn about the test
Which Degree do you wish to pursue?
When do you want to start studying abroad.
January 2025
September 2025
What is your budget to study abroad?
How would you describe this article ?
Please rate this article
We would like to hear more.
- Engineering and Architecture
- Management and Business Administration
- Medicine and Allied Sciences
- Animation and Design
- Media, Mass Communication and Journalism
- Finance & Accounts
- Computer Application and IT
- Hospitality and Tourism
- Competition
- Study Abroad
- Arts, Commerce & Sciences
- Online Courses and Certifications
गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in hindi)
गर्मी की छुट्टियां... इसे सुनते ही स्कूली छात्रों में विशेष रोमांच और चेहरे पर खुशी दिखने लगती है। हालांकि यह साल का सबसे गर्म मौसम होता है, लेकिन बच्चे इसे काफी पसंद करते हैं क्योंकि यह मौसम स्कूल की एक लंबी छुट्टी लेकर आता है। लगातार चल रही कक्षाओं से दूर कुछ अलग करने का अहसास बच्चों के मन में खुशियां भर देता है। बच्चों के साथ बड़े भी गर्मी की छुट्टियों का इंतजार करते हैं। बच्चों के साथ हिल स्टेशन जाना, रिश्तेदारों से मिलने, पैतृक घर जाने का मौका पाकर बड़े भी रोमांचित हो जाते हैं।
व्यस्त कार्यक्रम के बीच छुट्टी निकाल कर परिवार के साथ कहीं जाने का प्लान अधिकतर इसी मौसम में बनाए जाते हैं। एक तरह से गर्मी हमारे लिए तनाव मुक्त यात्रा पर जाने तथा प्रकृति के साथ समय बिताने का एक बेहतरीन समय है। गर्मी की छुट्टियों का हर व्यक्ति के लिए में एक महत्वपूर्ण समय होता है, खासकर बच्चों के लिए। गर्म मौसम शुरू होने के बावजूद, लोग खासकर छात्र लंबी छुट्टी के कारण गर्मी की छुट्टियों का आनंद लेते हैं। वे इस पूरे मौसम में तैराकी, पहाड़ी क्षेत्रों मे घूमना, आइसक्रीम खाना और अपने पसंदीदा फलों का आनंद लेते हैं, जो उन्हें बेहद दिलचस्प तथा सुखद लगता है। यहाँ 'गर्मी की छुट्टी पर निबंध' (Essay on summer vacation in hindi) पर कुछ नमूना निबंध दिए गए हैं।
गर्मी की छुट्टी पर 100 शब्दों का निबंध (100 Words Essay On Summer Vacation in hindi)
छात्रों को ग्रीष्म ऋतु यानी गर्मी का मौसम सबसे अधिक उत्साहित करती है तथा छात्र उत्सुकता के साथ इस मौसम की प्रतीक्षा भी करते हैं। हम हर वर्ष इस समय का इंतजार करते हैं। क्योंकि यह समय छात्रों को आराम करने तथा अपने प्रियजनों के साथ अपनी पसंदीदा चीजें करने में समय बिताने की अनुमति देता है, बहुत से लोग गर्मियों की प्रतीक्षा करते हैं। बहुत से लोग आराम करने और मौज-मस्ती करने के लिए गर्मियों में काम से छुट्टी ले लेते हैं। साल के इस समय के दौरान, बहुत से लोग खेल खेलना, सैर या ट्रेक के लिए जाना, या बस अपने घर में आराम करना पसंद करते हैं। गर्मी आपका पसंदीदा मौसम हो सकता है यदि आप इस मौसम मे विभिन्न तरह की गतिविधियां करना पसंद करते हैं। स्कूल और कॉलेज इस अवधि का अधिकतम लाभ उठाने के लिए छात्रों को ग्रीष्म अवकाश या गर्मी की छुट्टी देते हैं।
अन्य लेख पढ़ें-
- प्रदूषण पर निबंध
- दशहरा पर निबंध
- गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर भाषण
- इंजीनियर कैसे बन सकते हैं?
गर्मी की छुट्टी पर 200 शब्दों का निबंध (200 Words Essay On Summer Vacation in Hindi)
गर्मियों की छुट्टियाँ बिताना (Spending Summer Vacation)
गर्मी की छुट्टियाँ मई में शुरू होकर जून तक चलती है। कुछ बच्चे इस समय का सदुपयोग उस विषय में ट्यूशन लेकर करते हैं जिसमें वे कमजोर हैं। आजकल गर्मी की छुट्टियों के दौरान समर कैंप का भी चलन बढ़ा है जहां बच्चे अपनी रचनात्मक कौशल को निखारते हैं। जब स्कूल की आखिरी घंटी बजती है, तो बच्चे गर्मी की छुट्टियों को गर्मियों की मस्ती में बदलने के लिए सोचते हैं। बच्चे गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार करते हैं क्योंकि यह उन्हें व्यस्त स्कूल तथा होमवर्क शेड्यूल से लंबी राहत देता है।
कुछ व्यक्ति विशिष्ट ऐतिहासिक और मनोरंजक स्थलों को देखने के लिए देश में छुट्टियां लेते हैं और वहां जाते हैं। यह वह समय है जब छात्र अपनी पढ़ाई को एक तरफ रख कर गर्मी से बचने के लिए घर से दूर किसी महानगर, हिल स्टेशन, या किसी अन्य शांतिपूर्ण स्थान पर मजेदार सड़क यात्रा करते हैं। गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चे तरह-तरह के खेल खेलकर अपना समय व्यतीत करते हैं। गर्मी की छुट्टियों में बच्चे अपनी नानी के घर जाने के लिए बहुत उत्साहित होते हैं। गर्मी की छुट्टियों में ज्यादातर बच्चे छुट्टियां मनाने अपने पैतृक गांव जाते हैं। कई बच्चे अपने परिवार के साथ देश के कुछ ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा भी करते हैं।बच्चे अपने परिवार के साथ हिल स्टेशन, रिसॉर्ट और धार्मिक स्थलों पर घूमने जाते हैं।
करियर संबंधी महत्वपूर्ण लेख :
- 12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करें?
- 10वीं क्लास से नीट की तैयारी कैसे करें?
- एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में कैसे संवारें अपना भविष्य
- 12वीं के बाद नीट के बिना किए जा सकने वाले मेडिकल कोर्स
मेरी गर्मी की छुट्टियां (My Summer Vacation)
छुट्टियां हमारे लिए परिवार को पहाड़ी जगहों पर ले जाने का एक शानदार समय होता है। वर्ष के दौरान हमारे व्यस्त कार्यक्रम के कारण, गर्मी हमारे लिए तनाव मुक्त यात्रा पर जाने तथा प्रकृति के साथ समय बिताने का एक बेहतरीन समय है। मैंने पिछले साल अपने दादा-दादी के घर में 15 दिन बिताए थे जब मैं उनसे गर्मी की छुट्टियों में मिलने गया था।
जैसे ही गर्मी की छुटि्टयां शुरू हुई, हम ट्रेन से पटना से अपने गांव दादा-दादी के पास पहुंच गए। वहां हमारे स्वागत में पकवान बनाए गए थे। वहां हमारे चाचा के लड़के भी थे। हम उनके साथ क्रिकेट खेलते। आम के बगीचे में जाकर आम तोड़कर लाते। उन दिनों आम के बगीचे में बंदर आ जाते थे। आम के फल को बचाने के लिए बंदरों को भगाना पड़ता। उसके लिए हम गुलेल की मदद लेते। तपती गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो जाता। उस दौरान आसपास के खेतों में सब्जियां लगी होती थीं। खेत में नलकूप से हो रहे पटवन के बीच हम ठंडे पानी से देर तक नहाते। नलकूप का पानी में नहाते समय कब समय बीत जाता, पता ही नहीं चलता। शाम में हम नदी किनारे घूमने जाते। मैदान में बच्चों के साथ खेलते। एक दिन हमलोगों ने वाटर पार्क जाने का भी प्लान बनाया। हम सुबह ही तैयार हो गए और वाटर पार्क से घूमकर शाम तक वापस लौटे। वाटर पार्क में स्वीम शूट दिया गया। वहां तरह-तरह के स्लाइड थे। बच्चों के लिए कम पानी वाला तालाब था। हमने खूब मस्ती की। इस तरह हमारी छुट्टियां कब बीत गईं, पता ही नहीं चला।
गर्मी की छुट्टियों का सबसे अच्छा हिस्सा नए दोस्त तलाशना और बनाना है। मैंने अपनी यात्रा का आनंद लिया और जब मैं वहां था तब मैंने कुछ नया ज्ञान प्राप्त किया। बाकी छुट्टियां मेरी माँ की देखरेख में पढ़ने में और विभिन्न खेल खेलने में बीतती थीं।
महत्वपूर्ण लेख :
- 10 वीं के बाद लोकप्रिय कोर्स
- 12 वीं के बाद लोकप्रिय कोर्स
- कक्षा 9 वीं से नीट की तैयारी कैसे करें
- क्या एनसीईआरटी पुस्तकें जेईई मेन की तैयारी के लिए काफी हैं?
गर्मी की छुट्टी पर 500 शब्दों का निबंध (500 Words Essay On Summer Vacation in Hindi)
गर्मी की छुट्टियों में क्या करें (Things To Do In Summer Vacation)
गर्मी की छुट्टियाँ इतनी लंबी होती है कि उससे कोई भी आसानी से ऊब सकता है। हालांकि, आप छुट्टियों के दौरान खुद को व्यस्त रखने तथा कुछ दिलचस्प करने के लिए बहुत सी गतिविधियां कर सकते हैं। यहां, हम विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में जानेंगे जो आप यात्रा के अलावा अपने ग्रीष्म अवकाश के दौरान कर सकते हैं।
आप किसी भी अभ्यास कक्षा या समर कैंप में भाग ले सकते हैं जो आपके लिए खुले हैं। इसके अतिरिक्त, वे आपकी रुचि बनाए रखने के लिए आपको रोजमर्रा की गतिविधियां प्रदान करते है।
कोई नई हॉबी भी बना सकते है, जैसे पढ़ना, लिखना, संग्रह करना या अवलोकन करना। ये अभ्यास न केवल आपको भविष्य में लाभ पहुँचाते हैं बल्कि आपकी समझ को विस्तृत करते हैं।
इसके अलावा, आप अपने पसंदीदा खेल जैसे तायक्वोंडो, मुक्केबाजी, तैराकी और एथलेटिक्स सीखने के लिए स्पोर्ट्स क्लब में नामांकन कर सकते हैं।
गर्मी की छुट्टियां में स्कूल में बच्चों को गर्मी की छुट्टियों का होमवर्क दिया जाता है और इसी के साथ गर्मी के अवकाश के ये दिन नयी चीज़े सिखने का अच्छा अवसर होता है।
ये भी पढ़ें :
- हिंदी में निबंध- भाषा कौशल, लिखने का तरीका जानें
- मेरा प्रिय खेल पर निबंध
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निबंध
गर्मी की छुट्टियों के लाभ (Benefits Of Summer Vacation)
स्कूल छात्रों को एक संक्षिप्त अवकाश देने के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश या गर्मी की छुट्टी प्रदान की जाती हैं। ग्रीष्मकाल अवकाश अध्ययन का सही समय है, जिससे उन्हें गर्मी से राहत मिलती है और बच्चों को अपने कमजोर विषयों में स्वस्थ करने में भी मदद मिलती है और यह भयंकर गर्मी से बचाती है। हर किसी के पास गर्मियों की छुट्टी बिताने का अपना तरीका होता है, लेकिन अधिकांश लोग ठंडे पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा करना पसंद करते हैं। छात्रों के पास गर्मियों के दौरान शैक्षणिक परियोजनाओं पर काम करने, नए स्थानों की यात्रा करने और अपने ज्ञान को व्यापक बनाने का समय होता है। बच्चे अपने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत कर सकते हैं, उन्हें समझ सकते हैं और उनके साथ मस्ती कर सकते हैं।
गर्मी की छुट्टियों के साथ मेरा अनुभव (My Experience With Summer Vacation)
मेरी गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही, मैं जल्दी ऊब गया, क्योंकि मेरे सभी दोस्त कहीं न कहीं यात्रा पर चले गए थे। इस वजह से मेरे माता-पिता ने मुझे समर कैंप में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। मेरे माता-पिता ने मुझे एक समर कैंप में दाखिला दिलाने में मदद की, जिसे हमारा स्कूल चला रहा था।
मुझे शुरू में यह लगता था कि यह बेकार और नीरस होगा। परंतु मुझे यह एहसास हुआ कि मैं गलत था। यह मेरे पसंदीदा जीवन अनुभवों में से एक समर कैंप था। मुझे विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला, और इसी समय के आसपास मुझे पहली बार एहसास हुआ कि मैं अच्छी पेंटिंग बनाता हूँ।
स्कूल न होने के बावजूद हम सुबह 5 बजे जल्दी उठ जाते थे। हर दिन हमारे ट्रेनर हमें कुछ नया सिखाते थे। मैंने पहले दिन कराटे सीखा, जो मनोरंजक और लाभदायक रहा। इसके अलावा, मैंने वॉलीबॉल, टेबल टेनिस और बास्केटबॉल में अपना कौशल विकसित किया। इसी समय के दौरान मेरी प्रतिभा अपनी चरम पर पहुंची।
इस दौरान स्कूल की तरफ से दोस्तों के साथ हम तारामंडल, चिड़ियाघर, गुरुद्वारा, इस्कॉन टेंपल, म्यूजियम कई जगहों पर घूमने गए। गुरुद्वारा में हमने लंगर भी छका। यह अविस्मरणीय अनुभव रहा।
हमने पेंटिंग करना सीखा और हमें इस कला में महारत हासिल करने की अनूठी तकनीकें सिखाई गईं। मेरी इसमे रुचि जाग्रत हुई और मैं पेंटिंग करना पसंद करने लगा। पेंटिंग और अन्य गतिविधियों में मेरी रुचि जगाने के लिए मैं इस समर कैंप का हमेशा आभारी रहूंगा।
क्योंकि यह उन्हें आराम करने और अपने प्रियजनों के साथ गतिविधियों का आनंद लेने के लिए समय बिताने की अनुमति देता है, बहुत से लोग गर्मियों की प्रतीक्षा करते हैं। विश्राम और मनोरंजन के लिए, बहुत से लोग गर्मियों में काम से छुट्टी ले लेते हैं। गर्मी के कारण सभी संस्थान और स्कूल बंद कर दिए जाते हैं। जहां कुछ लोग अपना पूरा दिन घर के अंदर बिताना पसंद करते हैं, वहीं कुछ लोग बाहर समय बिताना पसंद करते हैं। बच्चों के लिए, गर्मी की छुट्टियां साल का विशेष रूप से यादगार समय होता है।
महत्वपूर्ण लेख:
- दिवाली पर निबंध
- होली का निबंध
- मेरा प्रिय मित्र
गर्मी की छुट्टी 10 लाइनें लिखें? (Essay on Summer Vacation in Hindi)
1. गर्मी की छुट्टियाँ मई में शुरू होकर जून तक चलती है। सरकारी स्कूलों में छुट्टियां पहले शुरू हो जाती हैं जबकि प्राइवेट स्कूल में छुट्टियां देर से होती हैं।
2. गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चे तरह-तरह के खेल खेलकर अपना समय बिताते हैं।
3. गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चे बहुत खुश महसूस करते हैं क्योंकि उन्हें हर दिन स्कूल नहीं जाना पड़ता।
4. बच्चे अपने परिवार के साथ हिल स्टेशन, रिसॉर्ट और धार्मिक स्थलों पर घूमने जाते हैं
5. गर्मी की छुट्टियों में बच्चे अपनी नानी के घर जाने के लिए बहुत उत्साहित होते हैं।
6. अक्सर लोग गर्मी की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ हिल स्टेशन, धार्मिक स्थान, पर्यटन स्थल या अपने रिश्तेदारों के यहां घूमने जाते हैं।
7. यह गर्मी के मौसम की चिलचिलाती धूप से बच्चों को बचाने के लिए छुटि्टयां कहीं शांत जगह बिताना एक अच्छा तरीका है।
8. गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को स्वादिष्ट भोजन, तरह-तरह के व्यंजन, ठंडे शरबत, जूस व आइसक्रीम खाने को मिलती है।
9. छुट्टियों के दौरान गृह नगरों में जाने से बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में पता चलता है।
10. सभी के सर्वांगीण विकास के लिए गर्मी की छुट्टियां अत्यंत महत्वपूर्ण है।
Applications for Admissions are open.
Jee main important physics formulas.
As per latest 2024 syllabus. Physics formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters
JEE Main Important Chemistry formulas
As per latest 2024 syllabus. Chemistry formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters
TOEFL ® Registrations 2024
Accepted by more than 11,000 universities in over 150 countries worldwide
Pearson | PTE
Register now for PTE & Unlock 20% OFF : Use promo code: 'C360SPL20'. Valid till 31st DEC'24! Trusted by 3,500+ universities globally
JEE Main high scoring chapters and topics
As per latest 2024 syllabus. Study 40% syllabus and score upto 100% marks in JEE
JEE Main Important Mathematics Formulas
As per latest 2024 syllabus. Maths formulas, equations, & theorems of class 11 & 12th chapters
Download Careers360 App
All this at the convenience of your phone.
Regular Exam Updates
Best College Recommendations
College & Rank predictors
Detailed Books and Sample Papers
Question and Answers
Scan and download the app
गर्मी की छुट्टी पर निबंध 10 lines, 20 lines (Summer Vacation Essay in Hindi) 100, 200, 250, 300, 500, शब्दों मे
गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi) – ग्रीष्मकालीन अवकाश एक ऐसा समय होता है जब छात्र आराम कर सकते हैं और अपने खाली समय का आनंद ले सकते हैं। यह आराम करने, परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने और नए शौक या रुचियों का पता लगाने का समय है। कई छात्रों के लिए, गर्मी की छुट्टियां सीखने को जारी रखने और अपने हिन्दी कौशल में सुधार करने का भी समय होता है। इस लेख में ग्रीष्मावकाश पर निबंध, ग्रीष्मावकाश बिताने के तरीके के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को ग्रीष्म अवकाश के दौरान हिंदी पढ़ने, लिखने और बोलने का अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित करें या उन्हें मौज-मस्ती करने और धूप का आनंद लेने के लिए सैर पर ले जाएं।
गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Essay on Summer Vacation in Hindi)
गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi) – गर्मी की छुट्टियों का हर व्यक्ति के जीवन में अहम स्थान होता है। खासकर बच्चों के जीवन में।
गर्मी साल का सबसे गर्म मौसम होता है, बच्चे इसका खूब आनंद लेते हैं। यह उनके लिए बहुत ही रोचक और मनोरंजक मौसम है क्योंकि उन्हें अपने पसंदीदा फल और आइसक्रीम खाने का मौका मिलता है। वे गर्मी की छुट्टियों के दौरान लंबे समय तक स्कूल बंद रहने का भी आनंद लेते हैं।
गर्मी की छुट्टी बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण समय होता है। यह उनके लिए बेहद खुशी का समय है। इन छुट्टियों के दौरान बच्चे वह सब कर सकते हैं जिसमें उनकी रुचि हो। वे छुट्टियों के दौरान अपने माता-पिता, भाई-बहनों के साथ मौज-मस्ती करते हैं। गर्मी की छुट्टियां छात्रों के जीवन का सबसे सुखद समय होता है। क्योंकि कुछ समय के लिए स्कूल जाने से उन्हें थोड़ा आराम मिल जाता था।
गर्मी की छुट्टियों में गर्मी से राहत मिलने के साथ-साथ और भी कई जरूरी बातें होती हैं। परीक्षा समाप्त होने के बाद, छात्र थका हुआ महसूस करते हैं और अध्ययन में उनकी रुचि नहीं होती है, इसलिए, उन्हें अध्ययन के एक लंबे वर्ष के बाद अपने स्वास्थ्य और व्यवहार्यता में सुधार के लिए आराम की आवश्यकता होती है।
गर्मी की छुट्टियों में हर किसी को कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है फिर चाहे वो बड़े हो या बच्चे। गर्मी की छुट्टी मनाने का सबका अपना-अपना तरीका होता है, किसी को अपने परिवार के साथ पिकनिक पर जाना अच्छा लगता है, किसी को विदेश जाना अच्छा लगता है तो कोई घर जाकर इसका लुत्फ उठाना पसंद करता है.
गर्मियों की छुट्टियों में ज्यादातर लड़कियां बैडमिंटन, फुटबॉल आदि खेलना पसंद करती हैं जबकि लड़के खुले मैदान में क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। मौसम के दौरान ऐसे कई फल हैं जिनका आनंद केवल गर्मियों में ही लिया जा सकता है। ये फल गर्मियों की छुट्टी को और भी रोचक बनाने में मदद करते हैं, ताजे फलों का जूस पीने और ताजे फलों को पीने से शरीर में ताजगी पैदा होती है।
गर्मी की छुट्टियों के लिए हर कोई पहले से ही कुछ न कुछ प्लान कर लेता है। खासकर बच्चे अपनी गर्मी की छुट्टियों को रोमांचक बनाने के लिए कुछ महीने पहले से ही नई योजनाएं बनाने लगते हैं। गर्मी की छुट्टियां सभी के लिए बड़ी राहत वाली होती हैं, इसलिए हर कोई इसे यादगार बनाने की कोशिश करता है।
गर्मी की छुट्टी पर 10 लाइनें (10 lines on summer vacation in Hindi)
- 1) ग्रीष्म अवकाश, ग्रीष्म ऋतु के दौरान विद्यार्थियों को दिया जाने वाला दीर्घ अवकाश है।
- 2) अत्यधिक तापमान के कारण सभी स्कूल और कॉलेज में गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी जाती है।
- 3) इसकी घोषणा ज्यादातर मई से जून महीने के बीच की जाती है।
- 4) यह गर्मी के मौसम की चिलचिलाती धूप से बच्चों को बचाने का भी एक तरीका है।
- 5) गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चे बहुत खुश और आनंदित महसूस करते हैं।
- 6) गर्मी की छुट्टियों में ज्यादातर बच्चे छुट्टियां मनाने अपने पैतृक गांव जाते हैं।
- 7) वे भारत के कुछ प्रसिद्ध शहरों और ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा भी करते हैं।
- 8) बहुत से बच्चे हिल स्टेशन, रिसॉर्ट और धार्मिक स्थलों पर भी जाते हैं।
- 9) गर्मी की छुट्टियों में बच्चे स्वादिष्ट फल जैसे आम, तरबूज, नारियल आदि खाने के शौकीन होते हैं।
- 10) बच्चे तरह-तरह के खेल खेलकर और अपने दोस्तों और पड़ोसियों के साथ मौज-मस्ती करके अपना समय व्यतीत करते हैं।
गर्मी की छुट्टी पर 20 लाइनें (20 lines on summer vacation in Hindi)
- 1) गर्मी की छुट्टियां स्कूल में एक साल के कठोर अध्ययन के बाद बच्चों के लिए सबसे अधिक याचना वाला लंबा ब्रेक है।
- 2) स्कूल बच्चों को लगभग डेढ़ महीने की गर्मी की छुट्टी प्रदान करते हैं ताकि उन्हें पढ़ाई के बाद आराम दिया जा सके और उन्हें भीषण गर्मी से बचाया जा सके।
- 3) ग्रीष्मावकाश बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए स्वयं को तैयार करने में भी मदद करता है क्योंकि वे नई कक्षा में पदोन्नत हो जाते हैं।
- 4) गर्मी की छुट्टियों में बच्चे अपने शौक पूरे करते हैं और छुट्टियों को बेहतर तरीके से बिताते हैं।
- 5) ग्रीष्मकालीन अवकाश भी बच्चों को विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में शामिल होकर अपनी रचनात्मकता को बढ़ाने का मौका देता है।
- 6) व्यावसायिक पाठ्यक्रम जैसे नृत्य, संगीत, पेंटिंग आदि बच्चों को अधिक रचनात्मक बनाकर और नई चीजें सीखने में मदद करते हैं।
- 7) गर्मी की छुट्टियों में बच्चे नए पर्यटन स्थलों पर भी जाते हैं और नए लोगों से मिलते हैं और उन्हें समझते हैं और नए अनुभव प्राप्त करते हैं।
- 8) छुट्टियों के दौरान गृह नगरों में जाने से बच्चों को अपनी जड़ों और संस्कृति के बारे में पता चलता है।
- 9) उच्च कक्षाओं के छात्र गर्मी की छुट्टी का उपयोग कोचिंग कक्षाओं में शामिल होकर करते हैं ताकि वे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
- 10) ग्रीष्मकालीन अवकाश बच्चों के लिए एक अवसर है जो उन्हें नई चीजें सीखने, नए अनुभव प्राप्त करने और अपनी जड़ों को जानने में मदद करता है।
- 11) गर्मी की छुट्टियों का बच्चों द्वारा बड़े जोश, उमंग और उत्साह के साथ स्वागत किया जाता है।
- 12) मैं आमतौर पर अपनी गर्मी की छुट्टी अपने माता-पिता के साथ अपने मामा के घर जाकर बिताता हूँ।
- 13) मुझे अपने चचेरे भाई-बहनों के साथ खेलना अच्छा लगता है और उनके साथ दोस्ती का एक बड़ा बंधन भी है।
- 14) वे मुझे अपने दोस्तों और सहपाठियों से भी मिलवाते हैं और हम सभी तरह-तरह के खेल खेलकर छुट्टियों का आनंद लेते हैं।
- 15) हमें अपने माता-पिता के साथ हमारे घर के पास वाली नदी में स्नान करने और चिलचिलाती गर्मी को मात देने का भी मौका मिलता है।
- 16) शाम को, हम सभी ठंडे आम पन्ना का आनंद लेते हैं, जो कच्चे आम से बना एक स्वस्थ और स्वादिष्ट घर का बना पेय है।
- 17) हम अक्सर अपने आम के खेत में पेड़ों की ठंडी छाँव में दोपहर बिताते हैं और वहाँ पके हुए आमों का आनंद लेते हैं।
- 18) हमें रात को ठंडी हवा और टिमटिमाते तारों के साथ खुले आसमान के नीचे छत पर सोने का भी मौका मिलता है जो शहर के अपार्टमेंट में बहुत कम होता है।
- 19) गर्मियों की छुट्टियों में अपने चाचा के गाँव जाना हमें कंक्रीट के जंगल और प्रदूषण से घिरे शहर के जीवन से दूर प्रकृति के करीब लाता है।
- 20) गर्मी की छुट्टियां हमें अपने दिमाग और शरीर को फिर से जीवंत करने और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होने के लिए बहुत जरूरी ब्रेक देती हैं।
इनके बारे मे भी जाने
- Noise Pollution Essay
- Nature Essay
- India Of My Dreams Essay
- Gender Equality Essay
- Bhagat Singh Essay
- Essay On Shivratri
गर्मी की छुट्टी पर निबंध 100 शब्द (Summer Vacation Essay 100 words in Hindi)
गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi) – मेरे देश में गर्मी की छुट्टियां मई या मध्य मई के आसपास शुरू होती हैं और जून की शुरुआत के आसपास खत्म होती हैं। दूर से आने वाले बच्चों को थोड़ा आराम मिल जाता है क्योंकि उन्हें उन कुछ दिनों के लिए स्कूल नहीं आना पड़ता है और अपने परिवार के साथ समय बिताना पड़ता है। शिक्षक कुछ न्यूनतम होमवर्क देने से नहीं चूकते ताकि छात्र अपनी पढ़ाई से पूरी तरह से अलग न हो जाएं। बच्चों को शाम को बाहर जाने और खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और थोड़े प्रतिबंध के साथ अधिक किताबें पढ़ने और कार्टून देखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। शिक्षक छात्रों से यह पूछने में विफल नहीं होते हैं कि स्कूल के फिर से खुलने के बाद उन्होंने अपनी छुट्टियां कैसे बिताईं।
गर्मी की छुट्टी पर निबंध 200 शब्द (Summer Vacation Essay 200 words in Hindi)
अधिकांश क्षेत्रों में ग्रीष्मकाल पसीने से तर और एक वास्तविक संघर्ष हो सकता है। इसलिए कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद हो जाते हैं। इन कुछ दिनों में, छात्रों को पूरा करने के लिए बहुत सारे होमवर्क और प्रोजेक्ट दिए जाते हैं, लेकिन उन्हें अपनी पसंद के काम पर खर्च करने के लिए भी पर्याप्त समय मिलता है। कुछ छात्रों को अनुभव और आनंद के लिए इस अवकाश के दौरान ग्रीष्मकालीन शिविरों में जाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। छात्रों के बीच गर्मी की छुट्टी का उत्साह प्रमुख है क्योंकि वे इसके लिए हफ्तों पहले से रोना शुरू कर देते हैं, लेकिन एक बार जब वे अपने घरों में होते हैं और अपने दोस्तों से मिले बिना दिन बिताने पड़ते हैं, तो स्कूल न जाने का खट्टा स्वाद शुरू हो जाता है।
माता-पिता शायद ही कभी फोन करने की अनुमति देते हैं, लेकिन जब वे ऐसा करते हैं, तो बच्चे अपने प्यारे दोस्तों से बात करने का अवसर हड़प लेते हैं, जिन्हें वे बहुत याद करते हैं। कुछ विद्यालयों में परीक्षा समाप्त होने के बाद ग्रीष्मावकाश होता है। जबकि अन्य स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के बाद परीक्षा होती है, इसलिए छात्रों को भी अपने पाठों को संशोधित करने और अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए समय देना पड़ता है। लेकिन एक छात्र को जैक नहीं होना चाहिए जो पूरे दिन काम करता है और उसे खेलने के लिए कोई समय नहीं मिलता क्योंकि इससे वह सुस्त हो जाएगा; इसके बजाय, उन्हें विश्राम के लिए थोड़ा समय निकालना चाहिए जिसे वे अपनी मेहनत का प्रतिफल समझ सकें।
गर्मी की छुट्टी पर निबंध 250 शब्द (Summer Vacation Essay 250 words in Hindi)
हर साल अंतिम परीक्षा समाप्त होने से पहले, मैं गर्मी की छुट्टियों के दौरान उन चीजों की योजना बनाना पसंद करता हूं जो मैं कर रहा हूं। गर्मी की छुट्टियां बीत चुकी हैं, मैंने खुद से कुछ वादे किए हैं और मुझे खुशी है कि मैं उनसे जुड़ा रहा।
मैंने अपना ग्रीष्मकालीन अवकाश बिताया – गिटार सीखना
मैं हमेशा से गिटार बजाना चाहता था। इस वाद्य यंत्र ने मुझे हमेशा आकर्षित किया है और यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा अपनाना चाहता था। परीक्षा के बाद, मैंने अपने पिता से एक गिटार खरीदने के लिए अनुरोध किया, जिसे उन्होंने बहुत प्रसन्नतापूर्वक स्वीकार कर लिया। इसके बाद, मैंने एक संगीत कक्षा ज्वाइन की; सौभाग्य से, उसी मोहल्ले में एक संगीत शिक्षक थे, जहाँ मैं रहता हूँ। मेरी छुट्टी के हर एक दिन, मैं गिटार सीखने के लिए संगीत की कक्षा में जाता था। मैंने एक भी क्लास मिस नहीं की। मुझे स्वीकार करना चाहिए कि पेशेवर रूप से गिटार बजाना आसान नहीं है; फिर भी, मैंने इसका आनंद लिया क्योंकि यह एक जुनून था।
पहले से तैयारी कर रहा है
मैंने गिटार बजाने के अलावा आने वाले शैक्षणिक सत्र की तैयारी भी की। मैंने पहले ही किताबें खरीद ली थीं और हर दिन कुछ घंटों के लिए अध्ययन किया था। हालाँकि कब पढ़ना है इस पर कोई बाध्यता नहीं थी, मैं दोपहर के दौरान कभी भी पसंद करता था क्योंकि यह ज्यादातर शांत था। मैंने इसे इस तरह से प्लान किया था कि म्यूजिक क्लास के बाद मुझे खेलने के लिए कुछ समय मिल जाए।
गर्मी की छुट्टियां स्कूल शेड्यूल का हिस्सा हैं। छुट्टियां हर साल आएंगी, महत्वपूर्ण यह है कि आप उन्हें कैसे खर्च करते हैं। आप अपनी छुट्टियों को जितना उपयोगी ढंग से व्यतीत करेंगे, आप उतने ही अधिक प्रसन्न और संतुष्ट रहेंगे।
गर्मी की छुट्टी पर निबंध 300 शब्द (Summer Vacation Essay 300 words in Hindi)
गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi) – ग्रीष्मकालीन अवकाश छात्रों के लिए वर्ष का सबसे सुखद समय होता है। यह लगभग डेढ़ महीने (आधी मई और पूर्ण जून) तक रहता है। व्यस्त कार्यक्रम की एक साल की लंबी अवधि के बाद स्कूल की सभी गतिविधियाँ बंद रहती हैं। यह आम तौर पर मई के तीसरे सप्ताह के पहले दिन से शुरू होता है और हर साल जून के आखिरी सप्ताह के आखिरी दिन समाप्त होता है। गर्मी की छुट्टियां मेरे लिए साल का सबसे सुखद समय होता है। मुझे यह सबसे ज्यादा पसंद है क्योंकि मैं गर्मियों में पूरे दिन तेज गर्मी से होने वाली हानिकारक सूरज की किरणों से सुरक्षित रहता हूं। मैं अपने प्यार करने वाले माता-पिता और भाई के साथ पूरी गर्मी की छुट्टी का आनंद लेता हूं। गर्मी के महीनों की असहनीय गर्मी से बचने के लिए हम आमतौर पर हर साल हिल स्टेशनों पर जाने की योजना बनाते हैं। यह मुझे अपनी पढ़ाई के अलावा अन्य क्षेत्रों में अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ाने का मौका देता है।
मैं अपने कमजोर विषयों को सुधारने के लिए ट्यूशन कक्षाओं में भी जाता हूँ। मैं अपने देश में नए स्थानों पर जाकर अपनी गर्मी की छुट्टियों का आनंद लेता हूँ। इस साल, हमने लगभग 10 दिनों के लिए उत्तर प्रदेश में अपने होम टाउन की मौसी के घर जाने की योजना बनाई है। फिर हम कोलकाता में साइंस सिटी, विक्टोरिया मेमोरियल हॉल और निक्को पार्क जाएंगे। हम अपने पैतृक स्थान पर भी जाते हैं जहाँ मेरे प्यारे दादा-दादी रहते हैं। मुझे उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताना और उनके द्वारा अपने खेतों में उगाई गई ताजी सब्जियां और फल खाना पसंद है। मैं उनके साथ कुछ यादगार तस्वीरें क्लिक करूंगा और उन्हें हमेशा अपने साथ रखूंगा।
गर्मी की छुट्टियां हर साल मेरे लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आती हैं और मुझे अपने सभी प्रियजनों से मिलने का पर्याप्त समय देती हैं। मैं 1 जून को अपने शहर वापस आऊंगा। मेरे माता-पिता ने विदेश दौरे की भी योजना बनाई है। हम एक सप्ताह आराम करेंगे और फिर 8 जून को दो सप्ताह के लिए सिंगापुर जाएंगे। हम 22 जून को वापस आएंगे और छुट्टी का होमवर्क गंभीरता से करना शुरू कर देंगे।
गर्मी की छुट्टी पर निबंध 500 शब्द (Summer Vacation Essay 500 words in Hindi)
गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi) – ग्रीष्म ऋतु के मध्य में अवकाश की अवधि को ग्रीष्म अवकाश कहा जाता है। साथ ही, गर्मी के महीनों (आधा मई और पूरा जून और कभी-कभी जुलाई के पहले एक या दो सप्ताह) के दौरान उच्च तापमान के कारण सभी कॉलेज और स्कूल बंद हो जाते हैं। इसके अलावा, बच्चे आराम करते हैं और साल के इस समय का आनंद लेते हैं क्योंकि उन्हें स्कूल या कॉलेज नहीं जाना पड़ता है। ज्यादातर बच्चे या तो किसी हिल स्टेशन जैसी ठंडी जगह पर चले जाते हैं या अपने चचेरे भाई और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने के लिए अपने पैतृक गांव चले जाते हैं। इसके अलावा, कुछ बच्चे घर पर रहना पसंद करते हैं और शौक की कक्षाओं में शामिल होते हैं या नए कौशल सीखते हैं। ग्रीष्म अवकाश पर इस निबंध में, हम ग्रीष्म अवकाश का आनंद लेने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा करने जा रहे हैं।
गर्मी की छुट्टियों में आप क्या कर सकते हैं
कुल मिलाकर गर्मी की छुट्टियां किसी के लिए उनसे ऊबने का एक लंबा समय होता है। लेकिन आप बहुत कुछ कर सकते हैं जो छुट्टियों के दौरान आपकी रुचि और व्यस्तता बनाए रखेगा। यहां हम उन विभिन्न गतिविधियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिन्हें आप यात्राओं पर जाने के अलावा अपनी गर्मी की छुट्टियों में कर सकते हैं।
- आप किसी गतिविधि वर्ग या समर कैंप में शामिल हो सकते हैं। साथ ही वो आपको डेली बेसिस पर एक्टिविटीज भी देंगे ताकि आपकी रुचि आपके साथ बनी रहे।
- साथ ही, आप पढ़ने, लिखने, संग्रह करने और अवलोकन करने जैसी नई आदत डाल सकते हैं। ये आदतें न केवल आपके भावी जीवन में उपयोगी सिद्ध होती हैं बल्कि आपके ज्ञान में भी वृद्धि करती हैं।
- इसके अलावा, आप अपने पसंदीदा खेल जैसे तैराकी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी और तायक्वोंडो आदि सीखने के लिए स्पोर्ट्स क्लब में शामिल हो सकते हैं।
वे स्थान जहाँ आप जा सकते हैं
ज्यादातर लोग या तो अपने पैतृक गांव जाते हैं या फिर परिवार के साथ किसी ठंडे हिल स्टेशन पर घूमने जाते हैं। लेकिन एक ही जगह पर कई बार जाना कुछ सालों बाद काफी बोरिंग हो सकता है। साथ ही अगर आप हर गर्मी की छुट्टियों में अलग-अलग जगहों पर जाते हैं तो आप उन जगहों के बारे में नई-नई चीजें सीख सकते हैं। साथ ही आप उस स्थान की नई और प्रसिद्ध चीजें या स्थान देख सकते हैं।
गर्मी गर्मी का महीना है और आप जितना हो सके घर के अंदर रहना चाहते हैं। लेकिन अगर आप धूप में खड़े होने की थोड़ी सी हिम्मत दिखाएंगे तो आप अपने जीवन में बहुत सारी जगहों की यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा, छुट्टी लगभग 2 महीने की अवधि को कवर करती है और इस समय के भीतर आप अपने पैतृक गांव या कस्बे की यात्रा कर सकते हैं और एक नई जगह की यात्रा भी कर सकते हैं।
गर्मी की छुट्टियों का मजा लेने के तरीके
गर्मी की छुट्टियों का आनंद कोई भी ले सकता है, लेकिन मेरे अनुसार गर्मी की छुट्टियों का आनंद लेने का सबसे अच्छा तरीका कुछ सीखना या पढ़ना है। साथ ही, सीखना और पढ़ना न केवल आपके स्कूल और कॉलेज जीवन में मदद करता है बल्कि भविष्य में भी बहुत उपयोगी साबित होता है। लेकिन गर्मी की छुट्टियों का लुत्फ उठाने को लेकर सबकी अपनी-अपनी राय है। एक तरफ ऐसे लोग हैं जो बाहर जाना पसंद करते हैं और दूसरी तरफ ऐसे लोग हैं जो अपना पूरा समय घर के अंदर बिताना पसंद करते हैं।
ग्रीष्मकालीन अवकाश बच्चों के लिए वर्ष का एक गुणवत्तापूर्ण समय है। इसलिए, उन्हें उस समय का सदुपयोग न केवल खेल खेलने में करना चाहिए बल्कि कुछ ऐसी गतिविधियों को भी करना चाहिए जो उन्हें और अधिक सक्रिय बनाएं। साथ ही इस समय ये जो कुछ भी करना चाहते हैं वो कर सकते हैं। वे अपने माता-पिता, दोस्तों और पड़ोसियों के साथ इस गुणवत्तापूर्ण समय का आनंद ले सकते हैं।
गर्मी की छुट्टी निबंध पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (FAQs)
Q.1 गर्मी की छुट्टियां छात्रों के लिए कैसे फायदेमंद हैं.
उत्तर. गर्मी की छुट्टियां छात्रों को पढ़ाई के अलावा कुछ और सीखने का समय प्रदान करती हैं।
प्र.2 गर्मियों की छुट्टियों में अपने गांव आना क्यों अच्छा होता है?
उत्तर. गर्मी की छुट्टियां हमारे गांव की यात्रा का सबसे अच्छा समय है क्योंकि यहां शांति, सुंदरता, प्राकृतिक दृश्य और ताजी हवा है।
Q.3 किस देश के स्कूल सबसे कम गर्मी की छुट्टियां प्रदान करते हैं?
उत्तर. दक्षिण कोरिया के स्कूल छात्रों को केवल 4 सप्ताह का सबसे छोटा ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रदान करते हैं।
Q.4 क्या 2020 की गर्मी की छुट्टियां पहले से थोड़ी अलग थीं?
उत्तर. हां, लॉकडाउन की वजह से हमें अपना पूरा समर वेकेशन घर पर ही बिताना पड़ा।
गर्मी की छुट्टी पर निबंध
ADVERTISEMENT
रूपरेखा : प्रस्तावना - अपने परिवारों के साथ अनुभव - गांव की संस्कृति को जानना - गर्मी छुट्टी के दौरान किए गए सभी गतिविधियों का वर्णन - गर्मी छुट्टी की समाप्ति पर मनोभाव - उपसंहार।
हम वर्ष भर एक निर्धारित दिनचर्या के अंतर्गत कड़ी मेहनत करते हैं । इससे छुटकारा पाने के लिए हमें गर्मी छुट्टी की आवश्यकता महसूस होती है। अतः हम उत्सुकतापूर्वक इसकी प्रतीक्षा करते हैं। हम इसके लिए कई योजनाएँ बनाते हैं। हममें से कुछ नए स्थानों का भ्रमण करने जाते हैं। हममें से कुछ अपने संबंधियों से मिलने जाते हैं। हममें से बहुत लोग इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ बिताते हैं। अपने घर से दूर रहनेवाले छात्र अपने माता-पिता से मिलने आते हैं।
मैं औऱ मेरे भाई में इस गर्मी की छुट्टी को अपने परिवार के साथ बिताने का फैसला किया है। वे बिहार के अंधराधाड़ी जिले के पास एक छोटे से गांव में रहते हैं। हम इस यात्रा के बारे में कुछ भी नहीं जानते थे क्योंकि हमने पहले कभी अकेले अपने गांव की यात्रा नहीं किया था और ना ही हम वहां के जीवनशैली के बारे में कुछ जानते थे। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए, हम वहां के जीवन शैली में समायोजित होते गए और पूरी तरह से इसका आनंद लेने लगे।
हमारा वहा ठहरना पूरी मस्ती से भरा हुआ था। हमारे दादा जी ने हमें बताया कि कैसे हम दोनों भाई मैं और मेरी बहन अपने पिता की तरह कैसे शरारत औऱ बदमाशीया किया करते थे। फिर एक दिन दादा जी हमें घुमाने गांव के मेला में ले गए वहाँ हमने पिता जी के लिए एक सिल्क का कुर्ता और माँ के लिए एक साड़ी खरीदी। इसके बाद हम घर वापस चले आए और रात का खाना बनाने में हमने मम्मी की मदत की। अगले दिन हम अपने पिताजी और दादाजी के साथ खेत में गए और उन्होंने हमें विभिन्न कृषि तकनीकों के बारे में बताया जो की बहुत मजेदार था। हम हर दिन विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में शामिल होते थे।
हमारे गांव के घर बड़े थे और घर के बाहेर एक बड़ा-सा आँगन था। गांव के लोग भावनात्मक रूप से एक दुसरे से जुड़े हुए थे तथा एक-दूसरे के जीवन के बारे में सारी अच्छी-बुरी खबर रखते थे। एक साथ बैठकर भोजन करना, लोगों की स्थितियों और विचारों को समझना और एक जुट होकर काम करना, कुछ ऐसी छोटी-छोटी चीजें थी जो एक सुंदर और खुशहाल गांव निर्माण में अपना योगदान दे रही थी।
सुबह में जल्दी उठना और सैर पर जाना यह एक अच्छा अभ्यास है जो गांव के लोगों को स्वस्थ तथा दिनचर्या को अच्छा बनाए रखता है। इसलिए, घर के सभी लोगों को सुबह 6 बजे जागना पड़ता था। गांव में, मेरे चाचा की एक तबेला है। मै औऱ मेरा भाई दोनों ने मिलकर गांव का एक चक्कर लगाया औऱ फिर अपने चाचा के तबेला जाकर उन्हें उनका दोपहर का भोजन दिया, उसके बाद घर आकर हम लोगों ने ढ़ेर सारी बाते की औऱ भोजन किया और फिर सो गये।
गांव में शाम के समय का हम बेसबरी से इंतजार किया करते थे। एक शाम हम गांव की औरते के साथ उस कुएं तक भी गये जहां से वे पिने का पानी लाया करती थी। उनके चेहरे पर आत्मविश्वास और खुशी के साथ पानी से भरे बर्तनों को संतुलित करते तथा पंक्ति में एक साथ चलते हुए देखना एक अच्छा अनुभव था। गांव में एक बड़ा खेल का मैदान भी था जो शाम के समय में खेलने वाले बच्चों से भर जाता था। मैं गांव में एक बरगद के पेड़ के नीचे हो रही पंचायत में भी गया जहां गांव के लोगों की सहमति से गांव के बुजुर्गों द्वारा गांव के मुद्दों का समाधान किया जा रहा था। यह वह जगह है जहां मैंने लोकतंत्र का एक छोटा सा उदाहरण देखा। सचमुच गांव से सुंदर और शांत कोई स्थान नहीं होता हैं।
मेरा पिछला अवकाश बहुत आनंददायक था। यह आज भी मेरी स्मृति में है। मैं अपने घर से बहुत दूर एक छात्रावास में रहता हूँ। अतः मैं अपने माता-पिता और परिवार से मिलने गया। वे मेरे पैतृक गाँव में रहते हैं। वह एक सुंदर गाँव है। ज्योंही अवकाश शुरू हुआ, मैं वहाँ पहुँच गया। मैं अपने मित्रों में से एक मित्र को भी अपने साथ ले गया था, ताकि मैं अवकाश का अधिक आनंद ले सकूँ। मेरे माता-पिता मुझे देखकर आनंदित थे। मेरी माँ ने हमारे लिए स्वादिष्ट भोजन बनाया। मेरे पिताजी मुझे हमारे खेत दिखाने के लिए ले गए। वहाँ खेतों में लगे विभिन्न फसलों को देखकर मैं बहुत प्रसन्न हुआ। मैं अपने पुराने मित्रों से मिला। हमलोग कुछ समय साथ-साथ खेले। उसके बाद हमलोगों ने बहुत समय आम के बगीचों में बिताया। हमने बहुत स्वादिष्ट आम और जामुन खाए । मैं अपने अधिकतर संबंधियों के यहाँ मिलने गया। मैं अपनी बुआजी के गाँव गया। यह (गाँव) पहाड़ों से घिरा हुआ है। यह बहुत सुंदर स्थान है। मैं अपने मामाजी के गाँव भी गया। वे मुझे एक शानदार विवाह समारोह में ले गए। हमलोगों ने वहाँ भोज का आनंद लिया। मैं अपने दादा-दादी के साथ एक सैर पर गया। हमलोगों ने बहुत-से मंदिरों एवं धार्मिक स्थानों के दर्शन किए।
इस तरह अवकाश समाप्त हो गया। घर से प्रस्थान करने के समय मेरी माँ ने कई तरह की मिठाइयाँ बनाईं। उन्होंने मेरे तथा मेरे मित्र के लिए उन्हें पैक कर दिया। मुझे अपने परिवार को छोड़कर वापस अपने छात्रावास जाना पड़ा। मैं बहुत उदास था। मैं कुछ और दिनों के लिए अवकाश में रहना चाहता था। खैर, मैं आशा करता हूँ कि अवकाश जल्द ही लौटेगा। तब-तक मैं अपने पिछले अवकाश की यादों को हृदय में सँजोकर रखूँगा।
यह अब तक के सबसे अच्छी छुट्टियों में से एक रहा जहां मैं अपने परिवार से मिलने गया और मुझे बहुत सारी खूबसूरत चीजें और जगह देखने को मिला। मैंने अपने प्यारे परिवार के साथ बहुत अच्छा समय बिताया। मेरी आखिरी गर्मी की छुट्टी वास्तव में अब तक की सबसे अच्छी छुट्टियों में से एक रही।
Nibandh Category
HiHindi.Com
HiHindi Evolution of media
गर्मी की छुट्टी पर निबंध | Essay on Summer Vacation In Hindi
गर्मी की छुट्टी पर निबंध | Essay on Summer Vacation In Hindi , मई की चिलचिलाती धूप में परीक्षा रिजल्ट आने के बाद जब स्कूल से बच्चों को छुट्टियाँ मिलती है तो उनके चेहरे खिल उठते हैं. गर्मी की छुट्टियों का लुफ्त हम सभी ने उठाया होगा और जीवन में उन दिनों की स्मृतियाँ विशेष बन जाया करती हैं.
आज के गर्मी की छुट्टी पर निबंध | Essay on Summer Vacation In Hindi में हम गर्मी की छुट्टी पर आधारित सरल भाषा में बच्चों के लिए एस्से (निबंध) उपलब्ध करवा रहे हैं. बच्चों के लिए यह निबंध बहुत ही फायदेमंद और जानकारियों से परिपूर्ण होगा.
गर्मी की छुट्टी पर 100 शब्दों में निबंध Essay Summer Vacation 100 words
विद्यालय जीवन में एक सत्र में कई प्रकार की छुट्टियाँ होती है जैसे होली, दिवाली, सर्दी व गर्मी की छुट्टियाँ. इनमें गर्मी की छुट्टियाँ सबसे ख़ास होती हैं. अवधि की दृष्टि से भी सबसे लम्बी छुट्टियाँ यह ही होती हैं. परीक्षा परिणाम आ जाते है बच्चें अगली कक्षा में पहुच जाते हैं.
तेज गर्मी के दिनों में स्कूल जाने से निजात, पढ़ाई के दवाब से मुक्ति के चलते बच्चें बड़े उत्साह और ख़ुशी से इन छुट्टियों को व्यतीत करते हैं. वर्ष भर में मध्य मई से लेकर जून महीने तक भयंकर गर्मी के दिन होते हैं. इन दिनों देश के सभी सरकारी व निजी स्कूल कॉलेजों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिए जाते हैं.
बच्चों के साथ ही अध्यापक और अन्य कर्मचारी भी अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ व्यतीत करते हैं. गर्मी की मार से बचने के लिए शीतल पेय, आम, ईमली, पंखे, कूलर आदि का सहारा बहुत जरुरी हो जाता हैं.
गर्मी की छुट्टी पर निबंध 2 (150 शब्द)। Essay on Summer Vacation in Hindi in 150 words
बच्चों के लिए स्कूल की छुट्टी का आशय ढेर सारी मस्ती, पढ़ाई की टेंशन खत्म, यार दोस्तों के साथ खूब खेल खेलना आदि हो जाता हैं. 15 मई से ही स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश हो जाते हैं. स्कूल की तरफ से थोड़े से असाइनमेंट को लेकर बच्चें ख़ुशी ख़ुशी घर को जाते है. अगले 45 दिनों की अवधि के लिए ढेर सारी योजनाएं, ख़्वाब और आनन्द उमंग लिए बच्चें घर को जाते हैं.
गर्मी के दिनों में परिवार के साथ किसी हिल स्टेशन की यात्रा, ठंडे पेय पदार्थ और अलग अलग किस्म के व्यंजनों का स्वाद चखना और ऋतु को और ख़ास बना देते हैं. बच्चों को मम्मी पापा और रिश्तेदारों से उपहार में मिलने वाले आम, तरबूज, आइसक्रीम, खरबूजे, नींबू, गन्ने का रस बहुत ही मन को भाने वाला होता हैं.
गर्मी की छुट्टी पर निबंध 3 । Essay on Summer Vacation in 200 Words
गर्मी की छुट्टी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए बहुप्रतीक्षित आनन्द की अवधि होती हैं. वर्ष भर की स्कूली दिनचर्या उसकी थकान एवं तनाव से कुछ राहत बच्चों को मिलती हैं. देशभर के शैक्षिक संस्थानों में लगभग मध्य मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश आरम्भ हो जाते है जो 30 जून तक चलते है.
45 दिनों की गर्मी की छुट्टी में विद्यार्थियों के पास अपने पसंद के काम करने का लम्बा वक्त होता हैं. वे अपने ननिहाल घुमने जाते है, दोस्तों के साथ खेलने का खूब आनन्द उठाते हैं. परीक्षाओं के बाद थकान से राहत के लिए परिवार के साथ कही घूमने जाने में भी बच्चे रूचि दिखाते हैं.
बच्चों के स्वास्थ्य और तनाव को दूर रखने में गर्मी की छुट्टी बहुत मददगार साबित होती हैं. हालांकि ये दिन भयंकर गर्मी और लू के भी होते है. छोटे बच्चों को लपती लू और आग बरसाती गर्मी से बचाना भी बहुत आवश्यक हो जाता हैं. कई संस्थाएं अब ग्रीष्मकालीन कैंप भी चलाती है जिसमें बच्चें पढ़ाई के साथ जुड़े रहते हैं.
गर्मी की छुट्टी के बाद जब एक जुलाई से नये सत्र की परीक्षाएं आरम्भ हो जाती है तो विद्यार्थी पूरी तरह से तरोताजा होकर उत्साहित होकर विद्यालय लौटते है. मानसून आगमन के साथ ही वातावरण भी सुहाना हो जाता है चारो तरफ हरियाली छा जाती है. अनुकूल परिस्थतियों के बीच विद्यालय एक नये सत्र के साथ आरम्भ हो जाया करते हैं.
IMAGES
VIDEO
COMMENTS
अध्यापकों द्वारा बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों में होम वर्क के रूप में निबंध लिखना दिया जाता है, इसलिए विद्यार्थियों की सहायता के लिए हमने यह निबंध लिखा है. Get some Good Essay on Summer Vacation in Hindi for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 Students.
गर्मी की छुट्टी पर छोटा व बड़ा निबंध कक्षा 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के विध्याथियो के लिए। Short and Long Essay on Summer Vacation in Hindi Language.
10 लाइन में Essay on Summer Vacation in Hindi नीचे दिया गया है : गर्मी की छुट्टियाँ मई में शुरू होकर जून तक चलती है।
व्यस्त कार्यक्रम के बीच छुट्टी निकाल कर परिवार के साथ कहीं जाने का प्लान अधिकतर इसी मौसम में बनाए जाते हैं। एक तरह से गर्मी हमारे लिए तनाव मुक्त यात्रा पर जाने तथा प्रकृति के साथ समय बिताने का एक बेहतरीन समय है। गर्मी की छुट्टियों का हर व्यक्ति के लिए में एक महत्वपूर्ण समय होता है, खासकर बच्चों के लिए। गर्म मौसम शुरू होने के बावजूद, लोग खासकर छा...
गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi) – गर्मी की छुट्टियों का हर व्यक्ति के जीवन में अहम स्थान होता है। खासकर बच्चों के जीवन में।
इस लेख में स्कूल के विद्यार्थियों या बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टी पर निबंध हिंदी में - Summer Vacation Essay in Hindi दिए गए हैं।
कुल मिलाकर गर्मियों की छुट्टी किसी के लिए उनके साथ ऊब होने की लंबी अवधि है। लेकिन आप बहुत सारी चीजें कर सकते हैं जो आपको छुट्टियों के दौरान दिलचस्पी और व्यस्त रखेंगे। यहां हम उन विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा करने जा रहे हैं, जिन्हें आप यात्रा पर जाने के अलावा अपनी गर्मी की छुट्टी में भी कर सकते हैं।.
गर्मी की छुट्टी (Essay on Summer Vacation in Hindi) छात्रों के लिए साल का सबसे सुखद समय होता है। यह लगभग डेढ़ महीने (आधा मई और पूरा जून) तक चलता है। एक साल की ...
हम वर्ष भर एक निर्धारित दिनचर्या के अंतर्गत कड़ी मेहनत करते हैं । इससे छुटकारा पाने के लिए हमें गर्मी छुट्टी की आवश्यकता महसूस होती है। अतः हम उत्सुकतापूर्वक इसकी प्रतीक्षा करते हैं। हम इसके लिए कई योजनाएँ बनाते हैं। हममें से कुछ नए स्थानों का भ्रमण करने जाते हैं। हममें से कुछ अपने संबंधियों से मिलने जाते हैं। हममें से बहुत लोग इसे अपने परिवार औ...
गर्मी की छुट्टी पर निबंध | Essay on Summer Vacation In Hindi, मई की चिलचिलाती धूप में परीक्षा रिजल्ट आने के बाद जब स्कूल से बच्चों को छुट्टियाँ मिलती है तो उनके चेहरे खिल उठते हैं. गर्मी की छुट्टियों का लुफ्त हम सभी ने उठाया होगा और जीवन में उन दिनों की स्मृतियाँ विशेष बन जाया करती हैं.