Lio Blog

Popular Posts

What are Digital Work Instructions?

  • What are Digital Work Instructions?

Asset Health & Condition Monitoring

  • Asset Health & Condition Monitoring

What is Digital Transformation?

  • What is Digital Transformation?

The 10 Best No-Code App Builders in 2024 | Build Apps Without Coding

  • The 10 Best No-Code App Builders in 2024 | Build Apps Without Coding

CRM Finance | CRM Software for Financial Services Industry

  • CRM Finance | CRM Software for Financial Services Industry

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान इन हिंदी | Forever Living Products marketing Plan in Hindi

' src=

Gourav Jain

  • May 17, 2023

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान इन हिंदी | Forever Living Products marketing Plan in Hindi

आपने नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सुना ही होगा, पर क्या आपने फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान के बारे में सुना है? यहाँ आपको FLP की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट दुनिया भर का एक जाना-माना MLM यानी मल्टी लेवल मार्केटिंग है। यह कंपनी एलोवेरा और मधुमक्खी के पालन से अपने खुद के उत्पाद बनाती है और उसे बेचती है।

अगर आप जिस अपने बिजनेस प्लान को मैनेज करना चाहते हैं और अपने बिज़नेस के सम्पूर्ण डाटा को एक जगह पर रिकॉर्ड करके सेव रखना चाहते हैं तो आप नीचे दी गयी बटन दबाएं और Lio App को डाउनलोड करें।

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिजनेस में ज्यादातर प्रोडक्ट न्यूट्रिशन, हेल्थ और सौंदर्य से जुड़े हैं। यह कंपनी का दावा है कि यह दुनिया में एलोवेरा के सबसे बड़े उत्पादक हैं और इस कंपनी के अधिकतर प्रोडक्ट एलोवेरा के हैं तो यह दावा बहुत हद तक सत्य भी लगता है।

हम आपको इस पूरे ब्लॉग में फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।

flp business plan in hindi

आपके फॉरएवर लिविंग बिजनेस का सर्वश्रेष्ठ मैनेजर

कस्टमर डिटेल, अकाउंट, स्टॉक, साथी, और बिज़नेस के अन्य डाटा को मैनेज करिये LIO APP में।

वो भी फ्री में

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट क्या है?

फॉरएवर लिविंग

अगर आपको कोई ऐसा मौका दे जिसमें आप घर बैठे रोज़ थोड़ा-थोड़ा समय देकर अपनी नौकरी या बिजनेस के अलावा कमाई कर सकते हो तो आप जरूर करेंगे है ना?

बस तो समझिए यह FLP वही है। फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट एक प्रोडक्ट पर आधारित मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है जो वर्ष 1978 में रेक्स मौघन द्वारा स्थापित की गई थी। अगर हम आज लगभग 44 वर्ष बाद यह फॉरएवर लिविंग कंपनी 160 से ज्यादा देशों में अपनी जड़ें फैला चुका है। 

आज फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिजनेस में लगभग 4500 से ज्यादा लोग काम करते हैं और लगभग 1 करोड़ डिस्ट्रीब्यूटर का नेटवर्क है। हमारे भारत में यह फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान वर्ष 2000 में आया था और तबसे यह कंपनी भारत में सतत अपनी जड़ें फैला रही है और लाखों लोगों को इसमें जोड़ चुकी है। 

अगर आपको हम इस कंपनी के भारत के हेडऑफिस के बारे में बताएं तो इसका मुख्य कार्यालय मुंबई में स्थित है।

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट से जुड़ने के लाभ

  • पार्ट टाइम काम करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
  • आपको हर प्रोडक्ट डिस्काउंट में प्राप्त होगा, तो आप आसानी से MRP पर बेचकर लाभ कमा सकते हैं। 
  • आप एक कम आयु में ही खुद के पैरों पर खड़े हो जाएंगे। 
  • आपका जीवन और समय पहले से ज्यादा रोमांचक और प्रोडक्टिव होगा। 
  • मैनेजर पद तक बढ़ने की असीम संभावनाएं है जिसके बाद आराम से गाढ़ी कमाई हो सकती है।

flp business plan in hindi

आपके जीवन का परफेक्ट मैनेजर

Lio App में 20 से ज्यादा केटेगरी में हैं 100 से ज्यादा रेडीमेड टेम्पलेट्स जहाँ आप अपने जीवन का कोई भी डाटा पर्सनल या बिज़नेस का रिकॉर्ड कर सकते हैं वो भी आसानी से अपने मोबाइल पर।

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान.

FLP बिजनेस प्लान की बात करें तो आपको अब तक ये तो पता चल गया होगा कि यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो 1978 में शुरू की गई थी। इस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में कोई भी कभी भी और कहीं से भी जुड़ सकता है और अच्छी कमाई कर सकता है, लेकिन जुड़ने के बाद कुछ नियम और शर्तें होती हैं जो आपको पूरी करनी होती है। 

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान में जैसे ही आप जुड़ेंगे आपको एक डिस्ट्रीब्यूटर की उपाधि मिल जाएगी और आपको हर महीने एक तय रकम के प्रोडक्ट खरीदने होंगे। असल में फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट का मूल बिजनेस प्लान यही है कि जो भी जुड़े वो उनसे कुछ प्रोडक्ट खरीदे और उन प्रोडक्ट को खुद बेचे जिसके बाद ही लोगों को एक तय कमीशन मिलता है। 

साधारण भाषा में बताएं तो फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान पूरी तरह से प्रोडक्ट बेचने पर आधारित है जितना प्रोडक्ट बिकेगा उतना कमीशन मिलता जाएगा। इस बिजनेस प्लान की एक मुख्य शर्त यह भी है कि आपको इस बिजनेस से जुड़ने के 2 महीने के अंदर ही 2CC की सेल करना होता है।

CC मतलब Company Currency (कंपनी पैसा) और 1 CC की कीमत है 14000 तो 2 CC की कीमत हुई 28000. अगर आपने इस पड़ाव को पार कर लिया और 2 CC की सेल कर दी तो आपको असिस्टेंट सुपरवाइजर का पद मिल जाएगा। 

हम आपको फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान से कमाई और कमीशन को पूरी जानकारी आगे देंगे उसके पहले हम आपको बता दें की यह बिजनेस प्लान एक MLM यानी की मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है तो इसमें जैसे-जैसे सेल करते जायेंगे आपका पद उसी गति से आगे बढ़ता जाएगा और साथ ही आपका कमीशन भी बढ़ता चला जाएगा। 

सबसे बड़ा पद होता है मैनेजर का जो आपको सुपरवाइजर फिर असिस्टेंट मैनेजर और फिर उसके बाद मैनेजर का पद मिलता है और वो तब मिलता है जब आप कम से कम 120 CC yaani 120×14000 = 1680000 की सेल करेंगे।

अन्य लेख पढ़ें: बिज़नेस जो  असम  में आप तुरंत शुरू कर सकते हैं तमिलनाडु  में सर्वश्रेष्ठ बिज़नेस कोलकाता  में टॉप बिज़नेस जो देंगे बेस्ट रिटर्न्स चेन्नई  में बेस्ट बिज़नेस आइडियाज़ बिहार  में सबसे बेस्ट बिज़नेस केरल  में फलते-फूलते बिजनेस आइडियाज जो आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई  में टॉप बेस्ट बिज़नेस आइडियाज़

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिजनेस के काम 

अगर हम मूल स्वरूप की बात करें तो जैसा हमने बताया की FLP मूलतः एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो प्रोडक्ट यानी उत्पाद की बिक्री पर आधारित है। 

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान के मुख्य कामों की बात करें इसमें 2 मुख्य कार्य होते हैं जो हर उस व्यक्ति को करने होते हैं जो भी इस कंपनी से जुड़े होते हैं। 

अब कोई टेंशन नहीं जीवन रहेगा व्यवस्थित

जीवन के सभी डाटा का मैनेजमेंट अब है एकदम आसान। Lio App में अपनी पर्सनल लाइफ के और बिज़नेस के डाटा मैनेज करो और टेंशन हटाओ।

प्रोडक्ट की खरीदी.

जो भी व्यक्ति इस फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस से जुड़े हैं उन्हें कंपनी के प्रोडक्ट खरीदने होते हैं ताकि वो उन सभी प्रोडक्ट को बेचकर कमीशन कमा सके। असल में आपको पहले कंपनी से प्रोडक्ट खरीदना होगा जिसपर आपको कंपनी 15-30% तक की छूट देगी तो मान लीजिए आपने कोई 1000 का सामान लिया और आपको वो 700- 850 रुपए के बीच में मिला तो अब आप उस प्रोडक्ट को बाजार में 1000 रुपए में बेचकर बीच का कमीशन कमा सकते हैं। 

यह वैसे तो देखने में कंपनी का दूसरा काम है लेकिन यह सबसे महत्वपूर्ण काम है। आप एक बार फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान से जुड़ जाते हैं तो उसके बाद आपको लगातार अपने नीचे लोगों को भर्ती करना होता है ताकि आपके नीचे वाले लोग जब भी कोई प्रोडक्ट खरीदें और तो आपको उन प्रोडक्ट पर कमीशन मिलता जाए।

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस से कमाई

जैसा की हमने पहले बताया है कि आप जैसे-जैसे बड़े पद पर जाते जाएंगे वैसे-वैसे आपका पर्सनल कमीशन भी बढ़ेगा। नीचे हमने सविस्तार जानकारी दी है:

इस तरह अलग-अलग लेवल के अनुसार हर पद के लोगों को ऊपर लिखे तय कमीशन मिलते हैं। जैसा की आप ऊपर दी हुयी टेबल में पढ़ सकते हैं कि जैसे-जैसे आपकी सेल बढ़ेगी वैसे-वैसे आपका पद भी बढ़ेगा और आपके प्रोडक्ट पर डिस्काउंट और फिर अंत में आपका प्रॉफिट भी बढ़ेगा।  

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान में आपको प्रॉफिट हमेशा बोनस के नाम से मिलेगा, और अगर आप ज्यादा बनूस कमाना चाहते हैं तो आपको केवल अपने नीचे लोगों को जोड़ना है ताकि वो जो भी प्रोडक्ट सेल करेंगे उसका भी कुछ प्रतिशत कमीशन आपको मिले और आपका बोनस बढ़े।

कमाई हो या खर्च रिकॉर्ड करिये अपनी भाषा में

Lio App में है 10 भारतीय भाषाएं जैसे हिंदी, गुजराती, मराठी, बंगाली, इंग्लिश आदि जो करती हैं आपका हर एक काम आसान, तो रिकॉर्ड करिये और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाइए।

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स .

जैसा की हमने ऊपर इस ब्लॉग में सविस्तार बताया है कि फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट की रेंज में न्यूट्रिशन, स्वास्थ्य और सौंदर्य से जुड़े प्रोडक्ट हैं। बड़े तौर पर देखें तो मुख्यतः फॉरएवर लिविंग एलोवेरा और मधुमक्खी पालन के लिए जाना जाता है। 

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान वैसे तो यह दावा करता है कि उसके सभी प्रोडक्ट दुनिया की सबसे अच्छी क्वालिटी के हैं इसलिए भले थोड़े महंगे हैं। 

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस से कैसे जुड़ें

जैसा की हमने बताया है कि कोई भी, कहीं से भी इस फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिजनेस से जुड़ सकता है और आराम से पार्ट-टाइम काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

हालांकि, अगर आप फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान से जुड़ना चाहते हैं तो आपको पैन और आधार कार्ड की जरूरत होगी। जिसके बाद आपको पहले दिन ही एक 25 रुपए का फॉर्म और 1000 रुपए से ज्यादा का कोई भी प्रोडक्ट खरीदना होगा।

अब अपने डाटा शेयर करो आसानी से

रेडीमेड टेम्पलेट में डाटा रिकॉर्ड करो और उसे शेयर करो आसानी से टीम फीचर के द्वारा रियल टाइम में या व्हाट्सप्प/ईमेल पर शेयर करिये अपने हिसाब से।

Lio

Lio Premium के महीने के बेस्ट प्लान्स ₹79 से, और सालाना प्लान सिर्फ ₹799 से शुरू है। आपके लिए 7 दिनों का Lio प्रीमियम फ्री ट्रायल भी उपलब्ध है।

Lio App आपकी कैसे मदद कर सकता है?

बिज़नेस साधारण हो या कोई नेटवर्क मार्केटिंग वाला, आज के दौर के बिज़नेस में बिना डाटा के कुछ संभव नहीं है और भारत के लगभग 70% बिज़नेस व्यवस्थित नहीं है। 

इसी समस्या को हल करने के लिए Lio App है आपका डाटा मैनेजमेंट टूल जहाँ आप अपने बिज़नेस से जुड़े सभी डाटा आसानी से व्यवस्थित कर सकते हैं और अपने फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान को 3 गुना तेज़ गति से बढ़ा सकते हैं। 

Lio App की 20 से ज्यादा केटेगरी में है 100 से ज्यादा रेडीमेड टेम्पलेट्स जैसे इनकम रजिस्टर, खर्च रजिस्टर, रोकड़ रजिस्टर इत्यादि जिसमें आप आसानी से अपने बिज़नेस के रोज़ के डाटा मैनेज कर सकते हैं। इसके अलावा Lio App में आपको 10 भारतीय भाषाएं मिलती हैं जैसे हिंदी, इंग्लिश, गुजराती, मराठी और अन्य 6 भाषाएं जो आपका डाटा और बिज़नेस मैनेजमेंट और भी ज्यादा आसान बनाता है। 

साथ ही Lio App बिज़नेस ऑटोमेशन के सभी शानदार फीचर्स के साथ आता है जैसे बिज़नेस डैशबोर्ड, टीम मैनेजमेंट, टास्क मैनेजमेंट, व्हाट्सप्प ऑटोमेशन इत्यादि जिसकी मदद से आसानी से अपने बिज़नेस को ऑटोमेट कर सकते हैं। 

अगर आपने अभी तक Lio App डाउनलोड नहीं किया है तो हमने नीचे आसान स्टेप्स बताएं हैं।

Step 1: अपनी पसंद की भाषा चुनें जिसमें आप आगे बढ़ना चाहते हैं | Lio Android Mobile Ke Liye

Choose from 10 Different Language offered by Lio in hindi

Step 2: Lio में फ़ोन नं. या ईमेल द्वारा आसानी से अपना अकॉउंट बनाएं।

Create Account using your Phone Number or Email Id in Lio in hindi

जिसके बाद मोबाइल में OTP आएगा वो डालें और गए बढ़ें।

Step 3: अपने काम के हिसाब से टेम्पलेट चुनें और डाटा जोडें।

Choose from 60+ Templates offered by Lio And Start Adding Your Data in hindi

Step 4: इन सब के बाद आप चाहें तो अपना डाटा शेयर करें।

Share you files with friends and colleagues in hindi

और अंत में 

हमें उम्मीद है की आपने इस ब्लॉग से फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान से जुड़ी ज़रूरी जानकारी जान ली होगी। हालाँकि, आज के दौर में मार्केट में बहुत सी कंपनियां और आ गयी हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग में फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट से काफी अच्छी हैं और जिनमें ज्यादा निवेश भी नहीं लगता है। 

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट के वैसे तो बहुत से फायदे हैं लेकिन अगर आपने सही से ध्यान नहीं दिया तो कुछ हानियाँ भी हो सकती हैं। अगर आपके पास फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस या Lio App से जुड़ा कोई भी सवाल या फीडबैक है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं।

Download Lio App

Easy Steps On How to Remove Duplicates in Excel

अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें apna khud ka business kaise shuru karein

अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें

' src=

सर जो बिजनेस कितने में शुरू कर सकते हैं और कितने पैसे से फ्लाइट खरीदने पड़ेंगे

' src=

Ye toh ek type ka network marketing hi hai, logo ko jodne jaisa.

' src=

Hello Ayush ji, Thankyou aapne hamare is blog ko padha aur samjha. Forever living product ek type ki multi level marketing hai.

' src=

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स बिजनेस के बारे में हमें जानकारी दीजिए कैसे जोड़ना होगा इससे हमें क्या बेनिफिट मिलेगा कितने से जोड़ना होगा

धन्यवाद लक्ष्मण जी, आपने हमारे इस ब्लॉग को इतनी डिटेल में पढ़ा और अपना सवाल हमसे पूछा। वैसे तो हमने इस ब्लॉग में फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट से जुड़ने से लेकर इसके लाभ और अन्य सभी बातें सविस्तार बताई हैं लेकिन फिर भी यदि आपको थोड़ी और डिटेल में जानकारी चाहिए तो हम पूरी कोशिश करेंगे की आपको आगे जानकारी प्रदान कर पाएं। Lio के ब्लॉग्स को पढ़ते रहिये और बिजनेस के बारे में जानकारी प्राप्त करते रहिये।

' src=

Isme to bola ja raha h ki 7000 hajar ka product kharidne ke liye

Dhanyavaad Priyanshi ji, Apne hamare is blog ko padha aur apna question humse share kiya. Hum Apko batana chahte hai ki is company ki official website me Apko products aur price ki sabhi details mil jaegi. Agar Apka blog se juda koi question ya feedback ho toh aap humse share kar sakti hai. Aisi hi business related information ke liye Lio blogs padhate rahiye.

' src=

Forever living products me kaunse products lene padte hai? pls bataiye

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Lio is an AI-powered platform that enables businesses to rapidly build and deploy custom enterprise applications. With features like workflow automation, cross-platform functionality, and seamless data sharing, Lio streamlines operations across industries, from healthcare and manufacturing to logistics and agriculture, empowering digital transformation in record time.

flp business plan in hindi

  • Business Automation
  • Business Guides
  • Business Ideas
  • Digital Transformation
  • Field Service
  • Inventory Management
  • Marketing Guides
  • No Code App
  • Software/App For Businesses
  • Tips & Tricks
  • हिंदी मे सीखे

Streamline Your Operations with the Best Warehouse Management Software

Streamline Your Operations with the Best Warehouse Management Software

Ultimate Guide to Dropshipping Inventory Management

The Ultimate Guide to Dropshipping Inventory Management: Streamlining Your E-commerce Success

Exploring Free Inventory Management Software

Top Free Inventory Management Software You Can Use

Effective Inventory Management for Small Businesses

Effective Inventory Management for Small Businesses: Strategies for Success

Related posts.

भारत में 17 बड़े और टॉप होलसेल मार्केट | Top Wholesale Markets in India

भारत में 17 बड़े और टॉप होलसेल मार्केट | Top Wholesale Markets in India

FLP कंपनी की पूरी जानकारी (प्रोफाइल, प्रोडक्ट्स, प्लान)

Forever Living Products Company Details in Hindi

दोस्तों अगर आप FLP यानी की Forever Living Products Company के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

इस आर्टिकल में मैं आपको फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करूंगा जिसमें आप जानेंगे की Forever Company Kya Hai, इस कंपनी का प्रोफाइल क्या है, इस कंपनी में कौन कौन से प्रोडक्ट्स हैं, इस कंपनी का बिजनेस प्लान क्या है इत्यादि, तो दोस्तों अगर आप Forever Company Details in Hindi के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।

Table of Contents

FLP Kya Hai

FLP का पूरा नाम Forever Living Products Private Limited है, यह एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जो की 12 अप्रैल 2005 में MCA के अंतर्गत रजिस्टर्ड हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है तथा इस कंपनी में तीन डायरेक्टर हैं जिनके नाम नवाज डी घासवाला, प्रवीन सुधाकरराव भेलकर, संजय धोंडू भोस्तेकर है।

फॉरएवर कंपनी MLM प्लान पर काम करती है यानी की सीधे तौर पर कस्टमर को प्रोडक्ट सेल किया जाता है फिर बाद में चलकर वह कस्टमर भी इस कंपनी का एक डिस्ट्रीब्यूटर बन जाता है और इस तरह से यह प्रोसेस चलता जाता है।

डायरेक्ट सेलिंग कंपनी होने के नाते कोई भी व्यक्ति Forever Company में बतौर डायरेक्ट सेलर के रूप में जुड़ सकता है और इसमें काम कर सकता है। इसमें जुड़ने के बाद दो प्रमुख काम करने होते हैं प्रोडक्ट की खरीद व बिक्री तथा लोगों को अपने साथ ज्वाइन कराना इसके बारे में हम आगे इसके बिजनेस प्लान में जानेंगे।

यह भी पढ़ें – MLM क्या है? इसके फायदे व नुकसान जानिए

FLP Company Profile in Hindi

F orever living products in hindi.

FLP के पास बड़ी रेंज में प्रोडक्ट की मात्रा मौजूद है जिसमे वेलनेस, हेल्थ केयर, पर्सनल केयर, हेयर केयर तथा फूड प्रोडक्ट जैसी लगभग सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट शामिल हैं।

बड़ी मात्रा में प्रोडक्ट मौजूद होने से इसके डिस्ट्रीब्यूटर तथा कस्टमर के लिए प्रोडक्ट खरीद व बिक्री के लिए कई विकल्प मौजूद रहते हैं जिससे वे अपनी पसंद की खरीददारी कर सकते हैं।

इसकी क्वालिटी की बात करें तो यह पैकेजिंग अनुसार सही हैं हालांकि मार्केट के प्रोडक्ट से थोड़े महंगे जरूर होते हैं लेकिन अगर आप FLP के डिस्ट्रीब्यूटर बनते हैं तो इसमें आपको अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिलता है।

Forever Living Company का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट Aloe Vera Gel है, इसकी एक लीटर पैक की कीमत 1672 रुपए तक होती है। इसके अलावा इसमें कई कैटेगरी के प्रोडक्ट मौजूद हैं जिनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

  • Immune Health
  • Bee Products
  • Nutritional
  • Personal care
  • Essential oil
  • Accessories
  • Weight management

इसे भी देखें – Forever Products Price List

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान इन हिंदी (FLP Plan in Hindi)

FLP Network Marketing Plan पर काम करती है, जिसमें कोई भी व्यक्ति एक डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ सकता है और इसमें काम करके पैसा कमा सकता है, जो लोग FLP में जुड़ते हैं उन्हे FBO(Forever Business Owner) कहा जाता है। इसमें जुड़ने के बाद 2CC यानी 30,000 रुपए की FLP Products खरीदने होते हैं। जिससे इस कम्पनी में Assistant Supervisor का रैंक मिल जाता है।

FLP में बहुत सारे रैंक हैं, जो की प्रोडक्ट खरदीने या खरीदवाने पर मिलता है। हर बढ़ते लेवल के साथ कमाई भी बढ़ता है। हर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की तरह FLP में भी जुड़ने के बाद दो प्रमुख काम करने होते हैं।

1. प्रोडक्ट खरीद व बिक्री

FLP में आप फ्री के साइनअप कर सकते हैं, लेकिन उसके बाद आपको इस कंपनी से प्रोडक्ट खरीदने होंगे जिससे आपको डिस्ट्रीब्यूटर का खिताब मिल जाएगा। बाद में आप इसके प्रोडक्ट को सेल करके अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

2. रिक्रूटमेंट

प्रोडक्ट खरीदने के बाद इसमें दूसरा सबसे अहम काम जो होता है वह है रिक्रिटमेंट का। इस कंपनी में आपको अपने साथ अन्य लोगों को भी जोड़ना होगा और उन्हे भी प्रोडक्ट खरीदवाना होगा, जब वे आपके डाउनलाइन में जुड़ जाएंगे तो जब भी उनके माध्यम से कोई प्रोडक्ट की खरदीदारी या बिक्री होगी तो इससे आपको कमीशन मिलेगा। इस तरह आप अपनी नेटवर्क बिल्ड करके इस कंपनी से महीने के लाखों रुपए तक भी कमा सकते हैं।

F LP Income Plan in Hindi

FLP अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 10 प्रकार की इनकम प्रदान करती है।

1. Retail Profit (15-30%) 2. Preferred Customer Profit (15%) 3. Personal Bonus (5-18%) 4. Volume Bonus (3-13%) 5. Leadership Bonus (6%, 3%, 2%) 6. Gem Bonus 7. Car Fund 8. Free Domestic Travel Fund 9. International Travel Fund 10. Chairman Bonus

दोस्तों ये तो थी FLP कंपनी की इनकम लेकिन शुरुआत में ये सभी इनकम एक साथ नही मिलती FLP कंपनी में अलग अलग लेवल हैं और बढ़ते के लेवल के साथ ये सभी इनकम जुड़ते जाते हैं। तो चलिए अब FLP कंपनी के लेवल के बारे में जान लेते हैं की कितना का बिजनेस करने पर कौनसा लेवल अचीव होता है और किस लेवल पर कौन कौन सा इनकम प्राप्त होता है।

FLP के बिजनेस को समझने के लिए आपको CC के बारे में जानना होगा।

CC क्या है?

CC का फुल फॉर्म Common Coin होता है यह FLP Company के प्रोडक्ट पर मौजूद होता है और हर प्रोडक्ट पर अलग अलग होता है मान लीजिए अगर आप 15000 रुपए तक शॉपिंग करते हैं तो यह 1CC कहलाएगा, और अगर 30000 तक की शॉपिंग करते हैं तो यह 2CC कहलाएगा। इस तरह से जैसे जैसे CC बढ़ता जाएगा कंपनी में आपका लेवल भी बढ़ता जाएगा, चलिए अब इसके लेवल के बारे में जान लेते हैं।

FLP Company Ranks

1. Preferred Customer

FLP कंपनी से कोई भी प्रोडक्ट परचेज करके आप इसका Preferred Customer बन सकते हैं, इसमें आपको 15% तक की डिस्काउंट मिलती है मान लीजिए किसी प्रोडक्ट की कीमत MRP पर 100 रुपए है तो उसे आप 85 रुपए में खरीद सकते हैं और जब आप किसी को सेल भी करते हैं तो उसमे भी आपको 15% का प्रॉफिट मिलता है।

2. Assistant Supervisor

जब आप FLP में 2CC पूरा कर लेते हैं यानी की लगभग 30,000 रुपए तक की खरीददारी करते हैं तब आपको FLP कंपनी में Assistant Supervisor का रैंक मिल जाता है। इस रैंक पर आपको 30% का डिस्काउंट मिलता है और पर्सनल बोनस 5% मिलता है।

  • Discount Rate 30%
  • Preferred Customer Profit 15%
  • Personal Bonus 5%

नोट – Assistant Supervisor रैंक से सभी रैंक में 30% का डिस्काउंट और 15% का प्रेफर कस्टमर प्रॉफिट रहता है बाकी पर्सनल बोनस बढ़ता जाता है।

3. Supervisor

FLP में Supervisor रैंक पर पहुंचने के लिए आपको 2 महीने में अपने टीम के साथ मिलकर 25 CC पूरा करना होता है। जैसे ही आप 25 CC पूरा करेंगे आपका रैंक Supervisor हो जाएगा।

  • Personal Bonus 8%

4. Assistant Manager

FLP में Assistant Manager रैंक पर पहुंचने के लिए आपको 2 महीने में अपने टीम के साथ मिलकर 75 CC पूरा करना होता है। जैसे ही आप 75 CC पूरा करेंगे आपका रैंक Assistant Manager हो जाएगा।

  • Personal Bonus 13%

FLP में Manager रैंक पर पहुंचने के लिए आपको 2 महीने में अपने टीम के साथ मिलकर 120 CC पूरा करना होता है। जैसे ही आप 120 CC पूरा करेंगे आपका रैंक Manager हो जाएगा। अगर आप दो महीने में नही कर पाते तो चार महीने में 150 CC करके भी मैनेजर रैंक पर पहुंच सकते हैं।

  • Personal Bonus 18%

Forever Living Products Company के फायदे

  • इसमें आप पार्ट टाइम या फुल टाइम जैसा चाहें काम कर सकते हैं।
  • अपने अनुसार समय निकालकर काम कर सकते हैं, इसके लिए कोई फिक्स टाइमिंग नही रहती की आपको उसी समय पर काम करना है।
  • इसे आप वर्क फ्रॉम होम भी कर सकते हैं।
  • अपने काम के अनुसार जितना चाहें कमाई कर सकते हैं इसमें कोई फिक्स है की आप कितना कमाएंगे।
  • फ्री स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग ले सकते हैं जैसे पब्लिक स्पीकिंग, कम्युनिकेशन, प्रेजेंटेशन इत्यादि।
  • आपको देश विदेश घूमने का मौका दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें – नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के 25 फायदे

Forever Living Products Company के नुकसान

  • इसमें काम करने के लिए आपको पहले कुछ पैसे लगाने होंगे की कुछ प्रोडक्ट खरीदने होंगे।
  • इसमें कोई फिक्स सैलरी नही मिलती इसलिए जब आप प्रोडक्ट सेल करेंगे तभी आपको इसका कमीशन मिलेगा।
  • अगर आपको ज्यादा पैसे कमाने हैं तो अन्य लोगों को भी अपने साथ ज्वाइन कराना होगा।
  • FLP Business में कामयाब होना है तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग स्किल्स को सीखना होगा जैसे इन्विटेशन, प्रेजेंटेशन, फॉलो अप, सेल्स क्लोजिंग इत्यादि।

Forever Living Products Company में ज्वाइन करना चाहिए या नही?

दोस्तों जैसा मैंने आपको पहले बताया की FLP एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो प्रोडक्ट सेल होने पर कमीशन देती है इसमें कोई फिक्स सैलरी नही मिलता इसलिए अगर आप फिक्स सैलरी कमाना चाहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए सही नही रहेगा लेकिन अगर आप अपने मर्जी का काम करना चाहते हैं और अपने काम के अनुसार कमाई करना चाहते हैं तो FLP Business आपके लिए एक बेस्ट विकल्प हो सकता है क्योंकि इससे आप अपने काम के अनुसार अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैं। लेकिन दोस्तों मैं आपको यही कहूंगा की अगर आप FLP Company में ज्वाइन करते हैं तो सबसे पहले नेटवर्क मार्केटिंग स्किल्स को सीखें और सीखकर बिजनेस करें क्योंकि इसमें सिर्फ ज्वाइन कर लेने से पैसा नही आएगा जब आप सही से काम करेंगे और मेहनत करेंगे तभी आप इसमें सफल हो सकते हैं।

Forever Living Products Company में सफल कैसे बनें?

1. कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें

2. प्रोडक्ट के बारे मे अन्य लोगों को भी बताएं

3. नेम लिस्ट बनाएं

4. लोगों को इस बिजनेस में इन्वाइट करें

5. उन्हे प्लान दिखाएं

6. फॉलो अप करें

7. नेटवर्क मार्केटिंग स्किल सीखें

Forever Living Products Company में ज्वाइन कैसे करें?

इसमें ज्वाइन होना बही ही आसान है, इसमें आप फ्री में साइनअप कर सकते है उसके बाद आपको कंपनी से प्रोडक्ट खरीदने होंगे जो आप अनुसार कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। आप जिसके साथ इस बिजनेस में जुड़ने वो आपका अपलाइन होगा जो इस बिजनेस में आपकी हेल्प करेगा। ज्यादा जानकारी के लिए इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं +91-22-6641-4000

Forever Living Products Business Plan Pdf – Download

फॉरएवर कंपनी फ्रॉड है क्या.

नहीं, यह एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है क्योंकि यह भारत सरकार द्वारा जारी डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइंस को फॉलो करती है।

FLP में 2CC कैसे करें, FLP में 2CC क्या होता है?

जब आप FLP से कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं तो इसके Point बनते हैं जो की आपके ID में जुड़ता जाता है और जैसे ही आपका 2000 Point पूरा होता है तब 2CC Complete हो जाता है और आप FLP में Assistant Supervisor बन जाते हैं।

Forever Living में जुड़ना चाहिए या नही?

Forever Living एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो MLM प्लान पे काम करती है, इसलिए सबसे पहले नेटवर्क मार्केटिंग की पूरी जानकारी ले लें फिर इसमें ज्वाइन करने का निर्णय करें।

Forever Kitne Country Mein Hai

Forever एक मल्टी नेशनल कंपनी है और 57 देशों में इसके 800 से अधिक स्टोर हैं।

FLP से कितने पैसे कमाएं जा सकते हैं?

चूंकि यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है तो इसमें यह कहना मुश्किल है की आप कितना कमा सकते हैं लेकिन यदि आप इसमें एक अच्छे लेवल पर पहुंच जाएंगे तो महीने के लाखों रुपए आराम से कमा सकते हैं।

फॉरएवर कंपनी कैसी है?

फॉरएवर एक अच्छी कंपनी है और यह भारत की टॉप 10 डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में से एक है, इस कंपनी के पास अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, हालांकि इसमें ज्वाइन करने से पहले आपको यह जान लेना जरूरी है की इसमें कोई फिक्स सैलरी नहीं मिलता है बल्कि जब आप Forever Living Products की बिक्री करते हैं तब आपको कमीशन मिलता है।

इस आर्टिकल में मैने आपको Forever Living Products Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया जिसमें आपने जाना की फॉरएवर लिविंग एक प्रोडक्ट बेस डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जिसमें डायरेक्ट सेलर के नेटवर्क के माध्यम से प्रोडक्ट की बिक्री होती है और यह कंपनी अपने डायरेक्ट सेलर्स को 10 प्रकार की प्रदान करती है, यह कंपनी 2005 में शुरू हुई थी और वर्तमान में यह भारत की टॉप 10 डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में से एक है। दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आई है तो इसे अन्य लोगों तक जरुर शेयर करें ताकी वे भी Forever Living Products Business Plan in Hindi के बारे में जान सकें।

इन्हे भी पढ़ें

  • AWPL कंपनी की पूरी जानकारी
  • Vestige कंपनी की पूरी जानकारी

Search This Blog

Flp की पूरी जानकारी | forever living products company business plan in hindi.

FLP की पूरी जानकारी | Forever Living Products Company Business Plan in Hindi

Forever Living Products Company Details in Hindi

Flp kya hai, flp products क्या है इन्हे कैसे खरीदे और बेचे, flp products list in hindi.

  • Immune Health
  • Bee Products
  • Nutritional
  • Personal care
  • Essential oil
  • Accessories
  • Weight management

FLP Business Plan in Hindi - फॉरएवर बिजनेस प्लान इन हिंदी

1. buy and sell flp products, 2. make your team, flp income plan in hindi.

  • Retail Profit (15-30%)
  • Preferred Customer Profit (15%)
  • Personal Bonus (5-18%)
  • Volume Bonus (3-13%)
  • Leadership Bonus (6%, 3%, 2%)
  • Free Domestic Travel Fund
  • International Travel Fund
  • Chairman Bonus

FLP में CC क्या है यह कैसे काम करता है

Flp company में ज्वाइन करना चाहिए या नही, flp company कैसे join करे।.

  • सबसे पहले FLP साइट पर जाए।
  • अब अपना Account बनाए।
  • अब सभी आवश्यक Documents Upload करे।

Post a Comment

Popular posts from this blog, 100+ hair style boy | हेयर कटिंग स्टाइल नई फोटो 2023 [download].

Image

100+ Dadhi Style Images | दाढ़ी स्टाइल फोटो | भारत दाढ़ी स्टाइल [Download]

Image

45 Mullet Haircut Style To Look Really Hot In This Time

Image

forever living company kya hai

Forever कंपनी क्या है, बिजनेस प्लान और पैसे कैसे कमाए

Forever Living Products Company Details In Hindi: दोस्तों, आज हम Forever Living Company के बारे में बात करने वाले हैं. यह एक इंटरनेशनल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है और अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट सेलिंग करती है. इनके नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़कर काफी लोग पैसे कमा रहे हैं और उन्हें देखकर बहुत लोग जुड़ना चाहते हैं. लेकिन उनके मन में बहुत सारी आशंका है.

नेटवर्क मार्केटिंग अभी के समय में बहुत ही तगड़े लेवल पर चल रहा है. इसमें ज्यादातर लोग जल्दी पैसे कमाने के लिए आते हैं. लेकिन उसमें से कुछ ही लोग कमा पाते हैं. इसके अलावा देखा गया है कि ज्यादातर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी 1-2 साल के अंदर भाग ही जाती है.

इसलिए आज के इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे कि Forever Living Company कैसा है. इससे जुड़ना चाहिए या नहीं. यह कैसे काम करता है. इसमें क्या करना पड़ता है और यह समय पर पैसे देती है कि नहीं. इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

फॉरएवर कंपनी क्या है?

Forever Living Products एक मल्टी-लेवल मार्केटिंग कंपनी है. जिसका स्थापना 1978 में यूनाइटेड स्टेट के Tepme, Arizona में हुआ था. इसको Rex Maughan ने अपने रिश्तेदार और दोस्तों के साथ मिलकर शुरू किया था. आज के समय में फॉरएवर कंपनी 160 देशों में फैली हुई है और अपने प्रोडक्ट को बड़े लेवल पर बेचती है.

फॉरएवर लिविंग कंपनी दुनिया में सबसे बड़ा Aloe Vora का उत्पादक, निर्माता और वितरक है. यह कंपनी Aloe Vora और Bee के प्रोडक्ट बनाती है और खुद ही बेचती है. इसके इलावा यह अपना नेटवर्क मार्केटिंग भी चलाती है. जिसमें जुड़कर कम दाम में प्रोडक्ट खरीद सकते हैं और लोगों को जोड़कर पैसे भी कमा सकते हैं.

Forever Living Products Details In Hindi

फॉरएवर लिविंग कंपनी अपना प्रोडक्ट बनाने के लिए खुद Aloe Vera का खेती और मधुमक्खी पालन करती है. यह जितना भी प्रोडक्ट बनाती है. वह सब लगभग एलोवेरा और हनी बी बेस्ड प्रोडक्ट होते है. जिसमें ब्यूटी, हेल्थ और न्यूट्रिशन प्रोडक्ट शामिल होते हैं.

इस कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट Aloe Vera Gel है और यह अपने प्रोडक्ट के क्वालिटी का क्वालिटी का पूरा ध्यान रखता है. अगर दाम की बात की जाए, तो यह भी दूसरे नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की तरह अपने प्रोडक्ट को महंगे दाम में बेचती है. इसका वजह यह है कि इन्हें अपने कंपनी के Business Owner को प्रॉफिट देना होता है.

फॉरएवर लिविंग कंपनी बहुत तरक्की प्रोडक्ट बनाती हैं और उसमें कई कैटेगरी के प्रोडक्ट मौजूद होते हैं. जिनके बारे में आप नीचे दिए गए लिस्ट में देखकर जान सकते हैं.

Forever Living Business Plan In Hindi

फॉरएवर लिविंग एक MLM कंपनी है. जिनके गांव कोई भी लोग जुड़ सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. इस कंपनी के साथ जो लोग भी नहीं उठते हैं. उसे Forever Business Owner कहां जाता है. इनके नेटवर्क मार्केटिंग से जो लोग जुड़े हैं. उन्हें आम लोगों से कम दाम में प्रोडक्ट दिया जाता है.

इस कंपनी से जुड़ने के बाद 2CC पूरा होने पर आपको Assistant Supervisor का रैंक मिलता है. इसका मतलब यह है कि आपको ₹30000 का Forever Living Company का प्रोडक्ट खरीदना होगा. जिसके बाद आपको असिस्टेंट सुपरवाइजर का रैंक दिया जाएगा. इस तरह आप इतना ज्यादा प्रोडक्ट खरीदेंगे और टीम से ख़रीदवायेंगे, उतना ज्यादा आपका रैक बढ़ेगा.

जिस तरह आप देखते हैं कि दूसरे नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ने के बाद कुछ ना कुछ काम करना पड़ता है. उसी तरह इसमें भी जुड़ने के बाद आपको दो प्रमुख काम करना पड़ता है.

1. फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट को खरीदना हैं

जब आप इनके नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ जाते हैं. उसके बाद आपको Forever Living Company के प्रोडक्ट को खरीदना होता है. जिससे आपको रिटेल प्रॉफिट मिलता है.

अगर आप चाहो तो इनके प्रोडक्ट को खरीद कर बेच भी सकते हो. इसलिए कि आप distributor होने के वजह से कम दाम में प्रोडक्ट मिल जाएगा. फिर उन्हीं प्रोडक्ट को मार्केट के दाम पर दूसरे लोगों को बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

2. फॉरएवर लिविंग कंपनी में दूसरे लोगो को जोड़ना है

इस कंपनी के नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ने के बाद दूसरे लोगों को भी जोड़ना होता है. इसमें आप सिर्फ प्रोडक्ट खरीद कर ही पैसे नहीं कमा सकते हैं, बल्कि इसके इलावा दूसरे लोगों को भी अपने नीचे जोड़कर पैसे कमा सकते हैं.

इसके लिए आप जिन लोगों अपने डाउनलाइन में को जोड़ेंगे. उन्हें प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कहना है. इससे आपको उनके खरीदे हुए प्रोडक्ट में कमीशन मिलेगा.

Forever Living Income In Hindi

फॉरएवर लिविंग कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को बहुत तरह का इनकम प्लान और बोनस देती हैं. लेकिन यह सब आपको शुरुआत में नहीं मिलेगा. जिस तरह आपका लेबल बढ़ता जाएगा. उसी के हिसाब से आपको बोनस मिलता जाएगा.

इस कंपनी में कौन से लेवल पर कितना बोनस मिलेगा और उसे पूरा करने के लिए क्या करना होगा. उसके बारे में आइए नीचे विस्तार से जानते हैं. लेकिन उससे पहले CC के बारे में जानना जरूरी है, तभी जाकर Forever Living Income Plan के बारे में अच्छे से समझ में आएगा.

CC क्या है?

CC का फुल फॉर्म Company Currency होता है. यानी कि इसको फॉरएवर लिविंग कंपनी का मुद्रा यूनिक कहां जाता है. जब भी आप कोई फॉरएवर लिविंग का प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आपको कुछ प्रतिशत CC मिलता है. जोकि प्रोडक्ट पर दिया रहता है.

फॉरएवर लिविंग कंपनी में 1 CC लगभग ₹15000 का माना जाता है. इसका उपयोग distributor का आय निकालने में किया जाता है. FLP से जुड़ने के बाद किसी 2 महीने में ₹30000 का प्रॉडक्ट खरीदना होता है, तभी जाकर बतौर डिस्ट्रीब्यूटर के तरह काम कर सकते हैं.

1. Retail Profit (रिटेल प्रॉफिट)

इसमें सबसे पहला और आसानी से इनकम करने वाला तरीका रिटेल प्रॉफिट है. फॉरएवर लिविंग कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को उनके लेवल के हिसाब से डिस्काउंट देती है.

जोकि उन्हें प्रोडक्ट पर लिखे MRP से कम दाम यानी डिस्ट्रीब्यूटर प्राइज पर मिलता है. जिस तरह आपका लेवल बढ़ता जाएगा. उसी के हिसाब से डिस्काउंट परसेंटेज भी बढ़ता जाएगा और सस्ते में प्रोडक्ट मिलेगा.

2. Reference Income (रेफरेंस इनकम)

फॉरएवर लिविंग कंपनी में सबसे पहले लेवल वाले को Novus Customer कहते हैं. इस लेवल वाले को प्रोडक्ट पर 15% डिस्काउंट मिलता है. लेकिन इनको Reference Income नहीं दिया जाता है. अगर Novus Customer फॉरएवर लिविंग कंपनी में Reference Income पाना चाहते हैं, तो उसके लिए असिस्टेंट सुपरवाइजर के लेवल तक पहुंचना होगा.

जब आप असिस्टेंट सुपरवाइजर लेवल पर पहुंच जाते हैं और आपके डाउन लाइन में कोई A.S बन जाता है, तो आपको उनका Reference Income लगभग ₹6000 मिलता है.

3. Car Plan (कार प्लान)

फॉरएवर लिविंग कंपनी में जो तीसरे लेवल का इनकम दिया जाता है. उसे कार प्लान कहते हैं. इसको पाने के लिए Manager लेवल पर रहना जरूरी है. इसमें आपको और तीन लेवल मिलते हैं.

Car Plan Level 1

इस लेवल को पाने के लिए मैनेजर को किसी 3 महीने में लगातार 50 CC, 100 CC तथा 150 CC का टर्नओवर कंपनी को देना होता है. जिसके बाद आपको Car Plan Level 1 दिया जाता है. जिसमें आपको कंपनी के तरफ से लगातार 3 साल तक हर महीने ₹26000 मिलते हैं.

Car Plan Level 2

FLP कंपनी में 2 Level Car Plan पूरा करने के लिए 3 महीने में 75 CC, 150 CC तथा 225 CC का टर्नओवर देना होता है. उसके बाद आपको Car Plan Level 2 दिया जाता है. जिसमें कंपनी लगातार आपको 3 साल तक ₹39000 हर महीने देती हैं.

Car Plan Level 3

इसको पूरा करने के लिए 3 महीने में 100 CC, 200 CC तथा 300 CC का टर्नओवर देना होता है. जिसके बाद आपको Car Plan Level 3 दिया जाता है. इसमें कंपनी के तरफ से 3 साल की हर महीने ₹52000 मिलते हैं.

4. Tours Plan (टूर्स प्लान)

फॉरएवर लिविंग कंपनी में जो चौथी प्रकार की इनकम प्रदान की जाती है. वह इनका Tours Plan है. लेकिन इस Tours Plan पाने के लिए आपको मैनेजर लेवल पर होना अनिवार्य है. यह Tour Plan कंपनी खुद योग मैनेजर को चुन कर देती है. इसमें आपको दो इंटरनेशनल और एक डॉमेस्टिक टूर मिलता है.

5. Chairman Bonus (चेयरमैन बोनस)

यह फॉरएवर कंपनी का सबसे बड़ा इनकम प्लान माना जाता है. इसमें कंपनी का सालाना टर्नओवर का 3% Chairman Bonus योग डिस्ट्रीब्यूटर को देती है. इसके लिए कंपनी खुद चुनती है कि वह योग डिस्ट्रीब्यूटर कौन होगा.

6. Leadership Bonus (लीडरशिप बोनस)

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट कंपनी जो छठी प्रकार का इनकम प्रदान करती हैं. उसे Leadership Bonus कहते हैं. इसको पाने के लिए आपको कम से कम Eagle Manager या उससे ऊपर लेवल पर होना चाहिए, तभी जाकर आपको Leadership Bonus दिया जाएगा. लेकिन इसमें भी बहुत सारे शर्तें है. जिन्हें पूरा होने पर ही यह इनकम प्लान मिलेगा.

Forever Living कंपनी में ज्वाइन होना चाहिए या नहीं

फॉरएवर लिविंग बहुत ही अच्छी और ट्रस्टेड नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है. जिसे करीब 45 साल हो गए हैं और 160 देशों में इनकी नेटवर्क फैली हुई है. FLP के साथ जुड़ने से पहले आपको इनके बिजनेस प्लान के बारे में अच्छे से समझ लेना है. उसके बाद मार्केटिंग, कम्युनिकेशन जैसे स्किल्स पर काम करना होगा, तभी जाकर लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में समझा पाओगे और उन्हें आसानी से प्रोडक्ट को बेच पाओगे.

जब भी आप किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ जोडते हैं, तो अच्छा खासा पैसे कमाने में दो-तीन महीने लग ही जाते हैं. वह भी तभी होता है, जब आपको पास नेटवर्क मार्केटिंग का अच्छा नॉलेज है. इसलिए आपको किसी के मोटिवेट करने पर लालच में आकर ज्वाइन नहीं होना है. उसके बारे में पहले खुद से रिसर्च कर लीजिए, तब जाकर ज्वाइन होएगा.

फॉरएवर लिविंग का क्या काम है

इसका काम एलोवेरा की खेती और मधुमक्खी का पालन करना है और इन्हीं चीजों का प्रोडक्ट बनाकर मार्केट में बेचना है.

क्या फॉरएवर कंपनी फ्रॉड है

यह एक ट्रस्टेड और सर्टिफाइड कंपनी है.

फॉरएवर का बिजनेस प्लान क्या है

फॉरएवर लिविंग कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग प्लान पर चलती है और इससे जुड़कर कोई भी पैसे कमा सकता है.

फॉरएवर कितने देशों में काम करती है

यह कंपनी लगभग 160 से ज्यादा देशों में काम करती हैं.

इस आर्टिकल में आपको Forever Living Products के बारे में पूरी जानकारी दी है. मुझे उम्मीद है कि आपको फॉरएवर लिविंग कंपनी का बिजनेस प्लान और इससे इनकम कैसे करना है. इसके बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा.

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. इस लेख से जुड़े कोई सवाल है, तो नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं.

' data-src=

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

53 thoughts on “Forever कंपनी क्या है, बिजनेस प्लान और पैसे कैसे कमाए”

2cc complete krne ke liy minimam kitne paso ke products lene hoge

Forever Living me apko 2CC complete karne ke liye minimum ₹30,000 ka products kharidna hoga.

Agar koi khata hai ki sirf 1500 me aap kam kar sakte ho to kya sahi hai uske baad nhi lagega aur paisa bolte

2cc to 30000 hajar me hi hoga 1500 me nahi hoga aaj bolenge kal pir 2cc karne ko kahge 2cc salf buy karne ke baad hi hoti hai,,

Products kharidne jaruri h kya 1 people add krker bi ho skta h ya nhi

2cc salf karni hoti h 2cc nhi karte h to ham kisiko add nhi kar sakte h

2cc level complete karne ke bad bhi product buy karne honge kya kyuki company Wale kahte hai 1bar hi 30000 lgane hote hai fir logo ko jodna hota nd agr aage jakar bhi product buy karne honge or wo koi nhi khridega to kya hoga plz btao

jab hamri level badane lagti h to ek plan karna padata jissko hum 1+3 bolte h is ko karna padata h agar aapko or jankari chahiye to mere whatsapp 7409368027 par msg kare

Abhi aap around 27k tak me apni 2cc complete kr skte hai

30400 रुपए के

37000 to 40000 tk product Lena parega. Or jisme aapko 2000 points milte hain..

Rex Maughan ke Bete ka kiya name hai

Mala income comevaychi aahe

Ekk bar 2cc complete hone per every month 6000 aye ga ya ekk bar

Forever Living me 2cc complete karne par koi paisa nahee milta hai.

Iske bare mein koi kaise kam kar sakta hai hame Bata sakta hai koi ki ham product ko kaise kar paye Kaise social media essay attend Kiya ja sake

Hn mai bata sakata hun

सी सी का मतलब क्या होता है

Forever 160+ country me kam krti hai and sabhi Desh ki currency alag hai so but India me to Indian rupay chalate hai isliye Jo 160+ country me paise ki value hai. Uski value india me around 38k ke aas pass hoti hai so forever ne isi 38k ki value ko 2cc ka name Diya hai.

Cash credit

To kaise milega paise

To kese milta h

Kya sach me 2cc complete krne pr koi pesa ni milta

Aap jisko bhi apne sath jodenge or jab vo 2cc complete karega tab aapko 6k aayenge

Sir btao ji paisa aayega ya nhi 2cc karney par

Aayga pais jarur aayega

Mera bhi yahi sawal hai

आप जितने लोगों को जोड़ोगे उस प्रत्येक व्यक्ति द्वारा 30000 रुपए का प्रोडक्ट खरीदने पर। जैसे आपने पांच लोगों को जोड़ा और पांच लोगों ने 30000 रुपए के प्रोडक्ट्स खरीदें तो आपकों 5×6000=30000 रुपए मिलेंगे। इस तरह वो लोग भी अन्य लोगों को जोड़ेंगे तो उन आगे वाले लोगों के द्वारा भी प्रोडेक्ट खरीदने पर भी आपकों कमिशन मिलेगा

Aapne 2cc level complete kar liya kya Maine abhi join nhi Kiya par meeting attend ki hai ye sb jo aapne btayaa wo meeting mai btayaa par aage ki btao product 2cc karne ke bad lene hoge kya kuch log kah rhe h aage bhi lene honge

Kaam karoge to aayega ise kuch nhi aayega ye koi salary vesd job nhi hai

2cc complete hone ke bad kyo nahi mile ge paise

अगर कोई गरीब लोग हो बो कैसे लेगा प्रोडक्ट 15000, 30000

So aap minimum billing se bhi kam start kr skte ho.

Dekho bhai is duniya me bagair paise ka kuch nahi milne wala theek he 2cc ka 30000 ye forever company’ ka sistem he aap ko khud himmat karna hog theek he

Bhai aap 2CC ke liye 30k bta rhe orr baki 6k me hi 2cc complete 💯 krwa rhe h frode to nhi h ye sab

फिर उसके लिए स्लो लेवल का विकल्प है जिसमें उसको 5000 रुपए के प्रोडक्ट्स खरीदकर शुरुआत करनी होगी।

Minimum billing kitne rupees se start h

yhi mujhe v puchhna tha…?

इस्के बारे में बताओ

Great piece of content. I really appreciate the writer who took great initiative to create such a wonderful content.

Is company me kaam krne se hme age profit hoga ya nhi ??

6k har month aata h kiya

Only one time

Sir main is company mein jutna chahta hun

सबसे पहले आपको फोर्म भरना होगा

jab ham forever join krege ham 1 product bhi khareed lege uske baad ham aage bussiness kaise krege or hame paise kab milege

प्रोडक्ट बेचकर या अन्य लोगों को जोड़ने पर वो लोग प्रोडेक्ट खरीदेंगे तब आपको कमिशन मिलेगा लगभग 25%

सी-सी का मतलब कम्पनी, क्रंशी (कम्पनी, कि मुद्रा (पैसे) से है।

But pata nahi jo

Esme daily monthly rs milenge kya

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

Business Plan Hindi

आपकी सफलता का राज़

Forever Living Products Company की पूरी जानकारी

Forever Living Products Company Details In Hindi | FLP की पूरी जानकारी 2023 फॉरएवर कंपनी कितने देशों में चल रही है

Forever Living Products Company Details In Hindi

Table of Contents

Forever Living Products Company Details In Hindi

हेलो दोस्तों आज हम Forever Living Products Company Details In Hindi के बारे में बात करेंगे आज मैं आपको बताऊंगा कि फॉरएवर क्या है इसकी स्टार्टिंग कब हुई और यह कैसे काम करती है

आखिर क्यों एफएलपी पूरी दुनिया इतना फेमस है?

अखिर फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स इतने बेहतरीन क्यों है?

कंपनी के मालिक कौन है?

फोरेवर लिविंग कंपनी का टर्नओवर कितना है ( सन 2020 – 26000 करोड़)

फोरेवर लिविंग कंपनी के पास कितनी जमीन है 

फॉरएवर लिविंग कंपनी किन-किन देशों में काम करती है?

  •   दोस्तों Forever Living Products Company Details In Hindi फॉरएवर लिविंग कंपनी एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो पिछले कई सालों से चल रही है और कई देशों में चल रही है यह एक बहुत ही विश्वसनीय और प्रोडक्ट के मामले में सबसे बेहतरीन कंपनी है आज मैं आपको इस कंपनी के इतिहास के बारे में पूरी जानकारी दूंगा मैं आपको इसकी शुरुआत से लेकर अब तक के बारे में एक एक जानकारी देने वाला हूं तो चलिए जानते हैं Forever Living Products Company Details In Hindi

Forever Company Profile in Hindi (FLP Profile)

फोरेवर कंपनी प्रोफाइल क्या है (forever living products company details in hindi ).

Forever Living Products Company Details In Hindi:

1. फोरेवर लिविंग कंपनी की शुरुआत 13 मार्च 1978 में अमेरिका में हुई।

2. कंपनी के मालिक रेक्स मोघन ने एक बहुत बड़ी खोज की जिसका नाम है एलोवेरा सबसे पहले उन्होंने एलोवेरा कंपनी की शुरुआत की।

3. कंपनी के मालिक ने दुनिया के 400 एलोवेरा प्रजाति में से सबसे बेहतरीन एलोवेरा प्रजाति से एलोवेरा कंपनी की शुरुआत कि इससे उन्हें एलोवेरा कंपनी का इनाम भी प्राप्त है।

4. फोरेवर लिविंग अपनी कंपनी की शुरुआत सिर्फ 13 लोगों के साथ की थी कंपनी का मार्केटिंग प्लान इतना शानदार है कि आज भी कंपनी में उन 13 प्रमुख लोगो में से एक भी व्यक्ति कंपनी से बाहर नहीं हुआ है।

5. फोरेवर लिविंग कंपनी की शुरुआत एक देश से हुई थी और आज पृथ्वी की 168 देशों में यह कंपनी चल रही है।

6. जिस भी देश में फॉरएवर लिविंग ने अपना ऑफिस बनाया है वहां से कभी वापस नहीं आए यह कंपनी का रिकॉर्ड है।

7. फोरेवर लिविंग कंपनी का पहले साल का टर्नओवर ₹1 करोड़ था और हाल ही में 2020 में कंपनी का टर्नओवर 26000 करोड रुपए था।

8. फोरेवर लिविंग कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स इतना बड़ा है कि कोई व्यक्ति यदि देखने जाए तो उसे देखने देखने में ही 90 दिन पूरे हो जाते हैं।

9. फोरेवर लिविंग कंपनी को छोटी मोटी कंपनी नहीं है क्योंकि इसके हेड ऑफिस एक नही एक से अधिक है जो कि ही पूरे वर्ल्ड में है जैसे यूनाइटेड स्टेट्स, जापान, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, आयरलैंड, स्कैंडिनेविया, यूएई, ताइवान, सिंगापुर, तुर्की, साउथ अफ्रीका, स्पेन, जर्मनी, मलेशिया आदि में।

10. पूरी दुनिया में एलोवेरा का 85% मार्केट तथा शहद का 75% मार्केट फोरेवर लिविंग कंपनी का है।

11. कंपनी ने शुरुआत में 6500 एकड़ प्रदूषण रहित जमीन खरीदी थी और उसे 3 साल में बहुत सावधानी से मैन्युफैक्चरिंग जगह बनाया था।

12. कंपनी के प्रोडक्टस का 145 से 300 बार टेस्ट किया जाता है तथा खुद मैनेजमेंट टीम द्वारा टेस्ट किया जाता है उसके बाद कस्टमर तक पहुंचाया जाता है

13. फॉरएवर लिविंग कंपनी के प्रोडक्टस दूसरे देशों में खुद के बोट कंटेनर्स द्वारा पहुंचाए जाते हैं। कंपनी के खुदके 6000 से ज्यादा बोट कंटेनर्स है।

14. पूरे विश्व में फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स हर देश के कानून से होकर गुजरते हैं उसके बाद ग्राहकों तक पहुंचाए जाते हैं यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

15. फोरेवर लिविंग कंपनी की फॉरएवर लिविंग संस्था है जो हर साल गरीब लोगों को खाना बांटती है।

16. फॉरएवर लिविंग कंपनी के खुद के 70 से भी ज्यादा लग्जरी रिजॉर्ट्स है फॉरएवर लिविंग कंपनी कभी भी अपने टर्नओवर में रिसोर्ट से कमाया पैसा नहीं जोड़ता है।

17. फॉरएवर लिविंग कंपनी में यदि आप चाहे तो विदेश के लोगों को भी ज्वाइन करा सकते हैं क्योंकि आज इस कंपनी का व्यापार विदेशों में भी बहुत फैला हुआ है। 

भारत में फोरेवर लिविंग कंपनी का इतिहास (Forever Living Products Company Details In Hindi)

1. फॉरएवर लिविंग कंपनी की शुरुआत भारत में सन 2000 में हुई थी 

2. कंपनी की शुरुआत मुंबई से हुई थी 

3. फॉरेवर लिविंग प्रोडक्ट्स कंपनी को भारत मे आज 22 साल पूरे हो गए हैं

4. कम्पनी भारत में 19 से ज्यादा देशों में अपने खुद के ऑफिस खोल चुकी है।

5. फोरेवर लिविंग कंपनी की शुरुआत भारत में सिर्फ तीन प्रोडक्ट्स के साथ हुई थी और आज भारत में भी कंपनी के सभी प्रोडक्ट उपलब्ध है जो एलोवेरा जेल जापान में है वही आज भारत में भी है।

6. भारत में 3811 से अधिक लोग कंपनी से लखपति बने है।

बहुत लोग कंपनी से कार लेने का सपना पूरा कर पाए है।

7. कंपनी में भारत से 12 लाख लोग डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पाए काम कर रहे हैं।

8. भारत फॉरएवर लिविंग कंपनी की सेल निकालने के मामले में दूसरा सबसे बड़ा देश है और यह पहला भी बन सकता है

Forever Company   निजी भूमि

Forever Living Products Company Details In Hindi: Forever living product के खुद के ख़रीदे हुये Resort , land, और पूरी दुनिया में खुद के ख़रीदे हुये ऑफिस है

अगर आप भी शौकीन हैं, रेसिपी के तो एक बार जरूर देखें। यहाँ क्लिक करें। CLICK HERE

कैश रिच और डेबिट मुक्त कंपनी cash rich & debit free company.

हमेशा के लिए रहने वाला उत्पाद यह कंपनी पूरी तरह cash rich है कंपनी के ऊपर एक(कंपनी के ऊपर एक भी पैसा नहीं है) भी उधारी नहीं है (Forever Living Products Company Details In Hindi)

फोरेवर लिविंग कंपनी जॉइन करे क्या नही ?

Forever Living Products Company Details In Hindi: हम सभी जानते फॉरएवर लिविंग कंपनी एक बहुत बड़ी कंपनी है जो कि ना केवल भारत में चल रही है बल्कि है विश्व के कई देशों में चल रही है तो विश्वास तो हम इस पर आंख बंद करके भी कर सकते हैं परंतु नेटवर्क मार्केटिंग करना इतना आसान नहीं है बहुत से लोग आपको यहां पर ऐसे भी मिलेंगे जो प्रोडक्ट्स में कोई रुचि नहीं दिखाएंगे तो आपको उन्हें प्रोडक्ट्स की तरह तरह की विशेषताएं गिनानी होगी

और शुरुआती दिनों में आपको बिल्कुल सेल देखने को नहीं मिलेगी तो यदि आप उसी समय बिजनेस छोड़ देते हैं तो आपको नुकसान होगा और दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग क्षेत्र में सफल होने का चांस 5% से भी कम का होता है

दोस्तों यदि आपकी एक अच्छी जानकारी है बड़े-बड़े लोगों से आपका उठना बैठना है और वे आपकी बातें मानते हैं तब तो आपको यह बिजनेस करना ही चाहिए।

FLP BUSINESS PLAN PDF- DOWNLOAD

क्या forever living products company.

Forever Living Products Company Details In Hindi: दोस्तों जब भी हम किसी भी कंपनी को ज्वाइन करते हैं, तो एक सवाल हमारे मन में आता हैं की क्या यह रियल है या फ्रॉड तो Forever Living Products Company के लिए मेरा जवाब हैं की। नहीं, यह एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है क्योंकि यह भारत सरकार द्वारा जारी डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइंस को फॉलो करती है।

Forever Living Products Company में ज्वाइन कैसे करें?

Forever Living Products Company Details In Hindi: Forever Living Products Company में ज्वाइन होना बड़ा ही आसान है, इसमें आप फ्री में साइनअप कर सकते है उसके बाद आपको कंपनी से प्रोडक्ट खरीदने होंगे जो आप आपकी आवश्यकतानुसार खरीद सकते हैं। आप जिसके साथ इस बिजनेस में जुड़ने वो आपका अपलाइन होगा जो इस बिजनेस में आपकी हेल्प करेगा। (Forever Living Products Company Details In Hindi)

अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी के इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं

+91-22-6641-4000

FLP कंपनी के फायदे

  • इसमें आप पार्ट टाइम या फुल टाइम जैसा चाहें काम कर सकते हैं।
  • आप अपने सुविधानुसार समय निकालकर काम कर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं हैं की उसी समय पर काम करना है।
  • इसे आप घर बैठे बैठे भी कर सकते हैं।
  • अपने काम के अनुसार जितना चाहें कमाई कर सकते हैं इसमें कोई फिक्स नहीं है ।
  • फ्री स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग ले सकते हैं जैसे कम्युनिकेशन, प्रेजेंटेशन, पब्लिक स्पीकिंग इत्यादि।
  • आप इसमें काम कर के देश विदेश घूम सकते हैं। Forever Living Products Company Details In Hindi

FLP कंपनी के नुकसान

  • इसमें काम करने के लिए आपको पहले पैसे लगाकर कुछ प्रोडक्ट खरीदने होंगे।
  • इसमें कोई फिक्स Income नही मिलती इसलिए जब आप प्रोडक्ट सेल करेंगे तभी आपको इसका कमीशन मिलेगा।
  • अगर आपको ज्यादा पैसे कमाने हैं तो और लोगों को भी अपने साथ इस कम्पनीऔर इसके प्रोडक्ट की जानकारी देकर ज्वाइन कराना होगा।
  • FLP Business में कामयाब होना है तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग स्किल्स को सीखना होगा जैसे फॉलो अप, सेल्स क्लोजिंग इन्विटेशन, प्रेजेंटेशन इत्यादि। Forever Living Products Company Details In Hindi

FLP Income Plan: Forever Living Products Company Details In Hindi

FLP अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 10 इनकम (Income) प्रदान करती है।

1. Retail Profit (15-30%) 2. Preferred Customer Profit (15%) 3. Personal Bonus (5-18%) 4. Volume Bonus (3-13%) 5. Leadership Bonus (6%, 3%, 2%) 6. Gem Bonus 7. Car Fund 8. Free Domestic Travel Fund 9. International Travel Fund 10. Chairman Bonus

CC क्या है?

Forever Living Products Company Details In Hindi: CC का फुल फॉर्म Common Coin होता है यह FLP Company के Product पर मौजूद होता है और हर Product पर अलग अलग होता है मान लीजिए अगर आप 15000 रुपए तक शॉपिंग करते हैं तो यह 1CC कहलाएगा, और अगर 30000 तक की शॉपिंग करते हैं तो यह 2CC कहलाएगा। और अगर 45000 तक की शॉपिंग करते हैं तो यह 3CC कहलाएगा। इस तरह से जैसे जैसे CC बढ़ता जाएगा कंपनी में आपका लेवल भी बढ़ता जाएगा,

FLP में सफलता पाने के मूलमंत्र ?

Forever Living Products Company Details In Hindi: दोस्तों हर आदमी सफल बनना चाहता हैं चाहे वो बिज़नेस हो या फिर जॉब आएये आपको में बताता हूँ की कैसे आप सफल हो सकते हैं ।

1. कंपनी के प्रोडक्ट का स्वयं इस्तेमाल करें

2. प्रोडक्ट के बारे मे अन्य लोगों को भी बताएं और कंपनी की जानकारी दे

3. आपके आसपास के दोस्तों और मिलने जुलने वालो की एक लिस्ट बनाएं

4. लोगों को इस बिजनेस की जानकारी देकर इस बिज़नेस में इन्वाइट करें

5. उन्हे आप बिज़नेस प्लान दिखाएं और कंपनी में जुड़ने के फायदे बताये

6. सभी का समय समय पर फॉलो अप करें

7. नेटवर्क मार्केटिंग स्किल सीखें

FOREVER LIVING PRODUCTS MARKETING PLAN – SIMPLE AND PURE: फॉरएवर लिविंग उत्पाद विपणन योजना – सरल और शुद्ध

Forever Living Products Company Details In Hindi: आइए अब एफएलपी की अनूठी मार्केटिंग योजना पर एक नजर डालते हैं जो हमारे दर्शन को सही ठहराती है कि हर किसी को अपनी इच्छित आय अर्जित करने का समान अवसर मिलना चाहिए, बशर्ते वे इसे प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रयास करने के लिए तैयार हों। एफएलपी की मार्केटिंग योजना आपको भी बनाए रखती है आप सफलता के किसी भी स्तर पर सुरक्षित रहें। इसलिए एक बार जब आप मार्केटिंग योजना में किसी भी स्थान पर पहुंच जाते हैं, तो आप अपनी टीम की सफलता का भी आनंद लेंगे क्योंकि मार्केटिंग योजना किसी भी चूक की अनुमति नहीं देती है। एफएलपी मार्केटिंग योजना की अनूठी विशेषताएं नीचे दी गई हैं: Forever Living Products Company Details In Hindi

. कोई ज्वाइनिंग फीस नहीं . कोई वार्षिक शुल्क और कोई नवीनीकरण शुल्क नहीं! . नोवस ग्राहक स्तर से प्रायोजन प्रारंभ करें . 100% खुदरा मूल्य पर बोनस का भुगतान . बोनस का भुगतान सीधे कंपनी द्वारा किया जाता है . सभी स्तरों पर 21% स्वचालित खुदरा लाभ उपलब्ध है . निःशुल्क कंपनी प्रशिक्षण एवं सेमिनार . कोई भण्डारण व्यय नहीं . कभी भी किसी स्थिति या स्तर से पीछे न हटें ​. उत्पाद स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर वितरित किए गए

12 – फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स पर दी जाने वाली आय के प्रकार

1. खुदरा लाभ 43% तक खुदरा लाभ 2. नोवस ग्राहक लाभ: व्यक्तिगत रूप से प्रायोजित नोवस ग्राहक खरीदारी पर 21% का स्वचालित खुदरा लाभ। 3. व्यक्तिगत बोनस: आपके समूह की खुदरा बिक्री पर 5% से 18% 4. नोवस ग्राहक बोनस: व्यक्तिगत रूप से प्रायोजित नोवस ग्राहकों या उनकी डाउनलाइन पर 5% से 18% 5. वॉल्यूम बोनस: आपके ग्रुप वॉल्यूम की खुदरा बिक्री पर 3% से 13%। 6. नेतृत्व बोनस: पहली, दूसरी और तीसरी पीढ़ी के प्रबंधकों पर 6%, 3%, 2% ​7. जेम बोनस: डाउन-लाइन प्रबंधकों की आय में वृद्धि 8. अर्जित प्रोत्साहन कार्यक्रम ​{फॉरएवर2ड्राइव}: रु. 21,800/- से 43,200/- 9. घरेलू यात्रा: दो लोगों के लिए सभी खर्चों का भुगतान 10. वैश्विक रैली: दुनिया भर में विदेशी यात्राएं जीतें 11. अध्यक्ष का बोनस: वार्षिक अध्यक्ष के बोनस कार्यक्रम के लिए गुणवत्ता। 12. ईगल मैनेजर्स रिट्रीट: हर साल विदेशी अंतरराष्ट्रीय गंतव्य के लिए अर्हता प्राप्त करें और यात्रा करें।

उपरोक्त ‘एफएलपी-मार्केटिंग प्लान-चार्ट’ को बेहतर ढंग से समझने के लिए नीचे दी गई पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें: Forever Living Products Company Details In Hindi

*आपके लिए कुछ उपयोगी जानकारी। Forever Living Products Company Details In Hindi Forever Business Owner (FBO)  फॉरएवर बिजनेस ओनर (एफबीओ) 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र का एक व्यक्ति है, जिसने एफबीओ आवेदन पूरा कर लिया है और एफएलपी इंडिया अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा व्यक्तिगत रूप से प्रमाणित किया गया है। एफबीओ प्रकाशित लागू मूल्य + करों पर एफएलपी इंडिया से उत्पाद खरीदते हैं। Novus Customer “नोवस ग्राहक” एक एफबीओ है जो नोवस ग्राहक दर पर उत्पाद खरीदने का हकदार है और जिसने सहायक पर्यवेक्षक स्तर हासिल नहीं किया है। एक “ACTIVE FBO” एक एफबीओ है जिसके पास कैलेंडर माह के दौरान अपने देश में चार या अधिक केस क्रेडिट हैं, जिनमें से कम से कम एक व्यक्तिगत केस क्रेडिट है। सक्रिय केस क्रेडिट व्यक्तिगत रूप से या व्यक्तिगत रूप से प्रायोजित नोवस ग्राहकों से प्राप्त किए जा सकते हैं। एफबीओ की सक्रिय स्थिति हर महीने स्थापित की जाती है। Case Credit “केस क्रेडिट” एफएलपी इंडिया मार्केटिंग प्लान में निर्धारित एफबीओ के लिए उन्नति, बोनस, पुरस्कार और अर्जित प्रोत्साहन के माप की एक इकाई है। प्रत्येक उत्पाद को एक निश्चित केस क्रेडिट मान दिया जाता है जिसे मार्केटिंग योजना पर विभिन्न योग्यताओं के लिए संचित किया जा सकता है। Retail Customer “खुदरा ग्राहक” वह व्यक्ति है जो व्यक्तिगत उपयोग से उत्पाद खरीदता है। Forever Living Products Company Details In Hindi स्तर-1: नोवस ग्राहक Novus Customer : 1. 21% स्वचालित खुदरा लाभ अर्जित करें [मतलब- नोवस ग्राहक की व्यक्तिगत खरीदारी के रूप में अपने अधीन प्रायोजक व्यक्तियों से 21% नोवस ग्राहक लाभ अर्जित करें] – 2. 18% तक खुदरा लाभ अर्जित करें [मतलब- नोवस ग्राहक स्तर पर आप कंपनी से नोवस ग्राहक मूल्य (15% छूट मूल्य) पर उत्पाद खरीद सकते हैं और उन्हें अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर बेच सकते हैं और 18% तक खुदरा लाभ का आनंद ले सकते हैं] – इसके अलावा, 15% छूट मूल्य पर उत्पाद प्राप्त करें आपके व्यक्तिगत उपयोग के लिए नोवस ग्राहक स्तर। उत्पाद खरीद के लिए न्यूनतम रु. 1000/- का ऑर्डर आवश्यक है। मासिक खरीदारी की कोई आवश्यकता नहीं. एक आवेदन भरें – शामिल होने के लिए कोई शुल्क नहीं – आवेदन पत्र को छोड़कर – किसी भी निकटतम केंद्र पर निःशुल्क प्रशिक्षण और सेमिनार में भाग लें – दूसरों को कंपनी की बैठक में लाएँ। अपने अधीन नए नोवस ग्राहक को प्रायोजित करना प्रारंभ करें। Forever Living Products Company Details In Hindi

स्तर-2: सहायक पर्यवेक्षक Assistant Supervisor-*2सीसी: 1.21% स्वचालित खुदरा लाभ से कमाएं [मतलब- नोवस ग्राहक की व्यक्तिगत खरीदारी के रूप में अपने अधीन प्रायोजक व्यक्तियों से 21% नोवस ग्राहक लाभ अर्जित करें] – 2. 43% तक खुदरा कमाएं लाभ [मतलब- सहायक पर्यवेक्षक स्तर पर आप कंपनी से थोक मूल्य (30% छूट मूल्य) पर उत्पाद खरीद सकते हैं और उन्हें अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर बेच सकते हैं और 43% तक खुदरा लाभ का आनंद ले सकते हैं] – 3. साथ ही 5% कमाएं। नोवस ग्राहक बोनस/नोवस ग्राहक/व्यक्तिगत खुदरा बिक्री पर व्यक्तिगत बोनस – 30% छूट उत्पाद प्राप्त करें – सफलता बैठकों में भाग लें – सक्रिय योग्यता – अपनी सफलता रेखाओं को प्रायोजित करना और बनाना शुरू करें। Forever Living Products Company Details In Hindi

स्तर-3: पर्यवेक्षक Supervisor -*25सीसी: 1. 21% स्वचालित खुदरा लाभ अर्जित करें [मतलब – नोवस ग्राहक की व्यक्तिगत खरीदारी के रूप में अपने अधीन प्रायोजक व्यक्तियों से 21% नोवस ग्राहक लाभ अर्जित करें] – 2. 43% तक खुदरा लाभ अर्जित करें [ इसका मतलब है- पर्यवेक्षक स्तर पर आप कंपनी से थोक मूल्य (30% छूट मूल्य) पर भी उत्पाद खरीद सकते हैं और उन्हें अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर बेच सकते हैं और 43% तक खुदरा लाभ का आनंद ले सकते हैं] – 3. साथ ही 8% नोवस ग्राहक कमाएं नोवस ग्राहक/व्यक्तिगत खुदरा बिक्री पर बोनस/व्यक्तिगत बोनस – 4. साथ ही सहायक पर्यवेक्षक और उनकी डाउन-लाइन समूह खुदरा बिक्री पर 3% बोनस अर्जित करें – सफलता बैठकों में भाग लें – सक्रिय योग्यता – प्रायोजन जारी रखें और अपनी सफलता की रेखाएँ बनाएं। स्तर-4: सहायक प्रबंधक Assistant Manager -*75सीसी: 1. 21% स्वचालित खुदरा लाभ अर्जित करें [मतलब – नोवस ग्राहक की व्यक्तिगत खरीदारी के रूप में अपने अधीन प्रायोजक व्यक्तियों से 21% नोवस ग्राहक लाभ अर्जित करें] – 2. 43% तक खुदरा लाभ अर्जित करें [मतलब- सहायक प्रबंधक स्तर पर आप कंपनी से उत्पाद थोक मूल्य (30% छूट मूल्य) पर भी खरीद सकते हैं और उन्हें अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर बेच सकते हैं और 43% तक खुदरा लाभ का आनंद ले सकते हैं] – 3. प्लस 13% कमाएं नोवस ग्राहक बोनस/नोवस ग्राहक/व्यक्तिगत खुदरा बिक्री पर व्यक्तिगत बोनस – 4. प्लस सहायक पर्यवेक्षक और उनके डाउन-लाइन समूह खुदरा बिक्री पर 8% बोनस अर्जित करें – 5. प्लस पर्यवेक्षक और उनके डाउन-लाइन समूह खुदरा बिक्री पर 5% बोनस अर्जित करें – सफलता बैठक में भाग लें – सक्रिय योग्यता – प्रायोजन जारी रखें और अपनी सफलता की रेखाएँ बनाएँ। Forever Living Products Company Details In Hindi स्तर-5: प्रबंधक Manager -*120सीसी: 1. 21% स्वचालित खुदरा लाभ अर्जित करें [मतलब – नोवस ग्राहक की व्यक्तिगत खरीदारी के रूप में अपने अधीन प्रायोजक व्यक्तियों से 21% नोवस ग्राहक लाभ अर्जित करें] – 2. 43% तक खुदरा लाभ अर्जित करें [ इसका मतलब है- सहायक प्रबंधक स्तर पर आप कंपनी से उत्पाद थोक मूल्य (30% छूट मूल्य) पर भी खरीद सकते हैं और उन्हें अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर बेच सकते हैं और 43% तक खुदरा लाभ का आनंद ले सकते हैं] – 3. 18% नोवस ग्राहक कमाएं नोवस ग्राहक/व्यक्तिगत खुदरा बिक्री पर बोनस/व्यक्तिगत बोनस – 4. साथ ही सहायक पर्यवेक्षक और उनकी डाउन-लाइन समूह खुदरा बिक्री पर 13% बोनस अर्जित करें – 5. साथ ही पर्यवेक्षक और उनकी डाउन-लाइन समूह खुदरा बिक्री पर 10% बोनस अर्जित करें – 6. . साथ ही सहायक प्रबंधक और उनके समूह खुदरा बिक्री पर 5% बोनस अर्जित करें – सफलता बैठकों में भाग लें – सक्रिय योग्यता – प्रायोजन जारी रखें और अपनी सफलता की रेखाएं बनाएं। फॉरएवर टीम मार्केटिंग लोगों के बीच जानकारी साझा करने का एक तरीका है जिसके परिणामस्वरूप उत्पाद निर्माता से उपभोक्ता तक पहुंचता है। फॉरएवर टीम मार्केटिंग में, जब लोग आपके द्वारा सुझाए गए उत्पाद को आज़माते हैं, तो आप बोनस और कमीशन कमाते हैं। एक एफएलपी उद्यमी के रूप में आपकी सफलता आंतरिक अंतर्राष्ट्रीय इकाइयों में मापी जाती है जिन्हें केस क्रेडिट (सीसी) कहा जाता है। यह आपको लक्ष्य निर्धारित करने और हासिल करने के लिए उपयोग करने के लिए एक आसान मार्गदर्शिका देता है। जैसे ही आप निर्दिष्ट केस क्रेडिट स्तर तक पहुँचते हैं, आपको उन्नति, बोनस, पुरस्कार और अर्जित प्रोत्साहन से पुरस्कृत किया जाएगा। अपनी सक्रिय योग्यता पूरी करें. अपनी सफलता रेखा को प्रायोजित करना और बनाना जारी रखें। Forever Living Products Company Details In Hindi

स्तर-5: मैनेजर पोजीशन लेवल पूरा करने के बाद, आप सीनियर, सोरिंग, सैफायर, डायमंड सैफायर, डबल डायमंड, ट्रिपल डायमंड, डायमंड सेंचुरियन और ईगल मैनेजर पोजीशन लेवल भी हासिल कर सकते हैं। Forever Living Products Company Details In Hindi ​ एफएलपी मार्केटिंग योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया है:  इसके अलावा यह चित्रण एफएलपी मार्केटिंग योजना के विभिन्न स्तरों और व्यक्ति जिस स्तर तक पहुंचता है उसके अनुसार अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर सकता है। Forever Living Products Company Details In Hindi एफएलपी की मार्केटिंग योजना का मूल लक्ष्य बिक्री को बढ़ावा देना और उपभोक्ताओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों का उपयोग करना है। Forever Living Products Company Details In Hindi: एफएलपी उपभोक्ताओं और फॉरएवर बिजनेस ओनर्स (एफबीओ) को उत्पादों के उपयोग से अपने जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने का अवसर प्रदान करता है, और कार्यक्रम को ठीक से काम करने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति को सफलता तक समान पहुंच प्रदान करता है। अधिकांश व्यावसायिक अवसरों के विपरीत, एफएलपी इंडिया के प्रतिभागियों के लिए शायद ही कोई वित्तीय जोखिम है क्योंकि न्यूनतम पूंजी निवेश की आवश्यकता नहीं है। एफएलपी में मुआवजा उसके उत्पादों की बिक्री पर आधारित है। फॉरएवर बिज़नेस ओनर एक स्वतंत्र ठेकेदार होता है जिसकी सफलता या विफलता उसके व्यक्तिगत प्रयासों पर निर्भर करती है। एफएलपी ने विश्वव्यापी कार्यक्रम भी डिजाइन किया है जो दुनिया भर में एफबीओ को उन सभी देशों में अपने व्यवसाय का विस्तार करने का अवसर प्रदान करता है जहां एफएलपी ने आधिकारिक तौर पर व्यवसाय स्थापित किया है। एफबीओ को अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय के मालिक होने से बढ़ी हुई आय और प्रतिष्ठा का लाभ मिलता है, साथ ही वे दूसरों को उनके स्वास्थ्य, सौंदर्य और पोषण में मदद करते हैं। एक बार जब आप एक एफबीओ आवेदन भरते हैं और आपका प्रायोजक आपको कंपनी के साथ पंजीकृत करता है, तो आप कंपनी की मार्केटिंग योजना में एक नोवस ग्राहक बन जाते हैं। अब आपके पास नोवस ग्राहक मूल्य पर कंपनी से उत्पाद खरीदने और उन्हें एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) पर बेचने का विशेषाधिकार है। यह 18% मार्क अप रिटेल है जिसका आप कंपनी में शामिल होने पर तुरंत आनंद ले सकते हैं! इसके अलावा आप अपना नया प्रॉस्पेक्टस ला सकते हैं और उन्हें कार्यक्रम में हस्ताक्षरित कर सकते हैं और आनंद ले सकते हैं और उनकी व्यक्तिगत खरीदारी से 21% का स्वचालित खुदरा लाभ (नोवस ग्राहक लाभ) अर्जित करना शुरू कर सकते हैं। एफएलपी एफबीओ पर उत्पादों को खरीदने और उन्हें पहले अपने व्यक्तिगत उपभोग के लिए उपयोग करने पर जोर देता है, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उनकी सिफारिश करने से पहले उत्पादों के लाभों का अनुभव स्वयं करता है। यदि आपको लगता है कि एफएलपी रेंज में पेश किए गए उत्पाद आपके लिए विपणन योग्य हैं और आपको मार्केटिंग योजना आकर्षक लगती है, तो आप मार्केटिंग योजना में अगले स्तर – सहायक पर्यवेक्षक के लिए प्रतिबद्ध होकर कंपनी के साथ भागीदार बनने का निर्णय ले सकते हैं। थोक योग्य सहायक पर्यवेक्षक के स्तर को प्राप्त करने के लिए आप किसी एक महीने या लगातार दो कैलेंडर महीनों की अपनी व्यक्तिगत खरीदारी से 2 केस क्रेडिट जमा कर सकते हैं। सहायक पर्यवेक्षक के स्तर पर आप अपनी टीम से अपने नोवस ग्राहक लाभ के अतिरिक्त मार्केटिंग योजना के अनुसार बोनस अर्जित करना शुरू कर सकते हैं। Forever Living Products Company Details In Hindi आपकी टीम एफबीओ के साथ बढ़ती है, और वे आपके साथ-साथ सहायक पर्यवेक्षक से पर्यवेक्षक तक मार्केटिंग योजना पर प्रगति करते हैं। सहायक प्रबंधक और अंत में प्रबंधक, आप 43% खुदरा मार्क अप के साथ-साथ बोनस के रूप में कंपनी से मिलने वाले मुआवज़े का लाभ लेना शुरू कर देते हैं। (उपर्युक्त विपणन योजना-चार्ट-चित्रण देखें।) अन्य कंपनियों पर एफएलपी की बढ़त यह है कि सभी बोनस की गणना खुदरा मूल्य पर की जाती है, न कि उस थोक मूल्य पर जो आप अपनी व्यक्तिगत खरीदारी पर भुगतान करते हैं। खुदरा मूल्य थोक मूल्य पर 43% तक अंकित है।

यह प्रतिबद्धता है जो हम अपने एफबीओ को देते हैं। मार्केटिंग योजना पर एफबीओ द्वारा प्राप्त प्रत्येक स्तर स्थायी होता है और इसलिए उन्हें इन स्तरों के लिए पुनः अर्हता प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं होगी। टीम या नेटवर्क में कोई भी एफबीओ प्रबंधक स्तर हासिल करने तक अपने प्रायोजक के स्तर को पार नहीं कर पाएगा। जब एक एफबीओ एक मान्यता प्राप्त प्रबंधक बन जाता है और वे फॉरएवर बिजनेस ओनर्स के रूप में सफलता प्राप्त करने में मदद करने के इरादे से अपनी विभिन्न डाउन-लाइन/टीम के साथ काम करते हैं, और वे अपनी टीम में एक या दो प्रबंधक विकसित करते हैं, तो वे लीडरशिप बोनस के लिए पात्र बन जाते हैं। कंपनी की मार्केटिंग योजना द्वारा निर्धारित मुआवजे के अतिरिक्त। यदि कंपनी की मार्केटिंग योजना में कोई प्रबंधक अपनी पहली पीढ़ी के डाउन-लाइन में दो प्रबंधक विकसित करता है, तो यह प्रबंधक वरिष्ठ प्रबंधक कहलाता है। इसी प्रकार, पहली पीढ़ी के पांच प्रबंधकों वाले प्रबंधकों को सोरिंग मैनेजर कहा जाता है और पहली पीढ़ी के नौ प्रबंधकों वाले प्रबंधकों को सफायर मैनेजर्स कहा जाता है (कृपया कंपनी पॉलिसी हैंड-बुक देखें) एक लीडरशिप बोनस योग्य जेम मैनेजर, जिसके पास योग्यता वाले देश में, चालू माह के दौरान सक्रिय पहली पीढ़ी के प्रायोजित प्रबंधकों की आवश्यक संख्या है, या एक प्रबंधक के साथ अलग-अलग प्रायोजित डाउन-लाइनों की आवश्यक संख्या है, जिसके पास इस दौरान 25 या अधिक केस क्रेडिट हैं। पिछले महीने, उस महीने के दौरान उस देश में अर्जित उसकी पहली, दूसरी और तीसरी पीढ़ी के प्रबंधकों की व्यक्तिगत और गैर-प्रबंधक मान्यता प्राप्त घरेलू बिक्री की कुल एसआरपी के आधार पर अतिरिक्त बोनस प्राप्त होगा। इस अतिरिक्त बोनस को जेम बोनस कहा जाता है। एफएलपी एक कमाई प्रोत्साहन कार्यक्रम भी प्रदान करता है जिसे फॉरएवर2ड्राइव के नाम से भी जाना जाता है जिसे एफबीओ आम तौर पर कार या घर खरीदने के लिए किस्त के रूप में उपयोग करता है। इसलिए इस प्रोत्साहन कार्यक्रम को कंपनी के एफबीओ द्वारा प्यार से कार प्लान प्रोत्साहन कहा जाता है (कृपया कंपनी पॉलिसी हैंड-बुक देखें)। अब तक एफएलपी इंडिया ने सैकड़ों से अधिक Qualifiers को यह प्रोत्साहन कार्यक्रम प्रदान किया है। Forever Living Products Company Details In Hindi

एफएलपी द्वारा दिया जाने वाला एक और प्रोत्साहन ग्लोबल रैली में भाग लेने के लिए अंतर्राष्ट्रीय यात्रा है। जो प्रबंधक प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक 1500 की न्यूनतम वार्षिक केस क्रेडिट आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, वे ग्लोबल रैली के लिए सभी व्यय-भुगतान यात्रा के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे, साथ ही नकद खर्च में $500 (या घरेलू मुद्रा में समतुल्य)। कंपनी मैनेजर और उनके जीवनसाथी को 6 दिन और 5 रातों के लिए दुनिया में कहीं भी रैली स्थान पर ले जाएगी। प्रबंधक और उनके पति/पत्नी कार्यकारी कर्मचारियों से मिलेंगे और रैली, प्रशिक्षण और प्रेरक बैठकों में भाग लेंगे। यदि पति/पत्नी यात्रा करने में सक्षम नहीं हैं, तो एफबीओ किसी अतिथि को रैली में ला सकता है। Forever Living Products Company Details In Hindi

किसी भी गरीब व्यक्ति के लिए ही है बिजनेस आसान तो बिल्कुल नहीं होने वाला है

FOREVER LIVING PRODUCTS COMPANY DETAILS IN BROWSE PDF:      >> CLICK HERE <<

यह भी पढ़े 👉

मोदी केयर बिजनेस प्लान भारत का पहला नेटवर्क मार्केटिंग प्लान

सेफ शोप बिजनेस प्लान

 BLUE LIFE KYA HAI INCOME FULL DETAIL IN HINDI

Forever Living Products Company Details In Hindi: देखिए मित्रों यह था Forever Living Products Company Details In Hindi   में दोस्तों आज मैंने आपको flp company के इतिहास के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की मैंने आपको कंपनी के प्रोडक्ट से लेकर इसके मालिक तथा टर्नओवर आदि सभी प्रकार की जानकारी दी यदि आपका कोई भी सवाल हो फॉरएवर लिविंग कंपनी के बारे में तो आप हमें कमेंट करके या मेल करके पूछ सकते हैं 

Forever Living Company कितने देशों में चल रही है?

Forever एक मल्टी नेशनल कंपनी है और 57 देशों में इसके 800 से अधिक स्टोर हैं।

Forever Living में जुड़ना चाहिए या नही?

Forever Living एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो MLM प्लान पे काम करती है, इसलिए सबसे पहले नेटवर्क मार्केटिंग की पूरी जानकारी ले लें फिर इसमें ज्वाइन करने का निर्णय करें। नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट  businessplanhindi.in  पर विजिट कर सकते हैं।

FLP से कितने पैसे कमाएं जा सकते हैं?

यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है तो इसमें यह कहना मुश्किल है की आप कितना कमा सकते हैं लेकिन यदि आप इसमें एक अच्छे लेवल पर पहुंच जाएंगे तो महीने के लाखों रुपए आराम से कमा सकते हैं।

क्या Forever Living Products Company यह रियल है या फ्रॉड है?

नहीं, यह एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है क्योंकि यह भारत सरकार द्वारा जारी डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइंस को फॉलो करती है।

Admin

आप सभी का आपकी अपनी वेबसाइट businessplanhindi.in में स्वागत है मुझे बिज़नेस, पढाई, और जनरल नॉलेज के बारे में पढ़ना और उसकी जानकारी देना बहुत पसंद है इसी लिए मैंने ये वेबसाइट बनायीं है आप सभी अपना प्यार इस पर बनाये रखे धन्यवाद

2 thoughts on “ Forever Living Products Company Details In Hindi | FLP की पूरी जानकारी 2023 फॉरएवर कंपनी कितने देशों में चल रही है ”

Great piece of content. I really appreciate the writer who took great initiative to create such a wonderful content.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

learn

FLP Company Profile In Hindi | फॉरेव्हर लिविंग कंपनी प्रोफाइल हिंदी में

Table of Contents

दोस्तों अगर आप Forever Living Company के बारे में जानना चाहते हैं और FLP Company Profile In Hindi सर्च कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए इम्पॉर्टन्ट है।

इस आर्टिकल में हम “फॉरेव्हर कंपनी” के बारे में सम्पूर्ण विस्तार से जानकारी पर चर्चा करने वाले है। तो अगर आप Forever Company के बारे में पूरी जानकारी समझना चाहते है, तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें, क्योकीं Forever living Products Company Details in Hindi इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको जानकारी लेंने के लिए और कहीं भी जाने की जरूरत नही पड़ेगी।

तो चलिए बिना देरी किए सीधे विषय पर आते हैं और जानते है FLP Company Profile के बारे में।

FLP Profile In Hindi – FLP क्या हैं?

यह एक डायरेक्ट सेल्लिंग, नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जो साल 2005 में MCA के अंतर्गत रजिस्टर्ड हुई थी, कपंनी का पुरा नाम Forever Living Imports (India) Pvt. Ltd हैं और FLP Full Form – “Forever Living Products” यह हैं।

कपंनी का मुख्य ऑफिस महाराष्ट्र के मुंबई, शहर में स्थित है। और वर्तमान समय में Forever Living कंपनी में तीन डायरेक्टर हैं, जिनके नाम – प्रवीण सुधाकरराव भेळकर, संजय धोंडू भोसतेकर और नवाज डी घासवाला है।

यह एक प्रोडक्ट बेस MLM कंपनी है, जो डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्रि में Network Marketing Plan पर काम करती है। मतलब यहाँ डायरेक्टली कस्टमर तक प्रोडक्ट पहुचायें जाते हैं, बेचे जाते हैं। फिर उन कस्टमर को कपंनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनने का अवसर दिया जाता हैं और इस तरह से यह प्रोसेस आगे बढता जाता है।

इसी लिये यह डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी होने के कारण कोई भी पर्सन फॉरेव्हर लिविंग प्रॉडक्ट्स कंपनी में बतौर डायरेक्ट सेलर या डिस्ट्रिब्युटर के रूप में जॉईन कर के इस में काम कर सकता है।

अभी तक आपने कितना कमाया क्या जवाब दें?

FLP Company Profile

कंपनी नाम : FOREVER LIVING PRODUCTS (INDIA) PVT. LTD.

डायरेक्टर्स नाम : नवाज डी घासवाला, प्रवीण सुधाकरराव भेळकर, संजय धोंडू भोसतेकर

CIN नंबर : U74120MH2005PTC152597

रजिस्ट्रेशन नंबर : 152597

इंकॉर्पोरेशन तारीख : 12 / 04 / 2005.

कपंनी रजिस्टर्ड ऍड्रेस : FOREVER PLAZA, THE SILVER MIST, 74, HILL ROAD, BANDRA (WEST), Mumbai City MH 400050.

कंपनी कॅटेगरी : Company limited By Shares

कंपनी सबकॅटेगरी : Non-govt Company

क्लास ऑफ कंपनी : Private

GST नंबर : 27AAACF8842Q1ZY

PAN नंबर : AAACF8842Q

ई-मेल : [email protected]

कस्टमर केअर नंबर : +91 22 6641 4000

वेबसाईट : www.foreverliving.com

कंपनी स्टेटस : Active

अभी तक FLP Company Profile in Hindi इस आर्टिकल में आपने जितनी भी जानकारी पढी वह आपको समझ आयी होगीं।

Forever Living प्रॉडक्ट्स डिटेल्स

“फॉरेव्हर लिविंग कपंनी के पास प्रोडक्ट की काफी बड़ी रेंज मौजूद है, जिसमे हेल्थ केयर प्रॉडक्ट, वेलनेस प्रॉडक्ट, पर्सनल केयर, फूड प्रोडक्ट और हेयर केयर जैसी लगभग सभी कॅटेगरी के प्रोडक्ट शामिल हैं।

कपंनी में अधिक मात्रा में प्रोडक्ट मौजूद होने के कारण कपंनी के डायरेक्ट सेलर या डिस्ट्रीब्यूटर और कस्टमर के लिए प्रोडक्ट खरीदारी व बिक्री के लिए कई सारे ऑपशन्स मौजूद रहते हैं, जिससे कोई भी व्यक्ती अपनी पसंद से प्रॉडक्ट की खरीदारी कर सकता हैं।

इन के प्रॉडक्ट क्वालिटी की बात करें तो प्रॉडक्ट की पैकेजिंग काफी अच्छी हैं, लेकिन मार्केट के मुकाबले इन के प्रोडक्ट थोड़े महंगे जरूर होते हैं, अगर आप फल्प कपंनी के डायरेक्ट सेलर या डिस्ट्रीब्यूटर बनते हैं तो कपंनी के तरफ से आपको एक अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिलता है।

कंपनी का सबसे अधिक सेल होने वाला प्रोडक्ट Aloe Vera Gel जिसकी एक लीटर बोतल की कीमत 1672 रुपयें तक है। तो इस प्रॉडक्ट के अलावा Forever Living Company के पास कई अलग अलग कॅटेगरी के प्रोडक्ट अव्हेलेबल हैं जिनकी लिस्ट आप Forever living products Company Details in hindi इस आर्टिकल में देख सकते हैं।

  • Immune Health
  • Drinks Products
  • Bee Products
  • Nutritional Products
  • Personal Care
  • Household Products
  • Essential Oil
  • Accessories
  • Weight Management

FLP बिजनेस डिटेल्स

Forever Living Products Company नेटवर्क मार्केटिंग पर काम करती है, जिस में कोई भी पर्सन एक डायरेक्ट सेलर या डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जॉईन सकता है और डायरेक्ट सेल्लिंग का काम करके पैसा कमा सकता है। इस कपंनी में जुडे हुये व्यक्ती को FBO (Forever Business Owner) कहाँ जाता है। कपंनी में जॉईन होने के बाद डायरेक्ट सेलर या डिस्ट्रीब्यूटर दो मुख्य काम करने होते हैं।

  • प्रोडक्ट खरीदारी व बिक्री करना

पहला काम कपंनी में आप फ्री साइनअप कर सकते हैं, लेकिन जुड़ने के बाद आपको कंपनी से 2CC यानी 30,000 रुपये के प्रोडक्ट खरीदने होंगे जिससे आपको कपंनी में Assistant Supervisor का रैंक मिलता है। और उन खरीदे हुये प्रॉडक्ट का उपयोग आप खुद के लिए कर सकते हैं, या फिर उन प्रोडक्ट की बिक्री कर सकते है, सेल कर सकते हैं जिससे आप अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं।

  • रिक्रूटमेंट करना

दुसरा काम प्रोडक्ट खरीदने के बाद यह काम सबसे इम्पॉर्टन्ट होता है उसे रिक्रूटमेंट कहते हैं। यानी FLP कंपनी में आपको आपके पहचान के अन्य लोगों को भी जोड़ना होता हैं और उनसे भी कपंनी के प्रोडक्ट खरीदने को कहना होगा,

जब आपके डाउन लाइन में जुडे हुये लोग प्रोडक्ट की खरीदारी या बिक्री करेंगे तो आपको Forever Living Company से कमीशन मिलेगा। FLP में बहुत सारे रैंक हैं, जो टीम के द्वारा प्रोडक्ट खरदीने पर मिलते है और हर बढ़ते रैंक के साथ आपकी कमाई भी बढ़ती है। इस तरह आप नेटवर्क बिल्ड करके महीने में लाख रुपये भी कमा सकते हैं। तो FLP Company Profile में जुड़ने के बाद आपको यह दो मुख्य काम करने होते हैं

FLP Company के फायदे –

FLP में आप पार्ट टाइम और फुल टाइम आपके समय के अनुसार काम कर सकते हैं। FLP में आप किसी भी लोकेशन से काम कर सकते हैं, यहाँ कोई फिक्स जगह नहीं होती। FLP में आप अपने मर्जी नुसार काम करके चाहें जितनी कमाई कर सकते हैं, और महिने के लाखो रुपये ले सकते हैं। FLP में आपको स्किल डेवलपमेंट, पब्लिक स्पीकिंग, कम्युनिकेशन, प्रेजेंटेशन यह सभी स्किल फ्री में डेवलप कर सकते हैं। FLP में आपको देश विदेश घूमने का मौका दिया जाता है।

तो इसी तरह और भी कही अलग अलग फायदे आपको FLP Company में मिल सकते हैं

FLP Company के नुकसान –

कपंनी में जुडने के लिए आपको पैसे लगाकर कुछ प्रोडक्ट खरीदने होंगे। कपंनी में कोई फिक्स सैलरी नही मिलती, जब आप प्रोडक्ट सेलिंग करेंगे तभी आपको कमीशन मिलेगा। अगर आपको ज्यादा पैसे कमाने हैं, तो आपको ज्यादा लोगों को अपने साथ टीम में जोडना होगा। FLP में कामयाब होना है, तो नेटवर्क मार्केटिंग स्किल्स जैसे सेल्स, फॉलोअप आपको सीखना होगा।

FLP कपंनी में सफल कैसे बनें?

  • कंपनी के प्रोडक्ट को खुद इस्तेमाल करें।
  • प्रोडक्ट के बारे मे ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताएं।
  • आपके जान पहचान के लोगों की लिस्ट बनाएं।
  • लिस्ट लोगों को FLP बिजनेस में इन्वाइट करें।
  • लोगों को FLP कपंनी का प्लान दिखाएं।
  • सभी ओगों का फॉलो अप करें।
  • सभी नेटवर्क मार्केटिंग स्किल अच्छे से सीखें।

FLP Company Profile में जुडना चाहिए या नही?

जैसा पहले आपको बताया कि FLP एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जो प्रोडक्ट सेल होने पर कमीशन देती है। इसमें कोई फिक्स कमाई नहीं मिलती, इसलिए अगर आप फिक्स कमाई कमाना चाहते हैं, तो यह व्यवसाय आपके लिए उपयुक्त नहीं हो सकता।

लेकिन अगर आप अपने समय से काम करना चाहते हैं और अपने काम के अनुसार कमाई करना चाहते हैं, तो FLP व्यवसाय आपके लिए एक बेहतर मौका हो सकता है, क्योंकि इस से आप अपनी काम के अनुसार असीमित कमाई कर सकते हैं।

अगर आप FLP Hindi में शामिल होने का विचार कर रहे हैं, तो सबसे पहले नेटवर्क मार्केटिंग कौशल सीखें और सीखकर व्यवसाय करें। क्योंकि इसमें सिर्फ शामिल हो जाने से पैसे नहीं मिलेंगे, आपको सही तरीके से काम और मेहनत करना होगा तब ही आप FLP में सफल हो सकते हैं।

आपने FLP Company Profile in Hindi इस आर्टिकल में आपने FLP क्या हैं फिर FLP कंपनी प्रोफाइल, तथा बिजनेस के बारे में सम्पूर्ण विस्तार से पढा और समझा तो अब आप अच्छे से जान गए होंगे की FLP कपंनी कैसें काम करती है।

तो अगर आपको यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद लगा तो इसे 2 लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वह लोग भी FLP Company Profile in Hindi में विस्तार से जान सकें।

  • मैं जानना चाहता हूँ कि कौनसे मिस्टेक Network Marketing में बहुत डेंजर हो सकता हैं।
  • Flabia Fresh Products List | फ्लॅबिआ फ्रेश प्रॉडक्ट प्राईज लिस्ट
  • Teamex Product Price List जानियें हिंदी में!
  • नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में अपने दिन की शुरुआत कैसे करें?

You Might Also Like

Read more about the article Yashbiz Kya Hai – यशबिज क्या है? | Yashbiz Company Kya Hai Hindi?

Yashbiz Kya Hai – यशबिज क्या है? | Yashbiz Company Kya Hai Hindi?

Read more about the article Tranzindia Company Details | Products Price List | Real or Fake | Tranzindia Salary 2024

Tranzindia Company Details | Products Price List | Real or Fake | Tranzindia Salary 2024

Read more about the article Smartway India Enterprises LLP Kya Hai In Hindi | Smartway Business & Income Plan

Smartway India Enterprises LLP Kya Hai In Hindi | Smartway Business & Income Plan

Leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

TechMistri

फॉरएवर कंपनी क्या है? बिज़नेस या बड़ा घोटाला

इस लेख में आपको Forever Living Products नामक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इसे फॉरएवर कंपनी या FLP के नाम से भी जाना जाता है और इसके प्रचारक इससे जुड़े कई बड़े वादे करते है।

Forever Living की पूरी सच्चाई जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Forever Living क्या है?

Forever Living Products एरिज़ोना, अमेरिका में शुरू हुई एक प्रॉडक्ट आधारित डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। Forever Living के फाउंडर का नाम Rex Maughan है, जो एक अमेरिकी बिज़नेस-मेन है।

rex_maughan

Forever Living की शुरुआत, 1978 में हुई थी और अभी यह 160 देशों में फैली हुई है।

25 जनवरी 2011 को FLP भारत में MCA के अंतर्गत रजिस्टर होती है और यह लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में से एक है।

Forever Living के ज्यादातर प्रोडक्ट हेल्थ, न्यूट्रिशन और कास्मेटिक के ही है, जैसे Forever Argi+ और Forever C Plus । वही Forever Living सबसे बड़े एलो वेरा प्लांट का दावा भी करती है।

Company Profile

Forever living products.

जैसा की पहले बताया है, कि Forever Living के प्रॉडक्ट एलो वेरा की खेती और मधुमक्खी पालन पर आधारित है। जिसमे हेल्थ , न्यूट्रीशन और कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट शामिल है।

forever living products

Forever Living का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट Aleo Vera Gel है, जिसके 1 लीटर पैक की MRP 1672 रुपये तक है।

FLP अपने प्रॉडक्ट के माध्यम से अच्छी क्वालिटी देने का वादा पूरा करती है, लेकिन अधिकतर MLM कंपनी की तरह FLP के प्रॉडक्ट भी महंगे है। इसका बड़ा कारण यह है, कि कंपनी को अपने FBO को प्रॉफिट देना होता है, इसलिए कंपनी ज्यादा MRP रखती है।

FLP के अन्य प्रॉडक्ट के बारे में जानने के लिए Forever Living Products Price List और FLP Catalogue देख सकते है।

FLP Business Plan

जैसे की Forever Living एक MLM कंपनी है, तो कोई भी यक्ति इसके साथ जुड़ सकता है और पैसा कमा सकता है।

FLP से जुड़े लोगों को FBO यानि Forever Business Owner कहा जाता है।

इसमें जुड़ने के बाद 2 CC यानि की 30,000 रुपये तक के FLP प्रॉडक्ट खरीदने होते है, जिससे इसमें Assistant Superviso r का खिताब मिलता है।

FLP में बहुत सारे अलग-अलग लेवल होते है, जो कंपनी के प्रॉडक्ट बेचने पर मिलते है। हर बढ़ते लेवल के साथ कमाई का अवसर बढ़ता है।

आमतौर पर FLP में अन्य MLM कंपनी की तरह ही 2 काम करने होते है।

1. प्रॉडक्ट खरीदना

सबसे पहले तो आपको FLP के प्रॉडक्ट खुद खरीदने पड़ते है, जो की जरूरी भी है।

FBO खरीदे हुए प्रॉडक्ट को आगे MRP पर भी बेच सकते है, जिससे रीटेल प्रॉफिट मिलता है।

2. रिक्रूटमेंट

दूसरा और प्रमुख काम जो FBO को करना होता है, वो है रिक्रूटमेंट यानि लोगों को जोड़ना।

FLP में आपको अपने जैसे ही ज्यादा से ज्यादा अन्य लोगों को कंपनी से जोड़ना होगा और उन्हें भी प्रॉडक्ट खरीदने के लिए कहना होगा।

ध्यान रखें, आपको पैसे सिर्फ लोगों को जोड़ने पर नहीं मिलते है। प्रॉफिट तब ही होता है, जब लोग आपकी डाउनलाइन में ज्यादा से ज्यादा लोग ज्यादा से ज्यादा FLP के प्रॉडक्ट खरीदेंगे।

Forever Income Plan

FLP अपने FBO को 6 प्रकार की इनकम देती है, जो कि निम्नलिखित है।

  • Retail Profit
  • Reference Income
  • Chairman Bonus
  • Leadership Bonus

आपको शुरू में सारी इनकम नहीं मिलती है। अधिकतर इनकम हासिल करने के लिए कुछ शर्ते होती है, जिन्हे पूरा करने के बाद ही वे इनकम शुरू होती है।

FLP के इनकम प्लान को समझने और इसमें कमाई कैसे होगी, नीचे दी पोस्ट में पढ़ सकते है।

  • Forever Living Income Plan=

FLP से जुड़ना चाहिए या नहीं?

यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है।

आपको सबसे पहले MLM और FLP बिजनेस प्लान को अच्छे से समझना होगा। इसके बाद आपको अपनी मार्केटिंग, कम्युनिकेशन, प्रेजेंटेशन स्किल पर काम करना होगा। जिससे आप लोगों को कंपनी के प्लान और प्रॉडक्ट के बारे में बता सके और काम कर सके।

ध्यान रखें, FLP समेत किसी भी MLM कंपनी से आप 4 से 5 महीने में अच्छा पैसा नहीं कमा सकते है। MLM में आपको अपनी टीम बनानी पड़ती है, जिसमें 2 से 3 साल लगातार मेहनत की जरूरत पड़ती है।

इसके अतिरिक्त MLM की सफलता दर मात्र 0.4% है, यानि इसमें सफल होने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत होती है।

किसी के कहने पर या सिर्फ मोटिवेशन और लालच में आकार फैसला ना करें, स्वयं रिसर्च कर समझदारी से फैसला करें।

Forever Living FAQ

नहीं, FLP पूरी तरह से लीगल और MCA के अंतर्गत चलने वाली मान्य प्रॉडक्ट आधारित डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है।

18 वर्ष से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति FLP से जुड़ सकता है। जुड़ने के लिए आधार कार्ड और पान कार्ड की जरूरत होती है, इसके अतिरिक्त 2 CC (30,000 रुपये) के प्रॉडक्ट खरीदने जरूरी है।

CC की फुलफोर्म Company Currency होता है, जो FLP की मुद्रा यूनिट है। इसका उपयोग FLP में अलग-अलग इनकम निकालने के लिए होता है। 1 CC कुछ 15,000 रुपये के बराबर होती है।

हाँ, FLP में बतौर FBO काम करने के लिए 2 CC के प्रॉडक्ट खरदीना जरूरी है।

FLP से कितना पैसा कमा सकते है, यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, कि आपकी टीम कितनी बड़ी और एक्टिव है। बाकी आमतौर पर MLM से सफल होने में 3 से 4 साल लगातार मेहनत करनी पड़ती है, उसके बाद ही अच्छी इनकम की संभावना रहती है।

FLP के प्रॉडक्ट क्वालिटी अनुसार बेहतरीन शाबीत होते है, लेकिन कीमत इनकी सामान्य मार्केट की तुलना में ज्यादा है, और ऐसा अधिकतर MLM कंपनी के साथ होता है, जैसे Amway , Herbalife , Modicare आदि।

हाँ, डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के अंतर्गत FLP के प्रॉडक्ट 30 दिन के अंदर वापस देकर कंपनी से पैसा रिफ़ंड पा सकते है। लेकिन प्रॉडक्ट रिटर्न की अवस्था यानि पैक होने चाहिए।

97 thoughts on “फॉरएवर कंपनी क्या है? बिज़नेस या बड़ा घोटाला”

Best Company In World

U are absolutly right sir

Those who want to join Flp Contact me only seroius people can apply

My ID is created but the appline that generated my ID then showed me two ways to work first He told me that if you deposit 36000 ​​rupees then your 2cc will be completed but I don’t have that much money so I told him that I will complete 2cc in slow mode but I don’t understand how to do it.

I can help you

I think they give discount. So u need to pay 30000rs . Then only u can start work. Which is also too much

Best company but is my 2 momonth mein hamy 28.000 ka product kudh he lya na hey but not best company no gud have

Best company in world

FLP दुनियां की नबर १ कंपनी है इसका एलो जेल की तो बात ही कुछ अलग है, बात करें शहद की तो जो बन्दा एक बार खा लेता है तो फिर दूसरा नहीं. बस FLP का ही चाहिए, मैं तो कहता हूं की FLP के साथ जुड़ना चाहिए, जब मैं नहीं जुड़ा था तो मुझे भी जे उत्पाद महंगे लगते थे लेकिन २ CC के बाद तो मार्केट से भी सस्ते हो गए हैं मैं एलो जेल, शहद और अर्टिक ओमेगा ३ तो हर रोज इस्तेमाल करता हूं इन्हीं तीन उत्पादों से मेरा पेट सही हो गया है जो बहूत बढ़ा हुआ था और लीवर की प्रॉब्लम भी ठीक हो गई है और क्या बताऊं मैं एक दम फिट हूं, आखिर में यहीं कहूंगा GOOD HEALTH WITH FLP

Vestige is the best company for direct selling ..sabse khas bat isme hme product bechna ni sirf share Krna hai …aur kaise sirf dukan badal k app itna acha income earn kr sakte ho vestige me join hone k liye contact Karen 6239665542

Bakvaas hai vestige company mene isme superlina capsul liya tha or istemaal kr raha tha Jb tak dosto mene istamaal kiya tb tak thik tha or jb mene es capsul ko chod diya to eske mere body ko bhot nuksaan hua maha bakvaas company Flp is best company all over world is best product best health unlimited income

Are bhai online liya hoga kyonki Kuch compny best compny ke logo chura leti h orr sales krr deti h taki Compny flop ho jaye jbb pta nhi ho na Tho kisi compny ko Judge nhi karna chiye

Yaa ryt hmari company ke products best hai

Vestige and netsurf network bekar company he f l p is great company in the world

Flp ek bahut hi badhiya company hai or product to ultimate hai meri mummy ji ko B,P ki problem thi mene apni mummy jo ko alovera gel ke sath ARGI+ dya aaj meri mummy ji ek dum thik hai or abhi me flp ka part hu

Flp is best company

no aapne upur defent karta h ok my choics flp company best ok

Apko fayda hua hisme Apko fayda huakya

Hello medam product bechte ho kya mujhe batao one month ki kitni income h apki

Forever company is the best company

Sorry sir forever hi better hai good health good wealth Forever living and forever giving

आपको तो अपना मार्केट network बढ़ाना है इसलिए तारीफ कर रहे हों जी खेर ये तो आपका अपना experience है…good job..

Sar mai ramji patel madhyapradesh se hun mujhe apka namber mil skta hai kya

me madhyapradesh se hu sir ap kaha se hai.

Muje Tu Company Sahi Lagi Ha G Par jab Tak istmaal Nahi Karte tab Tak Kush Bhi Kaha Nahi Jata Ha G

Ji sir forever k product bhut ache aate he

Vestige mai sale nahi karna padta aur free joining hai plus koi jaruri nahi hai ki aapko kharidna ya bechna padega. For joining mail me Firoz Ali

[email protected]

FLP No. One business plan h . paisa kamane k liye products to behcne hi padenge chahe koi bhi company ho bina products beche koi amir nahi ban sakta. FLP se judne k liye contact on

Brother flp main products bechne nhi hote hamare dvara bataye gye kisi bhi person ko to vo ek baar 2cc krta h mtlb products bechne nhi hote h products move hote h ok bhai

Yes hume sab ko flp Ke sat judna chaiye … Product mahge nhi h aam aadmi ki income kam h iss liye product unko mahge lgte h … 2cc iss business ka sab se acha part h .. I am proud of my self ki me forever living m hu.. So guys jaada se jaada product use kro bcz ye business bohot jaada simple h ✌

More help me Sir.. Shukriya Aap ka

Ji Pooja ji Me FLP se kaise join krr skta hu please guide me

Yes I right I agree with you…

R u sure Kya 30,000 ki selling krne k baad or bhi age pese dene honge

Jbb app as level prr hongi tbb apko products purchase prr 25 % ka discount milega orr apko iss level prr only 1cc ka hi business krna h taki company ko lge app active ho orr ha tbb app iss levels per aogi orr joining karwaogi orr vo log 2cc ka business karte h tho apko unse 15 % income ayegi Tho app tho usi income se products purchase krr lena apka pesa nhi lagega

kya aap aaj bi flp se judi hui h mam please reply

phir kese hum pesa kamayenge agr kam nhi.karenge to na bechenge na karidenge phir pese kese ja skte h sir ji or kitne pese kma skte h bethe 2 ab yah bhi bta doo hme ek bar

Aap agar judna chahte h to aap mujhe contact kre hm aapko sari trening denge aap kese busnis kre or kese pese kmay

Kya koi person meri team mai judna chahata hai ya chahati ho

jab koi kharidega nahi ya bechega nahi to paisa kahan se ayega ?

Agar 2 month me 2cc complete na ho sake toh

Next month kr skte h

Koi problem nahi hai

Sabse achha pearlvine international digital software me acount khulvaye bahut achha income hai working aur non-working dono benefits hai Google pe search kr lijiye ligl hai -“pearlvine v Google pe search kr lijiye fir join kariye

hello dear am gurvinder guri flp ek genune buiness hai, agr aap sikh kr kaam krte ho to aap 2cc bhi kr skte ho or 120 cc bhi , contact me for more details 2month mei 2cc kaise complete kre gurvinder guri 7009536153

Manoj ji yehi to logic hai samjhana padta hai time Dena padega samjhane ke liye

Firstly ek baat btao ager koi shop wala apni shop open kr beth jaayega sale hi nhi krega toh kya usshe income aayegi nhi na …. Or ek company ki backbone hote hai usske products jo ki mhenge bhi tab hi hote hai jb unki Quality best ho

Vestige intrested person contact me

I’m interested

Contact me Watsaap 9646358158

Forever company join krnne kee Lyii contact koii information Lainn Lyii contact Mee 9876564047 Lovepreet Bawa

Ajjj de time sbb nuu money chachide aa.. Jehh kisee boy ya girl nuu koii doubt aa yaa information chachide aa… Tnn Mnu call krr skdaa g… MErii age 20yrs. Mnn Student aa B. Com. Mera 3year start aa..

i need help bro call me 8559010911

Flp world ki no 1 Aloe Vera and bee honey company h or is ke products bhut hi laajavab h apni family ko achi health dene ke liye is company se jude or health ke saath saath wealth bhi bhut achi kre

forever is the best company

forever is the best company .iske product bhi bhut jada faydemand. or isme judne ke liye koi product bechna nhi pdta sirf shere krna pdta h .or 2cc sirf ak bar krni pdti h na ki bar bar .2cc hone ke bad ap asisstent manager bn jaoge .iske bad apko jo profit hoga fir apko lgega ki ha such forever is the best company . abhi sbko lg rha hoga ki ye bkvas h but .this is true .flp se judne ke bad bnda apne hur drem ko pur kr skta h .

दुनिया की सबसे बेस्ट कंपनी है FLP अगर अपनी जिंदगी में कुछ करना है तो फॉरएवर करो वरना जो हमारे सपने है वो तो ओर किसी भी तरीके से पूरे नहीं होंगे सिर्फ और सिर्फ फॉरएवर ही हमारे सपने पूरे कर सकती है अगर कोई फॉरएवर करना चाहता है तो Contact kre my whatsapp number 8239576440

Mein flp company koi join kar liya hai meri abhi traning chal rhy hai forever company se bahut hi motivation mila hai Thanks you so much forever

Flip me 2 cc complite karne ke liye kitna amount chahiye

34000 thousands rupees

Lgbhag 3000.

Flp vale bhaio ye bhi btado ki supervisor bnne k bad 3 plus one or targets kitne mushkil h jiski vjh se flp fayda kitna uthati hai kitne km log flp m bnte hai or flp ki starting m flp vale kisi ko bhi transparently plan nhi btate or plan kyi point chupate h nye bnde se or 4 din ki tarining bnde ko car m bitha dete hai mehnge wali

You’re right sir This is reality 2cc ke liye pehle 28000 Invest karo Aage badh a he to har month me aapko buy karna padega chahe sell ho ya na ho

3+1 Nahi #koma#singh ji 1+3 bolte hai use Rahi baat 1+3 ki to wo to Easley ho jata hai brother Or rahi baat gaadi me bithane ki to kya bhai auto me le jaaye person ko kya baat karte ho bhai aap logon ki vajah se hi to india hamara peeche hai 1+3 company isliye khti hai krne ko ab khi bhi aap kaam kroge to kuch to kaam kr dena hi pdega company ko company tabhi aapko paisa degi.. Or 1+3 hota kaise hai bada easy h wo kaise 1cc jo ki rs.10000 tk ki pdta h and 8% case back aata jo personal #id hota hai se and 3cc new direct person se kitna aasan h bhai business aisa business poore world me nhi milega aapko( I Love FLP)

2 months me 28,000 ki shoping krna kyu zroori hai, aur agr esa na kiya to kya ho skta hai ?

Agar 2 month me nahi kiya 2cc का business to aapka business start nahi hoga kyoki business start karne ke liye aapko 2cc ka turnover company ko karke dena hota hai tabhi aap business owner maane jaoge.

App joining krr paoge forever mai kyonki agrr app 2cc ka business krr lete ho hi app comny ke partner bante ho orr apki income start ho jati h orr tb hi app joining karwa sakte. Ho thanks

WAF ke bare me jankari hoto bataye joki forever living ki hi product or plan hai so whats the reality

kya aap hame forever living products Ka plan bta sakte hai

Flp ak network marketing plan hai jiske product best hai 100persant results hai

Plan ki baat ki Jaye na to awpl sabse hage h

Very nice product forever living products

maine bahut dino se (Forever join kaise kare) ke baare me sahi jaanakri ki talas kar rha hai tha. ab mujhe forever ke baare me jaankar achha laga..ab me join ho sakta hun..

Forever living product is the best company health and wealth.

Flp company ke onner lalach dete Hai pehle kehte h 0 investment phir bolte h 1500 ka order do order de bi Diya tohonke bhad 28.000 investment or kro

Flp company ma huma phla appna passa lgna pda ga ky

Ap phle three boot camp attend krna hoga Usk bd apko khud pta chl jyega.

kesa lag rha h flp me aaj ke time pr

Vestige name se hee vest hai

I am joyning forever living products company

I am joining forever living products company Agar aap bhi forever company se judna chahte h to contect me..

Yes Forever is the best

Kisi ko Forever me Join Hona hai to Reply kijiye

AAP SABHI PERSON KO YE TOPIC END TAK READ KARNA HAI AND SABHI KE LIYE FAYEDE MAND HOGA………………………………….forever living product is the best company hai yhe sabhi company se alag hai kyuki ise company me hamko dreams bhi pura karne ko milta hai and ye jo comment kar rhe hai ki hamari company is the best company jaise ki vestige awpl other company hui ye sabhi bakvas hai ye sabhi frod hai sirf flp ko chode kar and ye sabhi id lagane ke bhi paise late hai sir flp ko chode kar flp me work hai sirf sharing and pramotion ka hamko and apko sirf health and wealth share karna hota hai and business share bhi karna hota hai apko sirf product use karna hota hai family ke sath me apni btaou mere dada ko hart ki problem thi aaj dekho aise lagte hai ki unko kuch hua hi nhi hai and dadi ko kamar dard and other problem thi jo ki bo bhi flp ke product se sahi hui hai ab apko dekhna hai ki flp frod hai ya best company hai aap isme join ho kar bhi apne dreams bhi pura kar sakte hai and apni family ko bhi happyness kar sakte ho travale bhi apko free me milta hai and apko invest se dar lag rha hai ki me isme invest kar du ki kiya garnti hai paisa aiga iskeliye app mujhse contact kar sakte ho mobile no. 8445303899,7902198867,8265991552 agr apko business karna hai sirf choti se invest ke sath sir apke carear ke liye aap soch sakte hai and apni family ko bhi happy life de sakte ho sirf apka mind set clear hona chaiye

Bhai mujhe bhi judna hai

Leave a Comment Cancel reply

404 Not found

Table of Contents

हेलो दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको Forever me join kaise kare, फॉरएवर में ज्वाइन होने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, किस टीम में ज्वाइन होना चाहिए जिससे आपको अच्छा फायदा हो आदि के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी. इस लेख में हमने आपको बेहतरीन MLM कंपनी के बारे में समझाया है.

यह Aloe vera और मधुमक्खी पालन से प्राप्त होने बाले जूस से मिलकर सभी प्रोडक्ट बनाकर बेचती है. इस forever कंपनी के सभी प्रोडक्ट हेल्थ, न्यूट्रीशन और कॉस्मेटिक आदि से सम्बंधित है. दुनिया में सबसे ज्यादा forever company में aloe vera की खेती के जाती है.

Forever की स्थापना कब हुई?

Forever Join Kaise Kare- अब समझते है की forever क्या है forever की सुरुआत 13 मई 1978 को एरिज़ोना, USA में की गई थी. इसमें 5000 कार्यकमी और कई करोड़ डिस्ट्रीब्यूटर है Forever को Rex Maughan के द्वारा दुनिया में लाया गया था. जो की यह अमेरिका के बहुत बढ़े बिज़नेस-मेन है.

Forever कंपनी कितने देशों में चलती है?

फॉरएवर के नेटवर्क की बात की जाए तो यह 160 देशों में फैला हुआ है भारत में यह कंपनी सितम्बर, 2000 में आ गई थी.

फॉरएवर कंपनी की बात की बात की जाए तो यह 13 मई 1978 या 1984 को एरिज़ोना, USA में सुरु की गई थी और अब ये 160+ देशों में चल रही है इसका अब तक का सफ़र 40 वर्ष का हो चूका है. प्रतेक देश की सरकार ने forever को अपने देश में चलने के लिए मान्यता दी है. अब जानते है की

भारत में forever की शुरुआत कब हुई थी? 

भारत में forever की सुरुआत सन 2000 में हुई थी. अब इसे भारत में चलते हुए 21 वर्ष पूरे हो गय है पूरी दुनिया में forever का टर्न ओवर 3 billion से ज्यादा है. भारत की बात की जाये तो 500 करोड़ से ज्यादा टर्न ओवर है. FLP में जोइनिंग लेने के लिए कोई पैसा देना नहीं होता है.

इस कंपनी की खासियत है ऐसे कई देशों में 20, 30 और 35 वर्षो से चल रही है लेकिन अभी तक किसी भी देश से इसके खिलाफ कोई गलत शिकायत दर्ज नहीं हुई है.

How to join FLP in Hindi

अब बात करते है की forever me join kaise kare? FLP में ज्वाइन होने के लिए किसी की परमिशन लेनी नहीं होती है आप कभी भी इस कंपनी में ज्वाइन हो सकते है उसके लिए आपको दो चीजों की जरूरत पड़ेगी. भारत में इस कंपनी से जुड़ने के लिए आधार कार्ड और अपनी 18 वर्ष की उम्र को प्रूफ करने के लिए पेन कार्ड की जरूरत होती है.

अगर आप ऑफलाइन 25 रूपए का फॉर्म भरकर ज्वाइनिंग लेते है तो ऐसे में तुरंत 1000 का प्रोडक्ट खरीदना होता है मतलब की आप जिस दिन forever में जोइनिंग लेते है ठीक उसी दिन किसी एक या दो 1000 रूपए का प्रोडक्ट खरीदना होता है जिससे आपकी id green हो जाती है.

WhatsApp Chat

यदि आप ऑनलाइन Forever App के जरिये ज्वाइन होना चाहते है तो आप id बनाने के बाद भी अपनी id को 1000 का प्रोडक्ट को खरीद कर green कर सकते है. लेकिन ज्वाइन होने से पहले आपके पास कोई sponsor id और उसका name होना बहुत जरुरी है.

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान इन हिंदी 

हम जान चुके है की forever me join kaise kare? अब इसके FLP Business Plan in Hindi के बारे में जानेंगे. Forever एक multi-level marketing (MLM) company है जो प्रतेक व्यक्ति को एक बार बिज़नेस करना का मौका देती है. आप इस कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में ज्वाइन होकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

इस कंपनी के साथ जुड़कर प्रतेक महीने अपनी id से कुछ ना कुछ प्रोडक्ट खरीदना होता है. आप चाहे तो उन प्रोडक्ट्स को बेच दें या अपने घर में इस्तमाल कर लें. इस कंपनी का प्लान प्रोडक्ट की ज्यादा से ज्यादा सेलिंग करने पर चलता है. तभी आपके और आपकी टीम को लाखों के chacks आते है.

प्रतेक कंपनी का मुख्य उद्देश्य ही अपने प्रोडक्ट को बेचना होता है. FLP में अपनी id green करने के बाद Nervous Customer से असिस्टेंट सुपरवाइजर बनने के लिए 2 महीने का समय होता है जिसमे आपको 2CC करनी होती है. 1CC=15,000 और 2CC 30,000 की होती है जिसे आप आपने पैसो से या फिर किसी मरीज को प्रोडक्ट बेचकर के 2CC को पूरा कर लेते है.

Forever Join Kaise Kare

असिस्टेंट सुपरवाइजर लेवल को प्राप्त करने के बाद इसमें आपको 15% से 30% प्राफिट होता है. इसका मतलब है यदि forever के प्रोडक्ट की कीमत MRP 1000rs है तो वे प्रोडक्ट असिस्टेंट सुपरवाइजर को 700 (30%) डिस्काउंट और Nervous Customer के लिए 850 (15%) डिस्काउंट मिलता है. असिस्टेंट सुपरवाइजर का प्रतेक महीने का चैक $34,560.35 का आता है.

FLP के प्रतेक लेवल पर आपका प्रॉफिट बढ़ता है अब असिस्टेंट मैनेजर लेवल के पोजीशन पर आते है जिसमे आपको 120CC पूरी करनी होती है. मतलब की आपको 1 लाख 50 हजार के प्रोडक्ट को अपनी id से खरीदना होता है. जिसे आप किसी भी मरीज को आसानी से घर बैठे बेच सकते है. प्रतेक महीने असिस्टेंट मैनेजर का चैक $573,367.24 आता है.

Forever से कितना पैसा कमा सकते है?

यदि हम forever से कमाई की बात करे तो इससे मन चाहें लाखों (20,00,00 प्रतेक महीने) रूपए कमा सकते है. आप अपनी id से प्रोडक्ट बेचने के साथ-साथ आपनी टीम को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाये. जिस तरह आपकी सेलिंग बढ़ेगी ठीक उसके साथ में आपकी CC भी बढ़ेगी. इस तरह से आपकी अच्छी कमाई होती है.

Forever Company Salary

इसमें आपको बोनस के रूप में अधिक इनकम प्राप्त होती है आप अपने निचे जितनी टीम बढाओगे, उसी तरह बोनस इनकम भी बढ़ेगी. जब भी आपकी टीम कोई भी प्रोडक्ट या फिर 2CC, 4CC, 120CC करती है तो उसका कुछ प्रतिशत आपको मुनाफा होता है. इसके लिए आपको अच्छी नॉलेज होना बहुत जरुरी है.

FLP के प्रोडक्ट से माँ का हुआ इलाज – My Story

मैं आपको बता दूँ की यह एक अमेरिकन कंपनी है जो काफी महसूर है इस कंपनी के बारे में ज्यादातर लोग जानते है इसके सभी प्रोडक्ट एलो वेरा और orgenic शहद से मिलकर बनते है. ओरगेनिक शहद क पाने के लिए इनके पास काफी जमीन है जिसपर कई तरह के फूल उगाये जाते है और उन फूलों से ही मधुमखिओं दोवारा शहद निकाला जाता है.

न्यूट्रीशन, हेल्थ और कॉस्मेटिक आदि इन काटेगोरी से सम्बंधित प्रोडक्ट बनते है. Forever का सबसे ज्यादा बिकने बाला aloe vera jel है यह कंपनी दोवारा 1 लीटर में आता है जिसकी कीमत 1500 है.  इस कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट को ज्यादा मात्रा में उपयोग करने से कोई भी समस्या नहीं होगी.

Forever कंपनी के प्रोडक्ट में वह शक्ति है जो अस्पतालों में लाखो की दावा खाने बाले मरीज को 20 हजार रूपए के प्रोडक्ट में ठीक कर देते है. forever me join kaise kare

अब आप यह सोच रहे होंगे, की मैं इस कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में इतना भरोसे से कैसे बोल रहा है आपको बता दूँ की मैं इस कंपनी के बारे में 2013 से जानता हूँ. क्योकि जब मेरी माँ का पैर टुटा था तो मेरी माँ बिलकुल भी नहीं चल पा रही थी.

कई साल बाद 2013 में किसी ने मेरे पिता जी को इस कंपनी और इसके प्रोडक्ट की महाशक्ति के बारे में बताया.फिर मेरे पिता जी ने forever के प्रोडक्टस को मंगाया. करीबन 15 वर्ष की समस्या को 1 महीने के बाद इन प्रोडक्ट से फायदा होने लगा. इसके बाद हमने 8 महीने माँ को इन प्रोडक्ट का सेवन कराया. जिससे वह 20% से 60% तक चलने में ठीक है.

Forever Living के फायदे और नुकसान

जब भी कोई व्यक्ति आपसे इस कंपनी में जुड़ने के लिय कहता होगा, तो सबसे पहले आपके मन में यह सवाल जरुर आता है की हमें इस कंपनी में पैसा कितना मिलगा, क्या करना होगा, कितना पैसा इन्वेस्ट करना होता है, किसी भी मरीज को प्रोडक्ट कैसे देने होते है?

  • यदि आपको कोई भी FLP में id लगाने को कहता है तो आप इसके बारे में अच्छे से सोचे और अपने मन से इस फिल्ड में जुड़े.
  • यदि आप आप forever के असिस्टेंट सुपरवाइजर का लेवल पार करते है और प्रोडक्ट को बेचने में रूचि रखते है तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद है क्योकि इसमें असिस्टेंट सुपरवाइजर के बाद प्रतेक प्रोडक्ट पर 30% डिस्काउंट मिलता है जिसको आप किसी भी व्यक्ति को पूरे प्राइस में बेच सकते है.
  • FLP में ज्वाइन होने से पहले अपने आप से पूछ ले की क्या आप मार्केटिंग का काम करना पसंद करते है.
  • इस कंपनी में आपको कोई पैसा इन्वेस्ट करना नहीं होता है यदि आप मेहनत और दिमाग का उपयोग करते है.
  • FLP में आपको प्रोडक्ट खरीदने होते है जिनको आप बेच या उपयोग कर सकते है.
  • इनके सभी प्रोडक्ट बहुत की लाभदायक है.
  • यदि आप किसी मरीज को प्रोडक्ट देने में असमर्थ है तो आपको अपने senior से पूछना होता है, जिसने आपको ज्वाइन किया है.
  • इस कंपनी के कोई भी नुक्सान नहीं है यदि इसके प्रोडक्ट में कोई भी समस्या होती तो क्या यह 160 देशों में चल रही होती. forever me join kaise kare

क्या FLP की तरफ से Tours Plan होता है? 

FLP की तरफ से आपको FLP Tours Plan भी दिया जाता है. इस tour plan को पाने के लिए आपको manager के level पर होना जरुरी है. FLP के दोवारा manager को एक वर्ष में 2 बार international tour और एक domestic tour पर जाने को मिलता है. FLP के दोवारा Tour को पाने के लिए आपको कुछ शर्तें माननी होती है जिसके बाद ही आप manager tour plan ले सकते है.

FLP के दोवारा निम्नलिखित शर्तें  | FLP Car Plan in Hindi

इसमें 2 तरह के tour plan होते है. पहला tour plan को retreat program manager के नाम से जानते है जिसके लिए आपको कंपनी को एक साल के अन्दर 200 CC या 300 CC या फिर 400 CC का टर्नओवर देना होता है. जिसके बाद आपको कंपनी की तरफ से manager को retreat program manager के नाम पर international tour दिया जाता है. दूसरा tour plan को program global rally के नाम से भी जानते है जिसे पाने के लिए कंपनी आपको 1 वर्ष में कुछ लक्ष्य को पूरा करने को देती है.

Car Plan | FLP Car Plan in Hindi

अब हम car plan के बारे में बात करेंगे, इस car plan को पाने के लिए आपको FLP manager का level होना जरुरी है जो सिर्फ 3 level पर ही मिलता है. फॉरएवर के द्वारा car plan के लिए manager को कुछ शर्ते माननी होती है जो कुछ इस प्रकार है –

Car Plan Level 1st

Car Plan पाने के लिए उस manager को किसी 3 महीने लगातार 50 CC, 100 CC या फिर 150 CC का टर्नओवर फॉरएवर कंपनी को देना होता है. जिसके बाद में manager को Car Plan Level 1st दे दिया जाता है. कंपनी उसे प्रतेक 3 बर्ष Car Plan Level 1st की कमाई manager को प्रतेक महीने में 26000 रुपय का car plan income दी जाती है.

Car Plan Level 2nd

इस car plan 2 को पाने के लिए उस manager को किसी 3 महीने में निरंतर 75 CC, 150 CC या फिर 225 CC का टर्नओवर फॉरएवर कंपनी को देना होता है. इस कार्य को पूरा करने के बाद ही फॉरएवर के दोवारा car plan 2nd दिया जाता है.

कंपनी उसे प्रतेक 3 वर्ष Car Plan Level 2nd की कमाई manager को प्रतेक महीने में 39000 रुपय का car plan income दी जाती है.

Car Plan Level 3rd

Car Plan पाने के लिए उस manager को किसी 3 महीने लगातार 100 CC, 200 CC या फिर 300 CC का टर्नओवर फॉरएवर कंपनी को देना होता है जिसके बाद में manager को Car Plan Level 3rd दे दिया जाता है कंपनी उसे प्रतेक 3 वर्ष Car Plan Level 2nd की कमाई manager को प्रतेक महीने में 52000 रुपय का car plan income दी जाती है.

  • Forever company करना क्यों जरूरी है?
  • फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट के फायदे 
  • Forever Living Products Review In Hindi

फॉरएवर कंपनी का मालिक  Rex Maughan  है जो अमेरिका के बहुत बढे बिज़नेस मैन है.

फॉरएवर कंपनी सैलरी | फॉरएवर में ज्वाइन कैसे करें

आपको फॉरएवर कंपनी सैलरी नहीं मिलती है इसमें आपको आपकी टीम और प्रोडक्ट बेचने की कमीशन को जोड़कर चैक दिया जाता है.

Forever में ज्वाइन होने के लिए सही टीम कैसे खोजे ?

यदि आप लोग इस कम्पनी के बारे में पूरी जानकारी पढ़ चुके है और forever में join होना चाहते है. इसके लिए आपको एक सही टीम की जरूरत होगी जो आपकी हर समय मदद करे. आपको काम करने की प्रेरणा दे. हम आपको एसी टीम से मुलाकात कराएँगे, जिनसे मिलकर आपको बहुत खुसी होगी. इस टीम में जो join होता है उसे फ्री में सिखाया जाता है और कम समय में लाखों का चैक देखने को मिलेंगे. Team GameChange23

इस विडियो को जरुर देखे | Best Team GameChange 23

इस विडियो में आपको सचाई बताई गई है जो आज से समय में हमारे साथ हो रहा है और होने बाला है. जैसा की मैंने आपको Team GameChange 23 के बारे में बताया है उस टीम के CEO है. जिनका नाम MANIK AGGARWAL है. जिसकी उम्र 20 साल है और यह 12th fail है इनकी महीने की कमी लगभग 7 लाख (7,00,000) रूपए है.  इन्होने अपनी lifestyle को बिलकुल ही बदल कर रख दिया.

फॉरएवर में CC क्यों करे?

Forever Living Products से जितने भी पैसे मिलते है वह सिर्फ Business CC की वजह से मिलते है । जैसे कि Assistant Supervisor Level के लिए 2cc,  Supervisor Level के लिए 25cc, Assistant Manager Level के लिए 75cc और Manager Level के लिए 120cc करनी पड़ती है.   जब भी हम अपनी id से products Buy करते हैं तो वे Point आपकी Id में add होते हैं. जब भी आपके 2000 Point पूरे हो जातें हैं तब आपकी  2cc  Complete हो जाती है. जब आप Assistant Supervisor Level प्राप्त करते है तो आप Forever Living Products Business के  partner  बन जाते हैं. Forever Living Products Price List 2022 PDF जब भी कोई व्यक्ति flp के प्रोडक्ट खरीदना चाहता है तो उसे सबस पहले प्रोडक्ट की कीमत का पता होना चाहिए उसके लिए हमने आपको Forever Living Products Price List 2022 PDF दी है जिसे आपको काफी मदद मिलेगी.

Forever Living Products Office in Mumbai

Forever Living Products Office in Mumbai Contact Information and Head Office  Address:-  Forever Plaza, 74 Hill Road, Opp. St. Stanislaus High School Bandra (West), Mumbai – 400 050 India Phone:  91 22 6641 4000 Website:-  www.foreverliving.com

फॉरएवर कंपनी का मालिक कौन है

फॉरएवर कंपनी का मालिक  Rex Maughan  है जो अमेरिका के बहुत बढे बिज़नेस मैन है.

95 thoughts on “फॉरएवर में ज्वाइन कैसे करें 2024 | फॉरएवर कंपनी सैलरी 1 लाख”

Bhai merko joine hona he company me

ankurpal.gadariya23 instagram पर मैसेज करे

yes bro tell me

Tell me Joining sir

Mai join karna chahti hu

Hello sir Mujhe bhi join krna h

thanks for visite my site..

Please join us sir

Bae me aap ko joen kra duga

Hello sir Mujhe bhi join krna hai

Hi join kaise kare

achha thik hai ./

Sir please sir join us

instagram par message karo..

me join hona chahta hun kya karna hoga…

pr msg ya call kre

thanksss sir.. ji…

Yes mem me join hona chata hu

9873692625 call me sir

Jo joining karna chahta ho 987369263534 call me

Flp me joyin hona he to call me

7014722463par kol kro me aap ko joen kra duga

Kar li kya aapne join

Aapko karni hai joining

Contact me brother

thankss dir ji…

Bhai mer ko join hona h company me

aapke bajah se mujhe bahut achhi team mili… thanks

हमारे साथ काम करो मेहनत आपको करनी पड़ेगी सपोर्ट हम पूरा करेंगे मैं और मेरी टीम पूरा पूरा सपोर्ट करेंगे जुनून होना चाहिए दम होना चाहिए ऐसी टीम चाहिए हमें

Hi can i help you

Bhai muje be join hona hii company me kese hou

Hi Join karana hai Bhagwanaram Raj.

i am happy , thankss

this informetion is very good,

Nice work, you can do, i can do…..

Sir aap achiever club se to nhi h na

में भी ज्वाइन जोना चाहता हूँ ..

pr join hone ke liye msg ya call kre

thankss sir ji..

Kase join. Krna hai ma’am

sir m Manoj Prajapati forever company m judna chata hu mujhe kya karna hoga plz call me

Brother mera sath contact kro mai bta k dunga apko 6006444142

thanks bhaiii….

your wecome…

Monthly kitna profit hoga

unlimited jitna tum soch bhi nahi sakte ho…

sir my name is vikas pal i also want to join forever please sir join us

हेलो भाई मेरे ये समझ में आ गई है forebar FLP क्युकी कल में मीटिंग में गया था तो बहा सभी असिस्टेंट सुपरवाइजर मैनेजर सुपर बाइजर तो इस प्रॉडक्ट को सबसे नंबर बन पर है हमारे कृष्णा अरोड़ा इंडिया में है क्योंकि कल में भी त्याग राज स्टेडियम में मीटिंग में गया था और मेरे इकरामुल भाई भाई बहुत अच्छे से समझाते है ये लेबल के ऊपर है और प्रोडेक्ट को बेचने के ऊपर है और इश्म जितनी cc बढ़ेगी उतना ही हमारा लेबल बढ़ेगा

thanksss sir..

me isme join hona chahta hun, yeh work sabse achha hai…..

yeh sahi hai …….

sir i also want to join this company

Ek baat batao apne se koi products buy nhi kre to

यदि आप ज्वाइन होने के बाद कोई भी प्रोडक्ट नहीं लेते है तो आप कम्पनी के मेम्बर नहीं बनेगे आप कोई पैसा एअर्ण नहीं कर सकते है

इससे ज्यादा तो में https://technicalarun.com/leadsark-affiliate-marketing-in-hindi/ में कमा लेता है जिसके बारे में अपने मुझे बताया था.. thanks

हा फॉरएवर से ज्यादा भी कमा सकते है.

Ok mujhe msg kariye itx4_shivani

में बहुत खुश हु की आपने फॉरएवर के बारे ने इतनी अची जानकारी दी है….

Mam m Manoj Prajapati forever company m judna chata hu mujhe kya karna hoga plz call me

ok mee apkko contact karta hun

Team 23 से जुड़ने के लिए आपको समसे पहले मुझसे कनेक्ट होना पड़ेगा उसके लिए आपको मेरे INSTAGRAM – arunkumar.6396 अकाउंट पर जाकर मेसेज करे.

Sir me divya hanvat muhje forever company me judna hai muhje kya karna padega

Yes mujhe jutana hai

किस name se hai sir

digital arun

INSTAGRAM – arunkumar.6396 अकाउंट पर जाकर मेसेज करे

किस name se hai sir logo koun sa hai

very helpful information sharing thanks

Content Number 9084117755 Umesh Chandra

में ज्वाइन होंना चाहता हूँ ..

Yaes m sahid join 85020477563

I agree with your point of view, your article has given me a lot of help and benefited me a lot. Thanks. Hope you continue to write such excellent articles.

After reading your article, I have some doubts about gate.io. I don’t know if you’re free? I would like to consult with you. thank you.

मै भी ज्वॉइन हीना चहता हु

Leave a comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Forever Company kya hai In Hindi – Forever कंपनी का राज़ खुला आसानी से पैसे कमाने का तरीका यहाँ देखें

Forever Company kya hai In Hindi

Forever Living Products Company Details In Hindi: नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Forever Living Products Company kya hai इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी देंगे Forever Company एक International Network Marketing Company है इसको FLP के नाम से भी जाना जाता है। 

FLP अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट सेलिंग करती है और उनके नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़कर काफी लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं। यदि आप भी पैसा कमाना चाहते हैं तो इस कंपनी से जुड़कर पैसा कमा सकते हैं। लेकिन कई लोगों के मन में बहुत सारी आशंका रहती है की किस तरह इस कंपनी में काम करना होगा।

लेकिन हम आपको इसके बारे में सभी जानकारी बताएंगे नेटवर्क के मार्केटिंग कंपनी वर्तमान समय में बहुत ही तगड़ी लेवल पर चल रही है लेकिन ज्यादातर लोग जल्दी पैसा कमाने के लिए आते हैं। परंतु उनमें से कई ही लोग ऐसा कर पाते हैं क्योंकि ज्यादातर लोग फेल हो जाते हैं और नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी एक दो साल के अंदर भाग ही जाती है।

अगर आप भी जानना चाहते हैं की Forever Company कैसी है हमें इससे जोड़ना चाहिए या नहीं ,यह कंपनी किस प्रकार काम करती है इन सभी के बारे में हम आज आपको विस्तार से बताएंगे। 

तो चलिए बिना किसी देरी के हम आगे Forever Company kya hai In Hindi के बारे में जानते हैं तो इसलिए को अंत तक जरूर पढ़ें।

Table of Contents

Forever kya hai in hindi overview, फॉरएवर कंपनी क्या है (forever company kya hai in hindi).

Forever Living Products एक बहुत बड़ी International network marketing Company है इस कंपनी की स्थापना सन 1978 में Tempe, Arizona, US (United States) में हुई थी और इस कंपनी का हेड क्वार्टर Scottsdale, Arizona, United States में है। 

इसके CEO Rex Maughan है जोआज हमारे बीच में नहीं रहे हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें Rex Maughan अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं उनकी मृत्यु 17 जुलाई 2021 को हुई थी वह एक अच्छे राष्ट्रपति के साथ-साथ सफल बिजनेसमैन भी थे।

Forever Living Company  को इस तरह डिजाइन किया गया जिसे कोई भी अनपढ़ व्यक्ति भी इस कंपनी में कम कर सके क्योंकि आज भी कई देशों में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कहते हैं कि हम कम पढ़े लिखे हैं तो उन लोगों के लिए यह कंपनी बहुत ज्यादा अच्छी है। 

क्योंकि कम पढ़े-लिखे लोग ऐसा मौका ढूंढ रहे हैं कि जिससे वह अच्छा खासा पैसा कमा सकेतो वह अपने घर और परिवार को पैसा कमाने के बाद एक नई दिशा दे सके सके।

तो उन लोगों के लिए यह कंपनी अच्छी है Forever Living Products दुनिया की सबसे बड़ी Aloe Vera की कंपनी है यह कंपनी खुद Aloe Vera और Bee के प्रोडक्ट बनाती है। 

जिसे वह डायरेक्ट सेल करती है इस कंपनी से जुड़कर हम यदि इसके Product को सेल करवाते हैं तो हम अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। 

जब इस कंपनी की शुरुआत हुई थी तो Forever Living Products को पहले की कुछ महीनो में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया और इस कंपनी से लोग जुड़ते गए यह कंपनी सफल कंपनी बन गई। 

हम आपको बता दें कि यह एक बहुत ही भरोसेमंद और शक्तिशाली कंपनी है जो की बहुत तेजी बढ़ रही है आज के समय में यह कंपनी 160 से ज्यादा देशों में अपने Product को सेल करती है। 

Read Also – Google mera naam kya hai

Forever Living Products Details In Hindi

Forever Living Products एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है इस लिए यह अपना प्रोडक्ट बनाने के लिए खुद एलोवेरा और मधुमक्खी का पालन करती है इस कंपनी में जितने भी प्रोडक्ट बनते हैं वह सभी प्रोडक्ट एलोवेरा और हानि के ही रहते हैं। 

Forever Living Products मात्रा Beauty, Health और Beuricean के प्रोडक्ट ही बनती है क्योंकि इस कंपनी में सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट Alero bela Gel  है कंपनी के प्रोडक्ट की Quality बहुत ज्यादा अच्छी रहती है। 

इसलिए यह दूसरे Network Marketing कंपनी के प्रोडक्ट से अपने प्रोडक्ट को कुछ महंगे दाम में Sell करती है। फॉरएवर लिविंग कंपनी कई प्रकार के नेचुरल प्रोडक्ट बनाती है आईए जानते हैंउन सभी प्रोडक्ट के बारे मेंतो इस टेबल को ध्यान पूर्वक पढ़े। 

Forever Living Business Plan In Hindi

आज के समय में Market में कई नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है उसी प्रकार Forever Living Company भी है इस कंपनी के साथ जुड़कर कोई भी व्यक्ति पैसा कमा सकता है जो भी व्यक्ति इस कंपनी के साथ जुड़ता है उसे कंपनी के प्रोडक्ट कम दाम में दिए जाते हैं। 

यदि आप इस कंपनी से जोड़ते हैं तो कुछ दिन बाद 2CC पूरा होने के बाद आपको असिस्टेंट सुपरवाइजर का रैंक मिलता है इसका यह मतलब है कि आपको Forever Living Company का 30000 का प्रोडक्ट खरीदना होगा।  

जिसके बाद आपको असिस्टेंट सुपरवाइजर का रैंक भी दिया जाएगा यदि आप इस तरह कंपनी से ज्यादा प्रोडक्ट खरीदेंगे और अपनी टीम के माध्यम से उसे Sell कर पाएंगे तो आपका रैंक बढ़ता जाएगा।  

आपने देखा होगा अपने शहर में दूसरी नेटवर्क मार्केटिंग के साथ जोड़ने वाले लोग कुछ ना कुछ काम करते हैं उसी प्रकार Forever Living Company से जुड़ने के बाद आपको दो प्रमुख काम करना पड़ता है। 

Read Also – MBA Course Details in Hindi 2023

1. फॉरएवर लिविंग कंपनी प्रोडक्ट खरीदना है

आप यदि कोई व्यक्ति फॉरएवर लिविंग कंपनी के नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ जाते हैं तो उन्हें फॉरएवर लिविंग कंपनी के प्रॉडक्ट खरीदना होता है। इसके बाद आपको Retail करने पर प्रॉफिट मिलता है इस कंपनी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को कम दाम में प्रोडक्ट देती है।  

जिससे आप इन प्रोडक्ट को खरीद कर sell कर सकते हैं और इन सभी प्रोडक्ट को आप मार्केट में अच्छे दाम में दूसरे लोगों को Sell कर आसानी से लाखों रुपए कमा सकते हैं। 

2. फॉरएवर लिविंग कंपनी में दूसरे लोगो को जोड़ना है

आज के समय में किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में जुड़ने के बाद आप दो प्रकार से पैसा कमा सकते हैं या तो आप कंपनी के प्रोडक्ट को खरीद कर दूसरे लोगों को बेचकर पैसा कमा सकते हैं।  

दूसरे लोगों को जोड़कर अपनी टीम बनाकर भी पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप जब भी अपनी डाउन लाइन में लोगों को जोड़ेंगे तो उन्हें प्रोडक्ट खरीदने के लिए समझना और उन प्रोडक्ट को खरीदने के बाद आपको कंपनी के द्वारा कमीशन दिया जाएगा। 

Read Also – DMLT Course Details in Hindi 2023

Forever Living Income In Hindi

अब हम बात करते हैं Forever Living Company के इनकम प्लेन की तो यह कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को समय-समय पर कई प्रकार के बोनस देती है लेकिन यह किसी भी व्यक्ति को शुरुआत में नहीं मिलता है जिस तरह आपका कंपनी में लेवल बढ़ता जाता है। 

उसी हिसाब के कंपनी के द्वारा आपको बोनस मिलने लगता है इस कंपनी में कौन से लेवल पर कितना बोनस मिलता है उसे पूरा करने के लिए क्या-क्या करना रहता है इन सभी के बारे में हम आपको नीचे जानकारी बताएंगे। 

लेकिन उससे पहले आपको CC के बारे जानना जरूरी है क्योंकि आपको CC के बारे में जानकारी नहीं होगी तो आप Forever Living Income Plan के बारे में अच्छे से समझ नहीं पाएंगे। 

CC क्या है? (CC Kya hai in hindi)

आप जब भी कोई Forever product  खरीदते हैं तब जरूर ध्यान दिया होगा कि उस प्रोडक्ट पर CC का कुछ परसेंट दिया रहता है इस CC का पूरा नाम Company Currency होता है जो की फॉरएवर कंपनी की एक यूनिक मुद्रा कही जाती है। 

एक CC  करीब 15000 के बराबर माना जाता है Forever Living Company में इसका उसे Distributor की इनकम को पता करने के लिए किया जाता है आप इस कंपनी में Distributor के तौर पर कभी कम कर सकते हैं जब आप दो महीने में ₹30000 के प्रोडक्ट खरीदते हैं। 

Read Also – GNM Course Details in Hindi

1. Retail Profit (रिटेल प्रॉफिट)

इस कंपनी में Retail Profit सबसे आसान और पहले नंबर पर आने वाला तरीका है जो भी Distributore इससे जुड़ जाता है उसे लेवल के आधार पर कमीशन दिया जाता है। 

कंपनी के द्वारा अपने प्रोडक्ट को उन्हें डिस्ट्रीब्यूटर प्राइज पर दिया जाता है आपके काम के हिसाब से कमीशन का परसेंट आपका बढ़ता जाता है और कंपनी आपको विभिन्न प्रकार के और भी बोनस देती है। 

# Reference Income (रेफरेंस इनकम)

फॉरएवर लिविंग कंपनी में सबसे हाई लेवल वाले व्यक्ति को Novus Customer रहते हैं इस लेवल पर जो भी व्यक्ति काम करता है उसे कंपनी के प्रोडक्ट में 15% डिस्काउंट मिलता है लेकिन उन्हें Reference Income नहीं दी जाती है। 

यदि कोई भी Novus Customer फॉरएवर लिविंग कंपनी में रेफरेंस इनकम पाना चाहता है तो उसे सबसे पहले असिस्टेंट सुपरवाइजर के लेवल पर पहुंचना होगा। 

जब आप असिस्टेंट सुपरवाइजर लेवल पर पहुंच जाते हैं और आपके डाउन लाइन में कोई A.S बन जाता है, तो आपको उनका Reference Income लगभग ₹6000 मिलता है। 

Read Also – ANM Course details in Hindi 2023

# Tours Plan (टूर्स प्लान)

फॉरएवर लिविंग कंपनी में जो चौथी प्रकार की इनकम दी जाती है वह Tours Plan है लेकिन इस प्लान का फायदा लेने के लिए आपको फॉरएवर कंपनी में मैनेजर लेवल की पोस्ट पर होना अनिवार्य है।  

Tours Plan के द्वारा ही कंपनी के मैनेजर को चुनते हैं इस प्लान के द्वारा आपको दो इंटरनेशनल और एक डॉमेस्टिक टूर मिलता है जिसमें आप दुनिया के किसी भी देश में घूमने जा सकते हैं। 

Read Also – B Love Network Kya Hai

# Chairman Bonus (चेयरमैन बोनस)

वैसे तो दुनिया की सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में कई प्रकार के बोनस दिए जाते हैं लेकिन Forever Living Company  का यह सबसे बड़ा इनकम प्लान माना जाता है।  वह इसलिए क्योंकि इसमें कंपनी अपना सालाना टर्नओवर का 3% Chairman Bonus बने डिस्ट्रीब्यूटर को देती है लेकिन योग डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी के द्वारा ही चुना जाता है। 

Read Also – Kheloyar App Se Paise Kaise Kamaye

# Leadership Bonus (लीडरशिप बोनस)

Leadership Bonus के द्वारा फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट कंपनी छठी प्रकार की इनकम प्रदान करती है यदि आपको इस बोनस का फायदा लेना है तो आपको कम से कम Eagle Manager या उससे ऊपर लेवल पर होना जरूरी है। 

तभी जाकर आप Leadership Bonus का फायदा ले सकते हैं लेकिन अन्य बोनस की अपेक्षा इस बोनस में बहुत सारी शर्ते हैं जिन्हें पूरा करने के बाद ही आपको इनकम प्लान मिलेगा। 

Q. Forever Living Company का क्या काम है?

फॉरएवर लिविंग कंपनी के द्वारा एलोवेरा की खेती और मधुमक्खी का पालन किया जाता है और उनके द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट कोसभी देशों में डायरेक्ट सेल किया जाता है.

Q. फॉरएवर कंपनी क्या फ्रॉड है?

बिल्कुल नहीं यह एक स्टैंडर्ड और सर्टिफाइड कंपनी है?

Q.फॉरएवर का बिजनेस प्लान क्या है?

फॉरएवर लिविंग कंपनी एक इंटरनेशनल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है और इससे जुड़ने के बाद आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

Q. Forever Company कितने देशों में काम करती है

वर्तमान में फॉरएवर लिविंग कंपनी की बात करें तो यह अभी 160 देश में अपनी सेवा प्रदान कर रही है.

अंतिम शब्दों में – Forever Company hai In Hindi

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Forever kya hai in hindi   के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए यह एक इंटरनेशनल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो एलोवेरा की खेती और मधुमक्खी का पालन करके खुद के नेचुरल प्रोडक्ट बनाती है और इन सभी प्रोडक्ट को कंपनी के द्वारा डायरेक्ट सेल किया जाता है। 

यदि जो भी व्यक्ति इस कंपनी से जुड़ता है तो वह अपनी टीम के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकता है हमने इस कंपनी से जुड़ी सभी जानकारी आपके लिए साझा की है। 

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और यह सभी जानकारी आप अपने मित्रों को जरुर शेयर करें धन्यवाद।

TOP +12 फ्री नेट चलाने वाला ऐप Download करे | Free Net Chalane Wala Apps

Blog Kya Hota Hai in hindi – ब्लॉगिंग कैसे करते हैं 

Purana Saman Bechne Wala Apps – पुराना सामान बेचने वाला App कौन सा है

Similar Posts

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन फोन से कैसे बनाए,जाने सरल तरीका | PNB Bank ka ATM pin kaise banaye 

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन फोन से कैसे बनाए,जाने सरल तरीका | PNB Bank ka ATM pin kaise banaye 

Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare | 5 मिनट में किसी भी बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म कैसे भरें

Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare | 5 मिनट में किसी भी बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म कैसे भरें

इंश्योरेंस एजेंट बनने का सबसे आसान तरीका यहाँ देखें 2024 | insurance agent kaise bane

इंश्योरेंस एजेंट बनने का सबसे आसान तरीका यहाँ देखें 2024 | insurance agent kaise bane

Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale : केवल 2 मिनट में मोबाइल से अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने का नया तरीका

Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale : केवल 2 मिनट में मोबाइल से अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने का नया तरीका

Atomy Company Details in Hindi – Atomy कंपनी का खुलासा सफलता का सफर इस पूरी जानकारी के साथ

Atomy Company Details in Hindi – Atomy कंपनी का खुलासा सफलता का सफर इस पूरी जानकारी के साथ

2024 में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का नया एप लॉन्च हुआ | hdfc life insurance app in hindi

2024 में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का नया एप लॉन्च हुआ | hdfc life insurance app in hindi

Happy Hindi

  • Stock Market
  • Inspiration
  • Personal Finance
  • Govt Scheme
  • Web Stories
  • Private Policy

Business Plan (Hindi Guide) – बिजनेस प्लान क्या है और बिजनेस प्लान कैसे बनाएं

Business plan template hindi

किसी भी Business को शुरू करने से पहले Planning एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया हैं और लिखित  Business Plan बनाना इस प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं| Business Plan एक तरह से आपके बिज़नेस का नक्शा (Map) या Blueprint होता हैं जिसमें आपके बिज़नेस की सामान्य जानकारी, व्यवसाय के लक्ष्य और उन लक्ष्यों को प्राप्त करने का तरीका आदि  बातें लिखी होती हैं| बिज़नेस प्लान न केवल आपके Guide के रूप में काम करता हैं बल्कि Bank Loan , Startup Funding or Business Partneship आदि कई महत्वपूर्ण कार्यों  के लिए जरूरी होता हैं|

लगभग सभी तरह के Business Loans के लिए बिज़नेस प्लान बनाना बहुत जरूरी हैं नहीं तो Banks, Loan देने से मना कर सकते हैं|

Business Plan क्या है

कोई भी काम करने से पहले उसकी योजना बनाई जाती है। यही बात Business के ऊपर भी लागू होती है जहां इस योजना का लिखित रूप Business Plan कहलाता है। दरअसल Business Plan एक ऐसा Document है जो किसी नए Business के ‘क्या’, ‘क्यों’ और ‘कैसे’ जैसे सभी प्रश्नों का उत्तर देता है । जैसे :

  • हमारा Business क्या है ?
  • हम ये Business क्यों करना चाहते हैं
  • हम इस Business को कैसे करेंगे ?

इन सभी प्रश्नों के उत्तर हमे बिज़नेस प्लान के द्वारा मिलता हैं । प्रमुख रूप से Business Plan नये व्यवसाय के लिए होता है लेकिन कोई वर्तमान Business कुछ नया कर रहा है तो भी Business Plan बनाकर Business को आगे बढ़ा जा सकता है। Business Plan से सिर्फ Start-up नहीं बनती है बल्कि Business को Established भी करती है । समय-समय पर परिस्थितियों के अनुसार Business Plan में बदलाव भी किए जा सकते है।

Business Plan क्यों बनाया जाता है:

आप यह सोच सकते हैं कि Business Plan को बनाने की जरूरत क्या है। अपने Business Plan के माध्यम से व्यवसायी अपने निर्धारित लक्ष्यों का लिखित रूप और उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए वह क्या रणनीति बना रहा है, स्पष्ट रूप से बताता है। व्यावसायिक योजना या बिज़नेस प्लान निम्न उद्देश्यों के लिए बहुत जरूरी होता हैं:-

  • Bank में Business Loan के लिए Apply करना
  • अपने Small Business या Startup के लिए Venture Capital Firm या Crowdfunding जैसे अन्य तरीकों से Fund जुटाना
  • Business से सम्बंधित किसी भी प्रकार की Subsidy या कोई Scheme के लिए Apply करना
  • Business Partnership और फ्रेंचाइजी आदि के लिए

एक अच्छी तरह से बनाए गए Business Plan से न केवल Bank और अन्य बाहरी स्त्रोतों से वित्त ( Funding or Finance ) प्राप्त करना सरल होता है बल्कि Internal Operations में भी यह सहायक होता है।

How to Write a Good Business Plan –  अच्छा बिजनेस प्लान कैसे बनाए

किसी भी योजना का निर्माण बहुत सोच समझ कर किया जाता है। यही बात Business Plan बनाते समय भी लागू होती है। कोई भी व्यवसाय शुरू करने से पहले उसकी योजना Business Plan के रूप में तैयार की जाती है। इसलिए एक अच्छे Business Plan को बनाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखा जाता है। इनमें प्रमुख हैं :

  • इस Business Plan को बनाने का Core Objective क्या है ?
  • Business Plan को किन लोगों के लिए बनाया जा रहा है । अथार्थ इसे पढ़ने वाले लोगों में Investors या Bankers हैं जिनका धन व्यवसाय में Invest हुआ है ?
  • आपके Business Plan में क्या-क्या शामिल है?
  • आपको एक संक्षिप्त या विस्तृत Business Plan चाहिए ?

जब इन प्रश्नों का उत्तर मिल जाता है तो एक व्यवसायी अपना Business Plan बनाना शुरू करता है। किसी भी एक सफल और स्पष्ट Business Plan में निम्न विषयों पर Focus किया जाता हैं:-

1. बिजनेस का उदेश्य क्या है –  अच्छी तरह से डिजाइन किया हुआ Business Plan किसी भी व्यवसाय के उद्देश्यों को बता सकता है। इस Business Plan के माध्यम से व्यवसायी ने अपने भविष्य के लिए क्या योजना बनाई है, इसका पता चलता है । इन उद्देश्यों से व्यवसाय से जुड़े लोगों को क्या लाभ होगा, इसका ब्यौरा भी Business Plan से ही चलता है।

2. Business के स्पष्ट विवरण का वर्णन –  Business Plan के माध्यम से किसी भी व्यावसायिक इकाई के बारे में Complete Description का पता लगता है। इस Business Plan के द्वारा ही किसी अन्य व्यक्ति को यह पता चलता है की आपने अपना व्यवसाय कैसे शुरू किया था और आपका क्या उद्देशय है ।

3. व्यवसाय के उत्पाद और सेवाएँ क्या हैं –  Business Plan को डिजाइन करते समय व्यवसायी यह निश्चित कर सकता है की उसे किस प्रकार के Products का उत्पादन करना है और क्या Services देनी है।

4. मार्केट विश्लेषण में सहायक –  व्यवसायी जब Business Plan को बनाता है तो उससे पहले वह अपने संबन्धित बाजार का विश्लेषण (Market Analysis) भी कर लेता है। इस विश्लेषण के माध्यम से ही भविष्य में होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में पता लग सकता है।

5. व्यावसायिक ढांचे का विवरण –  किसी भी व्यावसायिक ढांचे में उसके कर्मचारी और प्रबंधकीय क्षमता का पता लगता है। Business Plan को बनाने से Business Structure के बारे में भी पता लग जाता है।

6. संसाधनों का उपयोग –  किसी भी व्यावसायिक इकाई का सबसे अच्छा साधन उसमें लगाया गया धन और व्यवसायी का समय होता है। Business Plan को बनाते समय आपको यह निश्चय करना होगा की इन दोनों ही महत्वपूर्ण संसाधनों का उपयोग कैसे करना है।

7. लक्ष्य निर्धारण  –  किसी भी काम को सफलतापूर्वक करने के लिए उसका लक्ष्य का निर्धारण करना जरूरी है। Business Plan को बनाते समय व्यवसाय के लक्ष्यों का निर्धारण सरल हो जाता है ।

Business Plan Template in Hindi – बिज़नेस प्लान टेम्पलेट

हालाँकि किसी भी Business Plan का कोई फिक्स फॉर्मेट नहीं हैं और इसे आवश्यकता के अनुसार अलग अलग तरीके से बनाया जाता हैं| सामान्यत: एक Business Plan के निम्न भाग होते हैं:-

Executive Summary – एग्ज़ीक्यूटिव संक्षेप

Executive Summary किसी भी Business Plan का पहला भाग होता हैं और इसके अंतर्गत Business Plan से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण बातों को सारांश के रूप में लिखा जाता हैं|  Business Naure, Legal Structure, Product or Services, Target Market, Business Model, Management Team,  Marketing Plan, Goals, Financial Projection, Fund or Loan Required आदि को संक्षेप में बताया जाता हैं|

बाकि के Business Plan का पूरा सार इस भाग में लिखा होता हैं, इसलिए भाग को सबसे अंत में बनाना बेहतर होता हैं|

Company or Business Overview – व्यावसायिक पृष्ठभूमि:

Business Plan के इस भाग में आपके व्यवसाय से सम्बंधित पूरी जानकारी को विस्तृत में लिखा जाता जैसे

  • व्यवसाय की प्रकृति
  • आप क्या बेचेंगे – Product or Service Description
  • आपका Target Market क्या हैं
  • व्यवसाय का Legal Structure यानि कि व्यवसाय एकल, साझेदारी या कंपनी हैं,
  • कर्मचारी और मैनेजमेंट टीम,
  • व्यावसायिक स्थल

इसके आलावा इस भाग में व्यवसाय के Product या Services से सम्बंधित सभी बातों को विस्तृत में लिखा जाता हैं जैसे:-

  • आपका प्रोडक्ट या सर्विसेज से कौनसी समस्या सुलझ रही हैं या यह लोगों के क्या काम आ रही हैं?
  • आपका product या services दूसरों से कितना अलग हैं?
  • लोग आपके Product को क्यों खरीदेंगे
  • आप अपने product को कैसे बनायेंगे और क्या वह तरीका सबसे बेहतर हैं?
  • क्या आपने प्रोडक्ट और सर्विसेज का Trademark, Patent आदि का रजिस्ट्रेशन करवा दिया हैं

Product/Service Description को अलग भाग में भी दिखाया जा सकता हैं|

  Market Analysis – बाजार विश्लेषण

इस भाग में आपके Product या Service के Target Market से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण बातों का एनालिसिस किया जाता हैं जैसे:-

  • टारगेट मार्केट, मार्केट साइज़ और Deemand
  • आप किसे बेचेंगे – Target Customer, उनका व्यवहार, वर्ग और खरीद शक्ति (Purchasing Power)
  • आपके competitors कौन हैं और उनके पास कितना Market Share हैं, उनकी शक्तियां और कमजोरियां
  • भविष्य में Demand और Market में होने वाले महत्वपूर्ण परिवर्तन

Marketing Strategy – बाजार रणनीति 

Business Plan का यह भाग बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस भाग में उन सभी नीतियों वर्णन होता है जो आप अपने Product and Services को कस्टमर तक पहुँचाने और Market Promotion के लिए प्रयोग में लाना चाहते हैं। इस भाग के अंतर्गत आपको निम्न बातों को निर्धारित करना होता हैं:-

  • आपके Product या Service मार्केट में अपनी जगह कैसे बनायेंगे
  • आपके Target Customer कौन हैं जो सबसे पहले आपके Product या Services में रुचि दिखायेंगे और आप उन तक कैसे पहुंचेंगे
  • आपकी Pricing Policy क्या होगी
  • आप अपने Product या Service को किस तरह से Promote करेंगे जैसे Direct Marketing, Advertisement Social Media etc.
  • आप किस तरह से अपने product या services को कस्टमर तक पहुंचाएंगे – डिस्ट्रीब्यूशन चेनल
  • आपकी Selling Strategy क्या होगी?

Operations – कार्यप्रणाली 

यह एक महत्वपूर्ण भाग हैं जिसमें Business Operations यानि कि “व्यवसाय कैसे चलेगा” इससे सम्बंधित सभी बातों की विस्तृत जानकारी होती हैं जैसे:

  • Business Place – आप किस जगह पर अपना व्यवसाय करेंगे| क्या आप जगह खरीदेंगे या किराये पर लेंगे|
  • Production Facility and System – आपके पास प्रोडक्शन फैसिलिटी किस प्रकार की हैं और क्या यह जरूरत के मुताबिक हैं|
  • Purchase Plan – आप अपने Inputs को किस तरह से खरीदेंगे और क्या यह सबसे बेहतर तरीका हैं
  • Production Plan – आप किस प्रकार अपने Product का उत्पादन करेंगे| Deemand के आधार पर या Estimates के आधार पर|
  • Workforce Structure and their roles – आपके कर्मचारियों के पद, कार्यक्षेत्र और उनकी जिम्मेदारियां
  • Systems and Information Technology – आपके व्यवसाय का मुख्य IT सिस्टम किस तरह का होगा
  • Store Facility – आप कितना Stock रखेंग और कहाँ पर रखेंगे|

Financial Analysis – वित्तीय योजना:

Financial Analysis  किसी भी Business Plan का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैं क्योंकि यह भाग आपके व्यवसाय की सारी महत्वपूर्ण बातों और Projection को फिगर्स या नंबर्स में प्रस्तुत करता हैं| इसी भाग से बैंक या वेंचर फर्म को आपके व्यवसाय की वित्तीय स्थिति और पूँजी की आवश्यकता का पता चलता हैं जिसके आधार पर Banks, लोन देती हैं और Venture Capital Firms, निवेश करते हैं| यह हिस्सा मुख्य रूप निम्न बातों पर केन्द्रित होता हैं:

  • आपको Business के लिए कितनी पूँजी या Fund की जरूरत हैं और इसका उपयोग कहाँ कहाँ पर करेंगे – Capital/Fund Requirement
  • आप इस पूँजी को कैसे जुटाएंगे – Loan, Venture Funding, Crowd Funding, Own Capital etc.
  • आप कितने वर्ष के लिए Loan लेंगे, इसकी Security क्या होगी और इसका पुनर्भुगतान कैसे करेंगे
  • आपके Business के Revenue/Income Sources क्या होंगे – Sales, Other Incomes
  • आपके Business के Exepnditure क्या होंगे – Purchases, Interest Payment, Rent etc.
  • Sales, Revenue और Expenses के आधार पर आपके Business के अगले 3-5 वर्षों Profit & Loss Forcast
  • आपके Business का Growth Forcast
  • Business Risk और उसके संभावित परिणाम

Financial Analysis के महत्वपूर्ण Statements/Forcast

  • Capital Requirement and Sources of Capital
  • Sales Forcast of 3-5 Years
  • Profit and Loss Forcast of 3-5 Years
  • Cashflow Statement 
  • Balance Sheet

Business Plan आपके व्यवसाय का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं जो आपके Business को आगे बढ़ाने में निरंतर रूप से आपको गाइड करता है। इसलिए इसके निर्माण में बहुत सावधानी का प्रयोग करना चाहिए।

Posted by Abhishek

 alt=

forgot password

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!

Big Mastery

बिजनेस प्लान कैसे बनाएं ? ( ९ स्टेप ) | How To Make A Business Plan In Hindi ( 9 Steps )

एक बिजनेस शुरू करने से पहले हम बिजनेस आइडियाज तलाश करते हैं और हमें एक अच्छी बिजनेस आइडिया मिल भी जाती है लेकिन सिर्फ एक अच्छी बिजनेस आइडिया से काम नहीं होता।

यदि आप अपने बिजनेस आइडिया को Reality  में उतारना चाहते हैं तो आपको एक बिजनेस प्लान बनाने की आवश्यकता है। बड़ा व्यावसायिक हो या छोटा व्यवसायिक सभी को बिज़नेस प्लान बनाना चाहिए।

केवल हवा में महल बनाने के बजाय, अगर आप एक Business Plan बनाते हैं तो आपके बिजनेस शुरू करने की संभावना बढ़ जाती है और आपकी सफलता की संभावना भी बढ़ जाती है।

इसलिए आपको सबसे पहले अपना एक बिजनेस प्लान बनाना चाहिए।

Business Plan In Hindi

बिजनेस प्लान क्या है? ( What is Business Plan In Hindi )

बिजनेस प्लान एक बिजनेस की लिखित Strategy होती है। या प्लानिंग होती है जिसमें बिजनेस के सभी Details दिए जाते है।

बिजनेस प्लान में कंपनी का Goal क्या है ?, वह Goal किस तरह Achieve किया जाएगा ?, उस Goal को Achieve करने समय उसे किन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा ? और उन्हें कैसे दूर किया जाएगा ? ऐसी सभी जानकारी एक बिजनेस प्लान में होती है।

बिजनेस प्लान कैसे बनाएं? ( How To Make a Business Plan In Hindi ? )

आप अपनी इच्छा और जरूरत के अनुसार जैसे चाहे वैसे एक बिजनेस प्लान बना सकते हैं लेकिन हर बिजनेस प्लान में कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए। वह चीजें क्या है ये आप इस पोस्ट में आगे समझेंगे।

लेकिन पहले हम यह जानेंगे कि बिजनेस प्लान के कौन-कौन से प्रकार है ?

बिजनेस प्लान के प्रकार ( Types Of Business Plans In Hindi )

बिजनेस प्लान मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं। पहला प्रकार है Simple Business Plan जिसे वन पेज बिजनेस प्लान भी कहा जाता है और दूसरा प्रकार है Traditional Business Plan

Traditional Business Plan ( In Hindi )

यह बिजनेस प्लान Long होता है और बहुत detail में लिखा जाता है 

ये बिजनेस प्लान कभी-कभी 30 से 40 Pages का भी हो सकता है। यह बिजनेस प्लान आने वाले कई वर्षों तक आपका मार्गदर्शन करता है क्योंकि इसमें सभी जानकारी बहुत Detail में लिखी जाती है।

बिजनेस को Loan देने से पहले या बिजनेस में Invest करने से पहले बैंक और Investor इसी बिजनेस प्लान को देखते हैं।

1. Executive Summary

यह आपके बिजनेस प्लान का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और आपको यह सेक्शन बिजनेस प्लान के अंत में लिखना होता है क्योंकि ये वो सेक्शन है जहां आप अपने संपूर्ण बिजनेस प्लान की Summary लिखनी होती है। 

जिस तरह आप अपने Product को Sell करते समय उसकी Advertise करते हैं उसी तरह से यह Executive Summary आपको लिखनी है।

यह समरी पढ़ने वालों को आपके बिजनेस में Interest उत्पन्न होना चाहिए और उस व्यक्ति के  अंदर ये संपूर्ण बिजनेस प्लान पढ़ने की इच्छा निर्माण होनी चाहिए। 

आप जो बिजनेस कर रहे हैं या करना चाहते हैं उसमें क्या Opportunity है ? कौन सा Problem है ? और उसे आप किस तरह Solve करने वाले हैं ? इसकी आपको Short में जानकारी देनी है। 

साथ ही अगर आप Bank से Loan प्राप्त करना चाहते हैं तो वह कितना चाहिए और किस लिए चाहिए इसकी जानकारी भी आपको यहां देनी है।

2. Company Description

इस Section में आपको अपनी कंपनी की या व्यवसाय की जानकारी देनी है। आप नीचे दिए गए Points के अनुसार जानकारी लिख सकते हैं।

  • आपके कंपनी का नाम क्या है ?
  • आपके कंपनी का या व्यवसाय का प्रकार क्या है ? – यदि आप कंपनी के प्रकार जानना चाहते हैं तो Types of Company In Hindi इस पोस्ट को पढ़े।
  • आपका बिजनेस मॉडल क्या है ?
  • आपका बिजनेस कैसे काम करता है ?
  • आपके कंपनी का इतिहास क्या है ? – जैसे कि आपकी कंपनी कब शुरू हुई थी ? कंपनी ने इससे पहले क्या किया है ?
  • कंपनी का Goal या Mission Statement क्या है ? – यह आपको एक सेंटेंस में बताना है
  • व्यवसाय का Location क्या है ? और यह व्यवसाय किस Area ( क्षेत्र ) में काम करता है ?

3. Products & Services 

इस सेक्शन में आप कौन से Products और Services देने वाले हैं ? या दे रहे है उसकी जानकारी देनी है। यह जानकारी देते समय आपको अपने कस्टमर के दृष्टिकोण से सोचने की आवश्यकता है।

  • आपका Products क्या है ?
  • वह कौन सा Problem Solve कर रहा है ?
  • किस तरह से Solve करेगा या कर रहा है ?  

यह आपको बताना है।

इसी के साथ आपके Product की Price क्या है ? यह भी आपको बताना है। 

आपका Pricing Model क्या है ? और आपका Profit Margin क्या है ? यह भी बताना है

आप खुद प्रोडक्ट को Manufacture करते हैं या किसी कार के द्वारा Manufacture कराते हैं यह आपको बताना है।

4. Marketing plan ( मार्केटिंग प्लान )

किसी भी बिजनेस में सफल होने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है मार्केटिंग और इसलिए आपको अपने बिजनेस के मार्केटिंग की प्लानिंग करना बहुत जरूरी है।

आपके मार्केटिंग के प्लान में नीचे दिए गए Points होना जरूरी है।

Market Research – बिजनेस शुरू करने से पहले आपको अपने मार्केट का रिसर्च करना आवश्यक होता है।

आप जो Product मार्केट में बेच रहे हैं उसका मार्केट कितना बड़ा है ? उस मार्केट में कितनी कंपटीशन है ? उस मार्केट का भविष्य कैसा है ?  यह सभी जानकारी और उससे संबंधित आंकड़े आपको यह देने हैं। 

आप यह आंकड़े ऑनलाइन Google से भी प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन कुछ चीजों का आपको स्वयं रिसर्च करना होगा।

Target Customer – आपको आपके टारगेट कस्टमर कौन है यह पता होना अत्यंत जरूरी होता है।  बहुत से लोगों को उनके Target Customer कौन है यह पता नहीं होता।  यदि आप उनसे पूछते हैं कि आपके टारगेट कस्टमर कौन हैं तो वह आपको बताएंगे की – हर कोई। 

हर कोई इंसान आप का टारगेट कस्टमर कभी नहीं होता।  उदाहरण के लिए यदि आप महिलाओं के कपड़े बेच रहे हैं तो आपके टारगेट कस्टमर है – महिलाएं

आपके जो कोई टारगेट कस्टमर है उनकी सभी जानकारी आपके पास होनी आवश्यक होती है जैसे कि

  • Marital status
  • Income Source
  • Buying Habits

Competitive Analysis –

बिजनेस करते समय आपके पास अपने स्पर्धकों की संपूर्ण जानकारी होनी आवश्यक है जैसे कि

  • आपके स्पर्धक ( Competitor ) कौन है ?
  • उनकी Strength क्या है ?
  • उनकी Weakness क्या है? 
  • उनके Product की Price क्या है ? 
  • उनकी मार्केटिंग Strategy क्या है ?
  • आपके और उनके बिज़नेस में क्या अंतर है ? 
  • आपके और उनके Product में क्या समानताएं हैं और क्या भिन्नताएं हैं ?
  • उनकी Team कैसी है ?
  • उनके Customer Reviews कैसे हैं ?

Competitive Advantage – लगभग हर बिजनेस में Competition होती है और अगर आप अपने Competition को हराना चाहते हैं तो आपके पास Competitive Advantage होना चाहिए।

तो फिर आपके पास कौन सा Competitive Advantage है ? यह आपको बताना है। आपका कस्टमर आपके Competition की बजाए, आपके पास क्यों आए ? यह आपको Explain करना है।

Positioning – इस बिजनेस में आप वास्तव में किस क्षेत्र में काम करने जा रहे हैं ?, आपकी पहचान क्या होगी ?, आप की Positioning क्या होगी ?

चलो इसे थोड़ा और समझते है – 

Business में आप सब कुछ नहीं कर सकते। आपको केवल किसी एक क्षेत्र में Expert  होने की आवश्यकता होती है

जैसे कि अगर आप किसी Health की समस्या को हल करने जा रहे हैं तो आप की Positioning एक Health Brand ऐसी होगी

यदि आपका Product केवल महिलाओं के लिए है तो आपकी Positioning उसी तरह से होगी। लोग आपको उसी के लिए जानेंगे। 

आपके Business की किस में में Expertise है ? या फिर लोग आपको किस क्षेत्र का Expert या Specialist माने ?

Method of Marketing  – आप अपने Product या Services की मार्केटिंग किस तरह करने वाले हैं ? इसकी जानकारी आपको यहां पर देनी है जैसे कि

  • Digital Marketing
  • Social Media Marketing
  • Facebook Ads
  • YouTube Marketing
  • Mobile Marketing
  • Logo & Branding
  • Trade Shows
  • Tv Advertising
  • Mouth Publicity

Marketing Budget – बिजनेस में सफल होने के लिए सबसे जरूरी है मार्केटिंग।  लेकिन ज्यादातर लोग मार्केटिंग को नजरअंदाज कर देते हैं।

बिजनेस करते समय मार्केटिंग के लिए एक अलग बजट निर्धारित करना बहुत जरूरी होता है और इसलिए आपको यहां पर आपके मार्केटिंग का बजट क्या है यह बताना है।

5. Operational Plan

यहां पर आपको आपके बिज़नेस के Operations के प्लानिंग की जानकारी देनी है।

Staffing – आपको किस तरह के श्रमिकों की और Employees की आवश्यकता है ? कितने श्रमिकों की या Employees की आवश्यकता है ? आप उन्हें किस प्रकार का प्रशिक्षण देंगे ? उन्हें कितना पेमेंट देंगे ? इसकी जानकारी आपको यहां पर देनी है। 

Production – अगर आप Manufacturing कर रहे हैं तो आपके Production की Process क्या है ? उसके लिए आपको कौन से मशीनरी की आवश्यकता है और कौन से अन्य चीजों की आवश्यकता है ? उसकी जानकारी आपको यहां पर देनी है

Location – यदि आपको आपके बिजनेस के लिए Physical Location की आवश्यकता है तो उसकी जानकारी आपको यहां पर देनी है जैसे कि उसका किराया कितना होगा ? उसकी Maintenance Cost कितनी होगी ?

Legal Environment – आपके बिजनेस के लिए आपको कौन से लाइसेंस ,ट्रेडमार्क, कॉपीराइट Insurance की आवश्यकता होगी ? इसकी जानकारी आपको यहां पर देनी है

Raw Material & Inventory – इस बिजनेस के लिए अगर आपको Raw Material या Inventory की जरूरत है तो यहां पर उसकी जानकारी आपको देनी है। 

Suppliers & Vendors – यदि आप अपने बिजनेस के लिए कोई Suppliers और Vendors ( विक्रेता ) का उपयोग करते हैं तो उसका विवरण आपको यहां देना है। 

Payment Terms -आप कस्टमर से पेमेंट किस तरह लेते हैं ? उसकी जानकारी आपको यहां पर देनी है जैसे कि अगर आप उधारी पर प्रोडक्ट्स देते हैं तो उसकी जानकारी देनी है और फिर उस उधारी को किस तरह वसूला जाता है उसकी भी जानकारी यहां पर देनी है।

6. Management Team

यहां आपको आपके टीम की जानकारी देनी है।  एक मजबूत और अच्छी टीम के बिना आप किसी भी बिजनेस में आगे नहीं बढ़ सकते। 

  • आपके टीम के सदस्य कौन हैं ?
  • उनका नाम क्या है ?
  • वह किस में Expert है ?
  • उनके Resumes की Summary आपको यहां पर देनी है।

7. Budget & Expenses

यहां पर आपको आपके बजट और खर्चों के बारे में जानकारी देनी है जैसे कि व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको कितना पैसा लगा या लगने वाला है ?

व्यवसाय शुरू करते समय हम जितना सोचते हैं उससे अधिक पैसों की जरूरत होती है इसलिए आपको इन Extra Funds को भी पहले से ही ध्यान में रखना चाहिए

Business शुरू शुरू करते समय आपको दो प्रकार के Expenses ध्यान में रखने हैं सबसे पहला है Capital Expenses और दूसरा है Operating Expenses

आप जब शुरुआत में एक बिजनेस शुरू करते हो तो उसके लिए जो Upfront लागत की आवश्यकता होती है उसे Capital Expenses कहा जाता है जैसे कि मशीनरी खरीदना, जगह खरीदना, फर्नीचर खरीदना

वैसे ही किसी बिजनेस को Operte करने के लिए जो पैसा लगता है उसे Operating Expenses कहा जाता है जैसे कि Day-To-Day Transaction, दुकान का किराया, लाइट बिल, Workers की पेमेंट

इन दोनों खर्चों को आपको यहां पर बताना है।

साथ ही में यदि किसी ने आपके बिजनेस में पहले से Invest ( निवेश ) किया है तो उसकी भी जानकारी आपको यहां देनी है। 

यदि आपने किसी बैंक से Loan लिया है तो उस के भी Dtails आपको यहां पर देने हैं।

साथ में आपके बिजनेस के जितने भी Owners ( मालिक )  है उन सभी की कितनी Assets ( संपत्ति ) है और कितनी Liabilities ( देयता ) है यह आपको बताना है।

अगर आप बैंक में Loan के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको उसके भी Details यहां पर देने हैं जैसे कि आपको कितना लोन चाहिए ? किस लिए चाहिए ?

8. Financial Plan

यहां आपको अपनी Financial Planning की जानकारी देनी है। Financial Planning में नीचे दिए गए तीन Points की जानकारी आपको देनी चाहिए। 

Cash Flow Statement – Financial Planning का यह एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यहां आपको जानकारी देनी है कि आपके बिजनेस में कितनी Cash आती है और कितनी Cash बाहर जाती है।

अगर आपके पास Cash Flow Statement नहीं है तो आप आपके बिजनेस में कितनी कैश आएगी और जाएगी इसका अनुमान ( Projection ) दे सकते हैं।

Profit & Loss Projection – यहां पर आपको आपके बिजनेस के Profit और Loss की जानकारी देनी है।

भविष्य में आपके बिजनेस से कितना Profit होगा और कहां से होगा ? इसकी जानकारी आपको यहां देनी है।

Balance Sheet Projection – यहां आपको अपने बिजनेस की Assets और Liability के बारे में जानकारी देनी है

Assets जैसे की जमीन, मशीनरी, रियल एस्टेट, फर्नीचर

Liability जैसे कि बैंक लोन, बिल की पेमेंट

आप कितना Revenue Expect कर रहे हैं ?

आप कितनी Expenses Expect कर रहे हैं ?

9. Sales Plan

यहां आपको आपकी पिछली और अभी की Sales कितनी है ? या फिर भविष्य में आप कितनी Sales Expect कर रहे हैं ? और वह Sale कहां से आएगी ? इसकी जानकारी देनी है।

Simple Business Plan or One Page Business Plan ( In Hindi )

इस बिजनेस प्लान में बिल्कुल Short में एक Page के अंदर सारी जानकारी दी जाती है। यह बिजनेस प्लान लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। 

नीचे आपके लिए कुछ Points दिए गए हैं।  इन Points का इस्तेमाल करके आप अपना One Page Business Plan बना सकते हैं। 

ये Points क्या है ? इसकी जानकारी मैं ऊपर पहले ही बता चुका हूं। 5 से 10 लाइन में बिल्कुल Short में इन Points को आपको Explain करना है।

  • Business Opportunity
  • Company Description
  • Market Research
  • Target Customer
  • Marketing Plan
  • Competitive Advantage
  • Financial Plan
  • Funding Required

बिजनेस प्लान बनाने के लाभ ( Benefits of Business Plan In Hindi )

एक Investor किसी भी बिजनेस में Invest करने से पहले आपका बिजनेस प्लान देखता है।

बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए भी एक अच्छे Business Plan का उपयोग होता है।

अच्छा बिजनेस प्लान आपको अच्छे Employees पाने के लिए भी उपयोगी होता है। 

बिजनेस करते समय बहुत सारी समस्याएं आती है और बिजनेस प्लान की वजह से आप पहले से ही उन समस्याओं का सामना करने के लिए तैयार होते हैं।

एक बिजनेस प्लान आपको इस बारे में स्पष्टता देता है कि आपको अपने बिजनेस के Goal को पूरा करने के लिए क्या करने की आवश्यकता है।

Conclusion –

यह दोनों बिजनेस प्लान आपको सिर्फ एक मार्गदर्शन के रूप में दिए गए है।  इस बिजनेस प्लान को बिल्कुल Same To Same कॉपी करने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है। 

ऊपर दिए गए बिजनेस प्लान में आप अपने जरूरत के हिसाब से और भी कई चीजें जोड़ सकते हैं या फिर इनमे से कुछ चीजों को आप कम भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े –

  • १०१ बिज़नेस आईडिया – कम लागत, ज्यादा मुनाफा
  • कम लागत में जूस की दुकान कैसे खोले ?

Frequently Asked Questions

Q: सबसे बढ़िया बिजनेस कौन सा है?

किसी भी एक बिज़नेस को हम सबसे बढ़िया नहीं कह सकते लेकिन जिन चीजों की मार्किट में ज्यादा डिमांड है उनसे सम्बंधित बिज़नेस को हम सबसे बढ़िया बिज़नेस कह सकते है जैसे की कपड़ो का बिज़नेस, खाद्य पदार्थो से सम्बंधित बिज़नेस, शिक्षा से सम्बंधित बिज़नेस, दवाइयों से सम्बंधित बिज़नेस।

Q: नया व्यापार कौन सा करें?

यूट्यूब चैनल शुरू करना, Blogging करना, Instagram Influencer बनना, Electric गाड़ियों से सम्बंधित व्यवसाय

Q: 10000 में कौन सा बिजनेस करें?

१०००० में आप कई बिज़नेस कर सकते है जैसे की YouTube Channel, Blogging, पॉपकॉर्न बेचना, जूस का बिज़नेस, सैलून शुरू करना, वेबसाइट बनाना

Q: कौन सा काम में सबसे ज्यादा पैसा है?

जिन Products की मार्किट में सबसे ज्यादा डिमांड है और जिसमे सबसे ज्यादा Profit Margin है उन बिज़नेस से आप सबसे ज्यादा कमाई कर सकते है जैसे की कपड़ो का बिज़नेस, खाद्य पदार्थोंका बिज़नेस, ट्यूशन क्लास, दवाइयों का बिज़नेस

Q: सबसे कम पैसे में कौन सा बिजनेस करें?

सबसे कम पैसो में आप कई बिज़नेस कर सकते है जैसे के यूट्यूब चैनल, कंटेंट लिखना, Video Editing करना. कम पैसो में सुरु होने वाले बिज़नेस जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे >   १०१ बिज़नेस आईडिया – कम लागत, ज्यादा मुनाफा (2022)

Q: घर बैठे कौन सा बिजनेस करें?

घर बैठे आप कई बिज़नेस कर सकते है जैसे की घर से साड़ी बेचना, होम लॉन्ड्री, टिफिन सर्विस, मेहंदी सर्विस, आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचना, यूट्यूब चैनल शुरू करना, कंटेंट लिखना, Video Edit करना

Q: गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

गांव में खेती से सम्बंधित व्यवसाय आप कर सकते है जैसे की दूध का व्यवसाय, घी और दही बनाने का व्यवसाय। इसके साथ जरूरी चीजों का बिजनेस भी आप कर सकते है जैसे की किराने की दुकान

Post author avatar

Swapnil Shinde

Leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

You Might Also Like

Read more about the article कंपनी के ८ प्रकार | 8 Types Of Company In India Hindi

कंपनी के ८ प्रकार | 8 Types Of Company In India Hindi

Read more about the article कम लागत में जूस की दुकान कैसे खोले ? | Juice Shop Business Plan In Hindi

कम लागत में जूस की दुकान कैसे खोले ? | Juice Shop Business Plan In Hindi

IMAGES

  1. Flp Marketing Plan in Hindi

    flp business plan in hindi

  2. FLP

    flp business plan in hindi

  3. FLP Marketing Plan In Hindi || By Punam Moond

    flp business plan in hindi

  4. Flp Marketing plan in Hindi

    flp business plan in hindi

  5. How to Earn 1 Lakh + Per Month || Flp Marketing Plan || Hindi || WTI

    flp business plan in hindi

  6. Flp business plan in Hindi

    flp business plan in hindi

VIDEO

  1. FLP Products Complete Training (Hindi) 2023

  2. PRODUCT PLANNING IN HINDI

  3. New person #short webinar || Forever living products || #business #presentation #flp

  4. आईएमसी बिजनेस प्लान 2023 के साथ सफलता की ओर अपने कदम को आगे बढ़ाएं!!! IMC Business Plan in Hindi

  5. Forever marketing plan 2024 in hindi Part-1 I FLP Detailed Market Plan 2024 I Hindi

  6. Awpl New Business Plan 2022 in (Hindi)। Awpl business plan। Awpl plan in hindi information

COMMENTS

  1. फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान इन हिंदी

    फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान. flp बिजनेस प्लान की बात करें तो आपको अब तक ये तो पता चल गया होगा कि यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो 1978 में शुरू ...

  2. FLP का MARKETING PLAN

    1:10 : FLP's Network Marketing Vs. Other3:57 : How To Enroll4:24 : Background and Backbone5:36 : Have A Look At Products 7:38 : Traditional Vs. FLP Business1...

  3. FLP कंपनी की पूरी जानकारी (प्रोफाइल, प्रोडक्ट्स, प्लान)

    1. Preferred Customer. FLP कंपनी से कोई भी प्रोडक्ट परचेज करके आप इसका Preferred Customer बन सकते हैं, इसमें आपको 15% तक की डिस्काउंट मिलती है मान लीजिए किसी ...

  4. Forever Living Business Plan in Hindi (FLP)

    Forever Living Business Plan in Hindi (FLP) फॉरएवर बिजनेस क्या है हिंदी में. हॅलो दोस्तो, आपका स्वागत है आज आर्टिकल में जो हैं Forever Living Business Plan in Hindi इस आर्टिकल में हम फॉरएवर बिजनेस क्या ...

  5. Forever Living Business Plan क्या है? FLP ...

    (FLP Business Plan in Hindi) जैसा की आपको पता चल ही गया होगा की यह एक MLM कंपनी है, इसिलए FLP हर किसी को अपने साथ जुडकर बिज़नेस करने का मौका देती है.यानि की ...

  6. फॉरएवर से पैसे कैसे कमाए? FLP Income Plan in Hindi

    FLP Income Plan in Hindi. फॉरएवर से पैसे कैसे कमाए? FLP Income Plan in Hindi. हमने अभी तक अपने कुछ लेखों के माध्यम से FLP Business Plan और Forever Living Products की शुरुवाती जानकारी दी थी ...

  7. This FOREVER LIVING BUSINESS PLAN in Hindi will make you ...

    forever living business plan in Hindi @VKSELFMADE #Forever living products #forever living business plan in Hindi #FLP MARKETING PLAN WORK FROM HOME,100%GEN...

  8. Forever Business Plan in hindi || New Marketing plan flp || flp

    About this videoForever Business Plan in hindi || New Marketing plan flp || flp presentation in hindi #flpIndiaArmy Channel:- https://youtube.com/channel/UCk...

  9. फॉरएवर करना क्यों जरुरी है

    Flp In Hindi. Forever Business Plan in Hindi . यदि Forever Business Plan in Hindi के बारे में बात करे, तो इस कंपनी का प्लान ही सब कुछ है इस business plan की बजह से आज फॉरएवर में काम करने बालों ...

  10. Forever Living Business Plan 2023 PDF Download

    Forever Living Products Business Plan. Forever Living Products was established in the year 1978 in Arizona, USA by Rex Maughan an American businessman. It has now spread over 160 countries. ... Read the FLP Income plan in Hindi to get a clear understanding of each type of income and the benefits of working with FLP.

  11. फॉरएवर कंपनी क्या है? बिज़नेस या बड़ा घोटाला

    इस लेख में आपको Forever Residential Products नामक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इसे फॉरएवर कंपनी या FLP के नाम से भी जाना जाता है और इसके प्रचारक ...

  12. FLP की पूरी जानकारी

    इस लेख में आपने FLP क्या है और इसका Business Plan In Hindi के बारे में विस्तार से जाना। अगर आपको FLP से Related कोई भी डाउट्स है तो नीचे कमेंट करे में आपको ...

  13. Forever कंपनी क्या है, बिजनेस प्लान और पैसे कैसे कमाए

    Forever Living Business Plan In Hindi . फॉरएवर लिविंग एक MLM कंपनी है. जिनके गांव कोई भी लोग जुड़ सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. इस कंपनी के साथ जो लोग भी नहीं ...

  14. Forever Living Products Company Details In Hindi

    Forever Living Products Company Details In Hindi: दोस्तों जब भी हम किसी भी कंपनी को ज्वाइन करते हैं, तो एक सवाल हमारे मन में आता हैं की क्या यह रियल है या फ्रॉड तो Forever Living Products Company के लिए ...

  15. FLP Company Profile In Hindi

    Previous Post Forever Living Business Plan in Hindi (FLP) You Might Also Like. Blulife Products की पुरी जानकारी! February 7, 2024 Vestige Marketing Plan की पूरी जानकारी हिंदी में 2024 January 28, 2024 SHPL Company Details

  16. Forever Living Business Plan

    For Placing an Order or For Launching your Business Contact: https://wa.me/919773637970 My Forever Living Business Id - 910702783487Use my below Referral L...

  17. फॉरएवर कंपनी क्या है? बिज़नेस या बड़ा घोटाला

    FLP Business Plan. जैसे की Forever Living एक MLM कंपनी है, तो कोई भी यक्ति इसके साथ जुड़ सकता है और पैसा कमा सकता है। ... kya aap hame forever living products Ka plan bta sakte hai. Reply. SANJEEV KUMAR. March 28, 2022 at 9:53 ...

  18. Forever Living products बिजनेस प्लान क्या है? FLP Plan in hindi

    दोस्तो नमस्कार आज हम जानते है Forever Home Products Business Plan In Hindi. Forever Living Products कंपनी से सिर्फ जुड़ने के फायदे. 👉Forever Living Products Benifits (Hindi)👈. यह भी पढ़े :-

  19. फॉरएवर में ज्वाइन कैसे करें

    अब इसके FLP Business Plan in Hindi के बारे में जानेंगे. Forever एक multi-level marketing (MLM) company है जो प्रतेक व्यक्ति को एक बार बिज़नेस करना का मौका देती है. आप इस कंपनी में ...

  20. Forever Company kya hai In Hindi

    Forever Living Business Plan In Hindi. आज के समय में Market में कई नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है उसी प्रकार Forever Living Company भी है इस कंपनी के साथ जुड़कर कोई भी व्यक्ति पैसा कमा सकता है जो भी ...

  21. Forever Marketing Plan in Hindi

    Marketing Plan. Forever living products एक global business है। जो पूरी दुनिया के 160 से अधिक देशों में फैला हुआ है यह business हर तरह के लोगो के लिए है, इसे कोई भी कर सकता है। इस Business को आप online या offline और ...

  22. Business Plan (Hindi Guide)

    लगभग सभी तरह के Business Loans के लिए बिज़नेस प्लान बनाना बहुत जरूरी हैं नहीं तो Banks, Loan देने से मना कर सकते हैं|. Business Plan क्या है. कोई भी काम करने से पहले उसकी योजना बनाई ...

  23. बिजनेस प्लान कैसे बनाएं ? ( ९ स्टेप )

    Simple Business Plan or One Page Business Plan ( In Hindi ) इस बिजनेस प्लान में बिल्कुल Short में एक Page के अंदर सारी जानकारी दी जाती है। यह बिजनेस प्लान लोगों के बीच काफी ...